Home Blog Page 305

ODI में इन खिलाड़ियों ने लिए हैं सबसे ज़्यादा सिंगल, फील्ड पर लगाई है खूब दौड़

0

ODI: भारत इस बार ODI क्रिकेट विश्वकप की मेज़बानी कर रहा है. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. साथ ही यह मेगा इवेंट भारत के कई अलग अलग शहरों में होने वाला है. टी 20 क्रिकेट में हम अक्सर देखतें हैं की बल्लेबाज हिट करने की कोशिश ज्यादा करता है. लेकिन जब हम ODI क्रिकेट की बात करते हैं तब 1-1 रन काफी अहमियत रखता है. आपको बताते है ऐसे कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने सिंगल रन मार इतिहास रच दिया.

कुमार संगकारा

ODI
Kumar Sangakkara

इस सूची में पहले स्थान पर श्रीलंका के घातक बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का नाम शामिल है. संगकारा ने ODI क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा दौड़ कर सिंगल रन बटोरा है. संगकारा ने ODI क्रिकेट खेलते हुए 5503 रन दौड़ कर बनाए है. ऐसा करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं.

विराट कोहली

ODI
Virat Kohli

वहीं इस सूची में दूसरे स्थान पर भारत के घातक बल्लेबाज़ और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम शामिल है. विराट के नाम ODI क्रिकेट में कई बड़े और शानदार रिकॉर्ड्स शामिल है. विराट कोहली ने सिंगल दौड़ते हुए अबतक कुल 5356 रन अपने खाते में जोड़ा है. वहीं उम्मीद यह की जा रही है के वायरल जल्द ही कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ इस सूची में नंबर वन पर पहुंच जायेंगे.

महील जयवर्धने

ODI
Mahela Jayawardene

इस सूची में तीसरे स्थान पर श्रीलंका के घातक बल्लेबाज़ और अपने बल्लेबाजी से गेंदबाजों की कमर तोड़ने वाले महिला जयवर्धने का नाम शामिल है. महीना जयवर्धने ने पिच पर दौड़ लगाते हुए कुल 4789 रन अपने नाम किए है. वहीं सिंगल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वह तीसरे खिलाड़ी हैं.

1 लाख रुपए से भी कम कीमत पर घर लें जाएं Royal Enfield की ये बाइक, देखते ही बच्चे हो जायेंगे हैप्पी

0

Second Hand Bikes : मौजुदा समय में बाइक्स हर इंसान की पहली जरूरत बन गईं है.लेकिन बाइक के स्लेक्शन को लेकर हर किसी की चाहत अलग अलग होती है. किसी को माइलेज बाइक पसंद है तो किसी को पावरफुल इंजन वाली बाइक! लेकिन यदि आप पावरफुल इंजन और धाकड़ लुक वाली बाइक के दीवाने हैं तो Royal Enfield की बाइक ही आपकी ये ख्वाइश पूरी कर सकती है.

Second Hand Bikes Royal Enfield Classic 350
Second hand Royal Enfield Classic 350

हालांकि इसकी ऑनरोड कीमत 2 लाख रुपए से भी अधिक होती है. ऐसे में नई बाइक खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताएंगे जिसका लाभ उठाकर आप कम्पनी के इस बाइक को आधे से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. तो चलिए बिना देर किए इस ऑफर को समझते हैं.

Second Hand Bikes

आपको बता दें, मार्केट में अब ऐसे कई ऑनलाइन और ऑफलाइन गाड़ियों की खरीद बिक्री करने वाले वेबसाइट मौजूद है जो आपको कम कीमत में बढ़िया सेकंड हैंड गाड़ी उपलब्ध कराती है. हालांकि इस जगहों से गाड़ी खरीदने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत होती है. यदि हम इन गाड़ियों को जांच पड़ताल करके खरीदते हैं तो ये डील आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. तो चलिए इन डील के बारे में जानते हैं.

Bikedekho पर मिल रहा शानदार ऑफर

ऑनलाइन सेकंड हैंड गाड़ी की खरीद बिक्री करने वाली वेबसाइट Bikedekho पर सेकंड हैंड Royal Enfield Classic 350 को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. ये फर्स्ट ऑनर बाइक बाइक 2015 मॉडल है जिसे अभी तक 400000 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है. वहीं, वेबसाइट पर ये 1.05 लाख रुपए की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

इसके अलावा Bikedekho पर ही एक और सस्ती और आकर्षक डील उपलब्ध कराया गया है. Royal Enfield Classic 350 STD वेबसाइट पर 85 हजार रुपए की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस बाइक की कंडीशन काफी बेहतर है. ये नीले रंग की बाइक 2015 मॉडल है जिसे अभी तक 35500 किलोमीटर तक चलाया गया है. बता दें, ये फर्स्ट ऑनर बाइक है.

Bikedekho पर Classic 350 को 90हजार रुपए की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. ये 2014 मॉडल है जिसकी स्वामित्व इसके पहले ऑनर के पास है. वहीं, इसे अभी तक महज 21,400 किलोमीटर तक ही चलाया जा चुका है. वहीं, इसकी कंडीशन भी काफी बेहतर है. ऐसे में ये डील आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न वेबसाइटों के माध्यम से ली गई है. कृपया गाड़ी खरीदने से पहले इसके मूल दस्तावजों की सही से जांच परख करें. यदि आपके साथ कोई धोखाधड़ी होती है तो इसका जिम्मेदार Bloggistan नहीं है.

ये भी पढे़ : लबालब फीचर्स से लैस इन दो दमदार SUVs की बुकिंग शुरू, इस दिन होगी लॉन्च, कीमत भी है बेहद कम

जल्दी खत्म हो जाती है phone की बैटरी, तो फॉलो करें ये स्टेप्स,नहीं करनी पड़ेगी जल्दी चार्ज

0

Smartphone Charging tips: आज लोगों के हाथों में स्मार्टफोन है. लेकिन उसे स्मार्टफोन की बैटरी लंबे समय तक नहीं चल पा रही है. जिसकी वजह से उन्हें दिन में दो से तीन बार अपना मोबाइल फोन चार्ज लगना पड़ता है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है और आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे पॉइंट लेकर आए हैं. जिससे फॉलो कर आप अपने स्मार्टफोन को लंबे समय तक बैटरी बैकअप के साथ चला सकते हैं. आइए जानते है.

Smartphone Charging tips

फॉलो करें ये स्टेप्स लंबे समय तक चलेगी बैटरी

• ब्राइटनेस

आज लोग मोबाइल फोन उसे करते समय उसका ब्राइटनेस काफी तेज कर लेते हैं. लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि ब्राइटनेस अधिक होने की वजह से स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. इसीलिए आप कोशिश करें कि कम से कम ब्राइटनेस के साथ मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो जो बैटरी 3 घंटे का बैकअप देती है वह बैटरी 5 घंटे का बैकअप देने लगेगी.

• एप्लीकेशन को बंद करें

आप अपनी मोबाइल फोन की सेटिंग में जाकर देखें जो ऐप आपके फोन में हैं क्या वो ज्यादा बैटरी खपत करते हैं? अगर आपको ऐसा लगता है तो उन एप्लीकेशन को ऑफ कर दें. आज के समय में सबसे बड़ी समस्या बैटरी उतरने की एप्लीकेशन ही बताया जाता है. क्योंकि यह ऐप कुछ ऐसे ऐप होते हैं जो केवल बैटरी की खपत के लिए ही बनाए जाते हैं.

• समय पर इंटरनेट ऑफ कर देना

जब तक आप मोबाइल फोन के इंटरनेट का उसे कर रहे हैं तब तक उसे ऑन रखें. लेकिन आज के समय में लोग 24 घंटे में 18 घंटे अपने मोबाइल फोन का इंटरनेट ऑन रखते हैं. यही वजह है कि जो बैटरी बैकअप 8 घंटे होता है वह घटकर 4 घंटे पर आ जाता है. इसीलिए आपको जब तक जरूरत लगे तब तक आप अपने मोबाइल फोन के इंटरनेट को ऑन रखें आना था उसे बंद करके रखें ऐसे में बैटरी बैकअप अच्छा होगा.

ये भी पढ़े: अब 24 घंटे नहीं बल्कि इतने दिन दिखेगा WhatsApp स्टेटस,होने वाला है बड़ा बदलाव

IRCTC बेहद कम दाम में दे रहा पुरी और कोणार्क सहित इन स्थलों पर घूमने का मौका,देखें डिटेल 

0

IRCTC Odisha Tour Package: आईआरसीटीसी घुम्मकड़ी स्वभाव के लोगों के लिए देखो अपना देश अभियान के तहत नए-नए टूर की घोषणा करता रहता है.उसी क्रम में अब आईआरसीटीसी ने उड़ीसा की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी पुरी, चिल्का और कोणार्क मंदिर घूमने के लिए एक नया टूर पैकेज शुरू किया है. आइए इसके के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

konark temple IRCTC Odisha Tour Package
IRCTC Odisha Tour Package

ट्रेन के द्वारा होगी यात्रा

सबसे पहले बात करते हैं इस  टूर पैकेज के नाम की  तो बता दें कि आईआरसीटीसी ने  इस  टूर पैकेज का नाम Odisha – Land of Spirituality, Divinity and golden beach ( WAR012) दिया है.इस टूर की यात्रा आईआरसीटीसी रेल द्वारा पूरी करवाएगा.

इतने दिन का होगा टूर 

आईआरसीटीसी अपने इस  टूर पैकेज के तहत पुरी के जगन्नाथ पुरी मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों के साथ कोणार्क और  चिल्का लेकर जाएगी.इस टूर की समय अवधि की बात करें तो इसे 6 रात 7 दिन के लिए तैयार किया गया है. ये टूर प्रत्येक सोमवार अहमदाबाद से उड़ीसा के लिए रवाना होगा.

किराया 

इसके किराए की बात करें तो स्लीपर क्लास ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति किराया ₹12000 है. वहीं डबल ऑक्युपेंसी में यह किराया प्रति व्यक्ति 15000 रुपए है. अगर आप अकेले ले यात्रा करते हैं तो 27400 रूपये देने होंगे. अगर 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए आप अलग से बैठ लेना चाहते हैं तो 9900 रुपए देने होंगे और बेड नहीं लेना चाहते तो 9200 देने होंगे.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bajaj Pulsar N150 और TVS Apache RTR 160 में कौन बेहतर विकल्प, देखें

0

Bajaj Pulsar N150 Vs TVS Apache RTR 160: बजाज मोटर की बजाज पल्सर एन 150 और टीवीएस मोटर की टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 दोनों बाइक लोगों के बीच का भी लोकप्रिय है. लेकिन कई बार लोग नई बाइक खरीदते समय कंफ्यूजन में आ जाते हैं. उनके लिए कौन बेस्ट विकल्प है ? ऐसे में अगर आप भी इन बाइक्स को लेकर कन्फ्यूजन में है तो आज आपका कंफ्यूजन दूर होने वाला है. क्योंकि आगे हम इनके बीच के अंतर को समझेंगे और कौन बेस्ट विकल्प है वो भी जानेंगे. तो आइए देखते है.

TVS Apache RTR 160 और Bajaj Pulsar N 150 के फीचर्स

बजाज मोटर का पल्सर एन 150 फीचर्स के मामले में काफी हद तक पल्सर एन 160 जैसा ही बनाया गया है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, LED प्रोजेक्टर, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन हेडलैंप, दोनों साइड एलइडी डीआरएल और शील्ड फ्यूल टैंक के साथ सिंगल पीस दिया गया है. वहीं टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में फुल डिजिटल मीटर, एलईडी हेडलाइट, मैप नेविगेशन, एलइडी टेललाइट, ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं.

ब्रेकिंग सिस्टम में कौन बेहतर?

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो टीवीएस अपाचे में कंपनी ने फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है. इसके अलावा इसके साथ-साथ सिंगल चैनल एबीएस भी दिया हुआ है. वहीं बजाज पल्सर आरटीआई में ब्रेकिंग सिस्टम के लिए कंपनी ने डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है और इसके साथ डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम भी जोड़ा है.

कितनी है कीमत ?

कीमत की बात करें तो बजाज पल्सर N150 की कीमत 1.18 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. जबकि टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 की कीमत 1.13 लाख रूपये एक्स शोरूम है. वहीं बजाज पल्सर N150 को 2 अलग-अलग रंगों में पेश किया गया है जबकि TVS Apache RTR 160 को 5 रंगों में पेश किया गया है.

ये भी पढ़े: क्या है Bike के टायर बदलने का सही समय, जानें

ICC World Cup: इंतजार की घड़ी हुई ख़त्म, इस दिग्गज को मिली विश्वकप के लिए टीम इंडिया में जगह

0

ICC World Cup: 5 अक्टूबर से विश्वकप का आगाज़ होने जा रहा है. ऐसे में भारतीय टीम में इसको लेकर एक बड़े बदलाव किए गए है. दरअसल विश्वकप की टीम में अक्षर पटेल का नाम शामिल था लेकिन एशिया कप के दौरान वह चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें टीम से हटा भारत के ऑफ स्पिनर और ऑस्ट्रेलिया ओडीआई सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है.

अश्विन को मिली टीम में जगह

दरअसल भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जब अश्विन के नाम का ऐलान हुआ तभी चर्चाओं का बाज़ार तेज़ हो गया था के अश्विन टीम इंडिया में शामिल किए जा सकतें हैं. कल देर रात इस बात पर आधिकारिक मोहर भी लग गई. गौरतलब हो के बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी. बीसीसीआई के मुताबिक चोट के कारण अक्षर को टीम इंडिया के स्क्वॉड से बाहर किया गया वहीं उनकी जगह अश्विन को टीम में शामिल किया गया. हालाकि कल शाम ही कोच राहुल द्रविड़ ने यह कहा था के फिलहाल टीम में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन अश्विन की हुए अचानक एंट्री ने सबको चौंका दिया.

अश्विन के पास है अनुभव

ICC World Cup
Ravi Ashwin

गौरतलब हो कि अश्विन की टीम इंडिया में एंट्री एक अच्छी और राहत भरी खबर है. अश्विन के पास लंबे समय से खेलने का अनुभव है. आपको बता दें अश्विन एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा नही थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया इंडिया ओडीआई सीरीज में रविचंद्रन अश्विन को टीम इंडिया में शामिल किया गया. अश्विन ने इस सीरीज में कुल दो मुकाबले खेले जिसमे उन्होंने कुल 4 विकेट हासिल किए. अश्विन को पहले मुकाबले में सिर्फ एक ही सफलता हाथ लगी. वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने 3 बल्लेबाज़ों को पविलियन भेजा. अश्विन लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाजों के सामने काफी अच्छे साबित होते हैं.

लबालब फीचर्स से लैस इन दो दमदार SUVs की बुकिंग शुरू, इस दिन होगी लॉन्च, कीमत भी है बेहद कम

0

Upcoming SUVs : मशहूर वाहन निर्माता कंपनी इन दिनों अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए मार्केट में नई नई गाड़ियों को पेश करते रहती है. कम्पनी ने बीते दिन ही अपनी दो नई एसयूवी Tata Nexon और Tata Nexon EV Facelift को लॉन्च किया है. जिसे ग्राहकों से अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब इसके बाद कंपनी अपनी दो पावरफुल एसयूवी हैरियर और सफारी मिड साइज एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने का तैयारी कर रही है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स के डीलरशिप को आगामी हैरियर (Tata Harrier Facelift) और सफारी (Tata Safari Facelift) की अनऑफिशियली बुकिंग मिलनी शुरू हो गई है. हालांकि कंपनी ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

Upcoming SUVs Tata Harrier Facelift
Upcoming SUVs Tata Harrier Facelift

Upcoming SUVs : अन ऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू

हालिया रिपोर्ट के मुताबिक डीलरशिप ने दोनों एसयूवी की अनौपचारिक बुकिंग लेना शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि कंपनी टाटा सफारी के लिए 25000 और हैरियर के लिए 21000 रुपए में बुकिंग शुरू कर सकती है. वहीं, कीमत की बात करें तो आपको बता दें, सफारी की शुरुआती कीमत 16 लाख हो सकती है जबकि नई हैरियर की कीमत करीब 15 लाख से शुरू होने की उम्मीद है. हालंकि ये कीमत केवल अनुमानित है.

मिलेंगे पावरफुल इंजन

आपको बता दें, नई Tata Safari facelift में मौजूदा मॉडल के जैसा 2.0 लीटर bs6 इंजन मिलने की उम्मीद है जो 6 स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्टेड है. वहीं, Tata harrier में भी 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से कनेक्ट होगा.

Upcoming SUVs : एक्सटीरियर

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई तस्वीरों को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नई हैरियर फेसलिफ्ट में वर्टिकल फ्लैट्स, एक संशोधित बंपर और एलइडी डीआरएल दिया गया है. वहीं, कार के साइड प्रोफाइल पर अधिकांश स्टाइलिंग एलिमेंट मौजूदा मॉडल से मिलता जुलता है. हालांकि कार के पिछले पार्ट्स में बदलाव देखने को मिलेंगे. वहीं, Tata Safari facelift में नए डिजाइन वाले ऑयल व्हील, डीआरएल रिवाइज्ड ग्रिल, कनेक्ट लाइट बार के साथ एक नया एलईडी टेल लाइट्स का इस्तेमाल किया जाएगा. जबकि कार के फ्रंट और रियर बंपर में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.

इन फीचर्स से लैस है ये

आपको बता दे नहीं टाटा सफारी में एक बड़ा सा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट क्रूज कंट्रोल, 60 डिग्री सराउंड कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. जबकि हैरियर में 360 डिग्री का कैमरा, टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एक नया डैशबोर्ड और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा कंपनी इसमें सनरूफ भी ऑफर करेगी. वहीं, फिलहाल इसके लांचिंग की जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढे़ : Upcoming cars: मार्केट में धमाल मचाने जल्द आ रही ये तीन इलेक्ट्रिक SUV, कीमत 10 लाख से भी कम

क्या है Bike के टायर बदलने का सही समय, जानें

0

दोपहिया वाहनों में उनके टायर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. बाइक (Bike tyre) की टायर अगर सही नहीं है तो बार-बार आपको पंचर लगवाने पड़ते हैं. अगर बाइक के टायर जल्दी खराब हो रहे हैं या किसी ऐसी जगह पंचर हो रहे हैं. जहां आपको काफी परेशानी और सोना होना पड़ रहा है. तो ऐसा दोबारा होने से पहले आप कई बातों को ध्यान में रखें और नीचे बताए गए कुछ टिप्स को फॉलो करें. ताकि आप लंबे समय तक अपनी गाड़ी के टायरों को चला सके. जैसे को टायर बदलने का सही समय ?

Bike Tyre

क्या है टायर बदलने का सही समय?

कई बार लोगों के मन में सवाल उठता है. बाइक के टायर (Bike tyre) बदलने का सही समय क्या है ताकि अचानक कभी टायर धोखा ना दे और गाड़ी सही ढंग से चलती रहे. तो इसका जवाब ये है कि, बाइक के टायर की उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है यह चालक के ऊपर निर्भर करता है कि वह किस तरीके से देखभाल करता है और कि पर्यावरण के साथ चलता है. अगर आप सही तरीके से चलते हैं तो यह निर्धारित समय 4 से 5 साल का होता है. इसके बाद आपको अपने बाइक का टायर बदल देना चाहिए.

कितनी बार बदलें टायर

हम सभी जानते हैं कि, मनुष्य से लेकर हर चीज का अपना एक निश्चित लाइफ होता है. ठीक उसी प्रकार गाड़ी हो या बाइक धोने के टायरों का भी शेल्फ लाइफ होता है. ऐसे में टायर निर्माता लोगों को सलाह देते हैं कि टायर की देखरेख और उसकी सुरक्षा की टायर को लंबे समय तक चलने में मदद करती है. लेकिन एक टायर (Bike tyre) को लगभग 5 से 6 साल बाद जरूर बदल देना चाहिए अन्यथा आप कभी भी परेशान हो सकते हैं. आपको उपर बताये गए इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, ताकि बाइक के टायर में किसी तरह की कोई खराबी न आये.

ये भी पढ़े: 29 सितंबर को मार्केट में धूम मचाने आ रही Aston Martin DB12, जानें कितनी खास है ये सुपर टूरर कार

Upcoming cars: मार्केट में धमाल मचाने जल्द आ रही ये तीन इलेक्ट्रिक SUV, कीमत 10 लाख से भी कम

0

Upcoming cars : बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों डिमांड को देखते हुए कंपनियां आए दिन किसी न किसी इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठाते रहती है. ऐसे में यदि आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो कुछ दिन और इंतजार करना ही सही होगा. क्योंकि जल्द ही भारतीय मार्केट में तीन नयी इलेक्ट्रिक SUV (Upcoming electric cars in India) दस्तक देने वाली है. इस लिस्ट में टाटा से लेकर हुंडई तक का नाम शामिल है. तो चलिए बिना देर किए इन कारों के बारे में डिटेल से जानते हैं.

Upcoming Cars
Tata Punch EV

Upcoming cars : Hyundai Exter EV

हुंडई जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी लोकप्रिय एसयूवी एक्सटर (Hyundai Exter EV) को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी. कार में 25kWh से लेकर 30kWh का बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जो सिंगल चार्ज में 300 से 350 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम होगी. वही डिजाइन की बात करें तो आपको बता दे इस कार को शानदार तरीके से डिजाइन किया जायेगा. जबकि इसमें फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान की होने की उम्मीद है. वहीं, इसकी कीमत 7 लाख हो सकती है.

Tata Punch EV

टाटा मोटर्स हाल ही में अपने लोकप्रिय नेक्शन को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है. इसके बाद कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग पंच (Tata Punch EV) को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है. बता दे टाटा पंच ईवी में दो पावरट्रेन उपलब्ध होंगे. इसका पहला बैटरी पैक 19.2kWh का होगा जो 61बीएचपी की पावर और 110एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. वहीं, इसकी दूसरी बैटरी 24kWh की होगी जो 74बीएचपी की पावर और 114एनएम का टॉर्क पैदा करेगी. वहीं, डिजाइन की बात करें तो आपको बता दें, इसका लुक ICE मॉडल से अलग होने का उम्मीद है. वहीं, इसकी कीमत 9.5 लाख रुपए से कम होने की संभावना है. इसे अगले साल तक भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जायेगा.

Maruti Suzuki Fronx EV

वैसे तो मारुति सुजुकी अपनी Fronx को इलेक्ट्रिक अवतार (Maruti Suzuki Fronx EV) में पेश करेगी. हालांकि इसके पावरट्रेन और फीचर्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. हालांकि अनुमान है कि ये सिंगल चार्ज में 400 से 450 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है.

ये भी पढे़ : 29 सितंबर को मार्केट में धूम मचाने आ रही Aston Martin DB12, जानें कितनी खास है ये सुपर टूरर कार

Weather Update: देश में कहां होगी आज बारिश और कहां रहेगा मौसम साफ,जानें ताजा अपडेट 

0

Weather Update: देश में धीरे-धीरे मानसून की विदाई होने का क्रम शुरू हो चुका है अब आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी फिलहाल तो देश की अधिकतर राज्यों में गर्मी देखने को मिल रही है. आइए आपको देश के मौसम का हाल विस्तार से बताते हैं.

Weather Update
Weather Update

दिल्ली में ये रहेगा मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना कम है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है

उत्तर प्रदेश नहीं होगी बारिश

उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो आज उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना बेहद कम है हालांकि लखनऊ में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे.आज लखनऊ का  न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है.

देश के दूसरे राज्यों में ये रहेगा मौसम का हाल 

मौसम विभाग के मुताबिक आज झारखंड, छत्तीसगढ़ पूर्वी मध्य प्रदेश,बिहार,आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के साथ कर्नाटक में हल्की बारिश होने का अनुमान है.तमिलनाडु,गुजरात और पूर्वी राजस्थान में भी हल्की बारिश हो सकती है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज बारिश की संभावना बेहद कम है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें