Home Blog Page 343

Driving Licence: अब RTO का चक्कर काटना करें बंद, घर बैठे ही बन जायेगा ड्राइविंग लाइसेंस, जानें कैसे

0

Driving Licence: आज गाड़ी चलने से पहले ड्राइविंग लाइसेंस बेहद जरूरी हो गया है. अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आप सड़क पर कार नहीं चला सकते हैं. ऐसा करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको भारी जुर्माना और जेल भी हो सकती है. लेकिन लोग भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ का चक्कर काटते हैं फिर भी जल्दी उनका ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) नहीं मिल पाता है. अगर आप इसी तरह की समस्या से परेशान है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लाए हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे ही आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे ?

Driving Licence

डीएल बनवाने से पहले ये डॉक्यूमेंट रखे पास

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई (Online driving Licence apply) करने से पहले आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को अपने पास इकट्ठा कर लेना होगा. जिसमें आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, सिग्नेचर, आवास प्रमाण पत्र, लर्निंग लाइसेंस नंबर, राशन कार्ड, बिजली बिल, पैन कार्ड और डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट के साथ 10th की मार्कशीट और जन्म प्रमाण पत्र शामिल है.

यहां से करें अप्लाई

• ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https//Parivahan.Gov.In/ पर जाएं.

• अब आपके यहां पर अपना राज्य सेलेक्ट कर लेना होगा.

• इसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे कि, आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, जन्म प्रमाण पत्र और एक पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ सिग्नेचर अपलोड करना होगा.

• अब आपको ड्राइविंग टेस्ट की डेट को सेलेक्ट करके ऑनलाइन मोड़ से पेमेंट करना होगा.

• इसके बाद आप अगर ड्राइविंग टेस्ट में पास होते हैं. तो आपके द्वारा दिए गए पते पर कुछ समय बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़े: Safe Driving tips: गाड़ी चलाते समय रखें इन बातों का ख्याल, हादसे में बच सकती है जान

Asia Cup: फाइनल मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नज़र, जानें किस दिग्गज से शतक की हो रही उम्मीद

0

Asia Cup: भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा. भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला 3:00 बजे शुरू हो जाएगा. वहीं आपको बता दे इस मुकाबले के लिए श्रीलंका और भारत दोनों टीम तैयार दिख रही हैं. भारत और श्रीलंका सबसे ज्यादा बार एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेलने वाले टीम बन गई है. वहीं आज के इस मुकाबले में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर सब की निगाहें बनी रहेगी. इस सूची में भारत के विराट कोहली श्रीलंका दुनिथ वेललागे जैसे खिलाड़ी शामिल है.

विराट कोहली

Asia Cup
Virat Kohli

श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले में विराट कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. वह महज़ 3 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए थे. लेकिन इस फाइनल मुकाबले में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली से ज्यादा उम्मीदें की जा रही है. दरअसल विराट ऐसे मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेलने के लिए मशहूर माने जाते हैं. भारत के घातक बल्लेबाज विराट कोहली से इस मुकाबले में भी जबरदस्त पारी की उम्मीद की जा रही है.

दुनिथ वेललागे

Asia Cup
Dunith Wellalage

श्रीलंका के दुनिथ वेललागे ने पिछले मुकाबले में अपनी गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया था. जिसके बाद अब इस फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के फैंस की उम्मीदें उनसे बढ़ गई है. आपको बता दे भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्होंने शानदार 5 विकेट झटके थे, तो वहीं बल्ले से भी उन्होंने 42 रनों की पारी खेली थी.

रोहित शर्मा

Asia Cup
Rohit Sharma

वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा से भी आज के इस मुकाबले में शानदार पारी की उम्मीद की जा रही है. एशिया कप में रोहित का सफर उतार-चढ़ाव वाला रहा है उन्होंने कई बार अर्धशतलीय पारी खेली तो वे कई मुकाबलों में सस्ते में पैवेलियन लौट गए. लेकिन आज के इस अहम और बड़े मुकाबले में उम्मीद की जा रही है कि भारत के कप्तान ने रोहित शर्मा कमल की बल्लेबाजी कर टीम को जीत की ओर ले जाएंगे.

₹5 हजार की डाउन पेमेंट पर घर ले जाएं Honda Dio 110 स्कूटर, मिलेंगे ढेरों फीचर्स, कीमत है बस इतनी

0

Honda Dio 110: क्या आप अपने लिए एक बढ़िया स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं? लेकिन बजट कम होने के कारण नहीं ले पा रहे हैं तो ये लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको कंपनी के एक ऐसे ऑफर के बारे में बताएंगे जिसका लाभ उठाकर आप इसे 5 हजार रुपए से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

Honda Dio 110
Honda Dio 110

दरअसल हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Honda Dio 110 है. कंपनी ने अपने इस स्कूटर को 87 हजार रुपए की शुरुआती पर पेश किया है.ऐसे में यदि आप इसके स्टैंडर्ड मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आपको किसी भी ऑनलाइन बैंक से 10 फीसदी के व्याज दर से 82,966 रुपए का लोन मिल जायेगा. जिसके बाद आपको 4336 रुपए डाउन पेमेंट कर आप स्कूटर को अपने नाम कर सकते हैं. तथा तीन साल तक हर महीने 2,996 रुपए ईएमआई देना होगा.

Honda Dio 110: इंजन

Honda Dio में 109.51सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7.75बीएचपी पावर और 9.03एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस स्कूटर के दोनों पहियों पर ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. वहीं, ये 48केएमपीएल का माइलेज देता है जबकि इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर का है.

फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इसमें एक्टिवा 6G के समान 10 इंच का बिल और ट्रेनिंग लिंक सस्पेंशन, टेलीस्कोपिक फॉक्स 12 इंच का वेल दिया गया है इसके साथ ही इसमें मोनोशॉक, संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम , डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल ट्रिपोमीटर, एलईडी हैडलाइट, हेलोजन बल्ब जैसे फीचर्स देखने को मिलता है.

ये भी पढे़ : Lexus LC 500h का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, मिलते हैं गज़ब के फीचर्स, जानें कीमत

ठंड में चाहिए गर्म पानी,तो बेहद सस्ते कीमत में रहें ये Geyser,देखें डिटेल

0

कड़कड़ाती सर्दी में लोग गीजर (Geyser) का इस्तेमाल करते हैं. भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश होने की वजह से ठंडी का असर जल्दी देखने को मिल सकता है. ऐसे में लोग ठंडी के सीजन में हल्का गुनगुना पानी से नहाना या इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. अगर आप ठंडा पानी से बचने के लिए गीजर का इस्तेमाल करते हैं या फिर गीजर खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं. तो आपके लिए कुछ वाटर गीजर लेकर आए हैं, जो आपके लिए काफी किफायती और बहुत जल्द गर्म पानी करने में बेस्ट माने जाते हैं. आइए जानते हैं..

Geyser

Activa Instant Water Geyser

एक्टिवा इंस्टेंट वॉटर गीजर (Geyser) लोगों के बीच काफी को लोकप्रिय है. यह तीन लीटर की वॉटर टैंक क्षमता के साथ आता है, जिसकी कीमत केवल 1899 रुपए हैं.

Bajaj Splendora Water Geyser

बजाज स्प्लेंडोरा का ये तीन लीटर वाला वाटर Geyser काफी सस्ते कीमत में मार्केट में मिल रहा है. हालांकि, अगर आप मौसम से पहले ही इसे खरीद लेते हैं तो आप अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं. इस गीज़र में केवल 3 लीटर की अपनी क्षमता है और इसे आप केवल 2599 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं.

Comptom Arno Neo Water Geyser

कॉम्पटम अर्नो नियो की कीमत 10,400 रुपए है. हालांकि, अमेजॉन पर अगर आप इसे खरीदते हैं तो 5999 रुपए में मिल जाएगा. जिसमें तीन लेवल एडवांस सेफ्टी फीचर भी दिया गया है. जिसकी वजह से यह कम बिजली खपत में जल्द ही पानी गर्म कर देता है.

AO Smith Instant Geyser

अगर आप अपने लिए एक अच्छा और कम बजट वाला गीजर (Geyser) की तलाश कर रहे हैं. जो कम समय में जल्द से जल्द अधिक से अधिक पानी गर्म कर दे तो यह एओ स्मिथ ईडब्ल्यूएस-3 ग्लास लाइन्ड इंस्टेंट (AO Smith Instant Geyser) गीजर आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा. जिसकी शुरूआती कीमत 4,790 रुपये है. लेकिन अगर आप अमेजन से खरीदतें हैं तो 3,149 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़े: iPhone 15 को सीधी टक्कर देने आ रहा है Xiaomi 14,11 नवंबर को होगी लॉन्चिंग,देखें डिटेल 

ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुकी Hyundai Elantra N, जानें किन खूबियों से है लैस

0

Hyundai Elantra N: हुंडई (Hyundai) ने अपनी आठवीं एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन मौके पर नई एलांट्रा एन सेडान को ग्लोबल मार्केट में उतार दिया है. जिसे अब से ऑस्ट्रेलिया में i30 सेडन एन और दक्षिणी कोरिया में अवंते एन के नाम से बेचा जाएगा. हुंडई ने एन सीरीज के वाहनों को पसंद करने वाले लोगों के लिए एलांट्रा एन खासकर प्रदर्शित किया है. आइए इसके कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Hyundai Elantra N

एलांट्रा एन सेडान के फीचर्स

कंपनी ने इसे खास डिजाइन के साथ तैयार किया है. जिसमें एक वाइड फ्रंट अपग्रेड ग्रिल और रियर स्पाइडर के साथ साइड सिल्स और 19 इंच का अलॉय व्हील और ड्यूल एग्जास्ट टिप्स दिया है. इसके अलावा इसमें नई हेडलाइट्स काफी स्मूथ दिया है. जबकि इसके DRL भी बोनट की पूरी चौड़ाई में दिया है.

Elantra N Sedan के इंटीरियार

इसके इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें स्टैंडर्ड एलांट्रा (Elantra N Sedan) की तुलना में इस फोटो ईयर बकेट सीट्स दिया गया है. साथ इसमें 4.2 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम और बोस स्पीकर के अलावा कनेक्ट कर टेक्नोलॉजी और सरफेस पर सॉफ्ट टच मटेरियल इस्तेमाल किया गया है.

Elantra N Sedan इंजन और हार्डवेयर

कंपनी ने इस में 2.0 लीटर GDI टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इस खास तौर पर बेहतर रेंज के लिए डिजाइन किया है. जो इंजन 276 बीएचपी की पावर और 392 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा 6 स्पीड मैनुअल और 8 स्पीड दी सिटी गियर बॉक्स जोड़ा है. वहीं 280 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के लिए जानी जाती हैं.

अगर इसके हार्डवेयर की बात की जाए तो इसमें बदलाव किए गए हैं. इंजन माउंटेन को मजबूत किया गया है. बेहतर स्टेरिंग रिफाईनमेंट और जॉइंट फ्रीक्शन, नया स्टेरिंग गियर बस और लोड को संतुलित करने के लिए नए टायर प्रेशर एक्सेल भी दिया है.

ये भी पढ़े: Lexus LC 500h का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, मिलते हैं गज़ब के फीचर्स, जानें कीमत

Tamarind side effects : ये लोग भूलकर भी न करें इमली का सेवन, वर्ना हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें

0

Tamarind side effects : इमली का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है. ये खाने में खट्टा मीठा लगता है जिस कारण लोग इसे खाना काफी पसंद करते हैं. ये स्ट्रीट फूड में स्वाद लाने का काम करता है. इमली में टैनिंस (Tannins), टारटेरिक एसिड (Tartaric Acid),फ्लेवेनॉइड (Flavonoids),ग्लाइकोसाइड्स, ससिनिक एसिड (Succinic Acid), पेक्टिन (Pectin) आदि गुण पाए जाते हैं जो हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है. हालंकि लिमिट से अधिक किसी का सेवन करना सेहत को बिगाड़ सकता है. यदि आप एक दिन में 10ग्राम से अधिक इमली खाते हैं तो ये आपके सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.

Tamarind side effects
Tamarind side effects

Tamarind side effects : गर्भवती महिला भूल कर भी न खाएं इसे

वैसे तो जब कोई महिला प्रेगनेंट रहती है तो उन्हें कुछ खट्टा खाने का मन करता है. लेकिन जब समय नजदीक आ गया हो तो भूलकर भी इसे नहीं खाना चाहिए. यदि आप इसका सेवन करते हैं तो इसका असर आपके गर्व में पल रहे बच्चे पर पड़ेगा. इसके अलावा जो महिला ब्रेस्ट फीडिंग कराती है उसे भी इमली नहीं खाना चाहिए.

मधुमेह के मरीज भूलकर भी न करें इसका सेवन

यदि आपका शुगर लेवल बढ़ा हुआ है तो आपको लिमिट से ज्यादा इमली को नहीं खाना चाहिए. इस समय यदि आप इसका सेवन करते हैं तो आपको चक्कर आना, कमजोरी महसूस होना आदि की समस्या उत्पन्न होने लगेगा. इसके अलावा जिन लोगों के शरीर में ग्लूकोज की कमी है उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए.

पाचन की समस्या हो सकती है

इमली में ऐसे कई कंपाउंड पाए जाते हैं जिसे पचाना बहुत मुश्किल होता है. इसका अधिक सेवन पेट में मौजूद गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट एसिड के लेवल को बढ़ा देता है जिसके बाद आपको पेट फूलना, गैस आदि की समस्या उत्पन्न होती है.

Note : इस लेख में दी गयी जानकारी केवल विभिन्न स्त्रोतों के आधार पर है. इसकी पुष्टि Bloggistan नहीं करता है.इसका उपयोग करने से पहले कृपया डॉक्टर कि सलाह लें.

ये भी पढ़े: Chain designs for male : लड़के आज ही खरीदें ये यूनिक डिजाइन वाला चेन, पहनकर दिखेंगे बवाल 

Chain designs for male : लड़के आज ही खरीदें ये यूनिक डिजाइन वाला चेन, पहनकर दिखेंगे बवाल

0

Chain designs for male : आज के समय में लड़कियां ही नहीं लड़के भी स्टाइलिश दिखना पसंद करते हैं. बढ़ते फैशन के क्रेज के कारण लड़के को भी इस माहौल में ढलने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि मौजूदा समय में कौन सा स्टाइल ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में यदि आप भी ट्रेंड के हिसाब से खूब को चेंज करने की चाहत रखते हैं तो ये लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको गेल में पहनने वाले कुछ यूनिक चेन डिजाइन दिखायेंगे जिसे पहनकर आप भी लड़की के दिलों में गिटार बचा सकते हैं.

Chain designs for male
Chain designs for male

मोटा चेन डिजाइन

Chain designs for male
Chain designs for male

आजकल लड़कों में हैवी चेन का काफी क्रेज दिखाई पड़ रहा है. ऐसे में यदि आप इस तरह का डिज़ाइन वाला चेन पहनते हैं तो आप एकदम बवाल दिखेंगे. इसके साथ ही ये डिजाइन आपको रॉयल लुक देगा.

Chain designs for male

Chain designs for male
Chain designs for male

इस तरह का डिज़ाइन लड़का ही नहीं लड़कियां भी काफी पहनना पसंद करती है. यदि आप इसे ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ वेयर करते हैं तो ये आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा.

Chain designs for male
Chain designs for male

यदि आपको भारी भरकम चेन पहनना पसंद नहीं है तो ये सिल्वर रंग वाला चेन आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. इसका दिखने में काफी पतला है किंतु इससे पहनने के बाद आप काफी स्टाइलिश दिखेंगे.

ये भी पढ़े: Gold Rings : आज ही खरीदें ये लेटेस्ट डिजाइन वाला गोल्ड रिंग,ब्वॉयफ्रेंड हो या हसबैंड..देखते ही हो जायेंगे खुश

हिंदी भाषा में शुरू हुआ Pokemon Go, ऐसे करें इस्तेमाल

0

विदेश में काफी फेमस (पापुलर) मोबाइल ऑनलाइन गेम इंडिया में अब हिंदी में लॉन्च हो गया है. कंपनी ने इसे अब Pokemon Go हिंदी के नाम से मार्केट में रोल आउट किया है. जो अब हिंदी भाषा में सपोर्ट करेगा, आपसे इंडिया में Pokemon Go हिंदी ऑनलाइन गेम मोबाइल गेम में हिंदी की लोकेशन और हिंदी के नाम से ही आएगा. बता दें कि, पोकेमोन गो हिंदी iOS और एंड्राइड यूजर के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

Pokemom Go अब हिंदी स्पोर्ट में

Pokemom India के मुताबिक, कंपनी कैसे बड़ी फैसले के बाद मोबाइल गेम यूजेस की संख्या में बढ़ोतरी लिखने को मिल सकती है. वहीं पोकेमोन के तर्ज पर द जर्नी ऑफ वन ड्रीम भी लॉन्च हुआ है. जो की एक शॉर्ट फिल्म के रूप में काम करेगा और इसमें फैमिली ब्रांड के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. बता दें की हिंदी एशिया की ग्लोबल की 15वीं भाषा के रूप में देखी जाती है. जिस वजह से कंपनी ने इस गेम को 15 सितंबर को हिंदी दिवस के मौके पर ही लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि गेम को लोकलाइज्ड कर दिया गया है.

Pokemon Go शॉर्ट अब इन भाषाओं में

पोकेमन इंडिया ने ये भी अब शॉर्ट फिल्म को बंगाली हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज करेगा. जो की पोकेमोन एशिया के अधिकारी यूट्यूब चैनल पर 15 सितंबर से लाइव कर दिया गया है. पोकेमोन गो वेब स्टोर के लिए एक विशेष सिक्का बोनस भी देता है.

Pokemon Go mela

पोकेमोन गो का मेला दिल्ली में आयोजित हो रहा है. जो 18 से 19 सितंबर तक mall of india मॉल ऑफ इंडिया और 2 से 3 सितंबर DLF mall और 9 से 10 सितंबर को DLF Promenade आयोजित किया जा रहा है. इस मेले का आनंद वहां के बच्चे उठा सकते हैं, जिसमें पोकेमोन से जुड़ी जानकारी बच्चों को बताई जाएगी. साथ ही बच्चों को पोकेमोन गेम के बारे में भी काफी जानकारियां साझा की जाएगी.

ये भी पढ़े: Bank job tips: एचडीएफसी जैसे बड़े प्राइवेट बैंक में करनी है जॉब, तो ऐसे करें आवेदन

Bank job tips: एचडीएफसी जैसे बड़े प्राइवेट बैंक में करनी है जॉब, तो ऐसे करें आवेदन

0

Bank job tips: प्राइवेट बैंक (private bank) में जॉब करना देश की युवाओं का एक सपना होता है. क्योंकि यहां मिलने वाली बहुत है, यह एक प्रकार का प्रोफेशनल प्राइवेट जॉब माना जाता है. जिसमें कर्मचारियों को तय समय सीमा होता है. आज के समय में देश का हर तीसरा युवा बैंक (Bank job) की तैयारी करता हुआ मिल जाएगा. सरकारी जॉब में महामारी को देखते हुए अब युवा प्राइवेट बैंक की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि, प्राइवेट बैंक में जॉब करना युवाओं के लिए एक अच्छा विकल्प भी है और उन्हें आसानी से नौकरी भी मिल जाती है.

Bank job

प्राइवेट बैंक (private bank) में नौकरी पाने के योग्यता

• किसी भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी पाने के लिए आप मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास आउट होने चाहिए.

• आप किसी सरकारी या लोअर क्लास के लिए अप्लाई करते हैं. तो आपको आपकी डिग्री इंटर या डिग्री किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से होनी चाहिए.

• अगर आप किसी प्राइवेट बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके न्यूनतम 50% अंक से ग्रेजुएशन पास आउट होना अनिवार्य है.

• प्राइवेट बैंक (private bank) में नौकरी के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तय की गई है.

यहां से करें अप्लाई

किसी भी प्राइवेट नौकरी के लिए आप उसे जब की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा दूसरा माध्यम naukri.com अप के माध्यम से कर सकते हैं. यहां हर तरह की प्राइवेट सेक्टर की नौकरियां अवेलेबल होती हैं.

प्राइवेट बैंक (private bank) कर्मचारी का वेतन

बहुत बैंकों (Bank) की सैलरी को लेकर लोग अलग-अलग तरह के कयास लगाए रहते हैं. लेकिन कर्मचारियों को उनके पोस्ट के मुताबिक सैलरी ऑफर की जाती हैं. सामान्य तौर पर एक बैंक मैनेजर की सैलरी 50,000 रुपए होती है और जैसे-जैसे इसका एक्सपीरियंस बढ़ता है, उसकी सैलरी भी बढ़ती रहती है. वहीं एक बैंक कलर की की बात की जाए तो 30,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए हर महीने वेतन दिया जाता है.

प्राइवेट बैंक में इन पदों पर मिलती है नौकरी

• Bank Manager

• Clerk

• Data Entery Operator

• Peon

• Security Guard

• Human Resource (HR)

• Assignment Manager

• Cashier

• Business Development manager

• Information Technology Officer

• Relationship Manager

• Security Manager

ये भी पढ़े: Property Right: क्या ससुर की संपति पर बहु का भी होता है हक,देखें क्या कहता नियम

iPhone 15 को सीधी टक्कर देने आ रहा है Xiaomi 14,11 नवंबर को होगी लॉन्चिंग,देखें डिटेल 

0

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता चाइनीज कंपनी शाओमी जल्द ही अपने नए Smartphone Xiaomi 14 के साथ बाजार में उतर सकती है. हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी आगामी 11 नवंबर को स्मार्टफोन शाओमी 14 और शाओमी 14 प्रो को लॉन्च कर सकती है. जबकि शाओमी 14 अल्ट्रा को बाद में लॉन्च किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि शाओमी की इन फ्लैगशिप स्मार्टफोंस की सीधी टक्कर आईफोन 15 से होगी. आइए आपको शाओमी 14 के फीचर्स और स्पेक्स के बारे में बताते हैं.

Xiaomi-14
Xiaomi-14

Xiaomi 14 स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi 14 में 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा, जो 1.5 K पैनल के साथ आएगा. इसके साथ ही स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 का दमदार चिपसेट मिलेगा. अगर कंपनी 11 नवंबर के स्मार्टफोन लॉन्च करती है, तो वह पहली ऐसी जो होगी जिसने Snapdragon 8 Gen 3 के साथ स्मार्टफोन लॉन्च किया होगा. यह स्मार्टफोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ बाजार में दस्तक दे सकता है. कैमरा की बात की जाय तो, कम्पनी 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 12 एमपी का टेलीफोटो कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. 

मिलेगा 50 वॉट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

शाओमी 14 की बात की जाय तो यह स्मार्टफोन एंड्रायड 14 के ओएस पर चलेगा. इसके साथ ही इसको 4860 mAH की बैटरी के साथ 90 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. जबकि शाओमी 14 प्रो को 5000 mAh की बैटरी के साथ 120 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है. 

देश में कब होगा लॉन्च 

11 नवंबर को चीन में लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं आई है. हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि स्मार्टफोन नवंबर महीने के अंत तक भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है. यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन एप्पल के iPhone को टक्कर देने के लिए बाजार में आ रहे हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल