Home Blog Page 344

Samsung Galaxy S23 FE की लॉन्चिंग होगी जल्द,लीक हुई पिक्चर्स,देखें डिटेल 

0

Samsung Galaxy S23 FE: सैमसंग के एस सीरीज के स्मार्टफोन S23 FE के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है. संभव है कि यह स्मार्टफोन 2023 में ही लॉन्च हो जाएगा. यह खबर तब आई जब कंपनी ने स्पेनिश Sansung Pay पोर्टल पर अपने इस स्मार्टफोन को लिस्ट किया. आपको बता दें कि S23 के ने स्मार्टफोन बाजार में आ चुके हैं, लेकिन अभी तक एस23 FE की लॉचिंग नहीं हुई थी. हाल ही में स्मार्टफोन की प्रमोशनल पिक्चर लीक हुई थी. जिसके बाद से इसकी लांचिंग के कयास लगाए जा रहे हैं.

Samsung
Samsung

चार कलर वेरिएंट में लॉन्च होंगे स्मार्टफोन

MS Power User की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन का डिजाइन एस23 से मिलता जुलता रहेगा. स्मार्टफोन चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे. Galaxy S23 FE को चार रंगों Violet/Purple, Graphite, White और Lime/Mint Green में लॉन्च किया जा सकता है. इस बार पर्पल कलर का स्मार्टफोन भी किया जा सकता है. इससे पहले यह कलर S9 सीरीज में उपलब्ध था. हालांकि, Samsung ने अभी तक स्मार्टफोन के रंगों को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.

Galaxy S23 FE के स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो, यह 6.4-इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो 120Hz के  रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. Galaxy S23 FE में  Exynos 2200 या स्नैपड्रैगन 8 जेन 1के चिपसेट का सपोर्ट्स मिल सकता है.स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च होने की संभावना है. पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 स्टीरेज के साथ जबकि दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 स्टोरेज के साथ बाजार में आ सकता है.

कैमरा

Samsung Galaxy S23 FE में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. स्मार्टफोन में 4500 mAh की बैटरी का सपोर्ट मिल सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Property Right: क्या ससुर की संपति पर बहु का भी होता है हक,देखें क्या कहता नियम

0

Property Right: प्रॉपर्टी (Property) को लेकर अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता रहता है. खासकर तब जब पिता या ससुर की मौत हो जाती है, तो उसकी प्रॉपर्टी का हकदार कौन होता है? कई बार शादी के बाद से ही घर में क्लेश मचाने लगता है और बहू को अपना ससुराल छोड़कर घर जाना पड़ जाता है. वहीं कई बार तो ससुराल वालों की वजह से बहू को उसके मायके वापस जाना पड़ जाता है. ऐसे में क्या बहू का अधिकार होता है कि, ससुराल में उसके ससुर की घर की संपत्ति पर उसका हक बनता है. आज हम इसी बात को समझेंगे..

इस बात को दुनिया भर के लोग जानते हैं। सुरक्षा कानून में महिला को उसके पति के साथ घर में रहने का अधिकार दिया है. यह अधिकार महिला के गुजरा भत्ते और मासिक शारीरिक हिंसा से बचने का अधिकार से उपर का है. लेकिन इस परिवार और इस पत्नी पति से संबंधित एक मुद्दा संपत्ति बंटवारे को लेकर जुड़ा हुआ है. अब इस बात को लेकर हमारा कानून क्या कहता है? देखें..

क्या है कानून ?

जिस व्यक्ति से महिला की शादी हुई है.अगर उसे व्यक्ति द्वारा कमाई गई संपत्ति है, तो उसके लिए कानून नियम साथ है, क्योंकि वह व्यक्ति द्वारा खुद कमाई की गई जमीन पैसा गहना है. जिस पर उसी का अधिकार है. वह व्यक्ति चाहे तो उसे जमीन को या संपत्ति को गिरवी रख सकता है, वसीयत लिख सकता है और उसे दान के अलावा बेच भी सकता है.

सास-ससुर की संपति पर बहु का कितना अधिकार ?

कानून के मुताबिक, सास-ससुर की संपत्ति पर सामान्य तौर पर उनकी बहू का कोई अधिकार नहीं होता है. जब तक सास-ससुर जीवित है. तब तक उनकी संपत्ति का हकदार पूरी नहीं होता है. हालांकि, उनकी मौत के बाद उसे संपत्ति को कोई भी क्लेम कर सकता है. सास-ससुर की मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति का अधिकार महिला को मिल सकता है. लेकिन पहले पति और उसके बाद सास ससुर की स्थिति में संपर्क का अधिकार महिला को मिलता है।

ये भी पढ़े: Indian Army: शाहिद जवानों को कैसे दी जाती है ‘अंतिम विदाई’,परिवार वालों को क्या मिलती है सुविधाएं

Asia Cup: भारत और श्रीलंका के बीच खिताबी मुकाबला आज, देखें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

0

Asia Cup: भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में होगा. भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला 3 बजे शुरू हो जाएगा. गौरतलब हो के भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम थी. सुपर 4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका को हरा फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं श्रीलंका ने पाकिस्तान को हरा एशिया कप के फाइनल का टिकट अपने नाम किया था.

जानें मौसम का हाल

Asia Cup
Stadium

आज फाइनल मुकाबले में भी मौसम का मिजाज़ बिगड़ा हुआ है. मौसम विभाग की माने तो 90 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वही अगर आज बारिश होती है तो यह फाइनल मुकाबला कल यानी रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा. हालाकि कल भी 68 प्रतिशत बारिश होना की संभावना है.

पिच रिपोर्ट

Asia Cup
Pitch

यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो के अनुकूल है. इस पिच पर बल्लेबाज़ी करना भी शुरुआती ओवरों के बाद आसान हो जाता है. वही शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को यह खूब मदद मिलती है. तेज़ गेंदबाज़ों के साथ ही स्पिन गेंदबाज़ भी इस पिच पर खूब कमाल करते हुए दिखते है.

मैच प्रिडिक्शन

भारत और श्रीलंका के बीच आज काटें की टक्कर देखें को मिल सकती है. पिछला मुकाबला भी दोनो टीमों के बीच ज़बरदस्त रहा था. वही यह पहली बार नही है जब भारत और श्रीलंका एशिया कप के फाइनल में भिड़ रहे है. इससे पहले 7 बार दोनो टीमें फाइनल में भिड़ चुकी है. जिसमे से 4 मुकाबले भरता के पक्ष में रहे तो 3 श्रीलंका के पक्ष में. वही मौजूदा टीमों की स्थिति अगर देखें तो भारत की टीम ज्यादा मजबूत स्थिति में दिख रही है. ऐसे में भारत के जितने कि उम्मीदें ज़्यादा है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, कुसल पेरेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, दासून शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेल्लालागे, प्रेमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, कसून रजिथा.

Lexus LC 500h का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, मिलते हैं गज़ब के फीचर्स, जानें कीमत

0

Lexus LC 500h : Lexus India ने भारत में Lexus LC 500h का लिमिटेड एडिशन 2.50 करोड़ रुपए की कीमत पर लॉन्च कर दिया है. कम्पनी ने अपनी इस लग्जरी कार को सिंगल पावरर्ट्रेन और एक वेरिएंट में पेश किया है. नई Lexus LC 500h में 20 इंच का ऑयल व्हील, एलईडी हेडलैंप और एल आकार के एलईडी डीआरएल दिया गया है. इसके साथ ही इसके केबिन में भी कई बदलाव किए गए हैं.

Lexus LC 500h
Lexus LC 500h

Lexus LC 500h : इंजन

नई Lexus LC 500h में 3.5 लीटर नैचुरली एस्प्रेटेड V6 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 300hp की पावर और 348एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही इसके इंजन को एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो सेल्फ चार्जिंग लिथियम आयन बैटरी के साथ कनेक्ट है. ये मोटर 180एचपी पावर और 330एनएम टॉर्क पैदा करता है.

फीचर्स

इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले, हवादार फ्रंट सीट, हेड अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, सेफ्टी का भी इस कार में काफी ध्यान रखा गया है.

एक्सटीरियर

लेक्सस व्हाइट कलर के एक खास शेड ‘हकुगिन’ में आती है. साथ ही इसके रंग को और अधिक निखारने के लिए फ्रंट, ग्रिल और रियर डिफ्यूजर एरिया में ब्लैक रंग दिया गया है. वहीं, कंपनी का दावा है कि ये कार शीशे वाले चीनी मिट्टी के जैसा दिखता है. हालांकि, इसमें भी रेगुलर मॉडल की तरह 21 इंच का व्हील का इस्तेमाल किया गया है जबकि इसके डिजाइन और फिनिश में परिवर्तन किया गया है. बता दें, नई लेक्सस में एयरोडायनेमिक इम्प्रूवमेंट के लिए फ्रंट और रियर बंपर पर एक कार्बन विंग का इस्तेमाल किया गया है. गौरतलब है कि इसकी कितनी यूनिट्स बिक्री के लिए मौजूद होगी उसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढे़ : Exter को मात देने जल्द आ रही टाटा की ये नई Micro SUV, धांसू फीचर्स देख आप जाएंगे फैन

Weather Update: राजस्थान से लेकर गुजरात तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, दिल्ली NCR का रहेगा ये हाल 

0

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक देश के अधिकतर हिस्सों में आज भी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. आज उत्तराखंड महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं

Weather Update
Weather Update

दिल्ली में 20 सितंबर तक छाए रहेंगे बादल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मौसम सुहावना बना हुआ है और लोगों को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में बरसात का मौसम 20 सितंबर तक बना रह सकता है

यूपी में ये रहेगा मौसम का हाल 

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी आज हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्ति की गई है. आज राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है.

गुजरात में खोले गए सरदार सरोवर नर्मदा बांध के गेट

देश के अन्य राज्यों की बात करें तो आंध्र प्रदेश तेलंगाना, उत्तराखंड और हिमाचल में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं गुजरात में भारी बारिश के अलर्ट के कारण सरदार सरोवर नर्मदा बांध के गेटों को पानी छोड़ने के लिए खोल दिया गया है और क्षेत्र के आसपास के कई गांवों को अलर्ट कर दिया गया है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Instagram पर ऐसे करें वीडियो वायरल, रातों रात आयेंगे भर भर के लाइक और व्यूज

0

आज हर कोई इंस्टाग्राम (Instagram) पर रील्स बनाने का शौकीन हो गया है. रील्स का नशा लोगों पर इस तरह चढ़ गया है कि मंदिर में जाने के बावजूद भी स्टोरी और रील्स अपलोड करते हैं. कुछ नहीं तो इसे अपना करियर ही मान लिया है. अगर आप भी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की शौकीन है तो यह खबर आपके बेहद कम की होने वाली है. क्योंकि रील्स बनाना बड़ा काम नहीं है उसे पर लाइक और हजार रिव्यू आना बड़ी बात होती है. तो आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्यों ?

Instagram

आज सोशल मीडिया लोगों को उनकी क्षमता के अनुसार कमाई करने का मौका देता है. लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म युटुब, फेसबुक की तरह इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी रील्स बनाकर बड़े इनफ्लुएंसर की तरह कमाई कर सकते हैं. लेकिन आज के समय में जो सबसे बड़ी समस्या है वह उनके रील्स पर हजारों व्यू और लाइक्स नहीं आते हैं. जिसकी वजह से उन्हें निराशा हासिल होती है. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक है तो आज नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें और अपनी प्रोफाइल को और बेहतर बनाएं.

रील्स वायरल करने का सबसे आसान तरीका

अगर आप अपनी रील्स पर अच्छी लाइक और व्यू उसे चाहते हैं. तो उसमें रीमिक्स रियल के फीचर का खास कर इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप दूसरों की रील्स के साथ अपने रील्स को भी सूट कर सकते हैं और उन्हें पोस्ट आसानी से कर सकते हैं. इससे जब आप किसी के साथ अपने रील्स मिक्स करते हैं. तो आपके फॉलोवर्स आपकी प्रोफाइल को देखते हैं. इससे ज्यादा यूजर्स आपकी प्रोफाइल पर आसानी से विकसित कर पाते हैं.

कैसे रिमिक्स रील्स करें सूट

• इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल में जाकर नीचे राइट साइड में दिए फोटो के आइकॉन पर क्लिक करना होगा.

• यहां आपको मोर के ऑप्शन पर क्लिक करके सेटिंग और प्राइवेसी में जाना होगा.

• अब यहां से आप रीमिक्स कर सकते हैं. उन्हें फोटो और वीडियो दोनों के लिए ऑप्शन दिया होता है, जिसे टर्न ऑन कर दें.

• ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप अपने अकाउंट को 24 घंटे से ज्यादा प्राइवेट रखने की कोशिश करते हैं तो आपकी रीमिक्स वीडियो डिलीट भी हो सकती है.

• इसके अलावा आप चाहे तो वीडियो को डिलीट भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़े:ChatGPT को कड़ी टक्कर देने आ रहा है गूगल का Gemini AI, इन खासियतों से होगा लैस,पढ़ें डिटेल 

Safe Driving tips: गाड़ी चलाते समय रखें इन बातों का ख्याल, हादसे में बच सकती है जान

0

Safe Driving tips: किसी भी कर को सड़क पर चलना पहुंच जिम्मेदारी का काम होता है. क्योंकि एक छोटी गलती आपकी जान का खतरा बन सकती है. इसीलिए हमेशा सलाह दिया जाता है कि सुरक्षित तरीके से गाड़ी को ड्राइव करें. चलिए आज हम आपको ड्राइविंग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताते हैं. जिसे आप सुरक्षित ड्राइविंग करने के लिए फॉलो कर सकते हैं.

• सीट बेल्ट पहनना न भूलें

दुर्घटना की स्थिति में पेट बेहद काम का माना जाता है. यह आपकी जान बचाने के लिए सबसे बड़ा हथियार माना जाता है. क्योंकि यह गंभीर चोट से आपके शरीर को बचाता है. इसीलिए कार चलते समय आपको हमेशा सीट बेल्ट पहनने की सलाह दी जाती है. सिर्फ ड्राइवर को ही नहीं बल्कि कर के आगे पीछे बैठे लोगों को सीट बेल्ट जरूर पहनना चाहिए.

• सुरक्षित दूरी रखें

सड़क या एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाते समय आपको हमेशा अपने सामने चलने वाली वहान से उचित दूरी बनाकर रखना चाहिए. ऐसा करने से आप सामने वाले व्यक्ति के अचानक मुड़ने या रुकने की स्थिति में हादसे का शिकार हो सकते हैं. क्योंकि आपको अपनी कर को रोकने और उसे बचाने में अधिक से अधिक समय लगता है.

• ट्रैफिक नियमों का पालन करें

सुरक्षित ड्राइविंग के लिए आपको यातायात नियमों का जरूर पालन करना चाहिए सभी की सुरक्षा बेहद जरूरी होती है. इसके लिए आपको आता है नियम का जरूर पालन करना चाहिए जैसे कि, ट्रैफिक सिग्नल और स्पीड लिमिट के अलावा सड़क से जुड़े किसी भी नियमों का उल्लंघन जरूर करें.

• कार का रख रखाव जरूर करें

आपको अपनी कार को हादसे से बचने के लिए हमेशा उसकी देखभाल करनी चाहिए. अगर कार में किसी तरह की कोई खराबी आती है. तो उसे मेकेनिक के पास जरूर दिखाएं कोशिश करें कि, उसके टायरों में हवा का लेवल सही रखें ब्रेक अच्छी रखें और उसे समय पर सर्विस में डालते रहें.

ये भी पढ़े: Exter को मात देने जल्द आ रही टाटा की ये नई Micro SUV, धांसू फीचर्स देख आप जाएंगे फैन

Exter को मात देने जल्द आ रही टाटा की ये नई Micro SUV, धांसू फीचर्स देख आप जाएंगे फैन

0

Tata punch facelift : घरेलू बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड काफी बढ़ गया है जिसे वाहन निर्माता कंपनी ने अब भाप लिया है. ग्राहक जब भी कार खरीदने जानते हैं तो सबसे पहले वो कम कीमत में बढ़िया परफार्मेंस ऑफर करने वाली गाड़ी का डिमांड करते हैं हालांकि अब लोगों का सोच इतने तक ही सीमित नहीं है. दरअसल लोग पावर, परफार्मेंस के अलावा कार में बढ़िया स्पेस और फीचर्स का भी डिमांड कर थे हैं. जिसे देखते हुए कंपनी ने माइक्रो एसयूवी (micro SUV) का कॉन्सेप्ट बाजार में पेश किया. जी हां आपको बता दें, इस सेगमेंट की पहली कार मारुति सुजुकी ने एस प्रेसो को पेश किया है जिसे ग्राहकों से उतना बढ़िया रिस्पॉन्स नहीं मिला है. हालांकि, अधिक किफायती होने के कारण इसने एक अलग पहचान जरूर बनाई है.

Tata punch facelift
Tata punch facelift

जिसके बाद टाटा (Tata Motors) ने एक मार्केट में एक ऐसी कार को पेश किया जिसने मार्केट में आते ही धूम मचा दी. लेकिन इतना बड़ा सदमा कोरियन कंपनी हुंडई (Hyundai) बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने एक्सटर को पेश कर दिया. हुंडई एक्सटर ने लॉन्च होते ही सभी का मार्केट बंद कर दिया. कंपनी ने कार के लुक से लेकर परफार्मेंस तक को इतनी बारीकी से डिजाइन किया की ग्राहक जमकर इसकी खरीदारी करने लगे. हालांकि, एक बार फिर से एक्सटर को मात देने के लिए टाटा ने कमर कस ली है और एक बार फिर से नए अंदाज में माइक्रो एसयूवी को पेश करने के लिए तैयार है.

फेसलिफ्ट वर्जन में आयेगी पंच

दरअसल हम जिस कार की बात कर रहे हैं उसका नाम Tata Punch Facelift है. कंपनी घरेलू बाजार की सबसे डिमांडिंग कार को नए अंदाज में पेश कर सकती है हालांकि इसको लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. किंतु रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स 2024 के ऑटो एक्सपो शो में Punch का फेसलिफ्ट वर्जन पेश कर सकती है. वहीं, कंपनी ने हाल ही में Nexon को फेसलिफ्ट मॉडल में पेश किया है.

Tata punch facelift : इंजन

कंपनी पंच फेसलिफ्ट में टाटा पंच की तरह 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. इसका इंजन 88ps की पावर और 115एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, इसका पेट्रोल इंजन 25केएमपीएल का माइलेज देने में सक्षम है जबकि सीएनजी मॉडल 34 किलो मीटर प्रति किलो का रेंज देने में सक्षम है.

कितनी होगी इसकी कीमत

कंपनी ने टाटा पंच को 6 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है जबकि इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपके पास करीब 10 लाख रुपए होने चाहिए. वहीं, उम्मीद लगाया जा रहा है कि फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत में बढोतरी की जायेगी.

ये भी पढे़ : SUV Cars : आज ही खरीदें ये किफायती एसयूवी कारें, मिलते हैं ढेरों फीचर्स, लुक भी है आकर्षक

Jawan Box Office Collection : सिनेमाघरों में ‘जवान’ का मैजिक है बरकरार, 10वें दिन भी फिल्म ने की बंपर कमाई,जानें

0

Jawan Box Office Collection : शाहरुख खान और नयनतारा की स्टारर फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. इस फिल्म ने कलेक्शन के मामले में ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ दिया है. यहां तक कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘KGF 2’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी फिल्म भी इसके आगे नहीं टिक पाई. जी हां आपको बता दें, सिनेमा जगत के इतिहास में ये पहली ऐसी फिल्म है जो इतना जल्दी 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर पाई है. ‘जवान’ फर्स्ट दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कलेक्शन कर रही है. जिस स्पीड से मूवी कमाई कर रही है ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द ही सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन जायेगी.

Jawan Box Office Collection Day 10

एटली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म पिछले 10 दिन में कई इतिहास रच दिया है. हालंकि, फिल्म के 9वें दिन की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी. शनिवार को सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, ‘जवा’न फिर से अपने ट्रैक पर आ गई है. सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 10वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 31.50 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं, फिल्म का अब टोटल कलेक्शन 440.48 करोड़ हो गए हैं.

ये भी पढ़ें : Parineeti – Raghav Wedding : न गाड़ी न घोड़ी…इस अनोखे अंदाज में अपनी दुल्हनिया को लेने आयेंगे राघव

विदेशों में भी है किंग खान का जलवा

आपकी जानकारी के लिए बता दें, शाहरुख खान के फैन सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी संख्या में है जो इनकी मूवी को देखना काफी पसंद करते हैं. फिल्म ने दुनियाभर में करीब 735.02 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Parineeti – Raghav Wedding : न गाड़ी न घोड़ी…इस अनोखे अंदाज में अपनी दुल्हनिया को लेने आयेंगे राघव

0

Parineeti – Raghav Wedding : पिछले कुछ महीनों से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के शादियों की खबरें की चर्चे सोशल मीडिया पर हो रहे थे. फैंस को परिणीति की शादी के खबर का बेसब्री से इंतजार था जो आखिरकार अब खत्म होने वाला है. जी हां आपको बता दें, अब बस कुछ ही दिनों में परिणीति और राघव चड्ढा शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं. 24 सितंबर को उदयपुर में ये कपल शाही अंदाज में सात फेरे लेने वाले हैं.

Parineeti - Raghav Wedding

जब से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के शादी की कार्ड सामने आई है तब से फैंस इनकी शादी से जुड़े हर अपडेट जानने को बेताब है. कपल के आउटफिट से लेकर मेंहदी, हल्दी, वेन्यू आदि सभी चीज को जानने के लिए उत्सुक है. वहीं, राघव चड्ढा की एंट्री किस अंदाज में होगी उसको लेकर खबरें सामने आई है.

Parineeti – Raghav Wedding : इस खास अंदाज में राघव करेंगे एंट्री

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दूल्हे राजा राघव चड्ढा अपनी दुल्हनिया परिणीति चोपड़ा को लेने महंगी गाड़ी, हेलीकॉप्टर, हाथी, घोड़े से नहीं बल्कि पानी के रास्ते नाव में आयेंगे. बता दें, इसके लिए शाही गंगौर बोट को चुना गया है. ये तो वाकई में काफी खूबसूरत नजारा होगा जब राघव लेक पर नाव से एंट्री करेंगे.

इस जगह पर होगी इनकी शादी

वेडिंग कार्ड के मुताबिक, राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर को उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ में शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे. इसके बाद कपल 30 सितंबर को ‘द ताज लेक’ में सभी को रिसेप्शन पार्टी देंगे. वहीं, 23 सितंबर को मेहमानों के लिए वेलकम लंच का आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ें : बॉक्स ऑफिस पर ‘Jawan’ ने मचाया हड़कंप, किंग खान की फिल्म ने तोड़ा ‘गदर 2’ और ‘पठान’ का रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन