Home Blog Page 206

World Cup 2023 IND vs NZ: मुकाबले से पहले रोहित ने सबको डरा दिया, जीत को लेकर कहा पक्का नही… देखें पूरा वीडियो

0

World Cup 2023 IND vs NZ: विश्वकप का सबसे बड़ा मुकाबला कल होने जा रहा है. ये मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. दोनो ही टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है.कल का मुकाबला विश्वकप का सबसे बड़ा मुकाबले होने वाला है. दरअसल भारत और न्यूज़ीलैंड दोनो ने विश्वकप में अबतक 4 मुकाबले खेले हैं और दोनो को किसी भी मुकाबले में हार नही मिली. कल का मुकाबला तय करेगा की कौन सी टीम नंबर एक की पोजीशन पर रहेगी.

रोहित ने ऐसा क्या कहा

वहीं आपको बता दें भारत का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के सामने कुछ खास नही रहा है. वहीं आपको साल 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला भी याद होगा जब भारत की हार पर पूरा भारत रोया था. वहीं कल के मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी की है. वीडियो में भारत के ओपनिंग स्टार शुभमन गिल होस्ट की भूमिका में नजर आ रहें हैं. वही गिल ने रोहित से कल के मैच को लेकर सवाल किया जिसका जवाब हर भारतीय फैंस को डरा देगा.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023 RSA vs BAN: दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

रोहित ने कल के जीत को लेकर कहा “पक्का नहीं… हम ऐसा क्रिकेट नहीं खेलते जिसमें ऐसी कोई भी गारंटी दी जा सके. ग्राउंड पर पहुंच कर हमें वही करना होगा, जो हम एक टीम के तौर पर करते आए हैं. हम बहुत आगे की नहीं सोच सकते. हां, इतिहास में हमारे रिज़ल्ट्स अच्छे नहीं रहे हैं.”

कल का मुकाबला बेहद अहम

वहीं आपको बता दें भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच कल का मुकाबला बेहद अहम है. इस मुकाबले से पहले ही भारत को तगड़ा झटका लगा है. भारत के स्टार ऑल राउंडर और उप कप्तान हार्दिक पांड्या टीम के साथ धर्मशाला नही जायेंगे. दरअसल अपने चोट के कारण वह कल का मुकाबला नहीं खेलेंगे. ऐसे बड़े मुकाबले में हार्दिक का बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ी बात है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

स्टैमिना को “खली” जैसा मजबूत बना देंगी ये चीजें, ऐसे करें सेवन

Healthy Diet for Stamina: शरीर को ऊर्जावान बनाए रखने के लिए स्टैमिना का मजबूत होना बहुत ही जरूरी होता है. स्टैमिना जितना ही मजबूत होता है दैनिक गतिविधियों को पूरा करने में उतना ही अच्छा लगता है. यदि आपका स्टैमिना कमजोर है तो आपको किसी भी तरह के काम को करने में मन नहीं लगेगा. आप अपने स्टैमिना को मजबूत बनाने के लिए कई तरह के चीजों का सेवन कर सकते हैं.

स्ट्रैंथ को मजबूत बनाता है बादाम

बादाम के सेवन से शरीर का स्ट्रैंथ मजबूत होता है और साथ ही साथ स्टैमिना भी मजबूत होती है. बादाम में पाया जाने वाला विटामिन और प्रोटीन के गुण स्टैमिना को मजबूत और वजन को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. रोजाना बादाम के सेवन से दिमाग भी तेज होता है.

स्टैमिना के लिए रोजाना केला का करें सेवन

केला में पाया जाने वाला फाइबर और पोटेशियम शरीर में ऊर्जा प्रदान करता है. प्री-वर्कआउट के लिए केला का सेवन सबसे फायदेमंद होता है. केला के सेवन में से शरीर में अच्छा हार्मोन स्रावित होते हैं जिससे थकावट भी कम होती है.

डेयरी उत्पाद भी स्टैमिना के लिए लाभदायक

दूध, दही, घी और मक्खन स्टैमिना को तेजी से बढ़ाते हैं. कमजोर स्टैमिना वाले व्यक्तियों को डेयरी उत्पाद का भरपूर मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए. अत्यधिक मात्रा में डेयरी उत्पाद का सेवन पेट संबंधित बीमारियों से परेशान कर सकता है.

हरी सब्जियां भी स्टैमिना को बनतीं हैं मजबूत

हरी सब्जियों में पाए जाने वाली पोषक तत्व शरीर को कई तरह से मजबूती प्रदान करते हैं. स्टैमिना कमजोर होने के दौरान हरी सब्जियों का सेवन बेहद फायदेमंद होता है. सब्जियों में पाए जाने वाले मिनरल्स शरीर में तेजी से स्टैमिना को बढ़ाते हैं.

कमजोर स्टैमिना वाले इन चीजों के सेवन से बचें

• बाजार में बिकने वाले फास्ट फूड
• मैदा से बनने वाले खाद्य पदार्थ
• रिफाइंड युक्त खाद्य पदार्थ

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: जवानी के दिनों में भूलकर ना करें ये गलती वरना कम समय में बुढ़ापा कर देगा परेशान, जानें

World Cup 2023 NED vs SL Highlights: श्रीलंका का सूखा हुआ खत्म, विश्वकप में दर्ज की पहली जीत, जानें मैच का हाल

0

World Cup 2023 NED vs SL Highlights: नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच आज विश्वकप का मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को श्रीलंका ने 5 विकेट से अपने नाम किया. श्रीलंका ने 48.2 ओवर में 5 विकेट गवा कर 263 रनो का लक्ष्य अपने नाम किया. वहीं इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए सदीरा ने शानदार पारी खेली. सदीरा महज कुछ ही रन से अपने शतक से चूंक गए.

कैसा रहा मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम को लखनऊ की पिच कुछ खास रास नहीं आई. 19वें ओवर तक नीदरलैंड ने अपने 5 विकेट गवां दिए थे. वहीं 91 रनो तक नीदरलैंड के 6 विकेट गिर गए थे. लेकिन उसके बाद नीदरलैंड ने शानदार पार्टनरशिप की. नीदरलैंड के लिए साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट और लोगन वैन बीक ने 130 रनो की पार्टनरशिप की. जिसके बदौलत टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023 RSA vs BAN: दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका ने जीता पहला मुकाबला

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम के लिए भी ये लक्ष्य लखनऊ जैसी पिच पर आसन नहीं था. 18 रन पर श्रीलंका ने अपना पहला विकेट गवा दिया था. वहीं 10वें ही ओवर में टीम को दूसरा बड़ा झटका मेंडिस के रूप में लगा. वहीं 54 रनो की पारी खेल निसंका भी पवेलियन लौट गए थे. उसके बाद टीम की कमान सदीरा ने संभाली. सदीरा ने 107 गेंदों में 91 रन ठोके. लखनऊ जैसी पिच पर ये रन काफी ज्यादा थे. इसी योगदान के बदौलत श्रीलंका ने विश्वकप का पहला मुकाबला जीत अपने सूखे को खत्म किया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

60% डिस्काउंट में मिल रहा Office Chairs, अब लेटकर नहीं बैठकर करें ऑफिस का पूरा काम

0

Office Chairs Discount: अगर आप ऑफिस में कर्मचारियों के लिए या फिर अपने लिए एक आरामदायक बेहतर डिजाइन वाली कुर्सी खरीदने का प्लान बना रहे हैं. तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही कुर्सी लेकर आए हैं जो आपको बेहद कम कीमत में टिकाऊ और लंबे समय तक आपका साथ देने के लिए तैयार है. कंपनियां इन्हें बेहतरीन तरीके से डिजाइन कर मजबूती के साथ पेश की हैं. तो आइए इस ऑफर के बारे में जानते है.

Office Chairs
Office Chairs Discount

Innowin Venture Premium Chairs

कंफर्ट और बेहतरीन डिजाइन के लिए यह चेयर खासकर पसंद किया जाता है. जिसे कंपनी ने ऑफिस चेयर के तौर पर तैयार किया है. हालांकि, से आप अपने गेमिंग रूम में भी यूज कर सकते हैं. इस चेयर को आप 360 डिग्री घूम सकते हैं और आरामदायक कंफर्ट के लिए बड़ी सुविधाजनक मानी जाती है. जिसकी कीमत 18,400 रुपए है. वहीं मिल रहे डिस्काउंट में आप इसे 8 हजार रुपए में खरीद सकते है.

ये भी पढ़ें: मात्र ₹7,999 रुपए में मिल रहा Realme का 50MP कैमरा वाला फोन, यहां से करें ऑर्डर

Drogo Premium Ergonomic chairs

या कुर्सी एक हाई बैंक कर्मचारी या आधुनिक रूप से गेमिंग के लिए तैयार की गई है. जो लगातार 10 से 12 घंटे कुर्सी पर बैठने की आदत को सोफे जैसा फील करती हैं. कंपनी ने इस कुर्सी को खास कर उन लोगों के लिए तैयार किया है जो लोग लगातार बैठकर गेम खेलते हैं या फिर लंबे समय तक ऑफिस में बैठकर काम करते हैं. इसकी कीमत 10,900 रुपए है. लेकिन ऑफर में आप इसे बेहद कम कीमत में खरीद सकते है.

Beaatho Verona Mesh Chairs

अगर आपको पूरी तरह आरामदायक कुर्सी चाहिए और डिजाइन में भी होनी चाहिए तो आप इस बेहतरीन कुर्सी को देख सकते हैं. अगर आप इसे खरीदना चाहे तो ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं जो बेहद कम कीमत में आपके घर तक पहुंच जाएगी. वैसे तो इसकी कीमत 9,999 रुपए है लेकिन ऑफर में आप इसे 4 हजार रुपए के आसपास खरीद सकते है.

नोट:- इस लेख को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि कीमत ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से ली गई है. यहां कीमत में समय-समय पर बदलाव होता रहता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

जवानी के दिनों में भूलकर ना करें ये गलती वरना कम समय में बुढ़ापा कर देगा परेशान, जानें

Mistakes In Youth: सामान्य मात्रा में पौष्टिक आहार का सेवन आपको लंबे समय के लिए मजबूती देता है. यदि आप जवानी में खान-पान में हल्की भी लापरवाही करते हैं तो वह आपको बुढ़ापे में भी परेशान करता है. दरअसल बुढ़ापे के समय भी लोग स्वस्थ रहते हैं लेकिन कई बार बुढ़ापा समय से पहले ही आ जाता है. समय से पहले बुढ़ापे का आना जवानी में बड़ी लापरवाही का संकेत देता है.

Mistakes In Youth
Mistakes In Youth

जवानी में अनुशासन का पालन करें

युवावस्था में लोग गलत आदतों के शिकार हो जाते हैं. जवानी के दिनों में मनोरंजन के चक्कर में लोग कई तरह के गलत आते अपना लेते हैं जो बुढ़ापे में बहुत परेशान करती है. युवावस्था में अनुशासन का पालन करना बुढ़ापे में कई गंभीर बीमारियों से राहत दिलाता है.

नशा और मादक पदार्थों से दूर रहे

नशा और मादक पदार्थ के सेवन से शरीर की कई ग्रंथियां कमजोर हो जाती हैं या साथ ही साथ हड्डियों को भी कमजोर बनाता है. नशा करने से दिमाग भी कमजोर होता है. यदि आप लंबे समय से नशा कर रहे हैं तो आप भी बुढ़ापे के जल्दी शिकार हो सकते हैं. बुढापे से बचने के लिए युवावस्था में नशा और मादक पदार्थ से दूरी बनाए रखना चाहिए.

शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान

रोजाना सुबह शारीरिक गतिविधियां शरीर को कई तरह की बीमारियों से दूर रखती हैं यदि आप लंबे समय से शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान देते हैं तो वह आपके लिए बुढ़ापे में रामबाण जैसा काम करेगा. युवावस्था में रोजाना सुबह शारीरिक व्यायाम करने वाले लोगों को बुढ़ापा से लंबे समय की छुट्टी मिल जाती है.

विटामिन और प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार

युवावस्था में खान-पान पर बेहद ध्यान देना होता है. जिन तरह की चीजों को हम युवावस्था में ग्रहण करते हैं बुढ़ापे में अक्सर वही काम देते हैं. हाई प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन से बुढ़ापे में भी हड्डियां मजबूत रहती हैं. जवानी के दिनों में हरी साग सब्जियां और आयरन युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन से बुढ़ापे में त्वचा पर भी निखार आता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: खुजली से निजात दिलाएंगी ये चीजें, रोजाना ऐसे इस्तेमाल से मिलेंगे गजब फायदे

Business Idea: बिना गाय भैंस के शुरू करें डेयरी, होगी महीने की तगड़ी कमाई, जानें कैसे

0

Business Ideas: अगर आप कम पैसे में अच्छी प्रॉफिट वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. तो आज हम आपके लिए एक बड़े काम का बिजनेस लेकर आए हैं. अगर आप इसे शुरू करते हैं तो हर महीने तगड़ी कमाई कर सकते हैं और आपको मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होगी. वैसे तो आप भी अपने लिए या अपने घर वालों के लिए सुबह-शाम डेयरी पर दूध लेने जरूर जाते होंगे और हम भी इसी देरी के बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं. अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए इच्छुक है तो आगे भी दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें..

बिना गाय भैंस के शुरू करना है डेयरी तो करें ये काम

अगर आप समझे तो डेयरी (Milk Dairy Business) का बिजनेस अलग-अलग क्षेत्र में किया जा सकता है. अगर आपके पास गाय, भैंस नहीं है तब पर भी आप उनके दूध को सप्लाई कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने दुकान या घर से ही मिल्क कलेक्शन सेंटर शुरू कर सकते हैं.

लोग कर रहें ये काम

• आज के समय में लोग अच्छी प्रॉफिट के लिए खुद अपने यहां गायब भैंस न पाकर दूसरे के यहां से उनके दूध कोई इकट्ठा कर मार्केट में बेच रहे हैं.

• लोग दूध को इकट्ठा कर किसी डेरी फार्म या फिर कलेक्शन सेंटर पर पहुंच रहे हैं.

• लोग दूध, दही, घी और मट्ठे का बिजनेस शुरू कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें; सांप काटने पर मौत के बाद परिजनों को सरकार देती है 4 लाख रुपए का मुआवजा, जानें कैसे उठाएं फायदा

ऐसे शुरू करें काम

• इस बिजनेस की शुरुआत के लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है.

• आप सबसे पहले दूध कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट बनाएं.

• इसके बाद आपको अपने ग्रामीण क्षेत्र से दूध इकट्ठा कर वहां पहुंचना होगा. अगर आप चाहे तो अपने आसपास या दोस्त के साथ मिलकर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.

• इस बिजनेस की शुरुआत के लिए कंपनियां पहले ही आपको कुछ फंड कर देती हैं.

• दूध खरीदने समय आप उसके फैट पर जरूर ध्यान दें अगर फैट सही है तो कंपनियां आपको अच्छी रकम देगी वरना आपकी खरीदी गई कीमत भी नहीं निकल सकती है.

• कंपनियां दूध का फैट 6.5% और 9.5% SNF के आधार पर तय करती हैं. यानी जितना अच्छा दूध इकट्ठा कर उन्हें देंगे आप इतनी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मध्य प्रदेश बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी, 92 प्रत्याशियों के नामों की हुई घोषणा,इन मंत्रियों के कटे टिकट

0

MP Assembly Election 2023 BJP Candidate list: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपनी पांचवी लिस्ट का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने इस लिस्ट में अपने 92 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. बता दें इस लिस्ट से पहले भाजपा चार और लिस्ट को जारी कर चुकी है लिस्ट में 136 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई थी.

सिंधिया खेमे के इन समर्थकों को मिला टिकट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फिर एक बार पार्टी ने बुधनी से टिकट दिया है. भाजपा ने अपनी इस पांचवी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक तुलसीराम सिलावट, इमरती देवी, प्रदुम सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत,राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, हरदीप सिंह डंग और डॉक्टर प्रभुराम चौधरी के नाम को भी शामिल किया है.

ये भी पढ़ें :निशा बांगरे की टिकट पर सस्पेंस में कमलनाथ बोले- दिल्ली से होगा फैसला,मनोज मालवे को मिला B फार्म

जो पूर्व मंत्रियों के नाम भी लिस्ट में है शामिल

पार्टी ने इस लिस्ट में किसी भी सांसद को टिकट नहीं दिया है लेकिन 9 पूर्व मंत्रियों के नाम को लिस्ट में शामिल किया है.लिस्ट में तीन मंत्रियों यशोधरा राजे सिंधिया,गौरीशंकर बिसेन और ओपीएस भदोरिया को टिकट नहीं दिया गया है.बता दें जहां अबकी मंत्री यशोधरा राजेश सिंधिया ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है .वहीं  मंत्री गौरी शंकर बिसेन की जगह अबकी बार उनकी बेटी मौसम बिसेन को बालाघाट से उम्मीदवार बनाया गया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 NED vs SL: नीदरलैंड ने तोड़ा भारत का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, कपिल देव ने बनाए थे ये तगड़े रिकॉर्ड

0

World Cup 2023 NED vs SL: विश्वकप में जिस टीम ने सबसे ज्यादा चौंकाया वो है नीदरलैंड. नीदरलैंड ने पहले क्वालीफायर राउंड में वेस्टइंडीज को बाहर कर विश्वकप में अपनी जगह बनाई. वहीं इसके बाद विश्वकप में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देकर सबको चौंका दिया. वहीं अब आज नीदरलैंड का मुकाबला श्रीलंका के साथ चल रहा है. नीदरलैंड की टीम ने 91 रनो पर 6 विकेट गवां दिए थे. तभी टीम के लोअर ऑर्डर ने पारी को संभालते हुए 130 रनो की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप की. नीदरलैंड ने आज भारत का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

कपिल और किरमानी ने बनाया था रिकॉर्ड

World Cup 2023 NED vs SL
ICC World Cup 1983

इस रिकॉर्ड के लिए आपको थोड़ा पीछे ले चलते है. थोड़ा पीछे यानी 40 साल पीछे. जी हां ये वहीं साल है जब भारत ने विश्वकप का पहला रिकॉर्ड अपने नाम किया था साल 1983. तारीख थी 18 जून 1983 भारत के सामने थी जिम्बावे की टीम और इस मुकाबले के दौरान भारत की टॉप बैटिंग ऑर्डर बिल्कुल फेल रही थी. 0,0,5,1,9 ये स्कोर थे भारत के बैटिंग ऑर्डर के. तब पिच पर कमान संभाली थी भारत के दिग्गज कप्तान कपिल देव ने. कपिल ने इस पारी में 175 रन बनाए थे. और टीम का स्कोर 266 पहुंचा था.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023 RSA vs BAN: दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

नीदरलैंड ने तोड़ा रिकॉर्ड

कपिल मैदान पर अकेले ही संघर्ष करते दिख रहे थे. उनको दूसरे छोड़ से किसी भी तरह का सपोर्ट नहीं मिल रहा था. रोजर बिन्नी मात्र 22 रन ही बना पाए थे और सय्यद किरमानी ने 24 रनो का योगदान दिया था. वही इसी पारी के दौरान कपिल और किरमानी ने मिल कर 126 रनो की पार्नरशिप की था. इसी पार्टनरशिप के रिकॉर्ड को आज नीदरलैंड की टीम ने तोड़ा. नेहरलैंड के लिए ये कारनामा साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट और लोगन वैन बीक ने किया. दोनो ने मिल कर सातवें या उससे नीचे के पार्टनरशिप कर 130 रनो की पारी खेली. और भारत का 40 साल पुराना ये रिकॉर्ड टूट गया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Urfi Javed ने अंतरांगी फैशन से एक बार फिर से सबको किया हैरान, फैंस ने जमकर सुना डाली खरी खोटी, देखें वीडियो

Urfi Javed Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज नए अंदाज में नजर आने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर अपनी एक नई ड्रेस को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है. इस ड्रेस में उर्फी ने कुछ ऐसा पहना है की देखने में ये कोट जैसा लग रहा है. लेकिन लोग इस साधारण ड्रेस पर भी कहां रुकने वाले है. वैसे तो हर रोज उर्फी नए अवतार में नजर आती है कहीं एयरपोर्ट पर तो कहीं सड़क पर चलते हुए उनका वीडियो वायरल होता रहता है. अब इस वीडियो के पोस्ट होने के कुछ समय बाद ही लोगों ने अपनी प्रक्रियाएं देना शुरू कर दिया.

टीम ने किया डिजाइन

यह वीडियो ऊर्फी जावेद ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा कि यह ड्रेस मेरी टीम ने मेरे लिए खुद तैयार किया है. यही वजह है कि मैं इस सूट को अपने टीम के साथ शूट कर रही हूं और इस जैकेट से आत्मा जागती है इस मुख्य रूप से में अपने टीम से जुड़ी हुई हूं. अब लोग जरूर नीचे कमेंट करेंगे क्योंकि उनके पास टाइम है और वो भी आजाद है जो चाहे वह कह सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ओह माई गॉड..ये क्या? Urfi Javed ने केले के छिलके से बना डाली ऐसी ड्रेस, वीडियो देख लोगों की फटी रह गईं आंखें

अतरंगी रंग का है जैकेट

उर्फी का यह जैकेट देखने में काफी शानदार लग रहा है जिसमें केवल उर्फी का मुंह नजर आ रहा है. बाकी बॉडी का एक भी पार्ट इसमें नजर नहीं आ रहा है. इसे इतना शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है की अंदर से ही रोबोट की तरह हाथ ऊपर नीचे दाएं बाय किया जा सकता है. वहीं वीडियो पोस्ट होने के बाद लोगों ने मजेदार-मजेदार कमेंट भी किए हैं. इसके अलावा अब तक वीडियो पर 1 लाख से अधिक लाइक कमेंट भी आ चुके हैं.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मात्र ₹7,999 रुपए में मिल रहा Realme का 50MP कैमरा वाला फोन, यहां से करें ऑर्डर

0

Realme Festive Days: अमेजॉन फ्लिपकार्ट के बाद रियलमी (Realme) फेस्टिवल डे (Realme Festive Days) चल रहा है. ऐसे में नया स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए अच्छा मौका है कि यहां पर मिल रहे बंपर डिस्काउंट पर Narzo N53 को सस्ते कीमत में खरीद सकते हैं. तो आइए इसके कीमत और ऑफर के बारे में जानते हैं..

realme narzo N53
realme narzo N53

realme narzo N53 में क्या खास ?

• Realme Narzo N53 6.74 इंच के टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है.

• यह स्मार्टफोन 4GB रैम 64GB स्टोरेज के साथ आता है. जिसे दो कलर ऑप्शन में कंपनी ने पेश किया है Feather Gold और Feather black

• लंबे समय तक बैटरी बैकअप के लिए 5000 mAh की बैटरी और 33 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है.

• बेहतर बेहतर कैमरा क्वालिटी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और 50 मेगापिक्सल AI प्राइमरी कैमरा और आठ मेगापिक्सल AI सेल्फी कैमरा है.

• यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ट है जिसमें माइक्रो SD Slot और डबल सिम भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 45% डिस्काउंट पर मिल रहा क्लासिक लुक वाला Mi का ये Power Bank, एक बार में 2 फोन होंगे चार्ज

Realme Narzo N53 price और ऑफर

• कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 18 मई 2023 को मार्केट में लॉन्च किया था. लेकिन पहली सेल 24 मई 2023 को 8,999 रुपए में पेश किया था.

• ऑफर में आप इसे 4GB रैम और 64GB रैम वाले फोन को 1000 रुपए की डिस्काउंट के साथ 7,999 रुपए में खरीद सकते है..

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल