Home Blog Page 287

कब्ज और गैस से हैं परेशान तो अपनाएं ये टिप्स, मिनटों में मिलेगी राहत

Constipation and Gas Problem: गैस की समस्या से कई बार समाज में शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है लेकिन यह शरीर को सुचारू रूप से चलने के लिए जरूरी भी है. भोजन के सही रूप से बचने के बाद गैस का निकालना जरूरी होता है यदि किसी कारण से गैस का निकलना बंद हो जाता है तो पेट दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है. अक्सर लोग खाने के तुरंत बाद दूध का सेवन करते हैं जो कब्ज और गैस का सबसे बड़ा कारण बनता है.

Constipation
Constipation and Gas Problem

कब्ज और गैस के क्या हैं कारण

गैस का सबसे बड़ा कारण सही तरीके से खान-पान का ना होना है. आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति हैं जो तैलीय पदार्थों का सेवन ना करता हो. तैलीय पदार्थ के सेवन से गैस की समस्या होती है. ज्यादा मात्रा में मशालों का सेवन भी गैस का कारण बनता है. यदि आप ज्यादा मात्रा में कोल्ड ड्रिंक और अल्कोहल का प्रयोग करते हैं तो ये भी कब्ज और गैस का कारण हो सकता है.

ये भी पढ़ें : चुकंदर का रोजाना सेवन ब्लड प्रेशर और हार्ट के मरीजों के लिए है बेहद फायदेमंद, ऐसे करें सेवन

कब्ज और गैस से कैसे पाएं छुटकारा

• गैस से छुटकारा पाने के लिए खाने में तैलीय पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए.

• खाने में अनावश्यक मसालों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

• खाने में अक्सर हरी सब्जी और पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए.

• मैदा से बने पकवानों के सेवन से बचना चाहिए.

• कब्ज और गैस की समस्या के दौरान कोल्ड ड्रिंक और अल्कोहल का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

• एक ही जगह पर लगातार 8 घंटे तक बैठ तक कर काम करने सेबी से भी कब्ज और गैस की समस्या हो सकती है. ऐसे में लगातार 8 घंटे तक बैठकर काम नहीं करना चाहिए.

• कोल्ड ड्रिंक और अल्कोहल के प्रयोग से भी बचना चाहिए.

ख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Flipkart की नई VIP Subscription सर्विस हुई लॉन्च,महज 499 रुपए में मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे,पढ़ें

0

Flipkart VIP Subscription: फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर नई वीआईपी सर्विस (VIP Subscription) लेकर आता है. अब एक बार फिर इस नई सर्विस को पेड बेस्ट सब्सक्रिप्शन सर्विस के रूप में पेश किया है. मन तो फ्लिपकार्ट ने इस फेस्टिवल सीजन को उपहार के तौर पर इस्तेमाल करते हुए बड़ा दाव खेल है. तो आइए इस वीआईपी सर्विस के बारे में जानते है क्या खास है?

Flipkart प्लस मेंबर के लिए जरूरी

फ्लिपकार्ट का यह विप सब्सक्रिप्शन सर्विस (VIP Subscription) एक लॉटरी प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया है. जिसका सीधा मुकाबला बड़ी कमर्शियल वेबसाइट अमेजॉन से होने वाला है. लेकिन यह फ्लिपकार्ट प्रीमियम मेंबर और फ्लिपकार्ट प्लस पेमेंट बेस्ट पर आधारित है. हालांकि, आप फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर बनना चाहते हैं तो आपके पास 200 सुपरकोइंस होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Google play store से नहीं हो रहा App डाउनलोड, तो करें ये काम, मिनटों में मिल जाएगा झंझट से छुटकारा

कहा शुरू होगी ये सर्विस ?

इस सर्विस की शुरुआत मुंबई, कोलकाता, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा समेत कुछ चुनिंदा जगहों पर लागू होगा. यहां के यूजर्स आसानी से इस सर्विस का लाभ उठा पाएंगे.

कितने रुपए का प्लान

फ्लिपकार्ट वीआईपी का यह सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान मात्र 499 में मिल रहा है. हालांकि, इस तरह की सर्विस को अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप के तौर पर भी ऑफर करता है. जिसका सालाना प्लान 500 रुपए से शुरू होता है और यह 1499 रुपए तक जाता है.

मिलेगा भरपूर फायदा

अगर आप इस सालाना प्लान को लेते हैं तो आपको फ्लिपकार्ट से किए गए ऑर्डर के लिए कोई डिलीवरी चार्ज नहीं देना होगा. हालांकि, अमेजॉन भी इसी तरह के प्लान को ऑफर करता है और वह भी फ्री डिलीवरी का मौका देता है. वहीं अगर आप इस प्लान को नहीं लेते हैं तो आपको हर प्रोडक्ट के आर्डर पर एक्स्ट्रा डिलीवरी चार्ज देना होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

RBI Guideline:कटे-फटे नोटों को बदलवाने का क्या है नया नियम,पढ़ें पूरी जानकारी 

0

RBI Guideline: देश में वैसे तो फिलहाल डिजिटल लेनदेन को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है लेकिन अभी भी ऐसे लोगों की संख्या बहुत है विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में जो नोटों के द्वारा ही लेनदेन को करते हैं. जब नोटों का उपयोग किया जाता है तो काटने और फटने की समस्या भी स्वाभाविक है कई बार कटे और फटे नोटों की काफी संख्या लोगों के पास हो जाती है और उन्हें यह पता नहीं होता कि वह उसका क्या करें.इसलिए आज हम ऐसे लोगों के लिए रिजर्व बैंक आफ इंडिया के उसे नियम के बारे में बताने वाले हैं जो आपकी समस्या का समाधान करेगा.

RBI Guideline (mutilated notes)
RBI

सभी बैंकों में बदले जाएंगे रूपए 

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने एक आदेश में कहा है कि भारत की सभी बैंक कटे-फटे नोटों को रेगुलेट करने की सर्विस दें जिससे कि लोगों को इधर-उधर न भटकना पड़े और कटे-फटे नोट लोगों के घरों में ना पड़े रहें बल्कि बैंकिंग व्यवस्था में वापस आएं. इसलिए जब कभी भी आपका नोट फट जाए या खराब हो जाए तो अपने नजदीकी बैंक में जाकर उसे बदल लें. अगर आपके पास सिक्कों की संख्या भी ज्यादा हो जाए और आप बदलना चाहें तो बैंक जाकर आसानी से उन्हें भी बदल सकते हैं .

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन गेमिंग से कमाई करने वालों को 28% देना होगा GST,गेमिंग फेडरेशन ने की ये मांग  

कटे फटे खराब नोट के बदले मिलते हैं इतने रूपए

आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक अगर ₹50 से कम मूल्य का कोई नोट 50% से ज्यादा खराब है तो उसकी पूरी कीमत आपको मिल जाएगी यानी आपको ₹50 बैंक दे देगा. यदि कोई नोट आपका दो टुकड़ों में कटा हुआ है या उसका एक हिस्सा 40% या उससे अधिक खराब है तो अभी आप बैंक से उसकी पूरी कीमत मांग सकते हैं लेकिन यह बैंक की स्वेच्छा के ऊपर है.

नोटों पर पेन,पेंसिल का न करें प्रयोग

कई बार लोग कैश जमा करने की ATM जैसी दिखने वाली मशीनों में ऐसे नोटों को डालने की कोशिश करते हैं लेकिन यह मशीन कटे फटे या खराब नोटों को स्वीकार नहीं करती है. इसके कारण लोगों के सामने काफी परेशानी आ जाती है. हालांकि रिजर्व बैंक लोगों से अपील करता है कि कोई भी व्यक्ति नोट पर किसी भी तरीके से पेन या पेंसिल स्केच,स्याही का उपयोग न करें और गंदे हाथों से नोटों को न छुए.

8 अक्टूबर तक बदल लें 2000 के नोट 

अगर आपके पास ₹2000 का नोट अभी भी पड़ा हुआ है तो आप उसे 8 अक्टूबर तक जमा करके उसके बदले में दूसरे नोट ले सकते हैं या अपने खाते में उस पैसे को जमा कर सकते हैं. अगर आपने 8 अक्टूबर तक अपने ₹2000 के नोटों को जमा नहीं किया तो उसके बाद वह केवल कागज का टुकड़ा बनकर रह जाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने नोटों के जमा करने की तारीख को दूसरी बार बढ़ाया है और कहा है कि यह अंतिम तारीख है.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Honda का डबल धमाका….दिवाली से पहले लॉन्च हुई दो नई सेडान, जानें कीमत और खासियत

0

Honda New Cars Launched : होंडा ने फेस्टीव सीजन में अपने सेल्स में इजाफा करने से पहले ही अपनी दो नई सेडान लॉन्च कर दिया है. कम्पनी ने होंडा अमेज का एलीट एडिशन (Amaze Elite Edition) और होंडा सिटी का एलिगेंट एडिशन (Honda City Elegant Edition) को लॉन्च कर दिया है. बता दें, Honda Amaze के VX और City के V ग्रेड पर बेस्ड होंगे. यहां ध्यान देने वाली बात ये हैं कि कंपनी इन कारों को लिमिटेड एडिशन ही सेल करेगी.

Honda New Cars Launched : कितनी है इसकी कीमत

Honda City Elegant Edition V ट्रिम पर बेस्ड है और इसके MT वर्जन की कीमत 12.57 लाख रुपए और CVT वर्जन 13.82 लाख रुपए है. वहीं, Honda Amaze Elite Edition VX ट्रिम पर बेस्ड है और इसके MT वर्जन की कीमत 9.04 लाख रुपए और CVT वर्जन का प्राइस 9.86 लाख रुपए है.

ये भी पढे़ : 1200KM की रेंज और जबरदस्त लुक से इस छोटू इलेक्ट्रिक कार ने MG Comet EV के छुड़ाए छक्के, कीमत है 3.47 लाख

कंपनी दे रही है बंपर ऑफर

आपकी जानकारी के लिए बता दें, Honda देशभर में “द ग्रेट होंडा फेस्ट” के तहत अपनी कई गाड़ियों पर बंपर छूट ऑफर करेगी. ये ऑफर 31 अक्टूबर 2023 तक रहेंगे. ऐसे में आप इस समय बढ़िया लाभ उठा सकते हैं.

मिलते हैं ढेरों फीचर्स

आपको बता दें, Honda City Elegant Edition में वायरलेस चार्जर, फ्रंट फेंडर गार्निश, एलिगेंट एडिशन सीट कवर, स्लीक स्टेप इल्यूमिनेशन, एलिगेंट एडिशन बैज, लेग लैंप, एलईडी जैसे फीचर्स मिलता है. वहीं, एलीट में फ्रंट फेंडर गार्निश, टायर प्रेशरिंग मॉनिटरिंग सिस्टम, ORVM पर एंटी फॉग फिल्म, एलीट वैरिएंट सीट कवर, एलीट एडिशन बैज, टायर इनफ्लेटर शामिल है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

चुकंदर का रोजाना सेवन ब्लड प्रेशर और हार्ट के मरीजों के लिए है बेहद फायदेमंद, ऐसे करें सेवन

Beetroot For Heart Health: चुकंदर के सेवन से एक साथ कई बीमारियों सफाया हो जाता है. हाई ब्लड प्रेशर के दौरान चुकंदर के रोजाना एक ग्लास जूस के सेवन से कंट्रोल किया जा सकता है. चुकंदर में विटामिन बी9, फोलेट, फाइबर और आयरन जैसे कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर को कई तरह के बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है. महिलाओं को पीरियड्स के दौरान खून की कमी का सामना करना पड़ता है इसलिए डॉक्टर उन्हें चुकंदर के जूस की भी सलाह देता है.

Beetroot
Beetroot For Heart Health

इन बीमारियों के लिए रामबाण है चुकंदर

हार्ट:- दिल के मरीजों के लिए चुकंदर का एक गिलास जूस काफी प्रभावशाली होता है. रोजाना एक गिलास चुकंदर के जूस से दिल के मरीज के शरीर में रक्त का संचरण लगातार होते रहता है.

ये भी पढ़ें: पपीता का रोजाना सेवन आपकी इम्यूनिटी को बना देगा फौलादी,जानें खाने का सही समय और तरीका

डायबिटीज:- डायबिटीज यानी शुगर के मरीज के लिए भी चुकंदर का सेवन काफी लाभकारी होता है. शुगर लेवल हाई होने के दौरान चुकंदर के सेवन से बचना चाहिए.

कोलेस्ट्रॉल:- चुकंदर शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा पर नियंत्रण करने का काम करता है. यदि कुछ गलत चीजों के खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया है तो आप रोजाना चुकंदर को जूस या सलाद के साथ प्रयोग कर सकते हैं.

रक्त की कमी:- शरीर में खून की कमी को पूरा करने के लिए चुकंदर को सलाद, जूस या हलवा के साथ सेवन किया जा सकता है.

चुकंदर को डाइट में करें शामिल

• चुकंदर को डाइट में शामिल करने के लिए सलाद में शामिल किया जा सकता है.
• चुकंदर को हलवे के साथ भी सेवन किया जा सकता है.
• चुकंदर के जूस को निकाल कर भी सुबह या शाम के समय सेवन किया जा सकता है.
• कई बार तो चुकंदर को चावल के साथ ही बना दिया जाता है.
• डॉक्टर द्वारा मरीज को चुकंदर कि सब्जी के सेवन का भी सलाह दिया जाता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Google play store से नहीं हो रहा App डाउनलोड, तो करें ये काम, मिनटों में मिल जाएगा झंझट से छुटकारा

0

Google play store: आज के समय में स्मार्टफोन सभी के हाथों में है और उसे स्मार्टफोन में एक ऐप प्ले स्टोर पहले से कंपनियां देखकर रखती हैं. प्ले स्टोर के बिना स्मार्टफोन का कोई काम नहीं होता है. आज के समय में हर एक अप इसी प्ले स्टोर एप से इंस्टॉल और डाउनलोड किया जाता है. ऐसे में कई बार प्ले स्टोर से किसी भी ऐप को डाउनलोड करने में काफी समय लगता है या ऐप डाउनलोड नहीं होता है. तो उन्हीं लोगों के लिए आज हम कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं. जिसकी मदद से उन्हें इस परेशानी से छुटकारा मिल सकता है.

नेटवर्क कनेक्शन खराब होना

कई बार इंटरनेट कनेक्शन खराब होता है और इस दौरान लोग प्ले स्टोर (play store) से किसी भी ऐप को डाउनलोड इंस्टॉल करने लगते हैं तो इनस्टॉल के दौरान काफी समस्या होने लगती है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है किसी दोस्त या घर में लगी वाई-फाई कनेक्शन की मदद से उसे ऐप को दोबारा से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बावजूद भी अगर ऐप नहीं डाउनलोड हो रहा है तो एक बार अपने मोबाइल फोन को जरूर रिसेट करें.

ये भी पढ़ें: Jio को धूल चलाने आ गया देश का सबसे सस्ता Prime book लैपटॉप, कीमत सुनते ही खरीदने दौड़ पड़ेंगे

क्रैश डेटा का रखें ध्यान

कई बार लोग अपने मोबाइल फोन में फालतू एप्स को डाउनलोड कर लेते हैं और उसे मोबाइल फोन में छोड़ देते हैं. जिसकी वजह से मोबाइल फोन हिट होने लगता है और साथ में किसी भी ऐप को डाउनलोड करने में समस्या होती है. इसीलिए आपको हमेशा अपने मोबाइल फोन के ऐप पर ध्यान रखना चाहिए. आपको ऐसा लगे कि यह ऐप आपके काम का नहीं है तो आप उसे तुरंत प्ले स्टोर से जाकर डिलीट कर दें.

समय पर play store अपडेट करें

सबसे जरूरी बात आपको अपने मोबाइल फोन में मौजूद प्ले स्टोर (play store) को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए. कई बार लोग मोबाइल चलाते समय या भूल जाते हैं कि मोबाइल भी एक तरह का गैजेट्स होता है. इसे भी आराम की जरूरत होती है और इसे समय पर अपडेट करना चाहिए. वैसे तो समय-समय पर अलर्ट भेज कर अपडेट करने के लिए कहा जाता है. लेकिन फिर भी लोग उसे इग्नोर कर देते हैं. जिसकी वजह से उनका फोन जल्दी खराब हो जाता है. इसीलिए आपको हमेशा अपने प्ले स्टोर और मोबाइल फोन में मौजूद ऐप को अपडेट करते रहना चाहिए.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ICC World Cup: भारत के अरमानों पर फिरा पानी, नीदरलैंड से मुकाबला हुआ रद्द,पढ़ें डिटेल

0

ICC World Cup: भारत और नीदरलैंड के बीच आज विश्वकप का 9वां मुकाबला खेला जाना था. लेकिन इस मुकाबले को फिर एकबार बारिश ने जीत लिया. दरअसल दोनो टीमों के बीच मुकाबला बाबर के कारण रद्द हो गया. बारिश के kran is मुकाबले में टॉस तक नही हो पाया. आपको बता दें भारत का यह लगातार दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. इससे पहले भारत और इंगलैंड के बीच मुकाबला तेज बारिश के कारण रद्द हुआ था. विश्वकप से पहले भारत के लिए यह अच्छी खबर नही है.

बारिश के कारण मुकाबला हुआ रद्द

भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबला तिरुवनन्तपुरम में खेला जाना था. यह मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए विश्वकप से पहले बेहद जरूरी था. इस मुकाबले में दोनो ही टीमें अपनी कमियों से सीख विश्वकप में कदम आगे बढ़ाती. आपको बता दें भारत का पहला वार्मअप मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द हुआ था. यह मुकाबला गुवाहाटी में होना था. लेकिन बारिश बारिश के कारण उस मुकाबले में केवल टॉस ही हो पाया था जिसे भारत ने जीता था. उसके बाद लगातार भरी बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया था.

ये भी पढे़ : Asian Games: भारत ने नेपाल को दी शिकस्त, सेमीफाइनल में बनाई जगह, देखें मैच का हाल

कुछ ऐसा रहा हाल

ICC World Cup, India vs Netherlands
India vs Netherlands

वहीं आज भी तिरुवनन्तपुरम ने होने वाला भारत बनाम नीदरलैंड का मुकाबला रद्द कर दिया गया. हालाकि बीच के थोड़े समय के लिए बारिश रुकी थी. तब यह अनुमान लगाया जा रहा था के जल्द ही टॉस शुरू होगा. लेकिन फिर अचानक तेज बारिश ने दस्तक दे दी और अंपायर्स को मजबूरन यह इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा. आपको बता दें 5 अक्टूबर से विश्वकप का आगाज़ हो रहा है. भारत को अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलना है. वहीं भारत को दूसरा मुकाबला अफ़गानिस्तान के खिलाफ खेलना है और 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

OnePlus की सिट्टी पिट्टी गुल करने आ गया Redmi का ये वाटर प्रूफ फोन,जानें कीमत और खासियत

0

Redmi Note 13 Pro: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्केट में लॉन्च हुई नई 5G स्मार्टफोन को देख सकते हैं. वैसे तो आज के समय में सभी कंपनियां अपनी आने वाली मॉडल को 5G वेरिएंट में पेश कर रही हैं. क्योंकि अब देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो और एयरटेल अपनी सिम कार्ड को 5G वर्जन में लॉन्च कर रही हैं. हालांकि, देश के कुछ हिस्सों में 5G नेटवर्क सर्विस शुरू भी कर दिया गया है. तो आइए इस स्मार्टफोन के बारे में जानते है.

Redmi Note 13 Pro

दरअसल, हम जिस 5G स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं. वह रेडमी नोट 13 प्रो (Redmi Note 13 Pro) है. इस दमदार फीचर वाले फोन को कंपनी ने हाल ही में मार्केट में लॉन्च किया है. यह फोन अपने धांसू कैमरा और शानदार लुक से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. तो चलिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते है.

Redmi 13 Pro के धांसू फीचर्स

• इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 6.67 इंच के OLED डिस्प्ले से लैस किया है..

• इसका रिजॉल्यूशन 1220×2712 पिक्सल है.

• डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है.

• बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें wi-fi 6E का इस्तेमाल किया गया है.

• इसमें ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट दिया गया है.

• यूएसबी टाइप के पोर्ट और सिट्रियो स्पीकर्स भी है.

ये भी पढ़ें: 40% डिस्काउंट+ मंथली EMI पर घर लाएं बेस्ट क्वालिटी वाले Bluetooth Speaker,यहां से करें ऑर्डर

Redmi 13 Pro के कैमरा और बैटरी लाइफ

• इस स्मार्टफोन में 5000 mAH की नॉन रिमूवल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

• बैटरी को 67 वाट के पास चार्जिंग सपोर्ट से जोड़ा गया है.

• इसमें सुपर, स्टेबल सुपर की और सुपर क्लियर 4K कैमरा दिया गया है.

• एचडीआर, पैनोरमा मोड, नाइट और पोर्ट्रेट टूल्स दिए गए हैं.

• इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा.

• 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल जाता है.

Redmi 13 Pro कीमत और स्टोरेज

कंपनी ने इसे अलग-अलग स्टोरेज के साथ मार्केट में लॉन्च किया है जिसमें 8GB, 12GB रैम और 128GB और 256 GB स्टोरेज है. इनकी कीमत भी इनके स्टोरेज के अनुसार तय की गई है. वैसे मार्केट में इसकी प्राइस 1499 युआन यानी 17,400 भारतीय रुपए के बराबर है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

पपीता का रोजाना सेवन आपकी इम्यूनिटी को बना देगा फौलादी,जानें खाने का सही समय और तरीका

Papaya Eating Benefits: पपीता एक ऐसा फल है जिसका प्रयोग कच्चा और पक्का दोनों रूप में किया जा सकता है. कच्चे पपीता को सलाद के रूप में प्रयोग किया जा सकता है साथ ही इसे सब्जी में भी प्रयोग किया जा सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से पपीता हार्ट ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीजों के लिए सर्वोत्तम माना गया है. ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल हाई होने पर पपीता का सेवन नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं पपीता कैसे आपके इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है.

पपीता सेवन करने का सही समय

वैज्ञानिक शोध के अनुसार पपीता (Papaya) का सुबह में उपयोग सर्वोत्तम माना गया है. पपीता का सुबह में सेवन से पाचन क्रिया मजबूत होती है और साथ ही चेहरे की ग्लोइंग भी बरकरार रहती है. हालांकि दिन में भी इसका उपयोग किया जा सकता है. रात्रि में भोजन के दौरान कच्चे पपीते को सलाद या सब्जी के रूप में सेवन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: प्रेगनेंसी के दौरान रखें इन खास बातों का ख्याल, आपकी छोटी लापरवाही बच्चे को पहुंचा सकती है नुकसान

इन बीमारियों के लिए लाभकारी है पपीता

पपीता (Papaya) का सेवन खासकर ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए लाभकारी बताया गया है लेकिन यदि आपका ब्लड प्रेशर लेवल अधिक है तो आप इसका सेवन नहीं कर सकते हैं. पपीता शरीर में खून की कमी को भी पूरा करता है. महिलाओं में पीरियड्स के दौरान पपीता के सेवन से खून की कमी पूरी होती है. शुगर के मरीज भी पपीता का सेवन सीमित मात्रा में कर सकते हैं. पपीता हार्ट के मरीजों के लिए भी अच्छा माना जाता है. डॉक्टर अक्सर हार्ट के मरीजों को पपीता सेवन की सलाह देते हैं.

चेहरे पर लगाने से आती है चमक

पपीता ( Papaya) के टुकड़े और छिलके को पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से ग्लोइंग आती है. इसके छिलके को 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर रखने से चमक बरकरार रहती है. स्क्रीन की ग्लोइंग के लिए इसका सेवन भी सर्वोत्तम माना जाता है.

लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Earthquake Delhi NCR: भूकंप के तेज झटकों से हिला दिल्ली-एनसीआर,6.2 थी तीव्रता,देखें वीडियो

0

Earthquake Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि लोगों में खलबली मच गई और लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकाल कर सड़कों की तरफ दौड़ पड़े. भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं

आए थे 2 झटके 

दिल्ली एनसीआर सहित यह भूकंप के झटके उत्तराखंड में भी महसूस किए गए हैं भूकंप का पहला  झटका  जो 5.25 मिनट पर आया उसकी तीव्रता 4.46 प्रतिशत थी वहीं 2:51 बजे पर आए दूसरे झटके की तीव्रता 6.02% थी.भूकंप के झटके हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और उसके आसपास भी महसूस किए गए हैं. बता दें भूकंप की दृष्टि से हिमाचल के शिमला, चंबा, मंडी और कल्लू इलाके को संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है.

ये भी पढे़ : UP के देवरिया में 6 लोगों की हत्या,मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल,ये था विवाद 

संवेदनशील क्षेत्र है दिल्ली एनसीआर

बताते हैं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों को भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है हमेशा से यह देखने को मिला है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भूकंप की तीव्रता ज्यादा रहती है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें