Home Blog Page 320

1-2 नहीं बल्कि 4 कैमरों के साथ क्यों आने लगे Smartphone, जानें क्या है इनका काम

0

आज के समय में स्मार्टफोन (Smartphone) हर किसी के हाथों में आसानी से देखने को मिल जाएगा. एक समय था जब लोग मोबाइल फोन को देखने के लिए और उससे बात करने के लिए लाइन लगाकर खड़े रहते थे. लेकिन आज का समय इतना सरल हो गया है कि लोग 6 महीने बाद हर दूसरा मोबाइल बदल रहे हैं. लेकिन कुछ लोग ही होते हैं जो मोबाइल के पार्ट्स के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं वरना लोग मोबाइल फोन खरीदने हैं और उसे इस्तेमाल कर किसी और को बेच देते हैं या फिर कहीं गायब हो जाता है. तो आज हम आपके मोबाइल फोन की कैमरे से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य बताने वाले हैं. इसके बारे में शायद आपको पता नहीं होगा. आइए जानते है.

पहले एक कैमरे वाले फोन

मार्केट में पहले कैमरा वाला फोन सैमसंग फोल्डेबल स्माटफोन था. जिसे नवंबर 2000 में जापान के मार्केट में शार्प-J फोन के नाम से बेचा जाता था. इस मोबाइल फोन की मदद से दूरसंचार के अलावा तस्वीर भी भेजी जाने लगी थी. लेकिन आज के समय में टेक्नोलॉजी ने इस कदर बदल दिया है कि एक कैमरे से लोगों का ध्यान भटक गया है और 4 से 5 कैमरे वाले मोबाइल फोन की तलाश करते हैं.

क्यों आने लगे तीन कैमरे ?

आज के समय में लोगों को तस्वीर और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना वीडियो रील्स के माध्यम से पोस्ट करना बेहद पसंद है. ऐसे में कंपनियां भी अब बेहतर पिक्चर क्वालिटी और वीडियो देने के लिए मोबाइल फोन को तगड़े कैमरे फीचर से जोड़कर लॉन्च करती हैं. क्योंकि फोन की ऑप्टिकल जूम फंक्शनैलिटी भी शानदार हो जाती है और लोग ऐसे में उसे मोबाइल फोन को काफी पसंद करते हैं. इसके अलावा ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला फोन लोगों को अपनी और काफी आकर्षित भी करता है.

4 कैमरे वाले फोन में क्या खास ?

अब तो मार्केट में कंपनियां ट्रिपल कैमरा सेटअप के अलावा 4 रियर कैमरा और एक फ्रंट कैमरा के साथ स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही हैं. जिसमें पीछे की तरफ दिए गए चार कैमरा सेटअप में तीन कैमरा और एक सेंसर दिया होता है. वहीं लोगों द्वारा इसे बेहद पसंद भी किया जा रहा है. वैसे तो कंपनी इन कैमरा को कई लेंस से जोड़कर रखती है जो तस्वीर और वीडियो को बेहद अच्छे तरीके से कैप्चर करते हैं.

ये भी पढ़े: Smartphone Tips: फोन का करते हैं ज्यादा इस्तेमाल तो इन जरूरी बातों का करें पालन,नहीं तो…

Parineeti Chopra और Raghav Chadha का संगीत का वीडियो हुआ वायरल, आज लेंगे कपल सात फेरे, देखें

0

Parineeti-Raghav Wedding : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर यानी आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कपल उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लेंगे. बता दें, शादी से पहले कपल के प्री वेडिंग फंक्शन जैसे मेंहदी, हल्दी और संगीत आदि शुरू हो गए हैं. वहीं, फैंस इनके फंक्शन के तस्वीरों और वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा के संगीत का वीडियो सामने आ गया है. ऐसे में चलिए एक नजर इस वीडियो पर डालते हैं.

90 के दशक की थीम पर आधारित है संगीत

मीडिया रिपोर्ट्स और सामने आया वीडियो को देखते ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कपल का संगीत 90 के दशक थीम पर बेस्ड है. संगीत में शामिल मेहमान जमकर डीजे पर डांस कर रहे हैं. हालंकि, इस वीडियो में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा कहीं भी नहीं दिखाई पर रहे हैं. वहीं, समाने आया वीडियो को देखकर ये कहा जा सकता है कि कपल अपनी वेडिंग कितने ग्रैंड तरीके से कर रहे हैं. सामने आई जानकारी के मुताबिक, वेन्यू को सजाने के लिए कोलकाता से फ्लावर्स मंगाए गए हैं. साथ ही शादी समारोह में शामिल होने के लिए मेहमान आने भी शुरू हो गए हैं

Parineeti-Raghav Wedding : शाम 4 बजे कपल लेंगे सात फेरे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव चड्ढा का सेहराबंदी समारोह द ताज लेक पैलेस में दोपहर 1 बजे शुरू होगा. वही, बारात दोपहर 2.30 मिनट पर विवाह स्थल (उदयपुर के लीला पैलेस) के लिए रवाना होगी. जिसके बाद राघव का भव्य स्वागत और रस्म रिवाज किए जायेंगे. फिर दुल्हा दुल्हन का वरमाला होगा. इसके बाद कपल शाम 4 बजे एक दूसरे के बंधन में बंधने के लिए सात फेरे लेंगे. शादी खत्म होने के बाद बिदाई समारोह और रात 8 बजे द लीला पैलेस में शादी सेलिब्रेट करने के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया जायेगा.

परिणीति चोपड़ा का वेडिंग कार्ड आया सामने

ये भी पढ़ें : Jawan ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया बवाल, शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में बंपर उछाल, ‘पठान’ को मिली शिकस्त

इंजीनियर बनने का है सपना, तो जानें NIT-IIT में फर्क, देखें कौन है आपके लिए बेस्ट

0

NIT Vs IIT: देश का अधिकतर युवा अपना करियर बनाने के लिए बेस्ट कॉलेज में अच्छी सैलरी पैकेज के साथ प्लेसमेंट की इच्छा रखता है. खासकर इंजीनियरिंग, एमबीए सेक्टर में पढ़ाई करने वाले छात्रों का सपना होता है कि, वह किसी बड़ी कंपनी के साथ जुड़कर अच्छी सैलरी पैकेज के साथ अपने करिअर की शुरुआत करें. लेकिन इंजीनियरिंग पढ़ने के लिए 12वीं के बाद छात्रों के पास मौका होता है. वो इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (IIT) और नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (NIT) में एडमिशन लेकर अच्छी सैलरी पैकेज के साथ जॉब प्लेसमेंट का सकते हैं. लेकिन इससे पहले आपको दोनों के बीच का अंतर समझना होगा और तब आप तय कर पाएंगे कि कौन आपके लिए बेस्ट विकल्प है.

IIT

NIT और IIT में क्या अंतर ?

अक्सर छात्र 12वीं पास होने के बाद इसी बात को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि, आईआईटी (IIT) और एनआईटी (NIT) में उनके लिए कौन बेस्ट विकल्प है? तो इसे आप सरल भाषा में समझ की आपको एनआईटी में एडमिशन लेने के लिए जेईई मेंस (JEE MAIN) की परीक्षा पास करनी होती है. जबकि आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए जेईई एडवांस (JEE ADVANCED) क्लियर करना पड़ता है. जिसके बाद एक कट ऑफ जारी किया जाता है, जिसके बाद चयनित छात्रों को एडमिशन के लिए अनुमति मिल जाती है.

कुल कितनी सीटों पर होता है एडमिशन ?

बात अगर हम इन दो बड़े संस्थान में सीटों की करें तो एनआईटी में देश भर के छात्रों के लिए कुल 23,954 सीट उपलब्ध होते हैं. वहीं आईआईटी में अब कल 57,152 सीटों पर काउंसलिंग की जाती है.

ये है आईआईटी और एनआईटी के बेस्ट कॉलेज

• आईआईटी, धनबाद
• आईआईटी, मद्रास
• आईआईटी, हैदराबाद
• आईआईटी, दिल्ली
• आईआईटी, रुड़की
• आईआईटी, खड़गपुर
• आईआईटी, बॉम्बे
• आईआईटी, गुवाहाटी
• आईआईटी, हैदराबाद

• एनआईटी, जयपुर
• एनआईटी, राउरकिला
• एनआईटी, इलाहाबाद
• एनआईटी, दुर्गापुर
• एनआईटी, तिरुचिरापल्ली नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी

प्लेसमेंट में कौन है बेहतर ?

प्लेसमेंट की बात की जाए तो इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (IIT) संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर सैलरी पैकेज के साथ ऑफर मिलता है. जो नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (NIT) संस्थान के छात्रों के मुकाबले काफी बेहतर होता है. लेकिन आज के समय में एनआईटी में कुछ ऐसे प्लेसमेंट लिए जा रहे हैं जो आईआईटी संस्थान को पीछे छोड़ रहा है.

ये भी पढ़े: किस कंपनी ने कब भारत में सबसे पहले मोबाइल किया था पेश,जानें रोचक तथ्य

अब बिना इंटरनेट कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल, अपनाना होगा बस ये तरीका,जानें

0

कई बार यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करते समय इंटरनेट के खराब नेटवर्क की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है. आजकल हममें से ज्यादातर लोग कम नकदी रखते हैं या बिल्कुल नहीं रखते हैं और बैलेंस ट्रांसफर के लिए केवल यूपीआई पर निर्भर हैं. ऐसे में खराब नेटवर्क के कारण कई बार लेनदेन बाधित हो जाता है. ऐसे में आज हमको बिना इंटरनेट के बिना भुगतान प्रक्रिया के बारे में बताएंगे.

UPI
UPI Update

बिना इंटरनेट करें UPI का इस्तेमाल

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने भारत में बैंकों में यूपीआई सेवाओं को संसाधित करने के लिए ‘*99# सेवा’ शुरू की है. ऐसे में यूजर्स अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से उस कोड *99# डायल करना है. यूजर *99# डायल करके और मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित एक इंटरैक्टिव मेनू के माध्यम से पैसे का लेनदेन करके बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

UPI से ऑफलाइन ऐसे करें पैसा ट्रांसफर

स्टेप 1 : अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से *99# डायल करें जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है.

स्टेप 2: आपके बैंक से आरंभ करने के लिए उपलब्ध सुविधाओं के साथ एक मेनू पॉप अप होगा.

• पैसे भेजना
• पैसे का अनुरोध
• बकाया जाँचो
• मेरी प्रोफाइल
• लंबित अनुरोध
• लेनदेन
• यूपीआई पिन
• स्टेप 3: पैसे भेजने के लिए 1 टाइप करें और सेंड पर टैप करें.

स्टेप 4: अब चुनें कि आप किस खाते से पैसे भेजना चाहते हैं. मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी, सहेजा गया लाभार्थी और अन्य. विकल्प का नंबर टाइप करें और भेजें पर टैप करें.

स्टेप 5: यदि आपने मोबाइल नंबर के माध्यम से स्थानांतरण का चयन किया है, तो प्राप्तकर्ता के यूपीआई खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें और भेजें पर टैप करें.

स्टेप 6: वह राशि दर्ज करें जिसे आप भेजना चाहते हैं और भेजें पर टैप करें.

स्टेप 7: अब भुगतान के लिए टिप्पणी दर्ज करें.

स्टेप 8: अपना लेनदेन पूरा करने के लिए UPI पिन दर्ज करें.

स्टेप 9: आपका UPI लेनदेन ऑफ़लाइन पूरा हो जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करें Honda का ये शानदार स्कूटर, स्मार्ट लुक और फीचर्स को देखते ही हो जायेगी खुश

0

Honda Dio 125 Repsol Edition : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर में बीते दिन अपने दो नए गाड़ियों – Honda Hornet 2.0 और Dio 125 को लॉन्च किया है. लेकिन आज हम इस लेख में होंडा के नई स्कूटर के बारे में बात करेंगे. दरअसल आपको बता दें, होंडा ने Dio 125 का Repsol Edition लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर में ढेरों फीचर्स मिलते हैं. खास बात ये है कि इसकी कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है. ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.

Honda Dio 125 Repsol Edition
Honda Dio 125 Repsol Edition

कैसा है ये स्कूटर

आपकी जानकारी के लिए बता दें, Dio 125 का लुक काफी आकर्षक है. इसका पूरा बॉडी सफेद और नारंगी रंग का है जबकि, पहिए में नारंगी रंग का इस्तेमाल किया गया है. यहां तक कि ग्रेब रेल को भी ऑरेंज कलर से रंगा गया है. वहीं, स्कूटर का शीट और एप्रन काले रंग का है. इन सभी रंगों का संयोजन honda Dio 125 को काफी खूबसूरत बना रहा है.

Honda Dio 125 Repsol Edition : इंजन

आपको बता दें, Honda Dio 125 के Repsol Edition में किसी भी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं. इसमें मौजूदा मॉडल की तरह 123.92सीसी, bS6 – 2.0, इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8.28ps की पावर और 10.4एनएम का टॉर्क पैदा करता है. स्कूटर में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड एडजस्टेब्लिटी के साथ सिंगल रियर शॉक दिया गया है.

Honda Dio 125 Repsol Edition : मिलते हैं शानदार फीचर्स

इस स्कूटर में एलईडी हैडलाइट, सीबीएस, H smart टेक्नोलॉजी, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल ट्रिपमीटर, स्मार्ट पावर, यूनिक होंडा ACG स्टार्टर, ऑक्सीजन सेंसर, इंजन स्पीड सेंसर, एयर प्रेशर सेंसर, स्मार्ट की,स्मार्ट स्विच, फ्यूल इकोनॉमी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ऐसे में यदि आप भी अपनी गर्लफ्रेंड या बहन को स्कूटी गिफ्ट करने का सोच रहे हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपको बता दें, Honda Dio 125 अभी तीन ट्रिम में मौजूद है.इसके बेस वेरिएंट की कीमत 87900 रुपए जबकि Repsol और स्मार्ट वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 92,300 और 95800 रुपए है.

ये भी पढे़ : Royal Enfield Himalayan Vs Yamaha MT 15 V2 में कौन है दमदार, किसमे मिलते हैं अधिक फीचर्स,जानें

Health Insurance Policy: कैसे जिंदगी के साथ और जिंदगी के बाद काम आता है लाइफ इंश्योरेंस,जानें बेहतरीन फायदे  

0

Insurance Policy: जीवन में कब किसी व्यक्ति के साथ के क्या कुछ बुरा घटित हो जाए इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. इसलिए जरूरी है कि जब किसी व्यक्ति के जीवन पर संकट आए या अचानक उसकी मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार का भरण पोषण धन के अभाव में ना हो उसके लिए लाइफ इंश्योरेंस यानी जीवन बीमा करना बहुत जरूरी है.भारतीय लोग लाइफ इंश्योरेंस करने के मामले में काफी पीछे रहते हैं इसलिए आज हम लाइफ इंश्योरेंस के उन फायदाओं के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें जानकर आप इसकी महत्व को जान पाएंगे और अपनी जिंदगी को अपने रहते हुए और अपने बाद परिवार की जिंदगी को खुशहाल बना पाएंगे.

क्यों है जरूरी लाइफ इंश्योरेंस

अगर आप लाइफ इंश्योरेंस करवाते हैं तो यह आपके जीवन को एक तरीके की आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है. सबसे खास बात ये है कि अगर इंश्योरेंस करने वाले व्यक्ति की अचानक मृत्यु हो जाती है तो जितने रुपए का इंश्योरेंस उसने कराया है उसके परिवार को उतने रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है. और अगर व्यक्ति जीवित रहता है तब भी उसे पॉलिसी की मैच्योरिटी होने पर एक अच्छी खासी रकम मिलती है. यानी जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी लाइफ इंश्योरेंस आपके काम आता है.

Insurance Policy
Insurance Policy

बुढ़ापे में नहीं रहेगी पैसे की चिंता

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) सहित ऐसी अनेकों कंपनियां है जो एक से बढ़कर एक अच्छे इंश्योरेंस प्लान को पेश करती हैं इन्हीं प्लान में से एक होता है रिटायरमेंट प्लान यानी  आप किसी भी कंपनी या LIC या लंबे समय का बीमा करवा सकते हैं अगर इस दौरान आपको कुछ हो जाए तो आपके परिवार को एक अच्छी रकम मिल जाएगी.वहीं अगर आप सही सलामत रहते हैं तो आपके बुढ़ापे में वह पॉलिसी आपका सहारा बनेगी और आपको एक निश्चित रकम मिलेगी जिससे कि आपके जीवन में आर्थिक परेशानियां नहीं आएंगे.

जरूर करवाएं हेल्थ इंश्योरेंस 

इसके साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस करना भी बहुत जरूरी है क्योंकि देश में इस समय प्राइवेट अस्पतालों में इलाज बहुत महंगा है अगर कोई एक्सीडेंट या गंभीर बीमारी आपको हो जाती है तो मात्र कुछ हजार रुपए साल की प्रीमियम राशि पर आपके द्वारा खरीदे जाने वाला हेल्थ इंश्योरेंस से आपका इलाज हो जाता है और लाखों रुपए का फायदा आपको करवाता है. आजकल तो कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस का प्रचलन खूब चल रहा है जिससे कि आपका बीमार पड़ने पर आपको एक भी रुपया अस्पताल में जमा नहीं करना पड़ेगा और आपका इलाज भी हो जाएगा.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

खुशखबरी: अब ट्रेन में बुक होगा Baby Berth, देखें क्या है रेलवे का नियम

0

Train Baby Berth: सफर के दौरान अगर मां अपने छोटे बच्चों के साथ है तो उसे आराम करने की फुर्सत नहीं मिलती है. अब ट्रेन से सफल करें या किसी अन्य साधन से मां अपने बच्चों को लेकर सफर कर तो उसे रास्ते में काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर ट्रेन में सफर करने वाले पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए पहले से टिकट बुक कर सफर करना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप भारतीय रेलवे की ट्रेनों से अपने छोटे बच्चों (नवजात शिशु) के साथ हमेशा सफर करते हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद कम की होने वाली है. जानें क्या है खाद ?

दरअसल, अगर सफ़र के दौरान बच्चा छोटा है तो जाहिर सी बात है मां को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है
क्योंकि वह ट्रेन में रात भर सोने नहीं देता है. लेकिन अगर हम आपको कहें कि अब आपको इस झंझट से छुटकारा मिलने वाला है. तो क्या जवाब होगा, खैर उत्तर रेलवे की ओर से नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली लखनऊ मेल एक्सप्रेस ट्रेन में बेबी बोर्न बर्थ की सुविधा दी गई है. आइए जानते है इसे आप कैसे बुक कर सकते है?

पहली ट्रेन में 2 बर्थ सीट

रेलवे बोर्ड इस बेबी बोर्न बर्थ सीट की सुविधा लखनऊ एक्सप्रेस मेल में दिया है. लेकिन यह सुविधा पहले ट्रेन में दिया गया है और अगर आगे इसकी डिमांड बढ़ती है. लोगों को कंफर्टेबल लगता है तो उन्हें आने वाले समय में यह सुविधा सभी ट्रेनों में देखने को मिल जाएगी. रेलवे की सुविधा के बाद पेरेंट्स को काफी राहत मिलने वाला है खासकर इस सुविधा को पेरेंट्स को राहत देने के लिए रेलवे ने शुरू किया है.

कैसे करें बुक ?

रेलवे ने इस खास सुविधा को एसी कोच में केवल दो बर्थ से जोड़ा है. ऐसा इसलिए किया है अगर यह सुविधा लोगों को पसंद आती है तो आगे चलने वाले सभी ट्रेनों में या सुविधा दी जाएगी. हालांकि, अच्छी बात यह है कि इस सुविधा के लिए रेलवे कोई अलग से चार्ज नहीं कर रहा है. अगर आप भी सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो कंफर्म टिकट लेते समय आपको अपने बच्चों के डिटेल्स को फॉर्म में भरना होगा. ताकि रेलवे की ओर से आपको इस खास सुविधा का लाभ दिया जा सके.

ये भी पढ़े: IRCTC अपने 24वें सालगिरह पर ग्राहकों के दे रहा ये ऑफर,फ्लाइट टिकट बुकिंग पर मिलेगी खास छूट 

Royal Enfield Himalayan Vs Yamaha MT 15 V2 में कौन है दमदार, किसमे मिलते हैं अधिक फीचर्स,जानें

0

Royal Enfield Himalayan Vs Yamaha MT 15 V2 : मौजुदा समय में भारतीय ऑटोमार्केट में कई पावरफुल इंजन वाली बाइक मौजूद है जिसे ग्राहक काफी पसंद करते हैं. ऐसे में यदि आप भी खुद के लिए कोई बढ़िया बाइक खरीदना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको यहां दो ऐसे बाईकों का कंपैरिजन बताएंगे जिसे घरेलू बाजार के खुद पसंद किया जाता है. खास बात ये हैं कि ये बाइक लॉन्ग ड्राइव के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. दरअसल हम जिस मोटरसाइकिल की बात कर रहे उसका नाम Royal Enfield Himalayan V/s Yamaha MT 15 V2 है. ऐसे में चलिए इसकी बारीकियों को समझते हैं…

Royal Enfield Himalayan Vs Yamaha MT 15 V2
Yamaha MT 15 V2

Royal Enfield Himalayan Vs Yamaha MT 15 V2 : इंजन

रॉयल एनफील्ड हिमालय में कंपनी ने 411 सीसी, bs6 इंजन उपलब्ध कराया गया है जो 24.3 बीएचपी की पावर और 32एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक लगे हैं. साथ ही बाइक में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा भी दी गई है. बता दे यह एडवेंचर बाइक चार वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है. वहीं, Yamaha MT 15 V2 में 155 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, SOHC , 4 वाल्व सिस्टम वाला फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 18.1 बीएचपी का अधिकतम आउटपुट और 14.2nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके मोटर को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

फीचर्स

यामाहा मोटर इंडिया ने इस मोटरसाइकिल में एलईडी टर्न इंडिकेटर, एलईडी लाइटनिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही इसमें एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन को भी इंस्टॉल किया गया है जो इनकमिंग कॉल अलर्ट, एसएमएस और ईमेल नोटिफिकेशन, फोन के बैटरी लेवल आदि की जानकारी प्रदान करता है. जबकि रॉयल एनफील्ड हिमालयन में नेवीगेशन सिस्टम, गूगल मैप्स, ड्यूल टोन नेविगेशन, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, हैलोजन हेडलाइट आदि की सुविधा दी गई है.

कीमत और माइलेज

रॉयल एनफील्ड हिमालयन को कंपनी ने 2.15 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश कराया है. हालांकि इस ऑन रोड खरीदने पर आपको 2.58 लाख रुपए देने पड़ेंगे. ये बाइक 31 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है. जबकि यामाहा MT 15 V2 का एक्स शोरूम कीमत 1.68 लाख रुपए हैं. वहीं, इसे भी ऑन रोड खरीदने पर करीब 1.96 रुपए देने होंगे. ये बाइक 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.

ये भी पढे़ : धांसू फीचर्स के साथ मार्केट में धुआं उड़ाने आ गई Honda Hornet 2.0, कीमत है बस इतनी, देती है 42kmpl का माइलेज

Weather Update: दिल्ली NCR में झमाझम बरसेंगे बादल,जानें देश क्या रहेगा मौसम का हाल 

0

Weather Update कल से दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में बारिश होने का क्रम जारी है. इस समय की बारिश देश के अधिकतर इलाकों में देखने को मिल रही है. आज देश में मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कैसा मौसम रहेगा आइए इसके बारे में आपको बताते हैं.

दिल्ली में में बढ़ेगा तापमान 

दिल्ली और एनसीआर में कल खूब झमाझम बारिश हुई है आज भी संभावना है कि दिल्ली में बादल खूब बरसेंगे. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 24 सितंबर तक दिल्ली में हल्की फुल्की बारिश का दौर जारी रहेगा. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है

Weather Update
Weather Update

उत्तर प्रदेश में होगी खूब बारिश

बात उत्तर प्रदेश की करें तो मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भी पिछले दो से तीन दिन से बारिश का सिलसिला चल रहा है ये सिलसिला अभी 25 सितंबर तक जारी रहेगा. विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी. 

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड,हरियाणा,पंजाब,तमिलनाडु,महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश में बारिश का दौरा अगले 2 दिन तक जारी रहेगा वहीं भारी बारिश वाले राज्यों की बात करें तो असम, लक्षद्वीप,मेघालय,गुजरात और राजस्थान मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jawan ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया बवाल, शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में बंपर उछाल, ‘पठान’ को मिली शिकस्त

0

Jawan : पिछले दिनों शाहरुख खान और विजय सेतुपति की स्टारर फिल्म ‘जवान’ ने सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ दिया. वही अब खबरें सामने आ रही है कि इसने ‘पठान’ को भी शिकस्त दे दिया है. बता दें, ‘जवान’ आय दिन कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर रहा है. हालंकि पिछले कुछ दिनों से इसकी कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी. ऐसे में फिल्म मेकर अनुमान लगा रहे थे कि अब जवान ज्यादा दिन नहीं कमा पाएगी. हालंकि, फैंस में फिल्म के बढ़ते क्रेज ने सबको गलत साबित कर दिया. बता दें, शनिवार यानी 17वें दिन ‘जवान’ के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिली. फिल्म कुछ ही दिनों में 1000 करोड़ (वर्ल्ड वाइड) का आंकड़ा पार कर लेगी. ऐसे में चलिए इसके 17वें दिन का कलेक्शन रिपोर्ट देखते हैं.

फिल्म की कमाई के आया बंपर उछाल

जिस तरह से लगातार फिल्म की कमाई का ग्राफ नीचे गिरता चला जा रहा था ऐसे में मेकर्स अंदाजा लगा रहे थे कि अब फिल्म अधिक लंबे समय तक नहीं टिक पाएगी. किंतु, शनिवार के कलेक्शन रिपोर्ट ने सबको गलत साबित कर दिया है. जी हां आपको बता दें, 17वें दिन जवान की कमाई में तेजी से उछाल आई. Sacnilk के रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को करीब 13 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, 16वें दिन फिल्म ने महज 7.6 करोड़ का ही बिजनेस किया था. ‘जवान’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 546 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है जबकि, इसने वर्ल्ड वाइड 953.97करोड़ की कमाई की है.

Jawan : पठान को दे डाली शिकस्त

फिल्म जवान ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ को शिकस्त दे डाली है. आपको बता दें, ‘पठान’ का लाइफटाइम कलेक्शन 543.2 करोड़ रुपया था. वहीं, ‘जवान’ ने ये अकड़ा महज 17 दिन में ही पार कर लिया है. जवान ने इंडिया में 546.58 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. जवान को एटली कुमार के निर्देशन में बनाया गया है. फिल्म में संजय दत्त, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, विजय सेतुपति अहम किरदार निभाया है.

ये भी पढ़ें : सिनेमा घरों में ‘Jawan’ का टशन हुआ कम, शाहरुख खान की फिल्म ने 14वें दिन किया महज इतने का कलेक्शन