Cabinet Meeting Decision: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी देते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है. सरकार ने 48 लाख 67 हजार कर्मचारियों और 6.67.65 लाख पेंशनर का महंगाई भत्ता 42% से बढ़कर 46% कर दिया है. सरकार ने फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया है. आइए सरकार के इस फैसले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
सरकार अब खर्च करेगी इतने रुपए
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट कै फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि 11,7340 नॉन गजेटेड कर्मचारियों को भी 78 दिन की सैलरी के अनुपात में बोनस दिया जाएगा.सरकार के इस बोनस देने पर 1969 करोड रुपए खर्च होंगे.
ये भी पढ़ें: Government Scheme: बेटियों को सरकार दे रही 12000 रूपए,ऐसे उठाएं तुरंत लाभ
जुलाई,अगस्त,सितम्बर का मिलेगा एरियर
46% महंगाई भत्ता देने के लिए सरकार को 12857 करोड रुपए देने होंगे. अक्टूबर में जो वेतन कर्मचारियों को दिया जाएगा. उसमें बढ़े हुए 40% महंगाई भत्ते के साथ जुलाई अगस्त सितंबर का एरिया भी दिया जाएगा. बढ़ोतरी का यह निर्णय 1 जुलाई 2023 से लागू होगा.
आपकेलिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें