बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की होगी. बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज कुछ अजीब तरीके से आउट हुए जिसकी कल्पना न तो उन्होंने की होगी ना ही उनके टीम के बाकी लोगों ने. इसी के साथ ऐसे आउट होने वाले वो क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बने.
ऐसे हुए आउट
Did Mushfiqur Rahim really need to do that? He's been given out for obstructing the field! This one will be talked about for a while…
— FanCode (@FanCode) December 6, 2023
.
.#BANvNZ pic.twitter.com/SC7IepKRTh
अपको बता दें बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मौजूद शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में मेजबान बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला चल रहा है. दरअसल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बॉल मार कर हाथ से पकड़ कर आउट होने वाले मुश्फिकुर रहीम पहले ऐसे खिलाड़ी बने. दरअसल मैच के 41वें ओवर की गेंद काइल जेमिसन फेक रहें थे. तभी मुश्फिकुर रहीम ने एक गेंद को डिफेंस किया और बॉल को अपने हाथों से पकड़ा. ऐसे में न्यूज़ीलैंड ने अपील की. अंपायर ने तभी थर्ड अपमायर से पूछा और उन्होंने आउट करार दिया.
ये भी पढ़ें: Gambhir vs Sreesanth: बीच मैदान में दिग्गजों के बीच हुई तगड़ी लड़ाई, श्रीसंत ने बताया पूरा मामला
विश्वकप को लेकर हुआ था कुछ ऐसा
अपको याद हो विश्वकप के दौरान भी हमने ऐसे अजीब तरह के आउट देखें थे. तब बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला चल रहा था. तभी श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को आउट करार दे दिया गया था. और इस तरह टाइमआउट होने वाले एंजेलो पहले खिलाड़ी बने थे.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें