Home Blog Page 30

अरे वाह! 110KM की माइलेज वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया बवाल, मात्र 4 घंटे में होता है फुल चार्ज

0

Tunwal Sport 63 Mid : हम सभी जानते हैं कि दिन प्रतिदिन ऑटो सेक्टर का विस्तार होते जा रहा है. कम्पनियां अब हरेक रेंज में गाडियां पेश कर रही है ताकि ग्राहक अपने बजट के हिसाब से व्हीकल का चुनाव कर सके. ऐसे में यदि आप भी कम पैसे में बढ़िया इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना चाह रहे हैं तो आपको ई स्कूटर के बारे में विचार करना चाहिए. क्योंकि मार्केट में ऐसी कई कंपनियां है जो सस्ते दामों पर बढ़िया स्कूटी पेश कर रही है. आज हम आपको इस लेख में एक ऐसे ही स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिसे चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का समय मिलता है.

लड़कियों के लिए है बेस्ट

हम बात कर रहे हैं Tunwal Sport 63 Mid इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में. आपको बता दें, ये ईवी लड़कियों के लिए बेस्ट है क्योंकि इसका वजन काफी कम है. साथ ही इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है. वहीं, लुक की बात करें तो आपको बता दें, इसमें लगा हैडलाइट इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है.

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की बादशाहत खत्म करने आ रही TVS की ये पावरफुल बाइक, लुक जीत लेगी दिल

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक लगा है. वहीं, इसका फ्रंट व्हील साइज – 254mm और रियर 254mm का है. कंपनी ने इसमें ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया है. आपको बता दें, Tunwal Sport 63 Mid इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V/26Ah का लिथियम आयन बैटरी दिया गया है.

एक सांस में चलेगा 110KM

इस मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है और ये सिंगल चार्ज में 70 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. वहीं,बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपको बता दें, इसकी कीमत करीब 72 हजार रुपए है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

डायबिटीज और फैट कंट्रोल के लिए रामबाण है ये सब्जी, जानें और भी जबरदस्त फायदे

Vegetables for Diabetes and Fat Control: सर्दी के दिनों में लोग शुगर के साथ-साथ तेजी से बढ़ रहे फैट की समस्या से परेशान हो जाते हैं. दरअसल शारीरिक गतिविधियां ना होने और खान-पान में तेजी से परिवर्तन के कारण कई बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है. हालांकि रतालू नाम की एक प्राकृतिक सब्जी है जिसके सेवन से शुगर और फैट दोनों को ही कंट्रोल रखा जा सकता है. आइए जानते हैं इस सब्जी के फायदे और सेवन के तरीकों के बारे में…

ब्लड शुगर के लिए फायदेमंद है रतालू

दरअसल ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से शरीर में दिल और किडनी का जोखिम भी बढ़ जाता है जिसे कंट्रोल करने के लिए लोग कई तरह की चीजों का सेवन करना शुरू कर देते हैं.रतालू एक जड़ वाली सब्जी है जिसे हाथी पैर के नाम से भी जाना जाता है. डॉक्टर के अनुसार रतालू में पाए जाने वाले विटामिन और फाइबर के तत्व ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करते हैं.

वजन भी कंट्रोल करता है रतालू

रतालू एक खास तरह की सब्जी है जिसमे फाइबर के तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. रतालू में ग्लिसमिक इंडेक्स बहुत कम मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकाल कर वजन कंट्रोल के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं. सर्दी के दिनों में रतालू के सेवन से हार्ट अटैक का जोखिम भी कम होता है.

रतालू खाने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे

रतालू एक रूट वेजिटेबल है इसके सेवन से सेहत को कई तरह के फायदे होते हैं. ऐसे तो कई तरह के रूट वेजिटेबल पाए जाते हैं जिनके सेवन से सेहत को कई तरह के फायदे होते हैं लेकिन रतालू एक खास तरह की आयुर्वेदिक सब्जी है जो भारत में बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा पाई जाती है. आइए जानते हैं रतालू खाने से सेहत को कौन-कौन से फायदे मिलते हैं.

  • पाइल्स के दर्द से छुटकारा
  • कुष्ठ के उपचार में फायदेमंद
  • सूजन को कम करता है रतालू
  • मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद
  • त्वचा के लिए फायदेमंद
  • कैंसर से लड़ने की ताकत

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: किचन में रखी इन चीजों से शुगर को रखें कंट्रोल, आज ही शुरू करें सेवन

मात्र ₹2,180 की मंथली EMI पर खरीदें iPhone 14, यहां चल रहा धमाकेदार ऑफर

0

iPhone 14 Discount: अगर आप आईफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन आपका बजट उतना नहीं है कि आप आईफोन की कीमत को अफोर्ड कर पाए तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ऑफर लेकर आए हैं. जहां से आप केवल और केवल 2,180 रुपए की मंथली EMI पर अपने पसंदीदा आईफोन 14 (iphone 14) को खरीद सकते हैं.

Iphone 14

दरअसल, ये खास ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर चल रहा है. यहां से आप इस बुक कर सकते हैं. आइए इस ऑफर को देखते हैं…

iPhone 14 में क्या खास ?

  • iphone 14 को कंपनी ने 6.1 इंच Super Ratina XDR डिस्प्ले दिया है. जो Apple A15 Bionic चिपसेट के साथ आता है.
  • इसमें आपको बैंक पैनल पर 12MP + 12MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है और सेल्फी के लिए भी 12MP का कैमरा दिया गया है.
  • यह फोन 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
  • कंपनी ने इसे बेहतर बैटरी बैकअप के लिए एक शानदार बैटरी से जोड़ा है. जिससे आप एक बार फुल चार्ज में दिनभर आसानी से यूज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ₹119 की मंथली EMI पर घर लाएं कम बिजली खपत वाले ये इंडक्शन कुकपॉट, देखें खास ऑफर

iPhone 14 ऑफर

  • iphone 14 को कंपनी ने मार्केट में 69,999 रूपये की कीमत के साथ लिस्ट किया है.
  • वहीं फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर में 11% डिस्काउंट के साथ 61,999 में खरीद सकते हैं.
  • अगर आप HDFC Bank Credit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आप ₹750 की छूट पा सकते है.
  • इसके अलावा अगर आपका बजट नहीं है तो आप केवल ₹2,180 की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं.

नोट:- इस खबर के बारे दी गई कीमत और ऑफर की जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart से लिया गया है. इसीलिए Bloggistan इस कीमत को लेकर कोई दावा नहीं करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

गोल लाइट, सिंगल सीट, यह हैं रेट्रो लुक हाई पावर बाइक्स, जानें डिटेल्स

0

TVS Ronin: बाजार में ओल्ड स्कूल रेट्रो लुक बाइक का अलग ही सेगमेंट हैं। यह बाइक स्टाइलिश फ्रंट लुक्स और पावरफुल इंजन के साथ आती हैं। इनमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और गोल लाइट के साथ सिंगल सीट मिलती है। आइए आपको इस खबर में ऐसी ही कुछ बाइक्स के बारे में बताते हैं।

Kawasaki W175

यह धांसू बाइक शुरुआती कीमत 1.47 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। यह सिंगल सिलेंडर बाइक है, जो हाई स्पीड जनरेट करती है। फिलहाल कंपनी इसमें दो ही कलर ऑफर करती है। बाइक का टॉप मॉडल 1.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। बाइक में 177cc का BS6 इंजन मिलता है। इसें स्पोक व्हील और ट्यूबलेस टायर हैं।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की बादशाहत खत्म करने आ रही TVS की ये पावरफुल बाइक, लुक जीत लेगी दिल

5 स्पीड गियरबॉक्स

यह बाइक 13.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। कावासाकी ही इस बाइक का कुल वजन 135 kg है। इसमें 12.8 bhp की हाई पावर है। Kawasaki W175 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। कंपनी इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक है। यह स्मार्ट हैंडलबार के साथ आती है।

TVS Ronin

यह बाइक 225.9 cc के पावरफुल इंजन के साथ आती है। इसमें 42 kmpl तक की माइलेज निकलती है। यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक की सीट हाइट 795 mm की है। इसे चलाना आसान है।

TVS Ronin क्रूजर बाइक

TVS Ronin 1.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। बाइक का टॉप मॉडल  1.72 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। TVS Ronin क्रूजर बाइक है, इसमें चार वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन मिलते हैं। बाइक में 20.1 bhp की पावर और 19.93 Nm. का टॉर्क मिलता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti eVX से पहले Toyota ने पेश की अपनी नई ईवी कार Urban SUV, जानें फुल डिटेल

0

Toyota Urban SUV: बाजार में लगातार नई ईवी कार पेश की जा रही हैं। हाल ही में टोयोटा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Toyota Urban से पर्दा उठाया है। यह पूरी तरह ईवी कार होगी। यह एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 400 किलोमीटर तक चलेगी। कार में आगे और पीछे लॉन्ग स्ट्रीप लाइट मिलेगी।

Maruti eVX पर आधारित एसयूवी

आपको बता दें कि यह कार 27 PL स्टेकबोर्ड प्लेटफार्म पर बनी है, जिससे यह हाई स्पीड कार बनती है, इसे मोड़ने या चलाने में आसानी होती है। इसके अलावा मारुति भी अपनी नई कार Maruti eVX लेकर आने वाली है, इस ईवी कार का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। Toyota Urban SUV की पहली झलक देख कार लवर्स से eVX पर आधारित एसयूवी बता रहें हैं। यह पांच सीट कार होगी। जिसमें ड्राइवर केबीन और रियर दोनों जगह एयरबैग मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की बादशाहत खत्म करने आ रही TVS की ये पावरफुल बाइक, लुक जीत लेगी दिल

अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर

Toyota Urban SUV में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलेंगे। इसमें लंबाई 4300 mm, चौड़ाई 1820 mm और कार की हाइट 1620 mm की रखी गई है। कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा, जो सड़क पर हादसे होने की आशंका के बारे में चालक को अलर्ट जारी करेगा। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

कार में 2700 mm का व्हीलबेस दिया गया है। इसमें C-शेप LED डीआरएल मिलेंगे। Toyota Urban SUV में रियर पार्किंग सेंसर, आरामदायक सीट और बड़ा बूट स्पेस मिलने का अनुमान है। इसमें 60kwh का बैटरी पैक समेत दो बैटरी सेटअप मिलेंगे। कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टाइलिश फ्रंट लुक दिया गया है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

चेन्नई में आई बड़ी आपदा, Chennai Super Kings के खिलाड़ियों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

0

Chennai Super Kings: भारत के दक्षिणी हिस्से में स्थित चेन्नई इस समय प्राकृतिक आपदाओं से घिरा हुआ है. चेन्नई में चक्रवात मिचौंग ने समुंद्री तटों पर खूब तबाही मचाई है. ऐसे में भारत के उस इलाके में पानी भर गया है. इलाके में पानी भरने के कारण बिजली तक काट दी गई है. ऐसे में आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ी भी इस समय चेन्नई के लोगों के साथ इस आपदा में कंधे से कंधा मिला कर खड़ें हैं.

क्या बोले तीक्षणा

चेन्नई के घातक ऑल राउंडर और श्रीलंका के खिलाड़ी महेश तीक्षणा ने भी चेन्नई के लोगो के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने एक्स पर लिखा ”अभी-अभी मेरे दूसरे घर, चेन्नई से कुछ संबंधित फुटेज देखे. प्रभावित सभी लोगों को अपना सारा प्यार और प्रार्थनाएँ भेज रहा हूँ. मजबूत रहो, सुरक्षित रहो.” वहीं तीक्षणा के अलावा भी और कई चेन्नई के खिलाड़ियों ने चेन्नई के लोगों के लिए प्रार्थना की है.

ये भी पढ़ें:IND vs RSA: दक्षिण अफ्रीका के लिए टीम इंडिया ने भरी उड़ान, विराट-रोहित रह गए बाकी

दिनेश कार्तिक ने क्या कहा

वहीं अश्विन और दिनेश कार्तिक ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. दिनेश कार्तिक ने कहा “चेन्नई के लोगों, कृपया अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और घर के अंदर रहें, ऐसे समय में यह महत्वपूर्ण है. स्थिति को सुधारने के लिए अथक परिश्रम करने वाले सभी अधिकारियों को बड़ा सलाम. आइए हम सब सहयोग करें और मिलकर इससे निपटें.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

हो गया खेल, KTM और Yamaha की बत्ती गुल, आ गई नई बाइक Aprilia RS 457

0

Aprilia RS 457: बाजार में हाई स्पीड और स्टाइलिश लुक्स वाली बाइक्स की हाई डिमांड है। आगामी 8 दिसंबर को डैशिंग लुकस वाली नई बाइक Aprilia RS457 लॉन्च होने वाली है। इसे गोवा में होने वाले इंडिया बाइक वीक में पेश किया जाएगा। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसने बाइक लवर्स की धड़कनें बढ़ा दी हैं।

46.7PS की पावर

Aprilia RS457 बाजार में Yamaha R3, Kawasaki Ninja 400 और KTM RC390 को टक्कर देगी। यह हाई पावर बाइक है, जिसमें 457cc का जानदार इंजन दिया गया है। यह लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो हाई पावर प्रदान करता है। यह बाइक सड़क पर 46.7PS की पावर पर 9400 rpm  और 43.5Nm के टॉर्क पर 6700 rpm जनरेट करती है।

17 इंच के बड़े टायर

बाइक के फ्रंट में 41mm के इंवर्टिड फ्रोक सस्पेंशन मिलेंगे और इसके रियर में 120 mm के व्हील ट्रोवल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इस हैवी सस्पेंशन से बाइक टूटी सड़क पर राइडर को अधिक झटके नहीं लगने देती। बाइक में 17 इंच के बड़े टायर पर ट्यूलेस टायर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की बादशाहत खत्म करने आ रही TVS की ये पावरफुल बाइक, लुक जीत लेगी दिल

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

Aprilia RS457 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम ऑटोमैटिक तरीके से सेंसर पर काम करता है। जब कभी बाइक अनियंत्रित होती है तो यह सिस्टम उसे रोकने में मदद करता है। बाइक में 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है। यह लॉन्ग रूट रेसर बाइक है, इसमें दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

बाइक की सीट हाइट 800mm

बाइक की सीट हाइट 800mm की है, जिससे इसे चलाने और कंट्रोल करने में राइडर को दिक्कत नहीं होती। बाइक का कुल वजन 175 kg का है। इसमें तीन राइडिंग मोड मिलते हैं। बाइक में थ्री लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है। यह बाइक 5-इंच के TFT यूनिट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। अनुमान है यह बाइक 4.25 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

उड़ानें Royal Enfield की नींद, आ गई Harley-Davidson की नई बाइक, यहां जानें सब कुछ

0

Harley-Davidson: हार्ले डेविडसन की मोटरसाइकिलों का पूरे विश्व में अलग ही क्रेज रहता है। अब इंडिया में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक Harley-Davidson X440 का नया अपडेट वर्जन पेश होने वाला है। यह नया वर्जन गोवा में होने जा रहे आगामी इंडिया बाइक वीक 2023 में शोकेस किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बाइक लवर्स को इस बाइक में मॉडिफिकेशन का इंतजार है। यह बाइक वीक 8 और 9 दिसंबर का होगा।

मोटरसाइकिल के पावरट्रेन में बदलाव नहीं

अनुमान है कि कंपनी बाइक के लुक्स में ही कुछ चेंज करेगी। मोटरसाइकिल के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। फिलहाल बाजार में मौजूद बाइक 440 cc पावर इंजन में ऑफर की जा रही है। यह बाइक सिंगल सिलेंडर हाई पावर बाइक है। जो एयर कूल्ड इंजन के साथ 27 BHP की पावर पर 6000 rpm और 38 Nm टॉर्क पर 4000 rpm जनरेट करती है। यह बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की बादशाहत खत्म करने आ रही TVS की ये पावरफुल बाइक, लुक जीत लेगी दिल

तीन वेरिएंट और चार कलर

फिलहाल बाजार में मौजूद Harley-Davidson X440 का बेस मॉडल 2.39 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। बाइक का टॉप मॉडल 2.79 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। Harley-Davidson X440 क्रूजर बाइक है, इसमें तीन वेरिएंट और चार कलर मिलते हैं। नई बाइक में नया कलर ऑप्शन, लाइट में चेंज किया जा सकता है। बाइक में लंबी दूरी के सफर के लिए 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

फ्लैट हैंडलबार और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट

बाइक में सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यह बाइक दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक के साथ आती है। बाइक में फ्लैट हैंडलबार और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट दिया गया है। इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। इस बाइक में डुअल चैनल एबीएस मिलता है। बाजार में इसका रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों से मुकाबला होता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti Brezza की हो गई खटिया खड़ी, जब सड़कों पर दौड़ती देखी Tata की यह नई कार

0

Tata Punch EV: टाटा मोटर्स अगले कुछ सालों में एक के बाद एक कई ईवी कार लेकर आने वाला है। इसी कड़ी में कंपनी की धाकड़ एसयूवी पंच का भी ईवी वर्जन आएगा। हाल ही में Tata Punch EV का कैमॉफ्लाज वर्जन महाराष्ट्र में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुआ है। जिससे कार लवर्स की बैचेनी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि यह कार साल 2024 के मध्य तक बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।

इसमें लंबी LED लाइट बार

बता दें Tata Punch EV बाजार में मौजूद इसके पेट्रोल या सीएनजी वर्जन से दिखने में कुछ अलग होगी। इसमें लंबी LED लाइट बार दी गई है। कार के फ्रंट में चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। इसमें पूरी बोनट पर लंबी DRL रनिंग लाइट दी गई हैं। इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, शॉर्कफिन एंटिना और रियर वाइपर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की बादशाहत खत्म करने आ रही TVS की ये पावरफुल बाइक, लुक जीत लेगी दिल

रियर डिस्क ब्रेक और रियर कैमरा

Tata Punch EV को फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है। इसमें हाई माउंटेड स्टॉप लैंप दिए गए हैं। कार में रियर डिस्क ब्रेक के साथ रियर कैमरा, ORVM  और पुरानी कार से बडी 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। Punch EV बाजार में Citroen eC3 और Maruti Brezza से कम्पीट करेगी। यह पांच सीटर एसयूवी कार है।

26.99 kmpl तक की माइलेज

फिलहाल बाजार में मौजूद Tata Punch 6 लाख रुपये शुरुआती कीमत में आ रही है। यह कार अपने अलग-अलग वर्जन में 18.8 से 26.99 kmpl तक की माइलेज निकालती है। कार में 1199 cc का इंजन दिया गया है। जो सड़क पर हाई स्पीड प्रदान करता है। कार में ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार प्राप्त हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

UPI से लिंक है क्रेडिट कार्ड तो भुगतने पड़ सकते हैं ये अंजाम,पढ़ें तुरंत

0

Credit Card & UPI Safety tips: क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लगातार यूपीआई पेमेंट का ट्रेंड तेज हो गया है. लोग अब अपनी सुविधा अनुसार अलग-अलग क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़कर पेमेंट करना पसंद कर रहे हैं.

हालांकि, ये सुविधा सिर्फ Rupay Card यूजर्स को ही मिल रही है. वहीं अगर आपके पास रुपए क्रेडिट कार्ड है. तो आप यूपीआई सेटिंग के माध्यम से गूगल पे, फोन पे, पेटीएम और अमेजॉन पेमेंट करने के लिए आसानी से लिंक कर पेमेंट कर सकते हैं.

लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जिसका फायदा होता है उसी का नुकसान भी होता है. यानी सारा भाषा में समझे तो आप जो चीज फायदे की लगती है वो चीज उससे भी खतरनाक नुकसान के क्षेत्र में साबित होती है. यह खबर आपकी बेहद कम की होने वाली है अगर आपका भी यूपीआई आईडी किसी भी क्रेडिट कार्ड से लिंक है तो आप बड़े घाटे में जा सकते हैं. तो आइए इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानते हैं..

ये भी पढ़ें: Phone चोरी होने के तुरंत बाद ऐसे ब्लॉक करें ID,नहीं खाली होगा बैंक खाता

ये हैं फायदें और नुकसान

  • अगर आपका यूपीआई एप किसी भी क्रेडिट कार्ड से लिंक है. अगर आप से पेमेंट करते हैं तो आपको कैशबैक के साथ-साथ आकर्षक डिस्काउंट भी मिलता रहता है.
  • इसकी मदद से आप क्रेडिट कार्ड शॉपिंग और बिल पेमेंट जैसे तमाम तरह के चीजों के लिए पेमेंट कर सकते हैं.
  • लेकिन आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह सेवा आपके लिए इतना खतरनाक हो सकती है कि आपको कंगाल भी बन सकती है.
  • क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के बाद मिलने वाले कैशबैक की वजह से लोग उसकी और आकर्षित होते हैं और उसके जाल में फास्ट जाते हैं.
  • अगर आप लगातार इसका इस्तेमाल करते रहे तो क्रेडिट कार्ड लिमिट जल्दी खत्म हो जाएगी और आपकी मंथली बजट पर बोझ पढ़ने लगेगी.
  • कई बार यूपीआई लिक क्रेडिट कार्ड अधिक बार इस्तेमाल करने पर बिल पेमेंट बढ़ जाता है. जिसकी वजह से उसे चुका पाना मुश्किल हो जाता है और लोग उसके जाल में फंस जाते हैं.
  • कोशिश करके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत कम करें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल