Home Blog Page 26

लो जी, अब क्या चाहिए, इस फैमिली कार पर Maruti दे रही 70000 रुपये का डिस्काउंट

0

Maruti Celerio: हमें अपने घर के लिए ऐसी कार चाहिए होती है, जो दिखने में स्टाइलिश हो। जिसमें हाई माइलेज मिले और जो किफायती दाम पर भी मिले। बाजार में मारुति की ऐसी ही एक पांच सीटर का है। अब तो इस कार पर 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी पूरे 70000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दे रही है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Maruti की Celerio की।

65 bhp की पावर

नए साल पर मिल रहे इस डिस्काउंट ऑफर में एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट आदि सब शामिल है। यह स्मार्ट कार अलग-अलग वेरिएंट में 55.92 से लेकर 65.71 Bhp तक की पावर जनरेट करती है। यह हाई स्पीड कार है, जिसमें सीएनजी वर्जन भी आता है। Maruti Celerio में अलॉय व्हील और डुअल टोन इंटीरियर का भी ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें: रतन टाटा ने गरीबों को दिया शानदार उपहार, ₹1.50 लाख में मिल रही 315KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार

दो ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक

कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो इसके इंटीरियर को एलीट लुक देता है। इसमें 998 cc का जानदार इंजन है, जिसे सिटी की स्मूथ सड़कें और खराब रास्ते दोनों के लिए ही ट्यून किया गया है। Maruti Celerio में दो ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक ऑफर किए जा रहे हैं। यह फैमिली कार फुल सेफ्टी फीचर्स जैसे एयरबैग, रियर व्यू कैमरा आदि के साथ आती है।

छह मोनोटोन कलर

Maruti Celerio का बेस मॉडल 5.37 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसमें सीएनजी इंजन पर 35.6 km/kg तक की माइलेज निकलती है। जबकि कार का पेट्रोल इंजन 26.68 kmpl की माइलेज देता है। इसमें एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। कार में छह मोनोटोन कलर ऑफर किए जा रहे हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

महज 3 सेकंड में पकड़ती है स्पीड, यह हैं एलीट एडवेंचर बाइक्स, जानें डिटेल्स

0

Honda XL750 Transalp: बाजार में एडवेंचर बाइक्स काफी लोकप्रिय हैं। बाइक लवर्स में इनका अलग ही  क्रेज है। यह महंगी मोटरसाइकिलें दिखने में बेहद स्टाइलिश और एलीट फीचर्स के साथ आती हैं। आइए आपको ऐसी ही कुछ बाइक्स के बारे में बताते हैं।

Honda XL750 Transalp

यह बाइक 11 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। इस सुपर कूल बाइक में 16.9 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जो लॉन्ग रूट के सफर के लिए मुफीद है। इसका वजन 208 kg का है, जिससे इसे खराब रास्तों पर नियंत्रित करने में दिक्कत नहीं होती। होंडा की यह बाइक महज 3.8 सेकंड में 0 से 100 kmph की हाई स्पीड पकड़ लेती है।

755 cc  का पावरफुल इंजन

Honda XL750 Transalp में हाई पावर 755 cc  का इंजन है। इस स्टाइलिश बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यह बाइक 90 bhp की पावर  जनरेट करती है। इसमें में 23 kmpl की माइलेज है। फिलहाल होंडा की इस बाइक में केवल एक वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन मिलते हैं। बाइक में 180 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

ये भी पढ़ें: रतन टाटा ने गरीबों को दिया शानदार उपहार, ₹1.50 लाख में मिल रही 315KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार

Suzuki Katana

यह सुपर बाइक 999 cc इंजन के साथ आती है। यह हाई स्पीड बाइक है। बाइक में 217 kg का वजन है और यह बाइक 12 लीटर फ्यूल टैंक के साथ ऑफर की जा रही है। बाइक में 825 mm की सीट हाइट है। यह बाइक सड़क पर 150.19 bhp की पावर जनरेट करती है।

6 स्पीड गियरबॉक्स

कंपनी अपनी इस स्मार्ट बाइक Suzuki Katana को 13.68 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है। इसमें 999 cc का BS6 इंजन मिलता है। इसमें एक वेरिएंट और दो कलर आते हैं। बाइक में LED हेडलाइट और डीआरएल दिए गए हैं। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगा है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बालों में डेंड्रफ की समस्या से हैं परेशान तो ट्राई करें ये घरेलू उपाय, जल्द मिलेगा छुटकारा

Get Rid of Dandruff: सिर में डेंड्रफ की समस्या होना आम बात है. दरअसल शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी से कई तरह कई समस्याओं से जूझना पड़ता है. बालों में डेंड्रफ के कारण सिर बड़ा भद्दा दिखने लगता है. कई बार गलत शैम्पू के इस्तेमाल से भी बालों में डेंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है. यदि आप भी डेंड्रफ की समस्या से परेशान है और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये घरेलू उपाय अपना सकते हैं.

डैंड्रफ से छुटकारा के लिए अपनाएं ये तरीके

बालों में डेंड्रफ की समस्या को खत्म करने के लिए सिर के स्किन को साफ रखना चाहिए. दरअसल सिर में सफाई न होने के कारण फंगस के लिए फीडिंग ग्राउंड तैयार हो जाती है जिससे डेंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है. सर से डेंड्रफ की समस्या को खत्म करने के लिए केटोकोनेजोल या जिंक पाइरिथियोन या ओलामाइन युक्त शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए.

डेंड्रफ खत्म करने के लिए बालों में ना लगाएं तेल

सिर से डेंड्रफ की समस्या को खत्म करने के लिए भूलकर भी बालों में तेल नहीं लगना चाहिए. दरअसल बालों में तेल लगाने से फंगस और अधिक मात्रा में पनपने लगते हैं जिससे डेंड्रफ की समस्या और बढ़ जाती है.

हेल्दी डाइट से दूर होगी डेंड्रफ की समस्या

डेंड्रफ की समस्या से परेशान लोगों को प्रोबायोटिक, विटामिन और जिंक के तत्वों से भरपूर आहार का भरपूर मात्रा में सेवन करना चाहिए. इसके अलावा अलसी के बी एंड कला मछली और दही के सेवन से भी सीबम के उत्पादन को कम किया जाता है जिससे डेंड्रफ की समस्या खत्म होती है.

स्ट्रेस के कारण भी बढ़ सकता है बालों में डेंड्रफ

अत्यधिक स्ट्रेस के कारण भी बाल तेजी से झड़ने लगते हैं. तनाव के कारण शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है जिससे फंगस इन्फेक्शन को बढ़ावा मिलता है. अत्यधिक स्ट्रेस के कारण भी बालों में रुसी यानी डेंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में बच्चों की कमजोरी इम्युनिटी से मौसमी बीमारियों का खतरा अधिक, बचाव के लिए रोज खिलाएं ये चीजें

आखिर +91 से ही क्यों शुरू होता है फोन नंबर? जानें क्या है इसके पीछे की असली वजह

0

Why Start Indian Number+91: भारत में आज के समय में करोड़ों लोग स्मार्टफोन का यूज करते हैं और उस स्मार्टफोन को चलाने के लिए लोग उसमें सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन स्मार्टफोन में लगे सिम कार्ड को लेकर अपने एक चीज नोटिस किया होगा कि आज जब कंपनियां आपको कोई सिम कार्ड नंबर अलॉट करती है तो उसका नंबर +91 से ही शुरू होता है.

लेकिन आपने कभी सोचा कि आखिर ऐसा क्यों होता है. अगर नहीं तो आज हम इस बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं. आइए जानते हैं…

ये भी पढ़ें: UPI से लिंक है क्रेडिट कार्ड तो भुगतने पड़ सकते हैं ये अंजाम,पढ़ें तुरंत

भारत में मिला +91 कोड

बात दें कि, ये कोड भारत के लिए ही दिया गया है यानी कि भारत में कोई भी कंपनी का सिम कार्ड खरीदने के बाद उसका नंबर +91 कोड से जोड़ा जाता है. हालांकि, इस कंट्री कोड के नाम से जानते हैं. अब अगर आपको कंट्री कोड के बारे में नहीं पता है तो आपको समझते हैं कि, कंट्री कॉलिंग कोड या कंट्री डायल इनपुट का यूजर टेलीफोन नंबर को प्रीफिक्स के तौर पर देखा जाता है.

इसलिए यूज होता है कोड

दरअसल, कंट्री कोड इंटरनेशनल टेलीफोन नंबरिंग प्लेन का एक महत्वपूर्ण देश के कॉलिंग के लिए किया जाता है. अपने देश में इस कोर्ट को ऑटोमेटिक लगा दिया जाता है. अगर आप पाकिस्तान से कॉल करते हैं तो वहां के लिए वहां के सिम कार्ड नंबर से पहले +92 लगा रहा है तो भारत के लिए +91 आता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

SmartWatch खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो देखें ये कुछ खास ऑप्शन, कीमत भी है बेहद कम

0

Best Smartwatch: अगर आप अपने लिए कॉलिंग फीचर्स और हेल्थ मॉर्निंग जैसे तमाम फीचर से लैस स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान बना रहे हैं. तो आज हम आपके लिए एक नहीं बल्कि कुछ ऐसे खास स्मार्टवॉच लेकर आए हैं. जिन्हें आप बेहद कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं जो अपने खास फीचर्स के लिए ही जाने जाते हैं. आइए इनके कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं..

Fastrack Revolt FS1

Fastrack का Revolt FS1 स्मार्टवॉच 1.83 इंच डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ 200 से अधिक वॉच फेसेज जैसे तमाम फीचर्स से लैस है. इसकी कीमत मार्केट में 3,995 रुपए है लेकिन flipkart पर चल रहे ऑफर में आप 52% डिस्काउंट के साथ 1,899 रुपए में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: UPI से लिंक है क्रेडिट कार्ड तो भुगतने पड़ सकते हैं ये अंजाम,पढ़ें तुरंत

Noise Icon 2

Noise का Noise Icon 2 स्मार्टवॉच 1.8 इंच डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स जैसे तमाम फीचर्स से लैस है. इसकी कीमत मार्केट में 5,999 रुपए है लेकिन flipkart पर चल रहे ऑफर में आप 69% डिस्काउंट के साथ 1,849 रुपए में खरीद सकते हैं.

boAt Storm Call

boAt Storm Call स्मार्टवॉच 1.69 इंच डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ 550nits पीक ब्राइटनेस जैसे तमाम फीचर्स से लैस है. इसकी कीमत मार्केट में 7,990 रुपए है लेकिन flipkart पर चल रहे ऑफर में आप 77% डिस्काउंट के साथ 1,799 रुपए में खरीद सकते हैं.

नोट:- इस खबर के बारे दी गई कीमत और ऑफर की जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart से लिया गया है. इसीलिए Bloggistan इस कीमत को लेकर कोई दावा नहीं करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

IND vs RSA: भारत-दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले हुआ बड़ा खुलासा, सन्यास लेना चाहता था ये अनुभवी खिलाड़ी

0

IND vs RSA: भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है. पहले इस मुकाबले में तीन टी 20 मुकाबले खेल जायेंगे. उसके बाद तीन ओडीआई वा दो टेस्ट सीरीज होगी. वहीं इस दौरे से पहले दक्षिण अफ्रीका के कोच ने चौकाने वाला खुलासा किया है. दक्षिण अफ्रीका के कोच ने बताया की किस एक खिलाड़ी को सन्यास लेने से रोका गया. दरअसल दक्षिण अफ्रीका के कोच ने बताया की भारत से मुकाबला खेलने से पहले डी कॉक सन्यास लेना चाहते थे.

क्विंटन डि कॉक लेना चाहते थे सन्यास

Quinton De Kock

भारत दक्षिण अफ्रीका मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका के कोच ने बताया की दक्षिण अफ्रीका के घातक ओपनर क्विंटन डि कॉक सन्यास लेना चाहते थे. लेकिन 7 महीने बाद विश्वकप को देखते हुए उन्हें सन्यास लेने से मना किया गया. हालाकि भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले क्विंटन डि कॉक को आराम दिया गया है. कोच ने बताया के जब कॉक से वनडे के सन्यास लेने की बता हुई थी तभी उन्होंने सभी फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला लिया था तब मैने उन्हे ऐसा करने से रोका था.

ये भी पढ़ें:आईपीएल को लेकर Glen Maxwell ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया, कहा “शायद मेरा आखिरी…”

इन फॉर्मेट में ले चुके हैं सन्यास

अपको बता दें दक्षिण अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने विश्वकप से पहले एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया था. वह पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. इसके साथ ही वो टी 20 क्रिकेट को भी अलविदा कहना चाहते थे. लेकिन अभी तक उन्होंने इसको लेकर कोई घोषणा नही की है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सर्दियों में बच्चों की कमजोरी इम्युनिटी से मौसमी बीमारियों का खतरा अधिक, बचाव के लिए रोज खिलाएं ये चीजें

Diet for Strong Immunity: सर्दी के मौसम में बच्चों की देखभाल बेहद ही जरूरी होती है. खान-पान के साथ-साथ लाइफस्टाइल में हल्की लापरवाही से बच्चे बीमार पड़ जाते हैं जिससे कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. मौसमी बीमारियों से बचने के लिए गर्म कपड़ों के अलावा गर्म चीजों का सेवन बेहद ही जरूरी हो जाता है. आइए जानते हैं किन चीजों के सेवन से बच्चे की इम्युनिटी स्ट्रांग होती है.

बाजरा या ज्वार की रोटी से इम्यूनिटी स्ट्रांग

सर्दी के दिनों में बाजरा या ज्वार की रोटियां बेहद ही फायदेमंद होती हैं. बाजरा या ज्वार की रोटियां में विटामिन और प्रोटीन के तत्व पाए जाते हैं जो इम्यूनिटी को भी स्ट्रांग बनाते हैं. बच्चों को रोजाना घी, दाल या गुड़ के साथ बाजरा या ज्वार की रोटियां का सेवन करना चाहिए.

आंवला के सेवन से इम्यूनिटी पावर बूस्ट

शरीर में विटामिन सी की कमी से भी इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है. आंवला के सेवन से शरीर में विटामिन सी की पूर्ति की जाती है जिससे इम्यूनिटी सिस्टम भी स्ट्रांग होता है. सर्दी के दिनों में आंवला के सेवन से मौसमी बीमारियां भी दूर होती हैं.

इम्यूनिटी के लिए बेहद फायदेमंद हैं हरी सब्जियां

बच्चों को हरी पत्तेदार सब्जियां बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है. लेकिन बच्चों की इम्यूनिटी हेल्थ के लिए हरी और पत्तेदार सब्जियां बेहद ही फायदेमंद होती हैं. पालक के साथ पनीर के सेवन से बच्चों की इम्यूनिटी दोगुनी मजबूत होती हैं.

शहद के सेवन से दोगुनी मजबूत होगी इम्यूनिटी

शहद में कई तरह के मिनरल्स के तत्व पाए जाते हैं जो इम्यूनिटी हेल्थ के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है. कमजोर इम्यूनिटी की समस्या से परेशान बच्चों को रोजाना शहद का सेवन करना चाहिए.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में बच्चों के नाजुक त्वचा को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत, हल्की लापरवाही से बढ़ सकती हैं ये समस्याएं

अब DeepFake वीडियो से ऐसे बचाएं अपने आप को, ये रहा आसान तरीका, देखें

0

Protect Yourself From DeepFake Video: साइबर अपराध लोगों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है. पहले लोगों को तमाम तरह के झांसे देकर उनके खाते से पैसे उड़ाए गए इसके बाद अब लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से उनकी ही आवाज में उनके किसी दोस्त भाई या परिवार की आवाज में कॉल कर उनसे पैसे की डिमांड की जा रही है.

वहीं पिछले दिनों एक्टर रश्मिका मंडाना की एक वीडियो को लेकर ऐसा ही चर्चा हुआ था. इसके बाद उन्होंने अपना जवाब भी दिया था और इस वीडियो को गलत बताया था. अगर आप भी इस वीडियो के झांसे में नहीं आना चाहते हैं और अपने आप को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ खास बातों को जरूर ध्यान में रखें..

ये भी पढ़ें: UPI से लिंक है क्रेडिट कार्ड तो भुगतने पड़ सकते हैं ये अंजाम,पढ़ें तुरंत

ऐसे करें बचाव

  • सोशल मीडिया पर अपना कोई भी पर्सनल वीडियो और फोटो शेयर करने से आपको बचना चाहिए.
  • आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर अपने कुछ जानकारी लोगों के साथ ही अपने वीडियो और फोटो को शेयर करें.
  • पासवर्ड को हमेशा स्ट्रांग रखें और फोटो वीडियो को लेकर भी सुरक्षा कोड हमेशा लगा कर रखें.
  • आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिटेल या फिर किसी तरह की कोई पर्सनल इनफॉरमेशन कभी भी एक दूसरे से शेयर ना करें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

BCCI की इस हरकत पर भड़के जडेजा, कहा “सिलेक्शन नही यह रिजेक्शन…”

0

BCCI: विश्वकप हारने के बाद भारतीय टीम पर तरह तरह के सवाल खड़े हो रहें हैं. कोई टीम पर सवाल उठा रहा है तो कोई टीम मैनेजमेंट पर. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने बड़ा सवाल खड़ा किया है. जडेजा ने टीम में हो रहे लगातार बदलाव को लेकर सवाल खड़े किए हैं. वहीं विश्वकप में भी एक खिलाड़ी को मौका न मिलने पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

जडेजा ने क्या कहा

Ajay Jadeja

अजय जडेजा ने ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट हमेशा खिलाड़ियों का ट्रायल ही लेता रहता है. यह सिलेक्शन नही बल्के रिजेक्शन होता है. वहीं उन्होंने ईशान को मौका न दिए जाने पर भी सवाल खड़े किए हैं. जडेजा ने कहा “जो हुआ उसे छोड़ दें, हमें आगे बढ़ना चाहिए, उस वर्ल्ड कप के बाद हमने ऑस्ट्रेलिया की सीरीज खेली, जिसमें हमने ईशान किशन को मौका नहीं दिया. वह वर्ल्ड कप में सिर्फ 2 मैच खेले और उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज में आपने आराम करने के लिए घर भेज दिया.”

ये भी पढ़ें:आईपीएल को लेकर Glen Maxwell ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया, कहा “शायद मेरा आखिरी…”

ईशान ने खेली थी शानदार पारी

जडेजा ने आगे कहा “क्या आप ट्रायल ही लेते रहोगे, आपने पिछले 2 साल में कितने लोग खिलाए हैं. भारतीय क्रिकेट में एक दिक्क्त है कि वें खिलाड़ियों का सेलेक्शन नहीं उनका रिजेक्शन करते हैं.” अपको बता दें ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था उन्होंने दो मुकाबलों में अर्धशतकीय पारी खेली थी. वहीं तीसरे मुकाबले के बाद उन्हें बैठा दिया गया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Cricket का ये नियम है अनोखा, एक ही गेंद पर आउट होते हैं दो बल्लेबाज़

0

Cricket: क्रिकेट पूरे विश्व में दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है. ये खेल आपको नाम भी दिलाता है और पैसा भी. वहीं क्रिकेट के कुछ ऐसे अनोखे नियम भी होते हैं जो शायद आपको पता भी न हो. क्रिकेट में बल्लेबाज को आउट करने का सबसे आसान तरीका है बोल्ड, स्टंप, कैच या फिर रन आउट. ये कुछ ऐसे आम कानून है जो सभी को पता होते हैं. वहीं इन सब में एक चीज सामान्य है. वो ये की इससे केवल एक ही बल्लेबाज आउट होगा. अपको बताते हैं उस नियम के बारे में जहां एक गेंद पर दो बल्लेबाज आउट हो सकते हैं.

क्या है नियम

Cricket Laws

क्रिकेट में कई नियम ऐसे होते हैं जो हमे आम तौर पर पता नही होता है. यानी आम आदमी को उसकी ज्यादा जानकारी नहीं होती है. वही बल्लेबाज को आउट करने के लिए क्रिकेट के एक खास नियम हैं जिससे एक साथ आप दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज सकते हैं. दरअसल ये क्रिकेट का कानून नंबर 31 है. इस कानून से दो बल्लेबाज पवेलियन लौट सकते है. इस नियम का नाम है टाइम आउट. जी हां अपने सही समझा. एक बल्लेबाज के आउट होने के बाद दूसरे बल्लेबाज को तीन मिनट के अंदर आना होता है. अगर इससे लेट हुए तो फाइलिंग टीम का कप्तान इसकी मांग कर सकता है. और बल्लेबाज आउट करार दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होंगे ये दिग्गज खिलाड़ी, दोनों ने जड़े है सबसे ज्यादा शतक

विश्वकप में हुआ था ऐसा

जी हां आप सही याद कर रहें हैं. ऐसा हमने हाल ही में विश्वकप 2023 के दौरान देखा. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान ऐसा ही कुछ हुआ था. जब शाकिब अल हसन के अपील करने पर श्रीलंका के धाकड़ खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को आउट करार दिया गया था. क्योंकि वह तय समय पर पहला बॉल फेस नही कर पाए थे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें