Home Blog Page 334

लद्दाख की खूबसूरती देखने का है मन तो बस इतनी कीमत में IRCTC लाया है ये खास टूर पैकेज

0

IRCTC: अगर सोशल मीडिया पर दोस्तों के लद्दाख ट्रिप की फोटोज आपको भी लद्दाख ट्रिप करने का दिल करता होगा. ऐसे में IRCTC आपके लिए लद्दाख टूर पैकेज लेकर आया है. यह टूर पैकेज 31 अक्टूबर तक रहने वाला है. अगर आप इन 3 से 4 दिन की छुट्टी में कहीं घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो यह टूर पैकेज आपके काम का हो सकता है. जानिए टूर पैकेज के बारे में पूरी बात.

लेह,नुब्रा और पैंगोंग घूमने का मिलेगा मौका

आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में लेह, नुब्रा, पैंगोंग, शाम वैली, तुरतुक घुमाया जाएगा. टूर पैकेज का नाम थ्रिलिंग लेह लद्दाख विथ जीरो प्वाइंट है और टूर पैकेज का कोड NDH31 है. यह यात्रा 6 दिन और सात रात की होगी. यात्रा का समय प्रतिदिन 8 अगस्त से 31 अक्टूबर के बीच होगा. आपको बता दें कि यात्रा का बोर्डिंग प्वाइंट दिल्ली में है और टूर पैकेज में केवल 10 सीट्स अवेलेबल हैं.

ये भी पढे़ :Weather Update:पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक कहां कहां होगी भारी बारिश,जानें मौसम का हाल 

मिलेगी यह सुविधाएं

लद्दाख की ट्रिप में टूरिस्ट को नॉन एसी वाहनों से टूरिट्स प्लेसेज को घुमाया जाएगा. यात्रियों को लेह में 3 रात, नुब्रा में 2 रात और पैंगोंग में एक रात रुकने का मौका मिलेगा. टूर पैकेज में 6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर शामिल है. टूर पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी. यात्रा में इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

पैकेज की कीमत

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में अकेले जाने में आपका किराया 24,500 रुपए प्रति व्यक्ति लगेगा. अगर आप दो लोग साथ जा रहे हैं, तो 19,900 रुपए प्रति व्यक्ति और तीन लोगों के साथ जाने पर 19,400 रुपए के हिसाब शुल्क लगेगा. यदि आपके साथ 5 से 11 वर्ष तक के बच्चे हैं, तो आपको इसके लिए अलग से बुकिंग करानी होगी. बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी टूरिज्म की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Sony फ्लैशिप स्मार्टफोन के बाजार में करेगी धांसू कमबैक,Xperia 1 VI जल्द हो सकता है लॉन्च

0

हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक दिग्गज टेक कंपनी Sony फरवरी 2024 में बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपने नेक्स्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia 1 VI को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है.आमतौर पर, सोनी मई में अपने फ्लैगशिप डिवाइस की घोषणा करती है. ऐसे में यह लांचिंग सामान्य से तीन महीने पहले हो सकती है.

हालांकि, अभी तक Sony Xperia ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. यह खबर रेडिट पर एक यूजर द्वारा पोस्ट की गई थी. इसके अलावा, एक्सपीरिया 1 VI में एक बड़ा कैमरा सेंसर दिया जाएगा. जो 6x क्लियर जूम के साथ आ सकता है. इसके साथ स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगन SoC का सपोर्ट हो सकता है.

ये भी पढे़ :Phone Charging Mistakes:इन कारणों से ब्लास्ट हो जाती है स्मार्टफोन की बैटरी,तुरंत पढ़ें कैसे होगा बचाव 

एक्सपीरिया 1 VI का 6x ज़ूम कैमरा

कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्सपीरिया 1 VI बड़े सेंसर वाला 6एक्स जूम कैमरा होगा. स्मार्टफोन में क्लियर जूम की भी सुविधा होगी, जो सोनी को अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले में अलग खड़ा कर सकती है. क्योंकि बेहतरीन कैमरा होने का मतलब है कि स्मार्टफोन फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को आकर्षित करेगा.

सैमसंग,वनप्लस से होगी टक्कर

अगर सोनी फरवरी 2024 में एक्सपीरिया 1 VI को लॉन्च करती है और यह अफवाह सच साबित होती , तो सोनी के फ्लैगशिप फोन को सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा जैसे अन्य प्रमुख स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ कंपटीशन में उतार देगी. अगर यूजर्स को Smartphone पसंद आया तो सोनी को स्मार्टफोन बाज़ार में बढ़त दिला सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

हेल्थ और फिटनेस के जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं ये Best smartwatch, बस इतनी है कीमत 

0

Best smartwatch: इन दिनों स्मार्टवॉच का चलन बाजार में काफी बढ़ गया है. खासतौर से कोरोनावायरस के बाद लोग अपनी फिटनेस और हेल्थ के प्रति काफी जागरूक हुए हैं. ऐसे में अगर आप भी हेल्थ ट्रैक करने के लिए सोच रहे हैं, तो हमने आपके लिए कुछ बेस्ट स्मार्टवॉच को लेकर आए हैं , जिनमें से आपको जो अच्छी लगे उसे आप अपने लिए चुन सकते हैं.

CrossBeats Ignite Spectra Plus

CrossBeats Ignite Spectra Plus क्रॉसबीट्स इग्नाइट स्पेक्ट्रा प्लस लार्ज की कीमत ₹3,999 है. Ignite Spectra Plus में 1.83-इंच सुपर AMOLED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिलता है. वॉच में 150 गानों के लिए म्यूजिक स्टोरेज, AI वॉयस असिस्टेंट, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, BP और स्लीप ट्रैकिंग के साथ 200 से अधिक वॉच फेस की सुविधा है. स्मार्टवॉच एक बार फुल चार्ज करने पर 15 दिनों तक की बैटरी बैकअप देता है.

Fire-Boltt Invincible Plus

Fire-Boltt Invincible Plus

फायर-बोल्ट इनविंसिबल प्लस ₹4,999 में उपलब्ध है. इनविंसिबल प्लस में 1.43-इंच की AMOLED डिस्प्ले, वॉच की पीक ब्राइटनेस 700 निट्स तक है. AI वॉयस असिस्टेंट, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग के साथ आपको 100 से अधिक वॉच फेस मिलते हैं. इसमें इसके साथ 300 स्पोर्ट्स मोड हैं.

ये भी पढे़ :Phone Charging Mistakes:इन कारणों से ब्लास्ट हो जाती है स्मार्टफोन की बैटरी,तुरंत पढ़ें कैसे होगा बचाव 

Pebble Cosmos Endure

पेबल की इस स्मार्टवॉच की कीमत ₹4,699 है. स्मार्टवॉच Pebble Cosmos Endure में 1.46-इंच AMOLED डिस्प्ले, पीक ब्राइटनेस 600 निट्स, AI वॉयस असिस्टेंट, हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ स्लीप ट्रैकिंग और 100 से अधिक वॉच फेस हैं. Smartwatch में 100 स्पोर्ट्स मोड हैं. कॉसमॉस एंड्यूर में 400mAh की बैटरी है और यह 8 दिन बैटरी बैकअप देता है.

Noise Halo Plus 

अमेज़न पर इस स्मार्टवॉच की कीमत ₹4,999 है। इसमें 1.46-इंच AMOLED डिस्प्ले, AI वॉयस असिस्टेंट, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग, 100 से अधिक वॉच फेस के साथ हंड्रेड स्पोर्ट्स मोड की सुविधा है. एक बार चार्ज करने पर स्मार्टवॉच सात दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है और इसमें 300mAh की बैटरी है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

County Championship: इस भारतीय खिलाड़ी को कप्तान होने की वजह से मिली सज़ा, वजह सुन आप भी सिर पकड़ लेंगे

0

Cheteshwar Pujara : क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कई तरह के विवाद देखने को मिले हैं. कई विवाद इतने बढ़ जाते हैं कि ऑफिशल्स को इस पर एक्शन लेना पड़ता है. वहीं अब इसी कारण एक कप्तान को मैच से बैन कर दिया गया है. दरअसल यह कप्तान कोई और नहीं बल्कि चेतेश्वर पुजारा हैं. पुजारा लंबे समय से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और ससेक्स की कमान संभाल रहे हैं. लेकिन अब उनके एक टीम मेट के गैरजिम्मेदाराना हरकत की वजह से चेतेश्वर पुजारा पर बैन लगा दिया गया है.

पुजारा पर लगा बैन

County Championship
Cheteshwar Pujara

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि सक्सेस पर खिलाड़ियों के बुरे व्यवहार की वजह से 12 अंकों की पेनल्टी लगी है. वहीं इसके बाद सक्सेस के कप्तान चेतेश्वर पुजारा को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है. सजा को कबूलते हुए सक्सेस ने अपने बयान में कहा‌ की टीम के खिलाड़ी टॉम हेंस और जैक कारसन ‌को टीम के हेड कोच ने पॉल फाब्रास ने उनके खराब व्यवहार के कारण दो माचो से दूर कर दिया है. वहीं इस के साथ ही लिसेस्टशर के खिलाफ जो हुआ उसके बाद अरी कारवेलास कोई टीम से जांच होने तक बाहर रखा जाएगा.

ये भी पढे़ : Ganesh Chaturthi: खिलाड़ियों ने पत्नी संग मनाया गणेश उत्सव, सामने आई खूबसूरत  तस्वीरें

जानें पूरा मामला

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

दरअसल हुआ कुछ यूं था के 20 साल के युवा गेंदबाज़ कारसन ने लिसेस्टशर के बेन कॉक्स को नॉन स्ट्राइक एंड पर आउट करने का प्रयास किया जिसके बाद उन्होंने ससेक्स की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए माफी भी मांगी थी. ओपनस हेंस की भी अंतिम दिन लड़ाई हो गई थी और उन्होंने भी अधुकारिब वेस्ट के जरिए माफी मांगी थी. हालाकि को इन सभी लड़ाई का खामियाजा कप्तान चेतेश्वर पुजारा को भरना पड़ रहा है. पुजारा इस को एक मुकाबले के लिए बैन कर दिया गया है. वही पुजारा अब टीम के लिए एक मुकाबले में कप्तानी नही करेंगे और एक मैच नही खेल पाएंगे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Google Chrome ब्राउजर पर आने वाले हैं ये नए फीचर,यूजर्स को होगा बड़ा फायदा 

0

Google अपने Chrome ब्राउज़र पर ब्राउज़िंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी डेस्कटॉप ऐप पर “रीड अलाउड” फ़ंक्शन की टेस्टिंग कर रही है. यह सुविधा वर्तमान में कैनरी वर्जन में परीक्षण के लिए उपलब्ध है.बता दें यह सुविधा कंटेंट को सुनकर पढ़ने की समझ में भी सुधार करती है. यह सुविधा विभिन्न प्राकृतिक-ध्वनि वाली आवाजों और उच्चारणों में उपलब्ध है.गूगल का रीड अलाउड फीचर भी ऐसा ही काम करेगा. ब्लीपिंग कंप्यूटर की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक एडस्टेबल प्लेबैक गति भी है. यह उपयोगकर्ताओं को लेखों को जोर से पढ़ने की दर को नियंत्रित करने और जो पढ़ा जा रहा है उसका अपनी गति से अनुसरण करने की अनुमति देगा.

Google Chrome
Google Chrome

‘Read Aloud’ इंटरफ़ेस

Google “रीड अलाउड” फीचर में एक ‘thoughtful’ यूजर इंटरफेस भी लाएगा. इसका मतलब यह है कि जैसे ही कोई लेख सुनाया जाएगा, जो वाक्य पढ़ा जा रहा है वह हाइलाइट हो जाएगा. इसके अतिरिक्त, जो अनुभाग पढ़े गए हैं वे फीके पड़ जाएंगे, जिसका अर्थ है कि यूजर्स जो पढ़ा जा रहे हैं उसका आसानी से फॉलो कर पाएंगे.
यदि यूजर्स इस सुविधा से को में पसंद नहीं करते हैं, तो क्रोम ने इस सुविधा को बंद करने के लिए भी सुविधा भी दी है.

ये भी पढे़ :Phone Charging Mistakes:इन कारणों से ब्लास्ट हो जाती है स्मार्टफोन की बैटरी,तुरंत पढ़ें कैसे होगा बचाव 

क्रोम का नया डिज़ाइन

कहा जाता है कि Google एक डिज़ाइन अपडेट पर भी काम कर रहा है जो न्यू टैब पेज (NTP) के वॉलपेपर से मेल खाने के लिए ब्राउज़र के थीम का रंग बदल देगा. क्रोम कैनरी में अपडेट उपयोगकर्ताओं को अपनी छवियों के साथ इस सुविधा को आज़माने की अनुमति देता है, जिससे ब्राउज़िंग अनुभव अधिक व्यक्तिगत हो जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

आज ही घर लें जाएं ये Electric Bike, महज 4000 रुपए की मंथली EMI पर, देखें पूरी डिटेल

0

Pure EV Etryst 350 इलेक्ट्रिक स्ट्रीट बाइक (Electric Bike) को मार्च में Pure EV कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया था. दरअसल, मार्केट में अभी अभी शुरू किया गया एक स्टार्टअप है. जिसकी शुरुआत हैदराबाद से की गई है. यहां पर इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरीज की मैन्युफैक्चरिंग की जाती है. अगर आप अपने लिए एक इलेक्ट्रिक बाइक बढ़िया रेंज और परफॉर्मेंस के साथ खरीदना चाहते हैं. तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Pure EV Etryst 350
Pure EV Etryst 350

दमदार परफॉर्मेंस से जीता लोगों का दिल

यह नई स्टार्टअप कंपनी की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पहली मोटरसाइकिल है. जिसको कंपनी ने 3 किलोवॉट के मोटर और 4 किलोवॉट का पिक पावर आउट पैदा करने की क्षमता से लैस किया है. जो 90 से लेकर 140 किलोमीटर आसानी से चलाई जा सकती है और इसे चार्ज करने में लगभग 6 घंटे का समय लग सकता है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा.

ये भी पढ़े: Car tyre puncture tips: लॉन्ग ड्राइव पर आचनक पंचर हो जाएं कार के टायर, तो ऐसे मिनटों में करें ठीक

इसके अलावा कंपनी ने इसे तीन रीडिंग मोड में पेश किया है. जिसमें एक क्रॉस ओवर और ड्राइव के अलावा थ्रिल शामिल है. जहां पर ड्राइव मोड के अंदर आप 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से और क्रॉसओवर में 75 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तो थ्रिल में 140 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला सकते हैं. वहीं इसकी टॉप स्पीड क्रमशः 120 किलोमीटर 90 किलोमीटर और 85 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

दमदार फीचर्स से लैस

इस मोटरसाइकिल (Pure EV Entryst 350) को कंपनी ने LED डिस्पले बैटरी लेवल ओडोमीटर के अलावा ट्रिप और मोड जैसी अन्य फीचर्स दिए हैं. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको स्लीक और मस्कुलर बॉडी देखने को मिल सकता है. इसके अलावा इसके अंदर सिंगल पीस सीट और हेक्सागोनल लाइट जैसे कई अन्य फीचर्स दिए हैं. हालांकि,यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत में अभी के समय तीन रंगों में पेश है.

₹4,496 रुपए की मंथली EMI पर ले जाएं घर

अगर आप इस इलेक्ट्रिक बाइक (Pure EV Entryst 350) को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले इसकी कीमत के बारे में जान लें. दरअसल, भारत में इसकी कीमत 1,49,999 रुपए एक्स शोरूम रखी गई है. वहीं आप इसे मंथली EMI के प्लान पर भी खरीद सकते हैं. अगर आप डाउन पेमेंट 7,927 रुपए करते है तो आपको मंथली EMI ₹5,439 रुपए और 15,595 रुपए की डाउन पेमेंट पर आपको 4,496 रुपए वहीं 31,000 की डाउन पेमेंट पर 4,014 रुपए मंथली EMI चुकाना होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बेहद आकर्षक डिजाइन वाली Fire Boltt Avalanche हुई लॉन्च,मिल रही 16 हजार रूपए से ज्यादा की छूट

0

Fire Boltt Avalanche: Fire Bolt भारत के सबसे लोकप्रिय स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनियों में से एक है. हाल ही में फायर बोल्ट ने अपनी Avalanche लॉन्च की है. अगर आप स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक विकल्प हो सकता है. आइए जानते हैं, Fire Boltt Avalanche फीचर्स के बारे में.

Fire Boltt Avalanche

रोटेटिंग क्राउन के साथ 7 दिनों का बैटरी बैकअप

यह घड़ी ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा देती है और यह 1.28-इंच एचडी डिस्प्ले के साथ आती है. डिज़ाइन में 3 पुशर बटन हैं. इसमें एक रोटेटिंग क्राउन है और स्मार्टवॉच स्टेनलेस स्टील में से बनी हुई है. इसमें एक टैचीमीटर भी दिया गया है. घड़ी में क्विक डायल एक्सेस, कॉल हिस्ट्री और स्मार्ट नोटिफिकेशन के विकल्प हैं. इस स्मार्टवॉच में 220 एमएएच की बैटरी के साथ 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है.

मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड ऑफर करती है स्मार्टवॉच

वॉच का ‘हेल्थ सूट’ स्लीप मॉनिटर, SpO2 मॉनिटर और में मेंस्ट्रुअल रिमाइंडर जैसे अन्य स्वास्थ्य निगरानी विकल्प प्रदान करता है. इसमें कैमरा कंट्रोल, मौसम, वॉयस असिस्टेंट और अलार्म और अन्य अतिरिक्त सुविधाएं हैं. स्मार्टवॉच अलग-अलग कलर वेरिएंट ब्लैक, ब्लैक-ब्लू, गोल्ड, गोल्ड-सिल्वर और सिल्वर में आती है. स्मार्टवॉच में इनबिल्ट गेम्स भी शामिल हैं.

कीमत 

Fire Boltt Avalanche स्मार्ट वॉच की कीमत की बात करें तो उसे फिलहाल 3799 रुपए में लॉन्च ऑफर के तहत खरीदा जा सकता है वैसे इसकी एमआरपी 19,999 रुपए के लगभग रखी गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

आपसे पहले एजेंट को कैसे मिल जाता है Confirm Ticket,जानें कैसे होता है बड़ा खेल

0

अब त्यौहार का सीजन शुरू हो गया है. लोग धीरे-धीरे अपने घर की ओर जाने का प्लानिंग कर रहे हैं. खासकर लोग दीपावली और छठ के समय में दूसरे राज्य से अपने गांव के लिए निकलते हैं और घर जाने के लिए लोग ट्रेन का टिकट पहले ही बुक कर लेते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो और वक्त पर टिकट यानी तत्काल टिकट खरीदने के प्लानिंग में रहते हैं. वहीं कई लोग कई महीने पहले ही टिकट बुक कर लेते हैं ताकि उन्हें अपना कंफर्म सीट मिल सके. लेकिन जो लोग टिकट नहीं बुक कर पाते हैं वो दूसरी तरफ ब्रोकर (Agent) की मदद से टिकट की किंत का दुगना देकर एक-दो दिन पहले कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) आसानी से खरीद लेते है.

दरअसल, आपने भी देखा होगा कि लोग टिकट काउंटर पर लाइन लगाकर खड़े रहते हैं. लेकिन उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है. पर पीछे से ब्रोकर कंफर्म टिकट देकर निकल जाते हैं. अब ऐसे में सवाल उठता है कि, उनके पास ऐसी कौन सी खास सुविधा है जिसकी वजह से उन्हें जल्दी कंफर्म टिकट मिल जाता है? आइए जानते है.

कैसे मिल जाता है तत्काल टिकट?

कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) को दलाल तत्काल कोटा के तहत बुक करते हैं. तत्काल टिकट यात्रा की तारीख से एक-दो दिन पहले किया जाता है और अक्सर यात्रियों के लिए यह खास और आखिरी उम्मीद होता है कि, उन्हें ब्रोकर के माध्यम से कंफर्म टिकट आसानी से मिल जाएगा और टिकट काउंटर पर मिलने वाले टिकट की कीमत से 2 गुना अधिक कीमत पर एजेंट तत्काल टिकट अपने ग्राहक को दे देते हैं.

इनसे बनाकर रखें अच्छा संबंध

अगर आप कुछ दलालों (Agent) को जानते हैं तो उनसे अंदरूनी संबंध को बना कर रखें इससे आपको सार्वजनिक रूप पर आसानी से सीट मिलने में काफी सहायता होगी. टिकट को दलाल काउंटर से ही कंफर्म टिकट प्राप्त कर लेते हैं और हमेशा सूची की गतिविधियों पर बनी थी से नजर रखते हैं ताकि मैं इस बात की जानकारी कौन सा सीट कौन सी बोगी में खाली है.

ये भी पढ़े: Indian Railways: देश के अजब-गजब स्टेशनों में एक है ये स्टेशन,आते ही फोटो क्लिक करवाते हैं लोग,पढ़ें रोचक तथ्य 

कार बनाने वाली कंपनी Nio इस तारीख को लॉन्च करने जा रही धांसू स्मार्टफोन,जानें क्या होगा खास 

0

इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Nio जल्द ही अपने एक स्मार्टफोन के जरिए स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने जा रही है. आपको बता दें कि Nio 21 सितंबर को अपना पहला स्मार्टफोन दुनिया के सामने पेश करेगा. कंपनी का कहना है कि आगामी Nio फ़ोन, कारों के लिए यूनिक डिज़ाइन वाला दुनिया का पहला फ़ोन होने का दावा करता है.

NIO
NIO

कंपनी के CEO का बयान

Nio के सीईओ ली बिन के अनुसार, Nio फोन एक हाई-एंड फ्लैगशिप डिवाइस होगा. कंपनी का फोकस यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करने पर होगा. ली बिन इस बात पर जोर देते हैं कि फोन बैटरी लाइफ, सस्टेबिलिटी और फ्लूडिटी जैसे आवश्यक पहलुओं पर पर प्राथमिकता देगा. कंपनी का कहना है कि नियो स्मार्टफोन अपने लाभ के लिए विज्ञापनों पर निर्भर नहीं होगा.

ये भी पढ़े :Jio Fiber Vs Airtel Fiber: कम कीमत में बेहतर इंटरनेट स्पीड का कौन है अच्छा विकल्प, देखें

Antutu बेंचमार्क पर 7 में हासिल किया स्कोर

Nio फोन पहले ही AnTuTu बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर 1360974 अंक हासिल कर चुका है. आपको बता दें कि है कि यह स्मार्टफोन डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 नेक्स्ट वर्जन मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है.
इसके अलावा उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमआईआईटी) की वेबसाइट से मिली जानकारी से पता चला है कि फोन कई वर्जन में उपलब्ध होगा, जिसमें 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी या 512 जीबी स्टोरेज के विकल्प उपलब्ध होंगे.

स्मार्टफोन बाजार में कंपनी के लिए बड़ी चुनौती

Nio कंपनी का स्मार्टफोन बाजार में उतरने का मुख्य उद्देश्य उनकी इलेक्ट्रिक कारों और उनके स्मार्टफोन यूजर्स के के बीच एक सहज अनुभव बनाने की रणनीति का हिस्सा है. कारों के लिए एक विशेष डिजाइन वाला स्मार्टफोन पेश करके Nio कंपनी का लक्ष्य अपने वाहनों और प्रौद्योगिकी के बीच संबंध को और बढ़ाना है. हालांकि, स्मार्टफोन में एप्पल, Samsung, Xiaomi, One Plus और Google Pixel जैसी कम्पनियों के बीच नियो स्मार्टफोन मार्केट में सफलता हासिल।करता है या नहीं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ICC World Cup: क्या होता है विश्व कप में मिलने वाला गोल्डन टिकट, जानें किसे मिल सकता है यह टिकट

0

ICC World Cup: विश्व कप को अब केवल कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में विश्व कप की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. 5 अक्टूबर से भारत में विश्व कप का आगाज़ हो जाएगा, जिसके लिए सभी स्टेडियम को तैयार भी कर दिया गया है. वही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस विश्व कप में एक नई पहल की शुरुआत की है. दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कई चुनिंदा हस्तियों को गोल्डन टिकट दे रहा है. सुपरस्टार रजनीकांत को भी यह गोल्डन टिकट मिला है. आपको बताते हैं आखिर यह गोल्डन टिकट है क्या.

क्या होता है वीआईपी टिकट

ICC World Cup
ICC World Cup

गौरतलब हो की गोल्डन टिकट एक तरह का वीआईपी पास होता है जिसे देश के चुनिंदा लोगों को ही दिया जाता है. इस गोल्डन टिकट को पाने वाले विश्व कप के मैचों को फ्री में देख सकते हैं और उन्हें स्टेडियम के अंदर हर तरह की वीआईपी सुविधाएं दी जाएगी. यह गोल्डन टिकट देश के अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने फील्ड में इतिहास रचा हो.

ये भी पढ़े :IND vs AUS: इस खिलाड़ी के लिए खुला विश्व कप का रास्ता, दिखाना होगा दमदार प्रदर्शन

किसे मिल चुका है गोल्डेन टिकट

ICC World Cup
ICC World Cup

वहीं अब तक यह गोल्डन टिकट बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन, क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और सुपरस्टार रजनीकांत को मिला है. बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने इन तीनों को गोल्डन टिकट दिया. रजनीकांत को गोल्डन टिकट देते हुए बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो शेयर की और लिखा ”बीसीसीआई के माननीय सचिव जय शाह ने श्री रजनीकांत को गोल्डन टिकट देकर सम्मानित किया. लिजेंडरी एक्टर ने करोड़ों दिलों की धड़कन पर अमिट छाप छोड़ी है.”

वहीं उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई यह गोल्डन टिकट आने वाले समय में और भी दिग्गजों को दे सकता है. आपको बता दें 5 अक्टूबर से भारत में विश्व कप की शुरुआत हो रही है और भारत को 8 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है जो के चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं भारत का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान तो तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाला है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें