Home Blog Page 231

World Cup 2023 ENG vs AFG: गुरबाज और इकराम ने खेली ज़बरदस्त पारी, इंग्लैंड के गेंदबाजों की तोड़ी कमर

0

World Cup 2023 ENG vs AFG: भारत की मेजबानी में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला चल रहा है. ये मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए बेहद खास है. अफगानिस्तान की टीम जहां इस विश्वकप अपने पहले जीत की तलाश में हैं तो वही इंग्लैंड को अपनी दूसरी जीत का इंतजार है. इस मुकाबले में टॉस जीत इंग्लैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने आए अफगानिस्तान की टीम।ने शानदार रन बटोरे.

गुरबाज ने खेली बड़ी पारी

इस मुकाबले में अफगानिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज गुरबाज ने शानदार मुकाबला खेला. अफगानिस्तान की ओर से ओपनिंग करने आए गुरबाज ने इस मुकाबले में चौके और छक्कों की बरसात लगा दी. गुरबाज ने 57 गेंदों में 80 रनो की शानदार पारी अपने नाम की. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़ें. वही गुरबाज ने 140.35 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. गुरबाज की ये शानदार पारी अफगानिस्तान के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023 AUS vs SL: वनडे इतिहास में 102 बार हुई है ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की भिड़त, देखें हेड टू हेड आंकड़े

इकराम ने जड़ा अर्धशतक

वही गुरबाज के साथ साथ इस विश्वकप अपना पहला मुकाबला खेल रहे इकराम ने भी तूफानी पारी खेली. इकराम ने 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 66 गेंदों में 58 रन बनाए. इस दौरान इकराम का स्ट्राइक रेट 87.88 था. वहीं इन दोनो खिलाड़ियों की शानदार पारी के बदौलत ही अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के सामने 285 रनो का लक्सय खड़ा किया. दोनो ही खिलाड़ियों को यह पारी अफगानिस्तान की टीम के लिए बेहद खास थी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

45% डिस्काउंट पर मिल रहा क्लासिक लुक वाला Mi का ये Power Bank, एक बार में 2 फोन होंगे चार्ज

0

Mi 3i Power Bank: आज लोगों को पावरबैंक की जरूरत होती है. लेकिन खासकर पावरबैंक (Power Bank) का इस्तेमाल ग्रामीण क्षेत्र के लोग करते हैं. क्योंकि इलेक्ट्रिसिटी की समस्या होने की वजह से उन्हें अपने स्मार्टफोन को दिन भर में एक से दो बार चार्ज करना पड़ता है. जिसकी वजह से उन्हें समय पर बिजली नहीं मिल पाता है और उनका स्मार्टफोन चार्ज नहीं हो पाता है.

Mi 3i Power Bank
Mi 3i Power Bank

ऐसे में उनके लिए एक ही ऑप्शन पावरबैंक (Power Bank) बचता है. तो ऐसे में अगर आप नया पावरबैंक खरीदने का प्लान बना रहे हैं. तो फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर में 45% डिस्काउंट के साथ Mi के 3i 10000mAh बैटरी वाले पावर बैंक देख सकते है.

ये भी पढ़ें: 80% डिस्काउंट में घर लाएं ये 2 बर्नर वाले Gas Stove,गैस भी होगी कम खर्च

Mi 3i Power Bank में क्या खास

• कंपनी ने इसे 10000mAh की लिथियम पॉलिमर बैटरी से जोड़ा है.

• इसमें आपको पोर्ट टाइप सी और माइक्रो USB केबल दिया है.

• इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है.

• ये देखने में जितना क्लासिक लुक के साथ आता है उतना ही दमदार पावर के साथ मोबाइल भी चार्ज करता है.

• इस पावरबैंक से आप आसानी से 2 से 3 स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं.

Mi 3i Power Bank कीमत और ऑफर

• इस पावरबैंक को कंपनी ने 2,199 रुपए की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया था.
• फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर में आप इसे 45% डिस्काउंट के साथ 1,199 रुपए में खरीद सकते हैं.

• अगर आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 10% का एक्स्ट्रा छठ का सकते हैं.

• एक्सिस बैंक और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 5 से 10% का डिस्काउंट मिल सकता है.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

मिर्गी के लिए कमाल का इलाज है कटहल, ऐसे सेवन से मिलेंगे कई फायदे

Benefits of Jackfruit for Epilepsy: पक्के या कच्चे कटहल के सेवन से शरीर को कई तरह के पौष्टिक आहार मिलते हैं. खासकर कच्चे कटहल की सब्जी और उसके छिलके से कई तरह की बीमारियों का इलाज किया जाता है. कटहल से एनीमिया, थायराइड, कैंसर और मिर्गी जैसी बीमारियों से राहत मिलती है. इसके बीज को भूनकर या उबालकर भी सेवन किया जाता है जो शरीर के लिए फायदेमंद होता है.

कटहल मिर्गी से दिलाता है छुटकारा

कटहल में आयरन भरपूर मात्रा में पाई जाती है. कटहल के छिलके को अच्छे से पीसकर नाक में डालने से मिर्गी शांत हो जाती है. कटहल से बना आचार का सीमित मात्रा में सेवन लाभदायक होता है. इसको अमावट जैसे सूखाकर भी सेवन किया जाता है. मिर्गी के मरीजों के लिए कटहल की सब्जी और फल दोनों फायदेमंद होता है.

ये भी पढ़ें: कानों से सुनने की क्षमता खत्म कर देगा Earphone का रोजाना इस्तेमाल, ऐसे करें बचाव

नाक से निकल रहे खून को रोके

नाक से निकल रहे खून को रोकने के लिए कटहल के बीज को पानी में उबालकर पीने या नाक में डालने से राहत मिलती है. गर्मी के दिनों इसके इस्तेमाल से शरीर को कई तरह के लाभ होते हैं. कटहल लूं लगने के दौरान भी सेवन किया जाता है.

कमजोरी और खून की कमी को करें पूरा

कच्चे कटहल की सब्जी या पक्के कटहल के बीच के परत को खाने से भूख ना लगने की समस्या खत्म होती है. रोजाना कटहल के 1/2 बीज के सेवन से भूख लगने लगती है जिससे शरीर की कमजोरी भी दूर होती है.

इन समस्याओं के लिए रामबाण है कटहल

• शरीर के सूजन को कम करने में लाभदायक
• त्वचा रोग से छुटकारा
• गठिया के दर्द से राहत दिलाने में लाभकारी
• अस्थमा नियंत्रित में लाभकारी है कटहल

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

घर में नहीं है गीजर तो खरीदें ये मात्र ₹999 वाला तगड़ा प्रोडक्ट, मिनटों में गर्म कर देगा पानी

0

Instant Electric Water Heater: ठंड का मानसून शुरू होने वाला है ऐसे में लोगों को गर्म पानी से नहाने की जरूरत होती है. क्योंकि लोग ठंड के महीने में टंकी में भरे हुए पानी से नहाना पसंद नहीं करते हैं. इसके पीछे की वजह केवल एक ही है पानी इतना ठंडा होता है कि लोग उसे हाथ से छूने में भी हाथ ठुठुर जाते है.

Instant Electric Water Heater
Instant Electric Water Heater

वैसे लोग अपने घरों में पानी गर्म करने के लिए गीजर (Geyser) और हीटर (Heater) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर आपके पास गीजर (Geyser) और हीटर (Heater) लगवाने के लिए बजट नहीं है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा गजल लेकर आए हैं जो हाल ही में अमेजॉन पर देखने को मिला है. यह देखने में भी छोटा है. पर हीटर और गीजर की तरफ पानी गर्म करता है. तो आइए इस छोटे से कम कीमत वाले प्रोडक्ट के बारे में जानते है..

पहली बार नजर आया Amazon पर

पानी को इंस्टैंट गर्म करने वाले इस इलेक्ट्रॉनिक वॉटर हिटर (Heater) को अमेजॉन पर हाल ही में देखा गया. अगर आप इसे अपने घर में लगवाते हैं तो आपको गीजर और हीटर की कोई जरूरत नहीं होगी और नहीं आपको पानी गर्म करने के लिए घंटा इंतजार करना होगा. देखने में भले ही छोटा डिवाइस है. लेकिन पानी को उतनी ही जल्दी गर्म करता है.

ये भी पढ़ें: Phone से आवाज आनी हो गई है कम, तो फॉलो करें ये ट्रिक, मिनटों में हो जाएगा ठीक

Instant Electric Water Heater

दरअसल, हम जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे वो Instant Electric Water Heater है. इस छोटे से डिवाइस को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. इसकी कीमत केवल और केवल 999 रुपए है. वहीं Amazon से खरीदने पर आपको एक्स्ट्रा छूट मिल सकता है.

इस टेक्नोलॉजी से है लैस

इस वाटर हीटर को शॉपप्रूफ टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है. इसे कहीं भी उसे किया जा सकता है और इसमें करंट लगने का कोई झंझट नहीं होता है. यह इतना छोटा है कि इसे आप आसानी से अपने नाल में इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं अगर आप चाहे तो गर्म पानी के अलावा अधिक ठंडा पानी भी इस प्रोडक्ट के माध्यम से निकाल सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Phone से आवाज आनी हो गई है कम, तो फॉलो करें ये ट्रिक, मिनटों में हो जाएगा ठीक

0

Phone Speakers: इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स कब खराब हो जाए कुछ पता नहीं होता है ऐसे में आपके हाथ में पड़ा स्मार्टफोन या कीपैड कभी भी खराब हो सकता है. कभी-कभी तो ऐसा होता है कि मोबाइल लॉक हो जाता है दोबारा ओपन ही नहीं होता है. तो वहीं कई बार फोन से अचानक आवाज ही गायब हो जाती है.

ऐसे में कॉलिंग के दौरान बात करने पर दूसरे व्यक्ति की आवाज आप तक और आपकी आवाज दूसरे व्यक्ति को नहीं सुनाई देती है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो आपको बार-बार सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं. जिसकी मदद से आप घर बैठे ही आसानी से इस प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं.

दरअसल, आज जब किसी के मोबाइल का साउंड सिस्टम (phone Sound System) खराब हो जाता है तो लोग सबसे पहले उसे सर्विस सेंटर लेकर पहुंच जाते हैं. क्योंकि अधिकतर लोगों को यही लगता है कि स्पीकर में किसी तरह की समस्या हो गई है या स्पीकर पूरी तरह खराब हो चुका है अब उसे सर्विस सेंटर ही दिखना चाहिए. वैसे तो अगर आप कभी ऐसी सिचुएशन में फंसे जहां पर आपके पास फोन करने के लिए मोबाइल फोन ना हो और आपका मोबाइल फोन पहले से ही खराब हो तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: 80% डिस्काउंट में घर लाएं ये 2 बर्नर वाले Gas Stove,गैस भी होगी कम खर्च

फोन को करें रिस्टार्ट

जब कभी भी आपके मोबाइल फोन में साउंड सिस्टम को लेकर कोई खराबी आए तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन को रीस्टार्ट करें. क्योंकि कई बार लगातार फोन चलने की वजह से टेक्निकल प्रॉब्लम आ जाती है. जिसकी वजह से साउंड सिस्टम भी खराब हो जाता है. ऐसे में अगर आप अपने मोबाइल फोन को रीस्टार्ट करते हैं तो हो सकता है दोबारा से आपका साउंड सिस्टम सही हो जाए.

फोन को करवाएं रिपेयर

अगर इसके बावजूद भी साउंड सिस्टम सही होता है तो आप उसे अपने नजदीकी किसी शॉप पर ले जाकर रिपेयर यानी अंदर भरी हुई गंदगी को साफ करवा सकते हैं. क्योंकि कई बार स्मार्टफोन के साउंड सिस्टम में गंदगी इकट्ठा हो जाती है. जिसकी वजह से आवाज बाहर नहीं निकाल पाती है.

अंत में लें जाएं सर्विस सेंटर

अगर इसके बावजूद भी आपके फोन का साउंड सिस्टम सही नहीं होता है तो आपको अपने फोन को लेकर सर्विस सेंटर जाना चाहिए. यहां जाने के बाद साउंड सिस्टम में हुई गड़बड़ी को टेक्नीशियन कुछ ही मिनट में बता देंगे वरना ठीक कर आपको दे देंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Israel Hamas War: इजरायली प्रधानमंत्री के इस आदेश के बाद घुटनों पर आया हमास,लोगों से लगाई ये गुहार 

0

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच एक सप्ताह से युद्ध जारी है. जहां हमास रुक-रुक कर इजरायली  पर हमला कर रहा है वही इजरायली सेना बड़े स्तर पर हमास पर कार्रवाई कर रही है. हमास में शनिवार को गाजा के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह 24 घंटे में उत्तरी इजरायल को खाली करके दक्षिणी इजरायल में चले जाएं. 

हमास के लड़ाके लोगों को नहीं छोडने दे रहे गाजा 

उतरी गाजा को खाली करने की इजरायल की चेतावनी के बाद हमास के लड़ाके के उन लोगों को रोकने के लिए जबरदस्ती कर रहे हैं जो गाजा छोड़कर जा रहे हैं.बता दें आज भी 11:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक यानी 3 घंटे के लिए इजरायली सेना ने गाजा में रहने वाले लोगों को गाजा शहर छोड़ने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें :IRCTC कम खर्चे में दार्जिलिंग,सिक्किम और गंगटोक घूमने का दे रहा मौका,तुरंत पढ़ें पूरी डिटेल 

अगले चरण की कार्रवाई के लिए रहें तैयार -नेतन्याहू

वही इजरायली प्रधानमंत्री ने  बेंजामिन नेतन्याहू ने  सैनिकों से कहा है कि वह अगले चरण की कार्रवाई करने के लिए तैयार रहें. जिसके बाद अब इस बात के मजबूत संकेत मिल रहे हैं कि बेहद जल्द ही इजरायली सेना गाजा में जमीन के रास्ते घुसकर हमास के आतंकवादियों पर हमला करेगी. 

फिलिस्तीन के 2000 लोगों की हो चुकी है मौत

बता दें अभी तक वहां के हमले में इजरायली सेवा के मुताबिक लगभग 226 सैनिकों की मौत हो चुकी है. वही इजरायली कार्रवाई में 2000 से ज्यादा फिलिस्तीन लोगों के मारे जाने की खबर है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

80% डिस्काउंट में घर लाएं ये 2 बर्नर वाले Gas Stove,गैस भी होगी कम खर्च

0

अमेजॉन (Amazon) पर ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल चल रहा है. यहां इलेक्ट्रिक गैजेट से लेकर घरेलू उपयोग के सभी सामानों पर बंपर छूट मिल रहा है. ऐसे में कई ब्रांड इस डील में डबल बर्नर गैस स्टोव (Double Burner Gas Stove) 80% डिस्काउंट के साथ ग्राहकों के लिए ऑफर कर रहे हैं जो खासकर गैस की खपत को काम करते हैं. आईए जानते हैं कि किन-किन ब्रांड पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?

Double Burner Gas Stove
Double Burner Gas Stove

Prestige Svachh Neo

अमेजॉन पर चल रहे ऑफर में आप प्रेस्टीज (Prestige) ब्रांड के डबल बर्नर गैस स्टोव (Double Burner Gas Stove) को 30% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसकी बॉडी काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया है. जिसे गंदी होने के बाद भी आप आसानी से गीले कपड़े से साफ कर सकते हैं. वहीं अगर आपका बजट बताए गए कीमत से कम है तो आप इसे नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं. वैसे तो मार्केट में इसकी कीमत 8,245 रुपए है लेकिन ऑफर में आप 31% डिस्काउंट के साथ 5,675 रुपए में खरीद सकते है.

ये भी पढ़ें: 75% डिस्काउंट में मिल रहें ये धांसू Bluetooth Earbuds, जल्दी करें ऑर्डर

Lifelong LLGS912 Automatic

दूसरा मीडियम साइज फैमिली के लिए खासकर बनाया गया गैस स्टोव (Double Burner Gas Stove) जिसे आप 118 रुपए की मंथली किस्त पर खरीदा जा सकता है. कंपनी ने इसे बेहद खास तरीके से डिजाइन किया है जो देखने में भले ही छोटा है लेकिन आप काम गैस खर्चे में आसानी से पूरे परिवार के लिए खाना बना सकते हैं. इसे आप 1,299 रुपए में खरीद सकते हैं.

Butterfly Smart Glass

अमेजॉन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल में मिल रहे इस गैस स्टोव (Double Burner Gas Stove) को आप 64% डिस्काउंट के साथ 64 रुपए मंथली नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदने का मौका मिल रहा है. कंपनी ने इस गैस स्टोव में ब्रैस बर्नर और डिफरेंट ग्लास का इस्तेमाल किया है. इसकी कीमत 1,799 रुपए है.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

लड़कियों को क्रेजी बनाने आ गया iVOOMi S1 Electric Scooter, देता है 240KM का माइलेज

0

iVOOMi S1 : वैसे तो भारतीय बाज़ार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की संख्या काफी अधिक है लेकिन इनमें कुछ ही व्हीकल है जो 240 किलो मीटर से ज्यादा का रेंज देती है. ज्यादा रेंज देने के कारण इन स्कूटर्स की डिमांड ज्यादा होती है. यदि आप भी इन्हीं ग्राहकों में से है और खुद के लिए एक बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो iVOOMi S1 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

iVOOMi S1 Electric Scooter 240km का देता है रेंज

iVOOMi S1 Electric Scooter को कंपनी ने 3 वेरिएंट – S1 80, S1 Standard और S1 240 में पेश किया है जो सिंगल चार्ज में क्रमशः 80Km, 115Km और 240Km का रेंज देता है. बता दें, इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 69,999 रुपए है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.21 लाख रूपए है.

ये भी पढे़ Honda Shine से बेहतर है Hero की ये बाइक,कम दाम में मिलते हैं ज्यादा फीचर्स

महज 2 घंटे में होता है चार्ज

iVOOMi S1 एक हाई स्पीड स्कूटर है जो 2kW मोटर द्वारा संचालित है और इसमें 2kWh की बैटरी पैक दिया गया है जो 55kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम है. बता दें, इस स्कूटर को 0 से 50 फीसदी चार्ज होने में 2 घंटा का समय लगता है वहीं, 0 से 80% चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है.

इन खूबियों से है लैस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, तीन रीडिंग मोड, रिवर्स मोड एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्किंग एसिस्ट, फाइंड माय स्कूटर और कीलेस ऑपरेशन आदि की सुविधा दी गई है. इसके अलावा सामान रखने के लिए इसमें 30 लीटर का स्टोरेज भी दिया गया है बता दे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन को काफी स्पोर्टी है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Honda Shine से बेहतर है Hero की ये बाइक,कम दाम में मिलते हैं ज्यादा फीचर्स

0

Hero HF Deulex : क्या आप भी अपने लिए होंडा शाइन मोटरसाइकिल खरीदने का सोच रहे हैं? अगर हां! तो खरीदने से पहले Hero के इस बाइक के बारे में जान लें. वर्ना बाद में पछताना भी पड़ सकता है. दरअसल आपको बता दें, इस बाइक की कीमत कम होने के साथ साथ अधिक फीचर्स भी मिलते हैं. ऐसे में चलिए इस बाइक की कीमत, खासियत आदि के बारे में डिटेल से जानते हैं.

दरअसल, हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Hero HF Deulex है. इस बाइक को कंपनी ने 7 वेरिएंट और 11 रंगों में पेश किया है. बाइक की शुरुआती कीमत 68,919 रुपये है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 82,237 रुपए है. वहीं, शाइन की कीमत ₹ 77,429 है.

ये भी पढे़ : 1.23 लाख रुपए के डाउन पेमेंट पर घर ले जाएं Maruti Swift, जानें कहां मिल रहा है ये ऑफर

Hero HF Deulex : कीमत और माइलेज

इस बाइक 97.2cc बीएस6, फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम बीएस6 इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7.91बीएचपी की पावर और 8.05एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसे 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. वहीं, ये 1 लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इस बाइक का वजन 112 किलोग्राम है और इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 9.6 लीटर है. जबकि होंडा शाइन 65केएमपीएल का माइलेज देती है.

XSens Technology से लैस है ये बाइक

इनमें मौजूद फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें, इस बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर,फ्यूल गेज, लो फ्यूल इंडिकेटर, AHO आदि की सुविधा दी गई है. Hero HF Deulex में ‘XSens Technology’ का इस्तेमाल किया गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अब AI बढ़ाएगा आपके YouTube channel के Views, फॉलो करें ये आसान तरीका

0

आज के समय में यूट्यूब पर हर किसी का अपना एक चैनल है. सभी अपनी हर एक एक्टिविटी का वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल (YouTube channel) पर शेयर करते हैं. लेकिन कई बार सब्सक्राइबर होने के बावजूद भी व्यूज नहीं बढ़ते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने कंटेंट के माध्यम से लोगों तक इनफॉरमेशन पहुंचते हैं. लेकिन आपका भी व्यूज नहीं बढ़ रहा रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा ट्रिक लेकर आए हैं. जिसकी मदद से वह आसानी से अपने चैनल पर ढेरों व्यूज ला सकते हैं.

दरअसल, आज बढ़ती टेक्नोलॉजी ने लोगों को अपग्रेड कर दिया है. ऐसे में लोगों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस काम (AI) बेहद मददगार साबित हो रहा है. अब लोग अपना वीडियो स्क्रिप्ट सब किसी के माध्यम से बना रहे हैं. और यह हम आपके लिए भी उतना ही मददगार साबित होगा जितना बाकी सभी लोगों के लिए है. बैरहाल आप इस AI की मदद से अपने YouTube Channel का Views बढ़ा सकते है. आइए जानते हैं कैसे ?

YouTube पैसे कमाने का बड़ा प्लेटफॉर्म

आज के समय में जिन लोगों के यूट्यूब पर लाखों करोड़ों सब्सक्राइबर हैं. उन्हें हर महीने अच्छी कमाई होती है अब ऐसे में सभी लोग यूट्यूब की ओर झुक रहे हैं. यूट्यूब के नियम और शर्तों का पालन करते हुए हर रोज वीडियो बनाकर लोग अपने फैंस के लिए अपलोड करते हैं. यहां अच्छी फैन फॉलोइंग होने के बाद उन्हें बड़े-बड़े ब्रांड अच्छे पैसे ऑफर किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: 75% डिस्काउंट में मिल रहें ये धांसू Bluetooth Earbuds, जल्दी करें ऑर्डर

AI कर देगा सब कुछ

लोगों को सबसे बड़ी समस्या यूट्यूब चैनल शुरू करने के बाद होती है. क्योंकि वह किसी का वीडियो देखकर यूट्यूब चैनल शुरू कर लेते हैं और उन्हें अच्छे तरीके से कंटेंट, टाइटल जैसे जरूरी चीजों का नॉलेज नहीं होता है. जिसकी वजह से उनका वीडियो यूट्यूब पर नहीं चलता है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि AI आपके लिए सब कुछ कर देगा.

वीडियो अपलोड करते समय रखें इन बातों का ख्याल

• Hashtag का सही इस्तेमाल

• Creative thumbnail

• Captain

• Title

अगर आपके वीडियो में ये सब है तो वो अपने आप अच्छे views लाएं गा. लेकिन अगर आपको ये सब नहीं आता है तो भी परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. यहां से आप सब कुछ बिलकुल फ्री में कर सकते है. इसके आपको केवल..

• thumbnail के लिए आपको thumbnail.ai पर जाकर अपनी वीडियो की थीम रखनी होगी है. अब यहां आपको कई thumbnail देखने को मिल जायेंगे जहां से आप पसंद कर सकते है.

• इसी तरह आप headlines के लिए title, Description भी headlines.ai से बनवा सकते है.

• सबसे जरूरी बात आप हमेशा tags का सही इस्तेमाल करें और नहीं आता है तो आप rapidtags.ai का इस्तेमाल कर सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल