Home Blog Page 219

Bulandshahar News: जिस हाथ से लड़की से की छेड़खानी,टूटा वही हाथ,वायरल हुआ वीडियो 

0

Bulandshahar News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा से अधेड़ उम्र के व्यक्ति द्वारा नाबालिग लड़की से छेड़खानी का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस हाथ से आरोपी ने लड़की से छेड़छाड़ की वही हाथ टूटा हुआ दिखाई दे रहा है.

viral Video

आरोपी की मुरसलीन के रूप में हुई पहचान 

खुर्जा पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान मुरसलीन के रूप में हुई है. आरोपी की उम्र 47 वर्ष है.पुलिस ने बताया कि नाबालिग छात्रा ट्यूशन पढ़ के अपने घर लौट रही थी तभी रास्ते में मुरसलीन द्वारा उससे छेड़छाड़ की गई. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई . 

ये भी पढ़ें : 9  दिन में राजस्थान के इन ऐतिहासिक स्थलों को घुमाएगा IRCTC,जैसलमेर के रेगिस्तान में रात को कर सकेंगे मस्ती 

भागते वक्त टूटा हाथ -यूपी पुलिस 

घटना के बाद बाद आरोपी की धर पकड़ के लिए पुलिस जुट गई और उसे 8 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया.पुलिस ने बताया कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए जब भाग रहा था तब वह गिर गया जिससे उसका हाथ टूट गया है. आरोपी के विरुद्ध लड़की के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

यूपी पुलिस ने तोड़ा हाथ – सोशल मीडिया यूजर

वही सोशल मीडिया पर सोमेंद्र प्रताप नाम के यूजर ने यूपी पुलिस की इस कार्रवाई के बारे में लिखते हुए कहा है कि जिस हाथ से आरोपी ने लड़की के साथ छेड़खानी की थी उस हाथ को यूपी पुलिस ने तोड़ दिया है. मनचले ध्यान रखें जो हाथ लड़कियों की तरफ उठेगा वो तोड़ दिया जाएगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

लंबे समय तक गठिया का दर्द, हड्डियों को बना देता है कमजोर,पढ़ें बचाव के उपाय

Arthritis Remedies: गठिया एक ऐसी समस्या है जो व्यक्ति को उठना बैठना तक मुश्किल कर देती है. खासकर सर्दी के दिनों में व्यक्ति और भी परेशान हो जाता है. गठिया के दर से राहत के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं लेकिन फिर भी इसे निजात नहीं मिलता है. गठिया की समस्या खासकर बुजुर्गों में देखी जाती है लेकिन बिगड़ रहे खान-पांच ने अब युवाओं को भी अपने चपेट में ले रखा है. गठिया से राहत के लिये सुबह में शारीरिक व्यायाम करना चाहिए.

गठिया के दर्द से राहत के उपाय

• हल्दी का लेप : गठिया के दर्द से राहत पाने के लिए बच्चे हल्दी के लेप को तैयार कर लें. फिर उसमें नारियल या सरसों तेल मिला लें. दर्द वाले स्थान पर लेप लगाकर लंबे समय के लिए छोड़ दें. हल्दी के लेप से धीरे-धीरे अपने आप दर्द से राहत मिलने लगेगा.

• लहसुन तेल से मालिश : लहसुन तेल दर्द को नियंत्रित करने का काम करता है इसमें पाया जाने वाला डाई सल्फाइड एंटी एम्पलिमेंटरी गुण दर्द को आराम पहुंचता है. गठिया के दर्द या सूजन वाले स्थान पर लहसून तेल के इस्तेमाल से दर्द से राहत मिलता है.

ये भी पढ़ें: शरदीय नवरात्रि में मेहंदी से सजाएं अपने हाथ, चुटकियों में बन जाएंगे ये डिजाइन

• अदरक का सेवन: गठिया के दर्द के दौरान अदरक के पेस्ट को जोड़ो पर लगाकर दर्द से राहत पाया जाता है. इसके साथ ही अदरक को अधिक मात्रा में सेवन से भी डर से राहत मिलती है.

• गर्म पानी से सिकाई: गठिया में ज्यादा दर्द होने पर वाटर बैग या पानी गर्म कर कपड़े से जोड़ों की सिलाई कर सकते हैं. सिकाई के बाद गठिया के दर्द से काफी हद तक राहत मिलती है.

गठिया के दौरान होने वाली परेशानियां

• मांसपेशियों और हड्डियों में तेज दर्द
• शरीर में खून की कमी
• यूरिक एसिड लेवल का बढ़ना
• उठने-बैठने में परेशान
• तेज दर्द के कारण आलस्य

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

शरदीय नवरात्रि में मेहंदी से सजाएं अपने हाथ, चुटकियों में बन जाएंगे ये डिजाइन

Navratri Mehndi Design: नवरात्रि में महिलाएं उपवास रखकर माता दुर्गा की उपासना करती हैं. पर्व की शुभता और सुंदरता को बढ़ाने के लिए महिलाएं अपने हाथ पर मेहंदी भी रचवाती हैं. इस त्योहार को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जाता है. देशभर में जगह-जगह माता दुर्गा की प्रतिमा के लिए पंडाल बनाए जाते हैं और धार्मिक आयोजन किये जाते हैं. महिलाएं मेले में बड़े भी हर्आष और उल्लाश के साथ शामिल भी होती हैं. आइये जानते हैं नवरात्रि के दौरान हाथों पर लगाने वाली कुछ आसान मेहंदी और उनके डिजाइन के बारे में…

डांडिया नवरात्रि स्पेशल मेहंदी

हाथों पर डांस करती हुई महिला की प्रतिमा को मेहंदी के माध्यम से बनवाना बहुत ही मुश्किल काम है. लेकिन यह देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है. डांडिया डांस करते हुए महिला वाली ये डिजाइन एकदम नयी है. इसमें जगह-जगह आप नवरात्रि के शुभकामना संदेश भी लिखवा सकती हैं.

ये भी पढ़ें: दिमाग को कंप्यूटर से भी तेज बना देंगे ये फूड्स, रोजाना ऐसे सेवन से मिलेंगे और भी कई फायदे

mehndi
डांडिया नवरात्रि स्पेशल मेहंदी

दुर्गा माता वाली स्पेशल मेहंदी

इसमें आप अपने हाथों पर माता दुर्गा की तस्वीर बनवा सकती हैं जिसमें माता दुर्गा त्रिशूल लिए नजर आएंगी. नवरात्रि में उपवास के दौरान त्रिशूल वाली मेहंदी हाथों को एक अलग लुक प्रदान करती है.

माता दुर्गा के आंखों वाली मेहंदी

इस डिजाइन में आप माता दुर्गा के केवल आंखों को हाथों पर बनवा सकते हैं जिसमें माता दुर्गा बेहद प्यारी नजर आ रही है. नाकों में नथिया पहने माता की ये डिजाइन आपके हाथों पर काफी शानदार लगेगी.

mehndi
Navratri Mehndi Design

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Xiaomi 14 Pro का सुफड़ा साफ करने आ रहा Sony का ये धांसू फीचर्स वाला फोन, कैमरा भी देगा DSLR को टक्कर

0

Sony Xperia 1 VI: सोनी एक्पीरिया (Sony Xperia) अपने धांसू कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है. मार्केट में भले ही हर रोज 2 से 3 स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं. लेकिन जब सोनी एक्पीरिया का नाम आता है तो लोग एक ही शब्द उसके कैमरे को लेकर धांसू इस्तेमाल करते हैं. यही वजह है कि आज भी iPhone जैसे दमदार कैमरा क्वालिटी फोन होने के बाद भी लोगों को इस फोन का इंतजार रहता है. ऐसे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है.

आने वाले कुछ दिनों में Sony Xperia 1 VI मार्केट में लॉन्च होने को तैयार है. तो आइए इसके फीचर्स और खूबियों के बारे में जानते है.

ये भी पढ़ें: फोन में ऐसे लॉक करें App, हैकर्स के हाथ नहीं लगेगी आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन और लोकेशन

Sony Xperia 1 VI में क्या कुछ होगा खास ?

• Sony Xperia 1 VI को लेकर यही कहा जा रहा है कि, आने वाले समय में ये Sony Xperia 1 की जगह लेने वाला है.

• इसमें भी 6.5 इंच का OLED डिस्पले और 21:9 सिनेमावाइड 4K एचडीआर 120 Hz रिफ्रेश रेट और 240 Hz टच सैंपलिंग रेट मिल सकता है.

• इसके अलावा स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 Soc प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज हो सकता है.

• बेहतर कैमरा क्वालिटी के लिए 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 12MP का फोटो सेंसर जो 3.5-5x ऑप्टिकल जूम और 15.6x हाइब्रिड जम के साथ आने वाला है.

• वहींं 12MP का सेल्फी कैमरा वीडियो और सेल्फी के लिए दिया जा सकता है.

• लंबे समय तक बैटरी बैकअप के लिए 5000 mAh की बैटरी और 30 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.

Xiaomi 14 Pro को देगी टक्कर

अब इसके आने की खबर तेज हो गई है. जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि जापानी फोन निर्माता अपने इस फोन को MWC 2024 में लॉन्च कर सकती है. जो सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के साथ-साथ Xiaomi 14 Pro से को अपने धांसू कैमरा क्वालिटी की वजह से टक्कर देने वाली है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Israel Hamas War: इजराइल में बाइडेन की हुंकार,कहा-अस्पताल में 500 लोगों की मौत का हमास है जिम्मेदार

0

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में इजरायल और फिलिस्तीन के लोगों को जान माल का नुकसान झेलना पड़ रहा है. कल गाजा के अस्पताल में मिसाइल द्वारा हुए हमले में 500 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इजरायली सेना और हमास दोनों पक्ष एक दूसरे को इस हमले का जिम्मेदार बता रहे हैं. अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अस्पताल पर बमबारी इजरायली सेना ने नहीं बल्कि हमास ने की है.

हमास ने की अस्पताल पर बमबारी -जो बाइडेन 

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल यात्रा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि गाजा अस्पताल पर जो बमबारी की गई है वह इजरायल ने नहीं की बल्कि हमास ने की है. वहीं इजरायली सेना ने भी कहा है कि हमास द्वारा जो रॉकेट इजरायल पर छोड़ा गया वह अपने लक्ष्य से भटक गया और अस्पताल पर गिर गया है.

ये भी पढ़ें : 9  दिन में राजस्थान के इन ऐतिहासिक स्थलों को घुमाएगा IRCTC,जैसलमेर के रेगिस्तान में रात को कर सकेंगे मस्ती 

31 अमेरिकी नागरिकों की भी हुई हत्या 

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जो बाइडेन ने कहा कि हमास ने इजरायल के 1400 से ज्यादा निर्दोष लोगों की हत्या की है. इन हत्याओं में 31 अमेरिकी नागरिकों को भी मारा गया है. जो बाइडेन ने हमास की तुलना आईएसआईएस से की है.

इजरायल दे रहा है हमले का जबाव -जो बाइडेन 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजराइल का समर्थन करते हुए कहा-इजरायल अपने ऊपर हुए हमलों का जवाब दे रहा है और अमेरिका इसराइल को उसकी रक्षा के लिए सभी आवश्यक चीज देना जारी रखेगा. जो बाइडेन ने कहा कि मैं यहां आकर यह स्पष्ट करना चाहता था कि आज इजरायल और दुनिया के लोग यह देखें कि अमेरिका कहां स्टैंड करता है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मात्र 15 हजार रुपए में मिल रहा Samsung का ये धांसू 5G स्मार्टफोन, यहां देखें ऑफर

0

Samsung Galaxy M34: अगर आप अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन आपका बजट कम है और आपको बेहतर कैमरा क्वालिटी वाले धांसू फीचर्स से लैस स्मार्टफोन की तलाश है तो अमेजॉन (Amazon) पर सैमसंग गैलेक्सी M34 (Samsung Galaxy M34) तगड़े डिस्काउंट में मिल रहा है.

इस स्मार्टफोन को आप 4 अलग-अलग रंग में खरीद सकते हैं. लेकिन कीमत रंग और वेरिएंट के अनुसार देना होता है. तो आइए इसके फीचर्स और ऑफर के बारे में जानते हैं..

Samsung Galaxy M34 में क्या खास ?

• 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्पले दिया है. जिसे FHD+ रेजोल्यूशन 1800×2340 पिक्सल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस किया है.

• इसमें बेहतर बैटरी बैकअप के लिए 6000 mAh की बैटरी दिया गया है.

• इस फोन को ऑक्टा कोर Exynos 1280 प्रोसेसर से लैस है.

• बेहतर कैमरा क्वालिटी के लिए रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया है.

• इनमें से कल कंपनी में इसे कुल 3 कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लू, प्रिज्म स्लिवर, वाटरफॉल ब्लू और 6GB+128GB, 8GB+128GB वेरिएंट में आता है.

ये भी पढ़ें: 45% डिस्काउंट पर मिल रहा क्लासिक लुक वाला Mi का ये Power Bank, एक बार में 2 फोन होंगे चार्ज

Samsung Galaxy M34 कीमत और ऑफर

• अगर आप किसी कंडीशन वाले स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो इसकी
कीमत 14,900 रुपए हो सकती है.

• अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड और EMI पर खरीदने हैं तो 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट यानी ₹1000 की बचत कर सकते हैं.

• अभी के समय में आप इस समय स्मार्टफोन को 15,999 रुपए कीमत में खरीद सकते हैं.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Fake Birth Certificate Case: आजम खान को पत्नी और बेटे सहित हुई 7 साल की सजा,जानें क्या था पूरा मामला 

0

Fake Birth Certificate Case: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान और उनके परिवार की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम के फेक बर्थ सर्टिफिकेट के मामले में अपना फैसला सुनाते हुए आजम खान,उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को दोषी ठहराते हुए 7 – 7 साल की सजा सुना दी है.

2017 में विधायक बने थे अब्दुल्ला 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 2017 में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने विधानसभा का चुनाव स्वार सीट से लड़ा था. इस चुनाव में अब्दुल्ला को विजय भी हासिल हुई थी लेकिन चुनावी जीत की खुशी अब्दुल्ला ज्यादा दिन नहीं मना सके और विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उनकी उम्र कम है, ऐसा दावा करते हुए हाईकोर्ट में उनके खिलाफ केस किया गया.

ये भी पढ़ें : 9  दिन में राजस्थान के इन ऐतिहासिक स्थलों को घुमाएगा IRCTC,जैसलमेर के रेगिस्तान में रात को कर सकेंगे मस्ती 

2 थे जन्म प्रमाण 

भाजपा नेता और इस समय रामपुर शहर से विधायक आकाश सक्सेना ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की और कहा कि जिस समय अब्दुल्ला आजम विधानसभा चुनाव लड़े उनकी उम्र 25 साल नहीं थी. अब्दुल्ला आजम ने जन्म प्रमाण पत्र में अपनी हेरा फेरी की थी. शैक्षणिक योग्यता वाले प्रमाण पत्रों में अब्दुल्ला आजम की उम्र 1 जनवरी 1993 थी जो की असली थी. जबकि जन्म प्रमाण पत्र में उनकी उम्र 30 सितंबर 1990 बताई गई.

फर्जी पाए गए दस्तावेज

जब अब्दुल्ला आजम की तरफ से जन्म प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेजों को पेश किया गया तो वह फर्जी पाए गए. इसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया.अब्दुल्लाह आजम पर आरोप लगा था कि उनके पास दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र मौजूद हैं एक जन्म प्रमाण पत्र 28 जून 2012 को रामपुर नगर पालिका द्वारा बना हुआ है वहीं दूसरा जन्म प्रमाण पत्र लखनऊ का बना हुआ है. इन दोनों दस्तावेजों का इस्तेमाल करके अब्दुल्ला आजम ने अलग-अलग तरह के फायदे को उठाया.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Airtel लाया सबसे सस्ता प्लान, हर रोज उठाएं 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लुत्फ, बस इतने रुपए में..

0

Airtel Plan: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर एक से बढ़कर एक कम कीमत में बेहतर रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. कंपनी के पास कम कीमत और कम समय वैलिडिटी से लेकर अधिक कीमत के साथ अधिक वैलिडिटी वाले प्लान अवेलेबल है.

अगर आप 1 महीने से लेकर 2 महीने या फिर 3 महीने से लेकर 6 महीने के अलावा 12 महीने वाला प्लान लेना चाहते हैं तो कंपनी सभी प्लान को अपने ग्राहकों के लिए ऑफर करती है. लेकिन आज हम जिस प्लेन की बात कर रहे हैं वो कंपनी का सबसे सस्ता और अधिक पसंद किया जानें वाला प्लान माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Jio लाया सबसे सस्ता प्लान, हर दिन यूज कर सकेंगे 1 GB डेटा और लिमिटेड कॉलिंग, कीमत बस इतनी

डेली यूज करें 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

अगर आपका बजट कम है और आपके पास स्मार्टफोन भी नहीं है तो आप कंपनी के 209 रुपए वाले प्लान को एक्टिव कर सकते हैं. इसमें आपको हर रोज 1GB इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बिल्कुल मुफ्त मिल जाएगा.

21 दिन तक छफड़फाड करें बातें

Airtel के इस प्लान की वैलिडिटी 21 दिनों तक है. जिसके लिए आपको 209 रुपए खर्च करने होंगे. इसमें आपको 21 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल 1GB हर रोज डाटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन दिया जाएगा.

24 दिन वाला भी प्लान

30 रुपए अधिक खर्च करने के बाद आप आसानी से 24 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल 1GB हर रोज डाटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन के हिसाब से लाभ उठा सकते हो. वहीं अगर आपके पास 5G हैंडसेट है तो आप अनलिमिटेड इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

मात्र ₹899 में लॉन्च हुए 48 घंटे बैटरी लाइफ वाले 5 Earbuds, देखें खासियत

0

5 Earbuds Under ₹899: अगर आप अपने लिए या अपनी बहन को ईयरबड्स (Earbuds) गिफ्ट करना चाहते हैं. लेकिन आपका बजट उतना नहीं है और आपको बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले ईयरबड्स चाहिए. तो आज हम आपके लिए 5 ऐसे ईयरबड्स (Earbuds) लेकर आए हैं. जिनकी कीमत 1000 रुपए से कम है और आप इसे खरीद कर यूज कर सकते है या फिर अपनी बहन को सरप्राइज दे सकते हैं. तो आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है..

Earbuds
5 Earbuds Under ₹899

boat airdopes atom 81

लिस्ट में पहला नाम boAt Airdopes Atom 81 का है. जिसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज में 50 घंटे का बैकअप देती है और इस कंपनी ने NEx टेक्नोलॉजी से लैस किया है. इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.3 और सुपर लो लेटेंसी जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं. इसे आप ₹889 रुपए में खरीद सकते है.

pTron Bassbuds Tango

लिस्ट में अगला नाम pTron bassbuds Tango का है. इसे आप एक बार के फुल चार्ज में आसानी से 40 घंटे उसे कर सकते हैं इसमें टच कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसके अलावा इसमें टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया हुआ है. इसे आप 799 रुपए कीमत में खरीद सकते हैं.

Enbuds 14

यह बेहद हल्का और सिल्क डिजाइन के साथ 30 घंटे की बैटरी बैकअप और सीमलेस इंटीग्रेशन से लैस होकर मार्केट में उपलब्ध है. इसमें वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसे आप केवल 899 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: फोन में ऐसे लॉक करें App, हैकर्स के हाथ नहीं लगेगी आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन और लोकेशन

Enbuds 21

कंपनी ने इसे एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ लो लेटेंसी और टच कंट्रोल के साथ लंबे समय तक बेहतर बैटरी बैकअप के लिए तैयार किया है. इसको आप केवल 899 रुपए की कीमत में खरीद सकते है. इसमें आपको बेहतर साउंड क्वालिटी सिस्टम दिया हुआ है.

Enbuds Aura

कंपनी का या बेहद खास ईयरबड्स (Earbuds) से जिसे पानी में भी आप यूज कर सकते हैं. यानी की पानी में भी इस्तेमाल के बाद या खराब होने वाला नहीं और इसे नॉइस कैंसिलेशन के साथ 40 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ ली किया है. जिसे आप केवल 899 रुपए में खरीद सकते हैं.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

सरकार का बड़ा निर्णय,केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता,रेल कर्मचारियो को मिलेगा बोनस 

0

Cabinet Meeting Decision: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी देते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है. सरकार ने 48 लाख 67 हजार कर्मचारियों और 6.67.65 लाख पेंशनर का महंगाई भत्ता 42% से बढ़कर 46% कर दिया है. सरकार ने फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया है. आइए सरकार के इस फैसले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

सरकार अब खर्च करेगी इतने रुपए 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट कै फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि 11,7340 नॉन गजेटेड कर्मचारियों को भी 78 दिन की सैलरी के अनुपात में बोनस दिया जाएगा.सरकार के इस बोनस देने पर 1969 करोड रुपए खर्च होंगे.

ये भी पढ़ें: Government Scheme: बेटियों को सरकार दे रही 12000 रूपए,ऐसे उठाएं तुरंत लाभ 

जुलाई,अगस्त,सितम्बर का मिलेगा एरियर 

46% महंगाई भत्ता देने के लिए सरकार को 12857 करोड रुपए देने होंगे. अक्टूबर में जो वेतन कर्मचारियों को दिया जाएगा. उसमें बढ़े हुए 40% महंगाई भत्ते के साथ जुलाई अगस्त सितंबर का एरिया भी दिया जाएगा. बढ़ोतरी का यह निर्णय 1 जुलाई 2023 से लागू होगा.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें