Home Blog Page 319

कम दाम में IRCTC लेकर आया है ये स्पेशल टूर प्लान,स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से लेकर वैष्णो देवी के होंगे दर्शन
 

0

IRCTC : अक्सर ही छुट्टियों में हम सभी घूमने के लिए निकलना चाहते हैं. लेकिन कई बार ट्रेन की टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, टूरिस्ट प्लेस का चुनाव, नाइट स्टे जैसी अन्य बातों की प्लानिंग को लेकर आने वाली समस्याओं के कारण  हम अपनी यात्रा को यो निरस्त कर देते हैं. ऐसे में अगर आप भी घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, और इन सब वजहों से परेशान हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है. आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में.

Vaishno Devi tour
Vaishno Devi

यहां मिलेगा घूमने का मौका

IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको अहमदाबाद, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, पिंक सिटी, जयपुर, माता वैष्णोदेवी और अमृतसर जैसी जगहों पर विजिट करने का शानदार मौका मिलेगा. टूर का पैकेज का नाम Bharat Gaurav North Western Delight With Vaishnodevi (SZBG10) है.

इतने दिनों का होगा टूर पैकेज

आपको बता दें कि आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 12 रात और 13 दिन होगा. टूर पैकेज की शुरुआत 19 नवंबर को त्रिवेंद्रम के कोचुवेली से होगी. यात्रा को दौरान आपको खाने में मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट लॉन्च और डिनर परोसा जाएगा.

यहां से करें बुक 

आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं. 

इतने रुपये में होगी बुकिंग

पैकेज के लिए स्लीपर क्लास में बुकिंग कराते हैं, तो प्रति व्यक्ति 26,310 रुपये थर्ड एसी क्लास की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 39,240 रुपये अदा करने होंगे. जबकि स्लीपर क्लास में 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 24,600 रुपये और थर्ड एसी में 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 37,530 रुपये का खर्च आएगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जमीन खरीदने से पहले जहन में बैठा लें ये 5 बातें, वर्ना जीवन भर दौड़ते रह जायेंगे कोट कचहरी

0

Land Buying tips: आज के समय लोग प्रॉपर्टी में अधिक इन्वेस्ट करते हैं. लेकिन कई बार प्रॉपर्टी खरीदने समय कुछ छोटी गलतियां लोगों को उनके द्वारा खरीदी जा रही प्रॉपर्टी से वंचित कर देता है. क्योंकि लोग प्रॉपर्टी खरीदते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए. अगर आप भी प्रॉपर्टी खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो आज नीचे बताए गए कुछ स्टेप को ध्यान से पढ़ें और जमीन खरीदने से पहले इसे जरूर फॉलो करें, वरना आपके साथ भी फ्रॉड हो सकता है.

Land Buying tips

जमीन खरीदने से पहले रखें इन बातों का ख्याल

• जमीन का असली मालिक

कई बार जमीन को ब्रोकर के माध्यम से देखा जाता है. लेकिन ब्रोकर बीच में आपके साथ कुछ ऐसा झोल कर बैठता है. जिसकी वजह से आपको लाखों-करोड रुपए का नुकसान उठाना पड़ जाता है. इसीलिए जमीन खरीदने से पहले आप उसे जमीन के असली मालिक से जरूर बात करें और उसे उसे जमीन से जुड़ी सारी जानकारी को इकट्ठा कर लें. कोशिश करें कि बिना प्रॉपर्टी के मालिक का जमीन न खरीदें.

• सब रजिस्ट्रार दफ्तर में जांच करें

प्रॉपर्टी खरीदने से पहले आपको उसे प्रॉपर्टी से जुड़ी कागजात के बारे में जानकारी होना चाहिए. ताकि आपके साथ कोई फ्रॉड ना हो सके इसके लिए आपको उस प्रॉपर्टी के मालिक के साथ या फिर स्वयं सब रजिस्टार दफ्तर में जाकर जमीन से जुड़ी कागजात को चेक करना चाहिए. क्योंकि आज के समय में बीच में बना ब्रोकर आपके साथ आपको झांसे देकर आपके साथ फ्रॉड कर देता है.

• जमीन के दस्तावेज का वेरिफिकेशन

जमीन खरीदने से पहले आपको उसे जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज का सही से जांच करना चाहिए. अगर दस्तावेज में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नजर आती है तो उसे प्रॉपर्टी को खरीदने से तुरंत मना कर दें. वरना आपके साथ बड़ा फ्रॉड हो सकता है और आपको जमीन नहीं कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पर सकते हैं.

• जमीन का खसरा नंबर जांचें

खसरा नंबर से उस जमीन की से जुड़ी हर जानकारी मिल जाती है. जिस जमीन को आप खरीदना चाहते हैं या बेचना चाहते हैं. खासकर अगर आप जमीन घर बनवाने के लिए खरीद रहे हैं तो या आपके बेहद कम आ सकता है और इससे पता चल सकता है कि आप वह जमीन रेजिडेंशियल परमिशन के अंतर्गत आता है कि नहीं. क्योंकि प्रॉपर्टी कमर्शियल या इंडस्ट्रियल हो तो उस जमीन को भूलकर नहीं खरीदना चाहिए.

• जमीन से जुड़ा कोई केस तो नहीं

जमीन खरीदने से पहले सबसे जरूरी बात आपको उसे जमीन से जुड़ी कागजात के साथ-साथ यह भी देखना होगा कि उसे जमीन पर किसी तरह का कोई केस या मामला तो नहीं चल रहा है. अगर ऐसा है तो उसे जमीन को खरीदने से तुरंत इनकार कर दे वरना आपको जमीन तो नहीं मिलेगी लेकिन आपको कोट-कचहरी का चक्कर लगाना पड़ जाएगा.

ये भी पढ़े : Health Insurance Policy: कैसे जिंदगी के साथ और जिंदगी के बाद काम आता है लाइफ इंश्योरेंस,जानें बेहतरीन फायदे  

हैकर्स भी नहीं कर पाएंगे बाल बांका, बस फोन में कर लें ये सेटिंग,बच जाएगी पर्सनल इन्फोर्मेशन

0

Smartphone Security tips: देश में हैकर्स और हैकिंग का सिस्टम तेजी से आगे बढ़ रहा है. एक तरफ साइबर क्राइम ब्रांच मामले को निपटने में लगी है तो दूसरी तरफ 10 मामले तैयार बैठे हैं. आज के समय में लोग मोबाइल इस्तेमाल करते समय कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं. जिसकी वजह से उन्हें अपने पर्सनल इनफॉरमेशन और मोबाइल में मौजूद जरूरी दस्तावेज खोने पड़ जाते हैं. हैकर्स इतनी शानदार तरीके से लोगों को गुमराह कर झासा में फंसा लेते हैं. जब तक लोगों को इस बात की जानकारी लगती है तब तक उनका काम तमाम हो चुका होता है. अगर आप भी हैकर्स से अपने स्मार्टफोन को और पर्सनल इनफॉरमेशन को बचाना चाहते हैं तो नीचे बताएंगे कुछ स्टेप को फॉलो करें. आइए जानते है.

फोन को हमेशा लॉक रखें

आप अपने स्मार्टफोन में हमेशा लॉक रखें. इसके लिए आप पीन, पैटर्न या फिर पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो हैकर्स को आसानी होती है और आपके मोबाइल फोन में मौजूद जरूरी कागजों को चुटकियों में उड़ा ले जाते हैं. इसीलिए एक्सपर्ट भी सलाह देते हैं कि आप अपने मोबाइल फोन में हमेशा पासवर्ड डाल कर रखें.

ये भी पढ़े: Laptop Care Tips: आपका लैपटॉप चल रहा है स्लो,तो फौरन करें ये काम,हो जाएगा एकदम नया 

पासवर्ड को डिसेबल करें

आपको अपने मोबाइल फोन में पासवर्ड इस्तेमाल करते समय भी एक जरूरी बात ध्यान में रखना चाहिए. कोशिश करें की सेटिंग में जाकर पासवर्ड सहेजने से डिसेबल को एक्टिव कर लें. अगर आप ऐसा करते हैं तो हैकर्स की कोशिश के बावजूद भी आपका पासवर्ड नहीं पता लग पाएगा. इसके अलावा अगर हैकर्स आपकी मोबाइल फोन को हैक करना चाहता है तो आपको तुरंत नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा.

यहां से डाउनलोड करें ऐप्स

मोबाइल फोन में कोई भी ऐप डाउनलोड करना है तो आप प्ले स्टोर (Play Store) का इस्तेमाल करें. अगर आपके मोबाइल फोन पर टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से किसी तरह का कोई लिंक आता है और आपको कहा जाता है कि, आप इस लिंक के माध्यम से इस ऐप को डाउनलोड करें तो भूल कर भी ये गलती ना करें. क्योंकि हैकर्स इस लिंक में कुछ ऐसे फर्जी वेबसाइट को जोड़कर रखते हैं जिसकी वजह से आपका डाटा चोरी हो जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

boAt Ultima Vouge की हुई धमाकेदार लॉचिंग, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस देख उड़ जाएंगे होश

0

boAt ने अपनी नई ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच अल्टिमा वोग (boAt Ultima Vouge) लॉन्च की है. यह boAt वेव जेनेसिस के बाद लॉन्च की गई है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले वेव जेनेसिस को लॉन्च किया गया था. Smartwatch में सिलिकॉन, चमड़े और धातु की पट्टियों के विकल्प के साथ एक घुमावदार चौकोर डायल डिज़ाइन है.

boAt Ultima Vouge
boAt Ultima Vouge

डिस्प्ले 

अल्टिमा वोग में DIY वॉच फेस के साथ 1.96 इंच बड़ी ऑलवेज ऑन डिस्प्ले AMOLED स्क्रीन है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट है जिसमें एक इन-बिल्ट माइक, एक डायल पैड है और 20 कॉन्टैक्ट्स को सेव करने की सुविधा है.

boAt अल्टिमा वोग के स्पेसिफिकेशंस

• 1.96″ एचडी (410 x 502 पिक्सल) Always on AMOLED स्क्रीन, 600 निट्स की ब्राइटनेस
• 100+ क्लाउड-आधारित वॉच फेस
• ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट
• शॉर्ट डायल पैड
• 100+ स्पोर्ट्स मोड
• एआई वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट
• Google फ़िट और Apple हेल्थ के साथ संगत
• IP67 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट
• स्वास्थ्य निगरानी के लिए हार्ट रेट, SpO2, मेंस्ट्रुअल, स्ट्रेस और अन्य डेली एक्टिविटी ट्रैकिंग
• सेडेंटरी अलर्ट, कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, वेदर, अलार्म, काउंटडाउन, स्टॉपवॉच, डीएनडी, फाइंड माई फोन
• 240mAh बैटरी, 7 दिन तक की बैटरी लाइफ

बोट अल्टिमा वॉच प्राइस

boAt अल्टिमा वोग स्मार्टवॉच मेटल ब्लैक, ब्राउन लेदर, जेट ब्लैक, बेज और डीप ब्लू रंगों में आती है. लेदर और सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 2999 रुपये है, जबकि मेटैलिक स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 3299 रुपये है. यह पहले से ही Amazon और boAt की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Laptop Care Tips: आपका लैपटॉप चल रहा है स्लो,तो फौरन करें ये काम,हो जाएगा एकदम नया 

0

Laptop Care Tips: आजकल बिना लैपटॉप के काम करना बहुत मुश्किल है. खासतौर पर तब, जब आप टेक या इनफॉर्मेशन जैसे पेशे से जुड़े हुए हों. ऐसे में आजकल हर कोई लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहा है. कई बार लैपटॉप के स्लो काम करने की वजह से हमारा काम काफी धीमा हो जाता है. दरअसल, ऐसा हमारी गलतियों की वजह से ही होता है. ऐसे में हम आज आपको कुछ टिप्स देंगे जिनका पालन कर आप अपने लैपटॉप की स्पीड को वापस पा सकते हैं.

Laptop Care Tips
Laptop Care Tips

लैपटॉप बंद करें

उपयोग में न होने पर लैपटॉप कंप्यूटर को बंद कर देना चाहिए. उपयोग में न होने पर शटडाउन करने से लैपटॉप ओवरहीटिंग से बचता है. अपने लैपटॉप को लैपटॉप बैग में रखने से पहले उसे बंद करना महत्वपूर्ण है.

लैपटॉप को ठंडा रखें

यदि आपके वेंट या कूलिंग फैन में धूल जमी हुई है, तो यह आपके लैपटॉप को ज़्यादा गरम करता है. आप फोर्स्ड एयर डस्टर से एयर वेंट को आसानी से साफ रख सकते हैं. लैपटॉप का उपयोग हमेशा ऐसी सख्त सतह पर करें जिससे हवा आती रहे. बिस्तरों पर इसका उपयोग करने से यह हवा के प्रवाह को रोकता है और जिससे यह ओवरहीटिंग का शिकार हो सकता है.

पावर सेटिंग्स यूज करें

अपने पावर सेवर विकल्पों को इस्तेमाल करने से आपके लैपटॉप के उपयोग में नहीं होने पर गर्म होने से बचाने में मदद मिलेगी. ऐसे में आप लैपटॉप को स्लीपिंग या स्टैंडबाय मोड पर सेट कर सकते हैं.

ऑफिशियल स्टोर से खरीदें बैटरी

आपको बता दें कि लैपटॉप की बैटरी को किसी मूल कंपनी या उस कंपनी के स्टोर से खरीदना चाहिए. चूंकि, कंपनी अपने बैटरी का उत्पादन लैपटॉप के मानकों के अनुसार करती है. ऐसे में यह न केवल आपके लैपटॉप के प्रदर्शन को बेहतर बनाता है बल्कि आपकी सुरक्षा का भी आश्वासन देता है.

बायोस अपडेट्स

कुछ लैपटॉप BIOS के माध्यम से पंखों को नियंत्रित करते हैं. BIOS अपडेट के लिए लैपटॉप निर्माता से ऑनलाइन पता करें. यदि आप स्वयं BIOS को अपडेट करने में सहज नहीं हैं, तो किसी बाहरी कंप्यूटर तकनीशियन से यह काम करवा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, लिया यह निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन

0

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ओडीआई सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है. वहीं इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कुछ बड़े बदलाव भी किए हैं. वही भारत ने भी प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया है. आपको बता दें इस मुकाबले के बीच बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. वहीं इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा बदलाव करते हुए पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया है.

स्टीव स्मिथ ने क्या कहा

IND vs AUS
Steve-Smith

वहीं इस मुकाबले में टॉस जीत पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा “हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह काफी चेतावनी है. अच्छा विकेट लग रहा है, लक्ष्य का पीछा करना अच्छा लग रहा है. वहीं ओस पर बात करते हुए स्टीव ने कहा “अगर यह (ओस) आती है, तो इससे पीछा करने में मदद मिलेगी. हम जीतना चाहते हैं लेकिन हम एक अलग संयोजन भी आज़माना चाहते हैं.” वहीं आपको बता दें यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए काफी अहम है. अगर आज ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला हार जाती है तो वह सीरीज गवां देगी.

केएल राहुल क्या बोले

IND vs AUS
KL-Rahul

वही भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस हार कहा “मैदान के आकार को देखते हुए हम भी पहले गेंदबाजी करते. अच्छा विकेट, बोर्ड पर रन लगाना एक बड़ी चुनौती है.” वहीं बदलाव पर बात करते हुए केएल राहुल ने कहा “पिछले गेम से हमारे पास केवल एक बदलाव है. जसप्रित को आराम दिया गया है, प्रिसिध को टीम में लिया गया है. हमारे सभी बल्लेबाजों के लिए बीच में कुछ समय बिताना अच्छा है.” वहीं भारत अगर आज यह मुअबला जीत जाता है तो वह सीरीज पर कब्ज़ा कर लेगा और तीसरा मुकाबला महज़ एक औपचारिक मुकाबला रहेगा.

MotoGP Bharat : मार्केट में बवाल मचाने जल्द आ रही Yamaha R3, मोटोजीपी भारत में दिखी झलक

0

MotoGP Bharat : मौजुदा समय में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, नोएडा में MotoGP Bharat का आयोजन किया गया है. बाइक राइडिंग के शौकीन लोग इसका जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ अपकमिंग बाइक्स की झलक भी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में यामाहा मोटर इंडिया अपनी ने बहुप्रतीक्षित बाइक Yamaha R3 को शोकेश किया है. ऐसे में चलिए इस बाइक की डिटेल जानते हैं.

Yamaha R3
Yamaha R3

MotoGP Bharat : इंजन

अपकमिंग यामाहा R3 में 321सीसी, पैरलल ट्विन, लिक्वड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 40.4बीएचपी की पावर और 29.4एनएम का टॉर्क पैदा करेगा. इसके मोटर को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं, बाइक के आगे की तरफ अपसाईड डाउन फोक्स, एक मोनो शॉक और एबीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा.

ये भी पढे़ : हर भारतीय की पहली पसंद बनी Hero की ये बाइक, मिलते हैं ढेरों फीचर्स, कीमत भी है बहुत कम

इन खूबियों से होगी लैस

बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेडलैंप, टेललैंप, एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स दिए जायेंगे. वहीं, बाइक का लुक काफी आकर्षक होगा. इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 169किलोग्राम है. साथ ही इसमें 14 लीटर का टैंक कैपेसिटी उपलब्ध है.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसके लॉन्चिन की तो आपको बता दें, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे 3 लाख रुपए तक की कीमत पर लॉन्च कर सकती है. वहीं, इसका मुकाबला कावासाकी निंजा 300, केटीएम आरसी 300 से होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

हर भारतीय की पहली पसंद बनी Hero की ये बाइक, मिलते हैं ढेरों फीचर्स, कीमत भी है बहुत कम

0

Hero Splendor Plus Xtec : क्या आप भी अपने लिए हाई डिमांडिंग बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां! तो ये लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में हीरो के एक ऐसे बाइक के बारे में बताएंगे जिसे भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जाता है. खास बात ये है कि इस बाइक की कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है. साथ ही इसमें शानदार फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. ऐसे में चलिए इसकी डिटेल जानते हैं.

Hero Splendor Plus Xtec
Hero Splendor Plus Xtec

दरअसल हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं उसका नाम Splendor Plus Xtec है. इस बाइक में 100सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो @8000 आरपीएम पर 8बीएचपी की पावर और @6000आरपीएम पर 8.05nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक के मोटर को 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. जबकि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 60केएमपीएल का माइलेज ऑफर करती है.

Hero Splendor Plus Xtec : मिलेंगे ढेरों फीचर्स

इस बाइक में डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, DRLs, AHO, हेलोजन बल्ब, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देखने को मिलता है. कंपनी ने इस बाइक को एक वेरिएंट और 4 रंगों में पेश किया है. Splendor Plus Xtec में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी उपलब्ध कराया गया है.

हर भारतीय की पहली पसंद बनी हीरो स्पलेंडर

बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपको बता दें, कंपनी ने इसे करीब 80 हजार रुपए की कीमत पर पेश किया है. वहीं, इसे ऑनरोड खरीदने पर 93 हजार रुपए देना होगा. वहीं, पिछले महीने का सेल्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक की सबसे अधिक बिक्री हुई है. कंपनी ने इसकी 289930 यूनिट्स की बिक्री की है.

ये भी पढे़ : गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करें Honda का ये शानदार स्कूटर, स्मार्ट लुक और फीचर्स को देखते ही हो जायेगी खुश

इतना KM चलाने के बाद बदल डालें Bike का टायर, वर्ना कभी भी हो सकते हैं हादसे का शिकार

0

Bike Tyre: गाड़ी हो या बाइक हर किसी को इसे प्यार होता है. जब नई-नई शोरूम से बाहर निकाल कर आती है तो लोग इनकी केयर जान से ज्यादा भी करते हैं. लेकिन थोड़े दिनो बाद इनका केयर करना ही छोड़ देते हैं. यही वजह होती है कि साल 2 साल पुरानी गाड़ी खटारा बनकर गैराज में खड़ी हो जाती है. क्योंकि बताएंगे एक्सपर्ट की राय के विपरीत चलते हैं लोग इसी वजह से उनकी बाइक और गाड़ी जल्दी खराब हो जाती है. उन्हें में से एक टिप्स गाड़ियों के टायर के बारे में लेकर आए हैं जो आपके बेहद कम का हो सकता है. आइए जानते क्या है ?

Bike Tyre

टायर में हवा

गाड़ी हो या बाइक जब सड़कों पर चलती है तो दबाव की वजह से उसके टायरों पर जोर पड़ता है और टायर में मौजूद हवा भी धीरे-धीरे कम होता है. अब ऐसे में कई बार लोग कम हवा में ही सड़कों पर लोगों के साथ गाड़ी लेकर निकल जाते हैं जिसका कामयाजा उन्हें घर से थोड़ी दूर जाने के बाद ही भुगतना पड़ जाता है. इसीलिए आपको अपनी बाइक या गाड़ी के टायर में मौजूद हवा को समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए.

खराब टायर को बदलें

कई बार लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि बाइक का टायर बदलने का सही समय क्या है? ऐसे में उन्हें मजबूरन दो से तीन साल में गाड़ी का टायर बदलने पड़ जाता है और दुकानदार उनका चूना लगा देता है. जबकि गाड़ी खरीदने समय उन्हें एक्सपर्ट द्वारा सलाह दिया जाता है कि बाइक का टायर लगभग 6 से 7 साल बाद बदल देना चाहिए. इससे आपको कई फायदे होंगे यह तो आपकी गाड़ी का माइलेज बेहतर रहेगा और दूसरी आपकी सुरक्षा भी बरकरार रहेगी.

इन ब्रांडों के टायर का करें इस्तेमाल

बाइक में टायर लगाते समय आपको सबसे महत्वपूर्ण बात ध्यान में रखना चाहिए कि आप किसी एक अच्छे ब्रांड के टायर का इस्तेमाल करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो इसका सीधा असर आपकी गाड़ी के माइलेज पर पड़ेगा और आपको बार-बार अपनी बाइक का टायर चेंज नहीं करवाना होगा. जैसे कि Millennium एक टायर ब्रांड के रूप में देखा जाता है. जिसे 5 स्टार पावर रेटिंग भी मिल चुका है.

ये भी पढ़े: गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करें Honda का ये शानदार स्कूटर, स्मार्ट लुक और फीचर्स को देखते ही हो जायेगी खुश

Parineeti Chopra और राघव चड्ढा का संगीत वाला लुक आया सामने, देखें तस्वीरें

0

Parineeti-Raghav Wedding : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज सात जन्म के लिए एक दुसरे के बंधन में बंध जाएंगे. वहीं, इनकी प्री वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो गए हैं. ऐसे में परिणीति के फैंस को इनके मेंहदी से लेकर आउटफिट लुक तक का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच परिणीति के संगीत का कुछ तस्वीरें समाने आई है जिसमें परिणति और राघव काफी खूबसूरत लग रहे हैं.

Parineeti-Raghav Wedding : तस्वीरें आई सामने

आपको बता दें, परिणति चोपड़ा और राघव चड्ढा के संगीत में महफिल जमाने वाले मशहूर सिंगर Navraj Hans ने राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की तस्वीरें शेयर किया है. तस्वीर में परिणति और राघव दोनों कपल काफी खूबसूरत लग रहे हैं. वहीं, फैंस भी दोनों कपल के तस्वीरों (#Ragneeti) पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं.

सानिया मिर्जा ने दी कपल को बधाई

आपको बता दें, परिणीति और राघव आज यानी 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लेंगे. वहीं, परिणति के चाहने वाले इन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. परिणीति की दोस्त सानिया मिर्जा ने भी उन्हें शादी की ढेरों बधाई दी. बता दें, शादी में तमाम बड़े बड़े राजनेता और सेलिब्रेटी का आना शुरू हो गया है.

Parineeti-Raghav Wedding
Parineeti-Raghav Wedding

ये भी पढ़ें : Parineeti Chopra और Raghav Chadha का संगीत का वीडियो हुआ वायरल, आज लेंगे कपल सात फेरे, देखें