Home Blog Page 350

Viral video : पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर का पैसे लेते हुए वीडियो हुआ वायरल, ये देख फैंस का पारा हुआ हाई

0

Viral video : नेपाल के रास्ते चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर (Viral video) के चर्चे कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. आज दिन सीमा और सचिन का इंटरव्यू मीडिया में देखने को मिलता है. इसके साथ ही वो अपने वीडियो की वजह से चर्चा में बनी रहती है. इसी बीच सीमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद फैंस जमकर सीमा की आलोचना कर रहे हैं.

Viral video : वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल (Viral video) इस वीडियो में सीमा किसी समारोह में डांस करते नजर आ रही है और उसको कैमरे में पीछे से एक इंसान पैसा दे रहा है. इस तरह की हरकत को देख सीमा के चाहने वालों का गुस्सा फुट कर सामने आ रहा हैं. ऐसे में चलिए एक नजर वायरल वीडियो पर डालते हैं..

ये भी पढ़ें : 85 साल की इस दादी ने ऐसा क्या कह डाला कि Shahrukh Khan को देना पड़ा रिप्लाई,देखें

पाकिस्तान का बताया जा रहा है वीडियो

आपकी जानकारी के लिए बता दें, सीमा का ये वायरल वीडियो (Viral video) पाकिस्तान का बताया जा रहा है. इस वीडियो में सीमा पाकिस्तानी लिबाज में काफी खूबसूरत लग रही है. हालांकि, सीमा के इस करतूत को देख फैंस का होश उड़ गया है.

आपके लिए  –  ट्रेंडिंग से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Realme Narzo 60x पर पहली सेल में मिल रहा बड़ा डिस्काउंट,तुरंत देखें डिटेल 

0

Realme Narzo 60x: भारत में सबसे अधिक स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनियों में से एक Realme आज अपने एक नए स्मार्टफोन के सेल को शुरू करने जा रही है. आपको बता दें कि कंपनी अपने न्यू स्मार्टफोन Narzo 60x 5G के पहले सेल की शुरुआत करेगी. अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो आज से अमेजन पर खरीद सकते हैं आइए आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में आपको बताते हैं.

Realme Narzo 60x
Realme Narzo 60x

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस

कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन Narzo 60x में 6.72 इंच  का FHD+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया है. डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस के चिपसेट का सपोर्ट मिलता है. स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.  स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर चलता है.

ये भी पढे़ : Electric Hanger: अरे गजब,गीले कपड़ों को चुटकियों में सुखा देता है ये इलेक्ट्रिक हैंगर,देखें डिटेल 

कैमरा और बैटरी 

फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का जबकि, दूसरा कैमरा 5 एमपी है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में 5000mAH की बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए 33 वॉट के चार्जर का सपोर्ट मिलता है. स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है एक 4 जीबी और 64 जीबी और दूसरे में 6 जीबी रैम के साथ 128 का स्टोरेज मिलता है. यह स्मार्टफोन एंड्रायड 13 पर रन करता है.

Narzo 60x 5G की कीमत

 स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है. पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. जबकि दूसरा वेरिएंट 6 रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. 4 जीबी के वेरिएंट की कीमत 12,999 है जबकि, 6 जीबी वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है. हालांकि, आज अमेजन पर स्मार्टफोन की पहली सेल होने  के कारण इस पर 1000 रुपए का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है, जिसका आप लाभ उठा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

G20 सम्मेलन में सोने-चांदी के जिन बर्तनों में मेहमानों ने खाया था खाना,जानें अब उनका क्या होगा?

0

पिछले दिनों भारत में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था. 9 और 10 सितम्बर को जी20 शिखर सम्मेलन में दुनियाभर के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया था. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो, इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित कई बड़े नेता शामिल थे. इसके लिए दिल्ली में भारत मंडपम को वृहद स्तर पर तैयार किया गया था. इसमें भारत आए विदेशी मेहमानों के लिए विशेष तौर पर व्यवस्था की गई थी. आपको बता दें कि विदेशी मेहमानों को सोने और चांदी के बर्तन में भोजन परोसा गया था. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि अब इन बर्तनों का क्या किया जाएगा.

जानें क्या होगा सोने चांदी के बर्तनों का

जिन सोने और चांदी के बर्तनों में विदेशी मेहमानों को खाना परोसा गया था अब उन बर्तनों का क्या किया जाएगा. यह सवाल आईटीपीओ के पीआरओ संजय वशिष्ठ से पूछने पर उन्होंने बताया कि जी20 में इस्तेमाल किए गए बर्तन हमारे लिए धरोहर हैं. आगे मंत्रालय से को भी और जैसा भी निर्देश मिलेगा हम वैसा ही करेंगे. हालांकि, कई लोग कह रहे हैं कि इनका इस्तेमाल भविष्य में होने वाले किसी अंतरराष्ट्रीय समिट या बैठक में किया जा सकता है.

ये भी पढे़ :Weather Update: पूरे देश में जमकर बरस रहा है मानसून,दिल्ली -यूपी में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी 

G20 summit
G20 summit (goolge)

भारत मंडप में आयोजित किए जाएंगे इवेंट्स

सबसे पहले आपको बता दें कि भारत मंडपम इंडियन ट्रे़ड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन के अंतर्गत आता है. भारत मंडपम का कन्वेंशन सेंटर इतना विशाल है कि इसमें एक साथ हजारों लोग बैठ सकते हैं. ऐसे में संभव है कि जी20 के बाद अब इसे तमाम सरकारी इवेंट्स और कार्यक्रमों में इस्तेमाल किया जाए. संभव है कि इसका इस्तेमाल कॉरपोरेट्स बुकिंग के लिए भी किया जाएगा.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Health Tips : खाना खाने के बाद मुंह साफ करना है जरुरी,नहीं तो भुगतना पड़ सकता है ये अंजाम

0

Health Tips : हमारे आस पास ऐसे कई लोग होते हैं जो खाना खाने के बाद सही तरीके से कुल्ला नहीं करते हैं यानी कि वे अपनी मुंह की सफाई अच्छी तरह से नहीं करते. जिस वजह से आगे चलकर उन्हें कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है. जी हां आपको बता दें, खाना खाने के बाद अगर आप अपनी मुंह की सफाई अच्छे तरीके से नहीं करते हैं तो इसका सीधा असर आपके सेहत पर पड़ता है. जी हां…इससे आपको कई ओरल संबधी समस्या भी हो सकते हैं. जिसके बाद आपको डॉक्टर के यहां मोटी रकम भी खर्च करने पड़ सकते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं इससे कौन कौन सी समस्या उत्पन्न हो सकती है.

Health Tips
Health Tips

Health Tips : दांत सड़ सकता है

जैसा कि मैंने ऊपर भी बताया की खाना खाने के बाद मुंह की सफाई बेहद जरूरी है. वर्ना आपके दांत सड़ सकते हैं. जी हां आपको बता दें, खाना खाने के बाद हमारे दातों पर वैक्टिरिया जम जाता है. ऐसे में यदि इसे ठीक तरीके से साफ न किया जाए तो ये आपके दात को सड़ा सकता है. इसके साथ ही आपका मश्कुर भी फुल सकता है. इतना ही नहीं ये आपके दांत को धीरे धीरे खोखला भी करने का काम करता है.

ये भी पढ़े: Tulsi Benefits : इन बीमारियों में मैजिक की तरह काम करती है तुलसी की पत्तियां, पढ़ें तुरंत

दांत की ऊपरी परत हो जायेगा खराब

आपने कभी कभी गौर किया होगा कि जब कोई व्यक्ति हंस रहा होता है तो उसके दांत के ऊपरी हिस्से पर पीले रंग की परत जमी होती है. दरअसल इसका प्रमुख कारण खाना खाने के बाद दांत की सही तरीके से सफाई न होने को माना जाता है. जब भी हम खाना खाते हैं तो उससे निकलने वाला शुगर हमारे दांत के ऊपरी परत पर चिपक जाता है. और ये आगे चलकर दांत को कमजोर बनाने का काम करता है.

ओरल इन्फेक्शन हो सकता है

खाना खाने के बाद व्यक्ति को अपने मुंह की सफाई अच्छे तरीके से करनी चाहिए. वर्ना आपको ओरल इन्फेक्शन हो सकता है. जी हां! आपको बता दें, खाना खाने के बाद हमारे मुंह में बैक्टीरिया चला जाता है जो मुंह में इन्फेक्शन फैलाने का काम करता है. इसे मुंह में छाला पड़ने के साथ साथ जीभ पर दाना भी हो सकता है. इसलिए दिन हो या रात….खाना खाने के बाद मुंह की सफाई बहुत जरूरी है.

Note : इस लेख में दी गयी जानकारी केवल विभिन्न वेबसाइट से लिए गये स्त्रोतों के आधार पर है. इसकी पुष्टि Bloggistan नहीं करता है. इसका उपयोग करने से पहले कृपया डॉक्टर कि सलाह लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tulsi Benefits : इन बीमारियों में मैजिक की तरह काम करती है तुलसी की पत्तियां, पढ़ें तुरंत

0

Tulsi Benefits : हिंदू धर्म में तुलसी को देवी का दर्जा दिया जाता है. लोग तुलसी के पौधे की पूजा अर्चना करते हैं. हालंकि आयुर्वेद चिकित्सा में तुलसी (Tulsi Benefits) को औषधि से पूर्ण पौधा कहा गया है. इसकी पत्तियों के सेवन से शरीर में होने वाली कई छोटी बड़ी बीमारियां ठीक हो जाती है.इसके अलावा ये स्किन संबधी कई समस्या से निजात दिलाने का काम करते हैं क्योंकि तुलसी की पत्तियों में एंटी-फंगल, एंटी वैक्टिरियल, एंटी वायरल आदि के गुण पाए जाते हैं. ऐसे में चलिए तुलसी से होने वाले फायदे के बारे में जानते हैं.

Tulsi Benefits
Tulsi Leaves Benefits

Tulsi Benefits : स्किन बनेगा चमकदार

यदि आपके भी चेहरे से पिंपल जाने का नाम नहीं ले रहा है तो आपको तुलसी की पत्तियों का सेवन करना चाहिए. यदि आप हर दिन 4 से 5 तुलसी की पत्तियां चबाते हैं तो इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण आपके पिंपल से छुटकारा दिलाएगा. साथ ही इससे स्किन ग्लो भी करेगी.

ये भी पढ़े: Mehndi Designs : गणेश चतुर्थी पर अपनी हथेली पर लगाएं ये ट्रेंडी मेंहदी के डिजाइंस, हर कोई करेगा तारीफ, देखें

पेट की समस्या से मिलेगा छुटकारा

यदि आप दस्त, कब्जियत, अपच, खट्टी डकार जैसी समस्या से जूझ रहे हैं और इससे निजात पाने चाहते हैं तो आपको हर दिन सुबह खाली पेट तुलसी की पत्तियों का सेवन करना चाहिए. आप चाहे तो इसका काढ़ा भी बनाकर पी सकते हैं.

दिल रहेगा सेहतमंद

तुलसी की पत्तियां दिल के लिए मैजिक की तरह काम करता है. इसको रोजाना सुबह खाली पेट खाने से दिल की सेहत को बेहतर बनाया जा सकता है और साथ ही इससे हार्ट अटैक जैसी समस्या से बचा जा सकता है. तुलसी की पत्तियों के सेवन से ब्लड प्रेशर और क्लोस्ट्रॉल नियंत्रण में रहता है.

Note : इस लेख में दी गयी जानकारी केवल विभिन्न वेबसाइट से लिए गये स्त्रोतों के आधार पर है. इसकी पुष्टि Bloggistan नहीं करता है. इसका उप्योह करने से पहले कृपया डॉक्टर कि सलाह लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: भारत और बांग्लादेश के हेड टू हेड आंकड़े देख आप भी चौंक जाएंगे, जानें किसका पाड़ला है भारी

0

Asia Cup: भारत और बांग्लादेश के बीच आज एशिया कप के सुपर 4 का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. श्रीलंका के कोलंबो में यह मुकाबला होगा. वही इस मैच को लेकर दोनों ही टीम में काफी उत्साहित है. हालांकि यह मैच केवल औपचारिक मैच होने वाला है, दरअसल एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका पहले ही क्वालीफाई कर गए हैं. फिर भी बांग्लादेश भारत जैसी बड़ी टीम को हरा इस मुकाबले में जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी. वहीं भारत भी इस मुकाबले में दिग्गजों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मुकाबले में उतरने की कोशिश करेगा. मैच से पहले आपको बताते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच हुए अब तक मुकाबले में किसने कितनी जीत दर्ज की है.

Asia Cup: क्या कहते है आंकड़े

Asia Cup
IND vs BAN

भारत और बांग्लादेश दोनों वनडे मुकाबले में 39 बार आमने-सामने भिड़ चुके है. वही इन भिड़त में भारत का पाड़ला काफी भारी रहा है, भारत दोनो टीमों के बीच भिड़त में 31 बार विजय रहा है. वहीं भारत को सात बार बांग्लादेश के हाथों शिकस्त खानी पड़ी है. दोनों ही टीमों के बीच जीत का अंतर काफी बड़ा है. ऐसे में आज का मुकाबला भारत आसानी से जीत सकता है.

ये भी पढे़ :Asia Cup: एशिया कप से बाहर होने के बाद पाक को लगा एक और बड़ा झटका, भारत ने ऐसे जले पर छिड़का नमक

वहीं अगर एशिया कप की बात करें तो बांग्लादेश ने एशिया कप में कुल चार मुकाबले खेले हैं और इन चार मुकाबलों में बांग्लादेश के हाथों सिर्फ एक जीत ही लगी है. श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले ही मुकाबले में शिकस्त दी थी. वही उसके बाद बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को शिकस्त देकर पहली जीत हासिल की थी. उसके बाद सुपर 4 में बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत दोनों से ही शिकस्त खा चुका है.

Asia Cup: भारत देगा इन खिलाड़ियों को आराम

Asia Cup
Team India

वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच आज एशिया कप का अंतिम सुपर ओवर होने वाला है, यह मुकाबला केवल औपचारिक होने वाला है. इस मुकाबले के हार और जीत के बाद कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. दरअसल भारत और श्रीलंका पहले ही एशिया कप के फाइनल में एंट्री मार चुकी है. ऐसे में भारत यह चाहेगा कि उसके दिग्गज खिलाड़ी इस मैच से दूर रहे और चोटिल होने का कोई खतरा उनके सामने ना हो. खबरों के मुताबिक आज के इस मैच मैं हार्दिक पांड्या मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Best Dehumidifier: उमस भरी गर्मी में AC जैसी ठंडक देती है ये सस्ती डिवाइस,कीमत भी है कम,देखें डिटेल

0

Best Dehumidifier: बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत जरूरत मिली थी, लेकिन उमस भरी गर्मी अभी गई नहीं है. एक बार फिर सूरज के निकलने से पारा चढ़ना शुरू हो गया है और चिपचिपाती हुई उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. इस उमस भरी गर्मी में न तो पंखा काम करता है और ना कूलर और घर के हर कमरे में एसी लगाना काफी खर्चीला काम है. ऐसे में हम उमस खत्म करने के लिए Dehumidifier लेकर आए हैं. आपको बता दें कि यह डिवाइस आपके कमरे से उमस को खत्म कर देगा इसके बाद आपको एयर कंडीशनर की अवश्यकता नहीं पड़ेगी.

Best Dehumidifier
Dehumidifier

Dehumidifier की कीमत

अगर आप Dehumidifier खरीदना चाहते हैं, तो आपको बाते दें कि यह किसी एक कंपनी का नहीं आता है. आप इसे  ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इन साइट्स पर आपको Dehumidifier केवल 5 से 6 हजार रुपये के बीच में मिल जाएगा. इसके अलावा Dehumidifier को आप अपने नजदीकी बाजार की दुकान से भी खरीद सकते हैं. संभव है कि आपको वहां Dehumidifier गारंटी या वारंटी भी मिल सकती है.

ये भी पढे़ : Electric Hanger: अरे गजब,गीले कपड़ों को चुटकियों में सुखा देता है ये इलेक्ट्रिक हैंगर,देखें डिटेल 

Dehumidifier का सबसे बड़ा फायदा

Dehumidifier को लगाने के बाद आपको एयर कंडीशनर की जरूरत नहीं होगी. आप जिस कमरे में रहते हैं, वहां इसे इंस्टॉल करना होगा. ऐसे में केवल कूलर और पंखे की हवा से ही आपको उमस से राहत मिल जाएगी. हम आपको बता दें कि Dehumidifier कमरे की उमस को सोख कर चिपचिपाहट को खत्म करता है.

सोख लेता है कमरे की नमी

आपको बता दें कि 45W पावर के साथ आने यह डिवाइस एक दिन में नमी से 350ml तक पानी सोख सकता है. यह डिवाइस साथ आता है. अब आप यह तो समझ ही गए होंगे कि Dehumidifier डिवाइस को नमी वाले मौसम के लिए बनाया गया है. ऐसे में डिवाइस आपके कमरे की नमी को कम करने में मदद करता है. कमरे की उमस जब कम हो जाती है, तो आपको ठंडक अधिक महसूस होगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Asia Cup: पाकिस्तान और श्रीलंका दोनो के रन बराबर, फिर कैसे श्रीलंका ने जीता मुकाबला, समझिए पूरा गणित

0

Asia Cup: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच का एशिया कप के सुपर 4 का 5वां मुकाबला कल खेला गया. श्रीलंका ने इस मुकाबले को 2 विकेट से जीत लिया और एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करा ली. वही इस मुकाबले के बाद हर क्रिकेट फैंस के दिमाग में एक सवाल जरूर खड़ा हो रहा है, अगर दोनों ही टीमों ने 252 स्कोर किया तो फिर इस मैच को टाई कार क्यों नहीं दिया गया और सुपर ओवर का इस मैच में सहारा क्यों नहीं लिया गया. आईए आपको समझते है पूरा गणित है क्या?

Asia Cup: बारिश ने किया था प्रभावित

Asia Cup
Stadium

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. गौरतलब हो कि बारिश के कारण यह मैच करीब 2 घंटे देरी से शुरू हुआ था. इसके बाद इस मुकाबले में 5 ओवर की कटौती की गई थी, वही जब पाकिस्तान की टीम 27.4 ओवर में 5 विकेट पर 130 रन बना चुकी थी तब फिर से बारिश ने दस्तक डाल दी थी और मैच को प्रभावित किया था. वही करीब आधे घंटे बाद इस मैच को दोबारा शुरू कराया गया, तब 3 ओवर की और कटौती की गई और यह मैच 42 ओवर का कर दिया गया था. पाकिस्तान ने 42 ओवर में कुल 252 रन मारे थे.

ये भी पढे़ :Asia Cup: एशिया कप से बाहर होने के बाद पाक को लगा एक और बड़ा झटका, भारत ने ऐसे जले पर छिड़का नमक

Asia Cup: इस करण जीत गई श्रीलंका

Asia Cup
Kusal Mendis

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने भी 252 रन मार एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करा ली. लेकिन सवाल यह होता है कि आखिर जब दोनो ही टीमों ने बराबर के रन मारे तो फिर यह मैच टाई क्यों नहीं हुआ. दरअसल जब मैच बारिश के कारण प्रभावित होता है तब चेज़ करने वाली टीम को डेकोरेट लिस्ट नियम के तहत नया टारगेट मिलता है. इसी डकवर्थ लुईस नियम के तहत श्रीलंका को 252 रनों का टारगेट दिया गया था. वहीं अगर पाकिस्तान की टीम 27.4 ओवर में 5 विकेट से कम पर रहती तो श्रीलंका की टीम को टारगेट बढ़कर मिलता. यही कारण था कि श्रीलंका की टीम बराबर स्कोर के बावजूद मैच जीत एशिया कप के फाइनल में क्वालीफाई कर गई.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बोइंग इंडिया दे रही है 10 लाख जीतने का शानदार मौका,जानें कौन ले सकते हैं हिस्सा

0

Boeing India: विमानन, रक्षा, टेक्नोलॉजी से लेकर सोशल इश्यू जैसे विषयों में दिलचस्पी रखने वाले स्टूडेंट्स व पेशेवरों के लिए एक अच्छी खबर है. अगर आप भी छात्र या पेशेवर हैं, तो आपके पास 10 लाख रुपये का ईनाम जीतने का मौका है. आपको बता दें कि इसके लिए कोई बहुत बड़ा काम भी नहीं करना हैआपको क्या करना है आइए बताते हैं.

Boeing India
RUPESS 2000

आइडिया करें शेयर 

उड्डयन क्षेत्र की कंपनी बोइंग इंडिया ने अपने बिल्ड प्रोग्राम का तीसरा सत्र लॉन्च किया है. प्रोग्राम का पूरा नाम Boeing University Innovation Leadership Development है. कंपनी ने इस प्रोगाम के तहत एयरोस्पेस और डिफेंस, टेक्नोलॉजी, सोशल इम्पैक्ट और सस्टेनेबिलिटी जैसे क्षेत्रों में स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स से आइडिया शेयर करने को कहा है.

ये भी पढे़ : 3D printing House: कम खर्च में बनवाना है स्टाइलिश बंगलों, तो अभी पढ़ लें ये काम की खबर, बच जाएगा पैसा

हिस्सा लेने की अंतिम तिथि

बोइंग इंडिया के इस प्रोग्राम में स्टूडेंट, फैकल्टी मेंबर और एंटरप्रेन्योर हिस्सा ले सकते हैं. इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य इनोवेटिव आइडियाज को बढ़ावा देना और मार्केट के नये मौकों के लिए रास्ता तैयार करना है. इसमें हिस्सा लेने के लिए आप 10 नवंबर तक अपना आइडिया भेज सकते हैं. इसके लिए आप बोइंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा. कंपनी ने वेबसाइट पर प्रोग्राम में भाग लेने का लिंक दिया है.

7 इन्क्यूबेशन सेंटर से समझौता

बोइंग इंडिया ने इस बिल्ड प्रोग्राम के तीसरे संस्करण के लिए 7 इनक्यूबेटर्स के साथ एक समझौता किया है. इसमें आईआईटी मुंबई, फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गांधीनगर, इनक्यूबेशन सेल आईआईटी मद्रास , आईआईएससी बेंगलुरू, टी-हब हैदराबाद और केआईआईटी भुवनेश्वर सम्मिलित हैं.

7 टीमों को पुरस्कार

बोइंग इंडिया शुरुआत में मिले आइडियाज में से कुछ को शॉर्टलिस्ट करेगी. इन आइडियाज को इनक्यूबेशन सेंटर की मदद से आगे बढ़ाया जाएगा. उसके बाद शॉर्टलिस्टेड आइडियाज में से विशेषज्ञ सात को चुनेंगे. चुने हुए आइडिया बोइंग इमर्शन डे के अवसर पर 10-10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.


आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: एशिया कप से बाहर होने के बाद पाक को लगा एक और बड़ा झटका, भारत ने ऐसे जले पर छिड़का नमक

0

Asia Cup: एशिया कप 2023 में कल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का पांचवा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान को शिकायत मिली. जिसके बाद वह एशिया कप के फाइनल से बाहर हो गई. वही इस हार के साथ ही अब पाकिस्तान की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल पाकिस्तान की टीम आईसीसी ओडीआई टीम रैंकिंग में नीचे चली गई है, वही भारतीय टीम ने इस रैंकिंग छलांग लगाई है. कल की हार के बाद इसे पाकिस्तान के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है

Asia Cup: भारत पंहुचा दूसरे स्थान पर

Asia Cup
Team India

आपको बता दे आईसीसी द्वारा जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान की टीम आईसीसी के ओडीआई रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. पाकिस्तान की टीम के पास 3102 पॉइंट्स मौजूद है, वहीं अगर रेटिंग्स की बात करें तो पाकिस्तान की रेटिंग 115 है. वहीं अगर भारत की बात करें तो भारत के पास 4516 पॉइंट्स हैं और 116 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है.

ये भी पढ़े:Asia Cup: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास सबसे ज्यादा रेटिंग है. ऑस्ट्रेलिया के पास 3061 पॉइंट्स और 118 रेटिंग मौजूद है. इसके बदौलत वह ओडीआई में नंबर वन पर बनी हुई है. वहीं चौथे और पांचवें स्थान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम ने कब्जा कर रखा है. ओडीआई रैंकिंग में इंग्लैंड चौथे वा न्यूज़ीलैंड पांचवें स्थान पर काबिज़ है.

Asia Cup: कैसा रहा कल का मुकाबला

Asia Cup
Team Srilanka

वही आपको बता दें पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कल करो या मरो वाला मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली. श्रीलंका की टीम ने अंतिम गेंद पर यह मुकाबला अपने नाम किया. दोनों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 252 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर यह मुकाबला दो विकेट से अपने नाम कर लिया. श्रीलंका के लिए इस मैच में मेंडिस ने जबर्दस्त पारी खेली, मेंडिस ने 87 गेंद पर 91 रन की पारी खेली.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें