Home Blog Page 304

Affordable Bikes in India : ये हैं भारत की 4 सबसे सस्ती बाइकें, मिलते हैं लाजवाब फीचर्स, देखें कीमत

0

Affordable Bikes in India : क्या आपको मालूम है कि भारत में सबसे किफायती (Affordable Bikes in India) बाइक कौन कौन सी है? अगर नहीं! तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. आज के इस लेख में हम आपको भारत में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली सस्ती बाइक्स के बारे में बताएंगे. इस लिस्ट के Bajaj platina 100 से लेकर Hero HF Deulex तक का नाम शामिल है. इन 100सीसी बाइक्स की कीमत 70 हजार से भी कम है.

Affordable Bikes in India
Affordable Bikes in India

Hero HF 100 (Affordable Bikes in India)

किफायती बाईकों की लिस्ट में सबसे पहले हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100) का नाम आता है. इस बाइक में HF Deulex के समान 97 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया गया है जो 8 एचपी की पावर और 8.5 एमएम का टॉक जेनरेट करता है. बता दे ये बाइक सिंगल वेरिएंट में आती है और इसमें i3s स्टॉप स्टार्ट टेक्नोलॉजी मिलता है. फीचर्स के तौर पर इसमें ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ आदि मिलता है. वहीं, इसकी कीमत 54,962 है और ये 70केएमपीएल का माइलेज देती है.

Hero HF Deluxe

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक एचएफ डीलक्स का नाम आता है. इसमें 97 सीसी इंजन का उपयोग किया गया है जो i3s स्टार्ट स्टॉप तकनीक से सुसज्जित है. इसका मोटर 8ps पावर और 8.05nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. वहीं इसकी कीमत 62,862 से लेकर 69,382 रुपए हैं.

TVS Sport (Affordable Bikes in India)

टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)का नाम भारत की तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली बाइकों की लिस्ट में शामिल है. कंपनी ने इस बाइक को 59 431 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया है. इस बाइक में 109.7 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8.3 एचपी की पावर और 8.7 एमएम का टॉर्क पैदा करता है.

Bajaj platina

कंपनी ने बजाज प्लैटिना (Bajaj platina) में 102 सीसी इंजन उपलब्ध कराया है जो 7.9hp की पॉवर और 8.3एनएम का टॉर्क पैदा करता है. आपको बता दें, इस बाइक में सिगेचर DTS- i तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. खास बात है है कि ये बाइक कंपनी की पहली ऐसी बाइक है जिसमें ईंधन इंजेक्शन नहीं मिलता है. वहीं, इसकी कीमत 67,475 रुपए है.

ये भी पढे़ : Honda Shine 100 Vs Honda SP 125 में किसे खरीदना होगा ज्यादा फायदेमंद, जानें यहां

ICC World Cup में Rohit Sharma से बढ़ी उम्मीदें, जानें कैसा रहा है विश्वकप में हिटमैन का सफर

0

ICC World Cup: विश्वकप का आगाज़ आज वार्मअप मुकाबलों के साथ हो रहा है. वहीं भारतीय टीम अपना वार्मअप मुकाबला कल यानी 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगी. इसको लेकर भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. वहीं विश्वकप से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. रोहित ने भारत के लिए सभी सीरीज में खूब रन बटोरे हैं. चाहे वो एशिया कप हो या ऑस्ट्रेलिया भारत के बीच ओडीआई सीरीज.

विश्वकप में रोहित के आंकड़े

ICC World Cup
Rohit Sharma

आपको बता दें पिछले विश्व कप में भरता के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार रन बनाए थे. रोहित ने पिछले मुकाबले में सबसे ज्यादा रनो की बारिश की थी. रोहित शर्मा विश्वकप के दौरान हमेशा अच्छे लय में दिखाई देते हैं. रोहित ने विश्वकप में कुल 17 पारियां खेली है. जिसमे उन्होंने कुल 978 रन बनाए है. इस दौरान हिटमैन का एवरेज स्कोर 65.20 रहा है. वही हिटमैन में 95.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. रोहित शर्मा ने विश्व कप में अब तक कुल 3 अर्धशतक और 6 शतकीय पारी खेली है. रोहित शर्मा ने पिछले विश्व कप में भारत के लिए कुल 648 रन बनाए थे.

रोहित से की जा रही बड़ी उम्मीद

ICC World Cup
Rohit Sharma

वहीं आपको बता दें इस विश्वकप में भी रोहित शर्मा से काफी ज्यादा उम्मीदें की जा रही है. रोहित को बड़े टूर्नामेंट में लंबी पारी खेलने का पुराना अनुभव है. वही हाल ही में खेले गए एशिया कप में भी रोहित ने शानदार रन बरसाए थे. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में 81 रनो की पारी खेली है. उम्मीद ये की जा रही है के विश्व कप के दौरान भी रोहित टीम के लिए खूब रन बनाएंगे. आपको बता दें भारत को अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है.

Beetroot for Heart : डाइट में शामिल करें एक ग्लास चुकंदर का जूस, दिल रहेगा सेहतमंद, जानें

0

Beetroot for Heart : चुकंदर सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को लाभ पहुंचाने के साथ साथ स्किन का भी खास ख्याल रखता है. वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के जर्नल सर्कुलेशन: ‘हार्ट फेलियर’ में प्रकाशित शोध के मुताबिक, चुकंदर में नाइट्रेट अधिक मात्रा में पाई जाती है. इसमें मौजूद नाइट्रेट हार्ट को हेल्दी बनाने का कार्य करता है.

Beetroot for Heart
Beetroot for Heart

मांसपेशियों में रक्त प्रवाह को बनाता है बेहतर

आपको बता दें, पिछले कई अध्यनों में पाया गया है कि चुकंदर दिल के लिए काफी फायदेमंद होता है. साथ ही इसमें पाए जाने वाला नाइट्रेट खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसका रस खिलाड़ियों के मांसपेशियों में रक्त के प्रवाह को बेहतर बनाने में मदद करता है.

क्या कहते हैं रिसर्चर?

डॉ. पीटरसन के मुताबिक, हम लोगों को और अधिक शक्तिशाली बनाना चाहते हैं क्योंकि शक्ति एक महत्वपूर्ण भविष्यवक्ता है कि लोग कितना अच्छा प्रदर्शन करेंगे, चाहे उन्हें हार्ट अटैक हो या कैंसर हो या अन्य स्थितियाँ..

Beetroot for Heart : चुकंदर का जूस हार्ट के लिए है फायदेमंद

Onlymyhealth में प्रकाशित लेख के मुताबिक, चुकंदर हार्ट के लिए बहुत फायदेमंद होता है. चुकंदर में फोलेट, विटामिन बी9 पाया जाता है जो हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल और हार्ट अटैक के खतरा को कम करने का काम करता है”

Beetroot for Heart : कैंसर के खतरा को करता है कम

इसके अलावा चुकंदर में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो शरीर में सूजन को कम करने का काम करता है. ये सूजन के कारण होने वाला मोटापा, हृदय रोग, कैंसर सहित कई बीमारियों को कम करने का काम करता है. इसके साथ ही इसमें गुड कोलेस्ट्रॉल मौजूद होता है,जो खराब कोलेस्ट्रॉल को दूर कर हार्ट को हेल्दी बनाने का काम करता है.

Note : इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न सामान्य स्रोतों पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें. Bloggistan इसमें दी गई सूचना का दावा नहीं करता है.

ये भी पढ़े: बाल हो गए हैं सफेद, तो आज से ही नारियल तेल में मिलाकर लगाना शुरू करें ये चीज, 7 दिन में दिख जाएगा असर

खो गई कार की चाभी तो आजमाएं ये आसन सा ट्रिक, मिनटों में खुल जायेगा लॉक

0

Car Door Unlock: कई बार लोगों की गलतियों की वजह से या फिर अनजाने में उनकी कार की चाभी कहीं खो जाती है. लोग पहले ही अपनी कार को अच्छी तरीके से ब्लॉक कर मीटिंग में या फिर घर में जाते हैं. ऐसी स्थिति में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कार के दरवाजे को ओपन करने में काफी समस्या होती है. हालांकि, कई बार तो कुछ ऐसी स्थितियां होती हैं जब लोगों को तत्काल वहां से निकलना होता है. लेकिन काफी चाभी खोने की वजह से उन्हें समस्या होती है और इस समय उनका दिमाग काम नहीं करता है.

दरअसल, अगर आपके कार की चाभी कभी खो जाए या फिर आप कहीं भूल गए है तो उसे आप आसानी से अनलॉक कर सकते है. इसके लिए आपको ये ट्रिक फॉलो करना होगा और आसानी से आपको छुटकारा मिल जाएगा.

स्केल से खोल सकते है गेट

यह कार का दरवाजा खोलने का बेहद आसान तरीका होता है. लेकिन यह उसी समय काम करता है जब आपकी चाबी कार के अंदर होती है. इसके लिए आपको एक लोहे की स्केल की जरूरत पड़ती है हालांकि अगर आपके पास प्लास्टिक की स्केल है तो उससे भी आपका काम हो सकता है. इसके लिए आपको सबसे पहले दरवाजे पर विंडो ग्लास के अंत में एक डोर हैंडल होता है और उसी के पास पैकिंग को निकाल कर आप देखेंगे तो 6 से 8 इंच का लॉक होता है. इसकी मदद से आप दरवाजे को आसानी से अनलॉक कर सकते हैं.

ताला चाभी बनाने वाले की लें मदद

अगर आपको कोई अर्जेंट काम नहीं है तो आप इसे आसानी से अपने नजदीकी या फिर किसी से हेल्प लेकर ताला चाबी बनाने वाले कारीगर से सलाह ले सकते हैं. क्योंकि इनके पास ताला चाभी बनाने के कई गैजेट्स होते हैं. जिसकी मदद से ये आसानी से अनलॉक कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो आप आपको काफी खर्च से छुटकारा मिल जाएगा वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

जूते का फीता भी बेहद काम का

जूते का फीता भी कार का दरवाजा खोलने के लिए बेहद आसन तरीका है. लेकिन यह उन्हीं कारों के लिए काम आएगा, जिन कारों के लॉकिंग नॉब ऊपर की ओर दिए होते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपके जूते के फीते को लेकर उसके बीच के हिस्से में एक गांठ बांध देना है. अब धीरे-धीरे दरवाजे के किनारे इसे अंदर की ओर ले जाएं और नॉब को फंदे में फंसा कर खींच लें.

ये भी पढ़े: Honda Shine 100 Vs Honda SP 125 में किसे खरीदना होगा ज्यादा फायदेमंद, जानें यहां

ICC World Cup: आज से होगा विश्वकप के वार्मअप मुकाबलों का आगाज़, जानें भारत का पूरा शेड्यूल

0

ICC World Cup: 5 अक्टूबर से क्रिकेट का सबसे बड़ा महासंग्राम विश्वकप का आगाज़ होने जा रहा है. भारत इस विश्वकप की मेज़बानी कर रहा है. सभी 10 टीमें इस महासंग्राम के लिए भारत आ चुकीं हैं. वहीं विश्वकप के अहम मुकाबले से पहले सभी टीमें वार्मअप मुकाबला खेलेंगी. गौरतलब को के सभी 10 टीमें 2-2 वार्मअप मुकाबला खेलने वाली है. जिसके लिए सभी तैयारियां हो चुकीं हैं और टीम इन सभी मुकाबलों के लिए बिलकुल तैयार दिख रही है.

आज से शुरू हो रहा वार्मअप मुकाबला

ICC World Cup
Bangladesh vs Srilanka

आज से शुरू हो रहे वार्मअप मुकाबले का पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा. वहीं आज कुल 3 वार्मअप मुकाबले खेले जाएंगे. वार्मअप मैच का आखिरी मुकाबला 3 अक्टूबर को खेला जाएगा. वार्मअप मुकाबले के चौथे और आखिरी दिन भी कुल तीन मुकाबले होंगे. वहीं भारत अपना दूसरा वार्मअप मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलने वाला है.

कहां होगा मुकाबला

ICC World Cup
Guwahati Cricket Stadium

आपको बता दें सभी टीमों के वार्मअप मुकाबले के लिए कुल तीन वेन्यू को चुना गया है. इसके हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम और गुवाहाटी का बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम शामिल है.

आज होंगे तीन मुकाबले

ICC World Cup
India vs England

वहीं वार्मअप मुकाबले का पहला मैच आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वही आज का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. आज का अंतिम मुकाबला पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

वहीं भारत की बात करे तो भारत का पहला वार्मअप मुकाबला 30 सितंबर को गुवाहाटी में होगा जो के भारत और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत का दूसरा वार्मअप मुकाबला 3 अक्टूबर को होगा जो के नीदरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा.

सिम पोर्ट के नाम पर हो रहे फ्रॉड पर सख्त हुई सरकार,बदलने वाले हैं MNP के नियम,पढ़ें पूरी खबर 

0

MNP: आज के समय में अगर किसी व्यक्ति को अपनी सिम को पोर्ट करना हो तो वह चंद मिनट में पोर्ट करने के लिए अप्लाई कर देता है और कुछ दिनों के अंदर सिम पोर्ट हो जाती है लेकिन अब दूर संचार नियामक ट्राई (TRAI) मोबाइल नंबर पोर्ट करने के नियमों में बदलाव करने जा रही है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर ट्राई इस बदलाव को क्यों करने जा रही है.

Mobile Number Portability
SIM Card

इसलिए बनाया जा रहा है नया नियम 

पिछले काफी समय से अक्सर ऐसा देखा जा रहा है कि सिम कार्ड स्वैप के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसके बाद दूरसंचार मंत्रालय ने ट्राई से इस विषय पर बदलाव करके सख्त नियम बनाने को कहा है जिससे लोगों के साथ साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी को अंजाम न दिया जा सके.

पोर्ट करने से पहले करनी होगी जांच

जानकारी के मुताबिक ट्राई के नए नियम जब लागू हो जाएंगे तो उसके बाद जब टेलीकॉम कंपनियां नंबर को पोर्ट करेंगी तो उन्हें अप्लाई करने वाले ग्राहक और उसकी एप्लीकेशन के बारे में ज्यादा सावधानी बरते हुए पूरी जांच करनी होगी और देखना होगा कि सिम को पोर्ट करने के लिए सही प्रक्रिया और समय अपनाया गया है या नहीं.

क्या है सिम कार्ड स्वैप 

सिम कार्ड स्वैप के बारे में अगर आपको बताएं तो सिम कार्ड स्वैप के द्वारा धोखाधड़ी करने वाले लोग सिम चेंज करने वाले व्यक्ति को नकली सिम दे देते हैं और इसके  तुरंत बाद इस नंबर का दूसरा असली सिम कंपनी से निकलवा लेते हैं. क्योंकि उस असली सिम से उस व्यक्ति का बैंक खाता, एटीएम, क्रेडिट कार्ड जैसी चीज लिंक होती हैं तो यह धोखाधड़ी करने वाले लोग उसे नंबर पर आने वाली ओटीपी के द्वारा सारी रकम को उड़ा लेते हैं. इसलिए अगर कभी आप भी अपने नंबर को पोर्ट करवा रहें तो पूरी सावधानी बरतें और अधिकृत रिटेलर से ही संपर्क करें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Honda Shine 100 Vs Honda SP 125 में किसे खरीदना होगा ज्यादा फायदेमंद, जानें यहां

0

Honda Shine 100 Vs Honda SP 125 : क्या आप भी होंडा के बाइक्स के दीवाने हैं? और एक बढ़िया माइलेज वाली बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में होंडा के दो बेस्ट सेलिंग बाइक के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत 1 लाख से कम है. जी हां उसका नाम होंडा शाइन 100 और होंडा एसपी 125 (Honda Shine 100 Vs Honda SP 125) है. ये बाइक्स लबालब फीचर्स से भरे होते हैं. साथ ही इसमें शानदार माइलेज भी ऑफर किया गया है. ऐसे में चलिए इस बाइक के बारे में डिटेल से जानते हैं.

Honda Shine 100 Vs Honda SP 125
Honda SP 125

Honda Shine 100 Vs Honda SP 125 : कीमत

आपको बता दें, होंडा शाइन 100 को 64900 रुपए एक शोरूम कीमत पर पेश किया गया है हालांकि बाइक की ऑन रोड कीमत बढ़ जाती है. वहीं, Honda SP 125 को तीन वेरिएंट और सात रंगों में पेश किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 85,659 रुपए है हालांकि इसे ऑन रोड खरीदने पर आपको करीब एक लाख रुपए देने होंगे.

Honda Shine 100 Vs Honda SP 125 : इंजन

होंडा शाइन बाइक में 100 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7.6ps की पावर और 8.15nm का टॉर्क जनरेट करता है. पावर देने के लिए बाइक में 4 स्पीड गियर बॉक्स लगाया गया है.‌ वहीं, ये बाइक टेलीस्कोपिक फोर्क और शॉक एब्जर्बर सेटअप पर चलता है. हालांकि, SP 125 में 123.94 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है जो 10.7बीएचपी की पावर और 10.9 एमएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को हाई स्पीड गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.‌

माइलेज

बात करें होंडा शाइन 100 सीसी बाइक के माइलेज के बारे में तो आपको बता दे कस्टमर के रिव्यु के मुताबिक ये बाइक करीब 70 से 75 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज ऑफर करती है. इस बाइक का इंजन बहुत ही बढ़िया है. साथ ही मेंटेनेंस में का अधिक खर्च नहीं आता है. जबकि होंडा 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

फीचर्स

नई होंडा एसपी 125 में एलईडी हेडलाइट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, इंजन स्टार्ट स्टॉप स्विच, इकोनामी एवरेज, फ्यूल इकोनामी, डिस्टेंस टू एम्टी मीटर, इक्वल इंडिकेटर और गैर पोजीशन इंडिकेटर आदि की सुविधा दी गई है. वहीं, होंडा शाइन में ड्यूल पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल फ्यूल लेवल, टेल लाइट्स, इंजन कट ऑफ, ऑटोमेटिक चालक सिस्टम आदि की सुविधा देखने को मिलती है.

ये भी पढे़ : लड़कियों के लिए बेस्ट डील… Honda का इस स्कूटर पर मिल रही तगड़ी छूट, जल्दी पढ़ें पूरी खबर

ICC World Cup: गुवाहाटी पहुंची टीम इंडिया का हुआ जबरदस्त स्वागत, कल होगा मुकाबला, देखें वीडियो

0

ICC World Cup: 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्वकप मुकाबले की मेज़बानी भारत कर रहा है. जिसके लिए सभी टीमें भारत आ चुकीं हैं. विश्वकप का आगाज़ भले ही 5 अक्टूबर से हो रहा हो लेकिन इससे पहले साथी टीमें वार्मअप मुकाबला खेलेंगी. टीमों के बीच यह वार्मअप मुकाबला आज यानी 29 सितंबर से शुरू हो रहा है. वहीं भारत को अपना पहला मुकाबला कल यानी 30 सितंबर को खेलना है.

गुवाहाटी पहुंची भारतीय टीम

भारत का पहला वार्मअप मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के साथ होने वाला है. यह मुकाबला भारत के शहर गुवाहाटी में होगा. भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला दिन के 2 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम गुवाहाटी पहुंच चुकी है. गुवाहाटी पहुंचते ही भारतीय टीम का जबरदस्त स्वागत हुआ. गुवाहाटी एयरपोर्ट पर भरी मात्रा में भारतीय फैंस दिखाई दिए जो टीम इंडिया को सपोर्ट करने आए थे. वही कई फैंस ने खिलाड़ियों के साथ सेल्फी भी ली. वही होटल पहुंचते ही भारतीय टीम का जबरदस्त स्वागत देखने को मिला. भारतीय टीम कल इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वार्मअप मुकाबला खेलेगी.

टीम के साथ अश्विन भी

ICC World Cup
Ravichandran Ashwin with team India

वहीं एयरपोर्ट पर एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा. दरअसल टीम इंडिया ने के साथ घटक ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी दिखाई दिए. अश्विन को कल ही भारतीय टीम के वर्ल्डकप स्क्वॉड में शामिल किया गया है. दरअसल अक्षर पटेल एशिया कप के दौरान चोटिल हो गाएं थे, जिनकी जगह पर अश्विन को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. आपको बता दें अश्विन एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा नही थे. उन्हे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज में अक्षर की जगह रखा गया था. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और टीमनके विश्वकप स्क्वॉड में अपनी जगह बनाई.

VI का ग्राहकों को तोहफा,बस करना होगा एक रिचार्ज और फ्री में मिल जाएगा फ्लाइट टिकट,जानें कैसे 

0

अगर आप फ्लाइट से सफर करने की शौकीन हैं और आप VI के कस्टमर हैं तो आपके लिए कंपनी एक बेहतरीन खुशखबरी लेकर आई है. जी हां वोडाफोन आइडिया की तरफ  से 30 सितंबर यानी कल तक आपको फ्री टिकट का ऑफर दिया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आप इस ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते हैं.

Vodafone Idea free flight ticket
Flight (google)

VI ऐप से करना होगा रिचार्ज

वोडाफोन आइडिया के इस ऑफर के तहत आपको वोडाफोन का रिचार्ज 30 सितंबर तक करना होगा. ध्यान रखें इस रिचार्ज को आपको VI ऐप से करना होगा कंपनी ने इस ऑफर के लिए मेक माय ट्रिप के साथ साझेदारी करते हुए यूजर्स के लिए रिचार्ज एंड फ्लाई के नाम से इस  ऑफर की शुरुआत की है.

मिलेंगे ये फायदे 

 यह ऑफर अगर आपको मिल जाता है तो ₹10000 की फ्लाइट की बुकिंग करने पर ₹5000 की छूट आपको मिल जाएगी. और अगर टिकट ₹5000 रूपए तक की हुई तो वह आपको फ्री में मिल जाएगी. इसके साथ ही कंपनी कुछ स्पेशल रिचार्ज पर ₹400 तक का डिस्काउंट और 50 जीबी डाटा भी दे रही है. इसलिए आप देरी न करते हुए ऑफर का लाभ उठाने के लिए 30 सितंबर  तक  अपना रिचार्ज कर लें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

लड़कियों के लिए बेस्ट डील… Honda का इस स्कूटर पर मिल रही तगड़ी छूट, जल्दी पढ़ें पूरी खबर

0

Honda Activa 5G : आज के समय में जितनी मांग बाइक की है उससे कई गुना अधिक डिमांड स्कूटर्स की हो गई है.क्योंकि स्कूटर को पुरुष और महिला दोनों चला सकते हैं. साथ ही इसका वजन भी काफी कम होता है और इसमें स्पेस अधिक मिल जाता है, जिस वजह से मार्केट की पहली पसंद बनी हुई है. हालंकि जैसे जैसे इसकी डिमांड बढ़ी वैसे वैसे कंपनी ने इसके कीमत में भी बढ़ोतरी की है. जिस कारण इसे भी खरीदना काफी मुश्किल हो गया है.

Second hand Honda Activa 5G
Second hand Honda Activa 5G

ऐसे में यदि आप भी कोई सस्ता सा ऑफर या डील के इंतजार कर रहे हैं तो लो जी… इंतजार अब खत्म हुआ ! क्योंकि हम आपके लिए एक ऐसा डील लेकर आए हैं, जिसका लाभ उठाकर आप लाखों का स्कूटर महज 40 हजार में खरीद सकते हैं. तो चलिए जल्दी से आपको इसके बारे में बताते हैं.

Honda Activa 5G

मौजुदा समय में विदेश ही नहीं बल्कि इंडिया में भी कई ऐसे गाड़ियों की खरीद बिक्री करने वाले वेबसाइट्स – जैसे ओएलएक्स, बाइकदेखो, बाइकवाले उपलब्ध है जो सेकंड हैंड स्कूटर्स, बाइक्स को किफायती दामों पर उपलब्ध कराती है.

Olx पर मिल रही तगड़ी छूट

बता दें, ओएलएक्स इन दिनों Honda की बेस्ट सेलिंग स्कूटर Activa 5G के सेकंड हैंड मॉडल (Second hand Honda Activa 5G) को काफी कम कीमत पर उपलब्ध करा रही है. दरअसल, वेबसाइट पर इस स्कूटर को 40 हजार रुपए की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है. स्कूटर का मॉडल 2018 है और इसे अभी तक 34,000 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है. स्कूटर की कंडीशन काफी बेहतर है. ऐसे में यदि आप बिहार पटना के आस पास के इलाके से हैं तो ये डील आपके लिए बेस्ट हो सकता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न वेबसाइटों के माध्यम से ली गई है. कृपया गाड़ी खरीदने से पहले इसके मूल दस्तावजों की सही से जांच परख करें. यदि आपके साथ कोई धोखाधड़ी होती है तो इसका जिम्मेदार Bloggistan नहीं है.

ये भी पढे़ : 1 लाख रुपए से भी कम कीमत पर घर लें जाएं Royal Enfield की ये बाइक, देखते ही बच्चे हो जायेंगे हैप्पी