Home Blog Page 331

ICC World Cup Song: ICC ने जारी किया विश्व कप का सॉन्ग, रणवीर संग यह सितारे हुए शामिल, देखें पूरा वीडियो

0

ICC World Cup Song: भारत में इस साल विश्व कप का आयोजन हो रहा है. इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. आपको बता दें साल 2011 के बाद भारत में विश्व कप का आयोजन हो रहा है. भारत की नज़र इस साल के ट्रॉफी पर है. दरअसल साल 2011 के बाद लागातार मेज़बान टीम विश्व कप जीत रही है. वहीं आपको बता दें आईसीसी विश्व कप को लेकर आईसीसी ने आज ऑफिशियल थीम सॉन्ग को लॉन्च किया है. इस सॉन्ग में भारत के कई बड़े सुपरस्टार को शामिल किया गया है.

सॉन्ग हुआ रिलीज़

लॉन्च किए गए थीम सॉन्ग में बॉलीवुड के स्टार रणवीर सिंह नजर आ रहे है. इनके साथ टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी दिखाई दे रहीं है. धनश्री वर्मा इस थीम में रणवीर के साथ डांस करती हुई डिकायी दे रही हैं. आईसीसी ने यह वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया साइट पर डाला. वहीं यह वीडियो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस सॉन्ग का टाइटल ‘दिल जश्न बोले’ रखा गया है. इस सॉन्ग को गाने वाले प्रीतम, नकाश अजीज, श्रीरामा चंद्र अमित मिश्रा, जोनिता गांधी, अकासा और चरन हैं. वहीं इस सॉन्ग को श्लोक लाल, सावेरी वर्मा ने लिखा है.

ये भी पढ़े :ENG vs IRE: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मुकाबला आज, जानें पिच रिर्पोट, मौसम का हाल और प्लेइंग इलेवन

रणवीर सिंह और प्रतिमा ने क्या कहा

ICC World Cup Song
Ranveer Singh

वहीं इस सॉन्ग में परफॉर्म करने वाले बॉलीवुड के स्टार रणवीर सिंह ने कहा “स्टार स्पोर्ट्स परिवार के एक हिस्से और एक डाय हार्ड क्रिकेट फेन के रूप में, आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस एंथम के लॉन्च का हिस्सा होना वास्तव में एक सम्मान है. यह उस खेल का सेलिब्रेशन है जिसे हम सभी प्यार करते हैं.”

वहीं इस सॉन्ग को गाने वाली प्रतिमा ने कहा “क्रिकेट भारत का सबसे बड़ा जुनून है और सबसे बड़े विश्व कप के लिए ‘दिल जश्न बोले’ की रचना करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। यह गीत सिर्फ 1.4 अरब भारतीय प्रशंसकों के लिए नहीं है बल्कि पूरी दुनिया के लिए भारत आने और अब तक के सबसे बड़े सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने के लिए है.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जल्द लॉन्च होगा बेहद सस्ता 5G स्मार्टफोन itel P55, जानें किन खूबियों से होगा लैस 

0

itel P55: बजट स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Itel जल्द ही भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना पहला 5जी फोन लॉन्च करने जा रही है. यह स्मार्टफोन कम कीमत का होगा, जो किफायती दाम में उपलब्ध होगा. अभी तक भारतीय बाजार में कम कीमत के एक भी 5जी स्मार्टफोन नहीं मौजूद हैं. स्मार्टफोन का नाम itel P55 होगा आइए जानते हैं स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में.

Itel p40+
Itel p40+

किफायती होगा स्मार्टफोन 

कहा जा रहा है कि यह भारत में पहला एंट्री-लेवल 5G-समर्थित स्मार्टफोन बनने की जिसकी कीमत 10,000 रुपये से कम रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़े :Jio Fiber Vs Airtel Fiber: कम कीमत में बेहतर इंटरनेट स्पीड का कौन है अच्छा विकल्प, देखें

सितम्बर के आखिर में होगा लॉन्च

रिपोर्ट में बताया गया है कि Itel P55 5G को इसी महीने यानी कि सितम्बर के अंत में लॉन्च किया जा सकता है. अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए मशहूर कंपनी ने हाल ही में Itel A60s और Itel P40+ लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत भारतीय बाजार में 6,499 और रु. क्रमशः 8,099 से शुरू होती है.

Itel के ये फोन भी किए जा रहे पसंद 

Itel A60s 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ क्वाड-कोर Unisoc SC9863A1 SoC द्वारा संचालित है. स्मार्टफोन में 6.6-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले, डुअल 8 मेगापिक्सल AI कैमरा और 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है.

Itel P40+

Itel P40+ एक ऑक्टा-कोर Unisoc T606 SoC और 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें 6.8-इंच HD+ IPS स्क्रीन और फ्रंट में 8-मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का एआई सपोर्टेड डुअल रियर कैमरा सेंसर है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Jio Fiber Vs Airtel Fiber: कम कीमत में बेहतर इंटरनेट स्पीड का कौन है अच्छा विकल्प, देखें

0

Jio Fiber Vs Airtel Fiber: आज के समय में इंटरनेट हर घर की जरूरत बन चुकी है. घर ही नहीं बल्कि ऑफिस से लेकर बड़े-बड़े कारखानों और कंपनियों के लिए यह हथियार के तौर पर काम करता है. पहले के समय में अलग-अलग कंपनियों के प्लेन आते थे. लेकिन जब से मार्केट में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने दस्तक दी है तब से लोगों को इंटरनेट यूज में काफी राहत मिली है. आज मार्केट में कम कीमत के बेस्ट प्लान कंपनी अपने यूजर के लिए ऑफर करती रहती है. वहीं अब जिओ को टक्कर देने के लिए एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल भी यूजर्स को ओपन नहीं हो रहा आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक बेहतर प्लान ऑफर कर रही हैं. आइए जानते है जियो और एयरटेल में कौन है आपके लिए अच्छा विकल्प?

Airtel से jio कैसे बेहतर ?

जब jio फाइबर की शुरुआत की गई थी तो इसे सबसे पहले 8 शहरों में उपलब्ध कराया गया था. जिसमें हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और चेन्नई शामिल है. जबकि अब एक्सट्रीम एयरफाइबर सर्विस को दिल्ली और मुंबई में एयरटेल 5G ने शुरू कर दिया है. कंपनी की योजना आने वाले महीने में इसे और शहरों में लॉन्च करने की बताई जा रही है.

Jio और Airtel का एयरफाइबर प्लान

• Jio अपने और फाइबर प्लान को दो तरह से पेश किया है. जिसमें एक 30 Mbps और दूसरा 100 Mbps स्पीड शामिल है. जिसकी शुरुआती कीमत 500 रुपए से शुरू होती है.

• इसके इंस्टालर सर्विस के लिए आपको 1000 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने होते हैं. वहीं अगर आप 100 Mbps वाले प्लान को एक्टिव करते हैं तो उसके लिए आपको 899 से लेकर 1199 रुपए जमा करने होते हैं.

• इसमें यूजर को 550 से अधिक डिजिटल चैनल अमेजॉन और जियो सिनेमा के अलावा 14 इंटरटेनमेंट ऐप और नेटफ्लिक्स जैसे प्रीमियम ऐप का भी सब्सक्रिप्शन मिल जाता है.

• इसके अलावा कंपनी का और बेहतर प्लान 300, 500, 1000 Mbps के साथ आता है. जिसके लिए आपको 1,499 रुपए 2,499 और 3,399 रुपए देने होते हैं.

ये भी पढ़े :जल्द लॉन्च होगा बेहद सस्ता 5G स्मार्टफोन itel P55, जानें किन खूबियों से होगा लैस 

बात Airtel एयरफाइबर की

• आप एयरटेल के एयरफाइबर वाले प्लान को चुनते हैं तो आपको 100 mbps के लिए 799 रुपए देने होते हैं। इसके अलावा इसमें 6 तकनीकी डिवाइस कनेक्ट का सपोर्ट भी मिलता है.

• के अलावा अगर हम एक्सस्ट्रीम एयर फाइबर को सेलेक्ट करते हैं तो इसमें आप एक बार में कितनी भी डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं.

Jio ग्राहकों को देता है ये भी सुविधाएं

इन सबके अलावा जियो अपने ग्राहकों को समय-समय पर बेहतर प्लान ऑफर करता है. लेकिन अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपके लिए खास कर एक प्लान ऑफर करता है. जिसमें अगर आप 6 महीने वाले प्लान के ऑप्शन को चुनते हैं तो आपको 15 दिन के लिए फ्री डाटा यूज करने का मौका मिल जाता है. पर अगर आप 3 महीने वाले प्लान यानी मंथली प्लान को एक्टिव करते हैं तो आपको किसी भी तरह का कोई बेनिफिट नहीं मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

लीक हुए Redmi Note 13 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस,जल्द हो सकती है लॉन्चिंग,देखें डिटेल 

0

Redmi Note 13: भारत में लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड Redmi के 13 नोट सीरीज की लॉचिंग जल्द हो सकती है. नोट सीरीज में संभवतः तीन मॉडल शामिल होंगे, जिसमें Redmi Note 13, Note 13 Pro, और Note 13 Pro+ हैं. मॉडल नंबर 2312DRAABI और 2312FRAFDI वाले दो Redmi स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया है. आपको बता दें कि 2312DRAABI स्मार्टफोन के चीनी संस्करण का मॉडल नंबर 2312DRAABC है और इसे पहले IMEI डेटाबेस में सूचीबद्ध किया गया था.यह एक संकेत है कि फोन की लॉचिंग जल्द हो सकती है.

Redmi Note 13
 Redmi Note 12 5G

Redmi Note 13 सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले – रेडमी नोट 13 सीरीज़ में 120Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल कटआउट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस और बेज़ेल्स के साथ 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है.

ये भी पढ़े :जल्द लॉन्च होगा बेहद सस्ता 5G स्मार्टफोन itel P55, जानें किन खूबियों से होगा लैस 

प्रोसेसर – Redmi Note 13 Pro+ माली-G610 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा SoC द्वारा संचालित होगा. वेनिला प्रो संस्करण स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिप के साथ आएगा.

रैम और स्टोरेज – स्मार्टफोन तीन स्टोरेज और राम वेरिएंट में उपलब्ध होगा. जिसमें पहला वेरिएंट 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ, दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज और टॉप वेरिएंट में 12GB रैम और स्टोरेज में 512GB/1TB  का विकल्प मिलेगा.

सॉफ्टवेयर – स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13-आधारित ओएस MIUI 13 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर रन करेगा.

रियर-फेसिंग कैमरा – Redmi Note 13 Pro+ में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर होगा. वहीं, अगर फ्रंट कैमरा की बात करें, तो Redmi Note 13 सीरीज में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है.

बैटरी – Redmi Note 13 और Note 13 Pro में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,120mAh की बैटरी होने की संभावना है, जबकि Note 13 Pro+ में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है. बता दें Redmi Note 13 Pro+ पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग वाला पहला नोट सीरीज़ फोन होगा. एक अन्य टीज़र ने पुष्टि की कि नोट 13 प्रो+ वेट-हैंड तकनीक के साथ आएगा, जहां फोन गीले वातावरण में बिना किसी समस्या के काम करेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में किस टीम का पलड़ा है भारी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

0

IND vs AUS: भारत विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों का ओडीआई सीरीज खेलेगा. यह मुकाबला 22 सितंबर से शुरू हो रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में पहले दो मैचों की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी तो वही तीसरे मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे. आपको बता भारत और ऑस्ट्रेलिया इससे पहले भी कई मुकाबलों में भिड़ चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन भारत के खिलाफ काफी अच्छा रहा है.

किसका पलड़ा भारी

IND vs AUS
IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के खिलाफ अबतक कुल 146 मुकाबले खेले हैं. जिसमे ऑस्ट्रेलिया की टीम का पड़ला काफीभारी है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 82 मुकाबलों में जीत हासिल किए हैं. वहीं भारत ने अब तक केवल 54 मुकाबलें ही जीतें हैं. इन दोनो टीमों के बीच मुकाबला इतना तगड़ा होता है के 10 ऐसे मुकाबलें हैं जिसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम का भारत के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है.

ये भी पढ़े :ICC World Cup Song: ICC ने जारी किया विश्व कप का सॉन्ग, रणवीर संग यह सितारे हुए शामिल, देखें पूरा वीडियो
वहीं यह मैच भारत में खेला जाएगा, अगर हम दोनो टीमों के बीच भारत में खेलेंगे आंकड़ों को देखें तो ऑस्ट्रेलिया ने 67 मुकाबलों में 32 मुकाबलों में जीत अपने नाम किए हैं, वहीं भारत के हाथों में केवल 30 मुकाबलें ही जीत पाई है.

दोनो टीमों के लिए मौका

IND vs AUS
IND vs AUS

विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनो के लिए यह मौका काफी बड़ा है, दोनो ही टीमें अपने खिलाड़ियों को इस दौरान पड़खेंगी. विश्व कप से पहले इस मुकाबले में टीम मैनेजमेंट की नजर सभी खिलाड़ियों के परफॉमेंस पर रहेगी. 5 अक्टूबर से भारत में विश्व कप का आगाज़ हो रहा है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला भारत की पिक्टको समझने के लिए काफी अच्छा मौका है. 22 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होने वाली है. इस मुकाबले के लिए भारतीय फैंस काफी उत्साहित नजर आ। रहे हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Best Camera smartphone:खोज रहे हैं धांसू कैमरे वाला स्मार्टफोन,तो इधर मार लें नजर,बन जाएगा काम 

0

Best Camera smartphone: अगर आप स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं और एक बेहद दमदार कैमरे वाला स्मार्टफोन खोज रहे हैं, तो हम आपको बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे. जिनमें से आप अपने लिए बेस्ट फोन चुन सकते हैं. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Samsung S23 Ultra

Samsung S23 Ultra

सैमसंग का सबसे प्रीमियम मोबाइल, सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा सर्वश्रेष्ठ कैमरा फोन की श्रेणी में इस समय बेस्टसेलर है. S23 Ultra का प्राइमरी कैमरा बेहतरीन रिज़ॉल्यूशन के साथ तस्वीरें क्लिक करता है। स्मार्टफोन क्वाड सेटअप शूटर के साथ आता है. चाहे दिन हो, रात हो या जब आप यात्रा कर रहे हों, तो गैलेक्सी S23 अल्ट्रा सबसे अच्छी पिक्चर्स क्लिक करने में सक्षम है. प्राइमरी कैमरे के सपोर्टिंग कास्ट में 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 10MP का पेरिस्कोप लेंस और दूसरा 10MP टेलीफोटो शूटर शामिल है. वहीं, फ्रंट कैमरे में शानदार सेल्फी के लिए 12MP का सेल्फी कैमरा है.

ये भी पढ़े :जल्द लॉन्च होगा बेहद सस्ता 5G स्मार्टफोन itel P55, जानें किन खूबियों से होगा लैस 

iPhone 14 Pro Max

Apple iPhone 14 Pro Max के साथ Apple ने अपने कैमरे को एक पायदान ऊपर पहुंचाया है. यह स्मार्टफोन 48 MP प्राइमरी कैमरे के साथ आता है और यह 12MP अल्ट्रा-वाइड और 12MP के 3X टेलीफोटो लेंस के साथ आता है. इसमें एक बड़ा सेंसर है, जिसके कारण iPhone कम रोशनी की स्थिति में भी बेस्ट पिक्चर्स कैप्चर करने में सक्षम है. आईफोन 14 प्रो मैक्स की कुछ अन्य प्रमुख विशेषताएं में से एक इसकी कैमरे की विशेषताएं हैं, जो इस फोन को सर्वश्रेष्ठ पिक कैप्चरिंग हैंडसेट में से एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

Xiaomi 13 Pro
image credit(Google)

Xiaomi 13 Pro

फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro कंपनी का अब तक का सबसे शक्तिशाली डिवाइस है, जो प्रदर्शन और प्रीमियम डिज़ाइन का सही संतुलन बनाता है और लेईका-निर्मित लेंस के साथ आता है. इसमें ट्रिपल-कैमरा लेआउट है और यह 1-इंच Sony IMX989 सेंसर के प्राइमरी कैमरे के साथ 50MP के शॉट्स देने में सक्षम है. स्मार्टफोन नाइट लाइट में जबरदस्त पिक्चर्स क्लिक करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

IndiGo के विमान में अब नहीं मिलेगी कैन वाली कोल्ड ड्रिंक,पूर्व सांसद ने की थी शिकायत

0

IndiGo: देश में हवाई यात्रा का संचालन करने वाली कंपनी इंडिगो ने मंगलवार को कहा कि कंपनी ने अपने फ्लाइट्स में कैन पैक्ड बेवरेजेस को परोसना बंद कर दिया है. अगर यात्री चाहें तो इसके विकल्प में स्नैक के साथ ग्लास में जूस या कोक ले सकते हैं. आइए इस मामले के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

Swapandas Gupta

पूर्व सांसद ने की थी शिकायत

बता दें पूर्व राज्यसभा सांसद स्वपंदास गुप्ता ने शिकायत की थी कि यात्री इंडिगो के फ्लाइट्स में कोल्ड ड्रिंक नही खरीद सकते हैं. कंपनी को यात्रियों पर अतिरिक्त सुविधाओं पर दबाव डालकर रोक लगाना बंद कर देना चाहिए. सांसद ने एक्स प्लेटफॉर्म पर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए लिखा,

“मुझे इंडिगो की उड़ान के दौरान फ्लाइट में पता चला कि आप शीतल पेय नहीं खरीद सकते. एयरलाइन ने नाश्ता भी खरीदना अनिवार्य कर दिया है, भले ही आप इसे चाहते हों या नहीं. यह जबरदस्ती है और मैं मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से आग्रह करता हूं कि उड़ान भरने वालों के लिए पसंद के नियमों को बहाल करेंगे.

ये भी पढ़े: Business Ideas: कम पूंजी में घर से ही शुरू करें ये बिजनेस, होगी छप्पर फाड़ कमाई, देखें हिट आइडिया

IndiGo के प्रवक्ता ने दिया ये बयान

इसके जवाब में इंडिगो के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि एयरलाइन ने एक कुशल, टिकाऊ और किफायती स्नैक अनुभव प्रदान करने के लिए अपनी सेवाओं में सुधार किया है.

प्रवक्ता ने कहा, “यह पहल गो ग्रीन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है, क्योंकि इसने हजारों डिब्बों को फेंकने से बचाया है पहले, हमारे मेनू में काजू (200 रुपये) और एक कोक (100 रुपये) शामिल थे, जिनका कुल शुल्क 300 रुपये था. हमारा अद्यतन मेनू अब 200 रुपये में कोई भी स्नैक और एक गिलास जूस या कोक प्रदान करता है. हमारी बाय-ऑन-बोर्ड सेवा ग्राहकों के लिए अपनी पसंद का चयन करने के लिए पूरी तरह से वैकल्पिक है.”

देश की सबसे बड़ी कंपनी

आपको बता दें कि इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी है. अन्य फ्लाइट ग्रुप के मुकाबले में इंडिगो की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है. इंडिगो की घरेलू बाजार हिस्सेदारी 63 प्रतिशत से अधिक की है। यह कंपनी को देश की सबसे बड़ी एयरलाइन बनाती है.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

पंजाब की कैटरीना कैफ ‘Shehnaaz Gill’ के इस वीडियो ने इंटरनेट का पारा किया हाई, एक्ट्रेस को मिली बड़ी सफलता

0

Shehnaaz Gill : सलमान खान की रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 13’…आप सभी को याद ही होगा. इस सीजन में खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ बताने वाली ‘शहनाज गिल‘ और ‘सिद्धार्थ शुक्ला’ के केमेस्ट्री को लोगों से खूब प्यार मिला. भले ही सीजन 13 का खिताब सिद्धार्थ शुक्ला ले गए हो, लेकिन शो के दौरान शहनाज ने अपनी क्यूट अदाओं से लाखों लोगों के दिलों में जगह बना लिया. इस शो में जब लोगों ने ‘शहनाज’ को देखा था तब किसी को नहीं मालूम था कि ये लड़की इतनी ऊंचाइयों को इतना जल्दी छू लेगी.

Shehnaaz Gill
Shehnaaz Gill

लेकिन, शहनाज गिल ने अपनी काबिलियत के दम पर आज एक बड़ा मुकम हासिल कर लिया है. जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया हैडल के जरिए शेयर किया है. बता दें, इंटरनेट पर वीडियो अपलोड होते ही मार्केट में बवाल मच गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर इस इस वीडियो में ऐसा क्या है?

आपको बता दें, महज कुछ साल पहले ही शहनाज गिल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक से मौत ने इन्हें पूरी तरह से तोड़ दिया था. लेकिन हौसलों को बुलंद करते हुए एक्ट्रेस ने बॉलीवुड का सफर शुरू किया. शहनाज फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से अपने बॉलीवुड के कदम रखा. इस फिल्म में शहनाज के साथ सलमान खान, पूजा हेगड़े ने अहम किरदार निभाया था. वहीं, मौजुदा समय में सहनाज देशी वाइब्स शो को होस्ट करती है.

वायरल हुआ वीडियो

वैसे तो शहनाज अब कई म्यूजिक एल्बम में दिख चुकी है, लेकिन इस बार एक्सेस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें, शहनाज सौंदर्य साबुन निरमा की ब्रांड एंबेसडर बन गई है. जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा किया है. कैप्शन में लिख “ वो है इतनी हसीन, ढूंढे तितलियां..सौंदर्य साबुन निरमा!! #Nirma.

ये भी पढ़ें : Jawan : किंग खान की ‘जवान’ ने गणेश चतुर्थी पर की बंपर कमाई, फिल्म ने ‘KGF 2’ और ‘गदर 2’ को किया चारों खाने चित

मेरे सपने पूरे हो रहे….’Shehnaaz Gill

Deshi Vibes और बिग बॉस शो से लोकप्रियता हासिल करने शहनाज ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए फैंस को बताया कि “दोस्तों, मेरे सपने पूरे हो रहे हैं, देखो मैं निरमा की ब्रांड एंबेसडर बन गई हूं”…

इस फिल्म ने नजर आएंगी ‘शहनाज

इसके फिल्मी कैरियर की बात करें तो आपको बता दें, शहनाज़ जल्द ही थैंक्यू फॉर कमिंग में नजर आने वाली है. इस कॉमेडी शो में शहनाज के साथ अनिल कपूर, भूमि पडनेकर, करण कुंद्रा, कुशा कपिला, डाली सिंह, शिबानी बेदी, नताशा रस्तोगी, जैसे स्टार नजर आयेंगे. बता दें, इसे सिल्वर स्क्रीन पर 6 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को करण भूलानी ने डायरेक्ट किया है जबकि इसके राइटर राधिका आनंद और प्रशस्ति सिंह है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ENG vs IRE: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मुकाबला आज, जानें पिच रिर्पोट, मौसम का हाल और प्लेइंग इलेवन

0

ENG vs IRE: विश्व कप से पहले सभी टीमें ओडीआई क्रिकेट खेलने में जुटी हैं. सभी आपस में ओडीआई सीरीज खेल रही है. वहीं इसी क्रम में आज इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच वनडे क्रिकेट का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. दरअसल विश्व कप से पहले इंग्लैंड इस सीरीज को किसी भी हाल में जीतना चाहेगा. वहीं अगर आयरलैंड की बात करें तो आयरलैंड ने हाल ही में भारत से टी 20 मुकाबला गवाया है. इंग्लैंड से उसका जीतना काफी मुश्किल नजर आ रहा है.

जानें मौसम का हाल

ENG vs IRE
Stadium

मौसम की बात करें तो इस मुकाबले के दौरान मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है. साथ ही किसी भी तरह की बारिश होने की संभावना नहीं है. यह मुकाबला बिना किसी बारिश के दखल के पूरा किया जाएगा. वहीं अगर तापमान की बात करें तो इस मुकाबले के दौरान तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़े :ICC World Cup Song: ICC ने जारी किया विश्व कप का सॉन्ग, रणवीर संग यह सितारे हुए शामिल, देखें पूरा वीडियो

कैसी रहेगी पिच

Pitch

वहीं अगर पिच की बात करें तो इस मुकाबले में पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल रहेगा. इस पिच पर शुरुआती समय में तेज़ गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी. बाद में यह पिच फिर बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी साबित होगी. वही इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलने की उम्मीद है.

इंग्लैंड या आयरलैंड कौन मज़बूत

वहीं अगर इंग्लैंड और आयरलैंड की बात करेंगे तो इस समय इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है. हालांकि इंग्लैंड की टीम ने काफी सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिया है और कुछ सीनियर्स खिलाड़ी टीम में शामिल किया गया है. इंग्लैंड की टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इंग्लैंड के टीम की कमान जैक क्रॉली के हाथों में दी गई है. वही इस टीम में इंग्लैंड के घातक ऑलराउंडर जो रूट भी शामिल है.

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली (कप्तान), बेन डकेट, विल जैक्स, जो रूट, फिल सॉल्ट, सैम हैन, क्रेग ओवर्टन, रेहान अहमद, ब्रायडन कार्स, ल्यूक वुड, मैथ्यू पॉट्स.

आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

एंड्रयू मैकब्राइन, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mehndi Designs : अपनी हथेली पर लगाएं ये खूबसूरत मेंहदी के डिजाइंस, बढ़ जायेगी हाथों की सुंदरता

0

Mehndi Designs : क्या आप भी अपनी हथेली पर ट्रेंडी मेंहदी लगाना चाह रही हैं. लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन सी डिजाइन लगाने से हाथों की खूबसूरती में चार चांद लग जायेगी? तो ये लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपके लिए मेहंदी के कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइंस लेकर आए हैं, जहां से आप आइडिया लेकर अपनी हथेली को और अधिक आकर्षक और खूबसूरत बना सकती है. तो चलिए बिना देर किए इन डिजाइंस को देखते हैं..

Mehndi Designs : सिंपल डिजाइन

यदि आपके पास अधिक समय नहीं या भारी भड़कम डिजाइन लगाना पसंद नहीं है तो ये फूल वाला सिंपल मेहंदी डिजाइन आपके लिए बिलकुल परफेक्ट हो सकता है. इसमें पूरी हथेली पर कहीं कहीं फूल उगाया गया है साथ ही मेंहदी को और आकर्षक बनाने के लिए बीच बीच में बूंदा दिया गया है.

ये भी पढ़े: Red rice benefits : आज ही अपने डाइट में शामिल करें ये लाल चावल, मिलेगा जबरदस्त फायदा, जानें डिटेल

भरा हुआ मेंहदी

यदि आपको भरा हुआ डिजाइन वाला मेंहदी लगाने का शौक है तो ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. इसमें हाथों पर अंगियों पर काफी बारीकी से डिजाइन उगाया गया है जो देखने में काफी खूबसूरत लगता है.

मोर वाला डिजाइन

मोर वाला मेंहदी का ये डिजाइन काफी खूबसूरत लगता है. इसमें हथेली पर एक कलश उगाया गया है जिसपर दो मोर काफी खूबसूरत दिख रहा है. साथ ही उसपर बना घंटी का डिजाइन मेंहदी के लुक में चार चांद लगा रहा है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें