Kashi Deepotsav: हाल ही में अयोध्या और काशी में दीपोत्सव और देव दिवाली को मनाया गया था. इन दोनों उत्सवों में अयोध्या और काशी में कई लाख दीपों को जलाया गया था अब उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि काशी में हर मंदिर में अयोध्या में श्री राम लाल की भव्य मंदिर में रामलाल की मूर्ति विराजमान होने तक लाखों दीपों को जलाया जाएगा.
प्रतिदिन जलाए जाएंगे 1 लाख दीप
काशी में मंदिरों से लेकर घरों तक और घरों से लेकर घाटों तक हर जगह 15 लाख दीपों को जलाने के लिए शहर के प्रतिष्ठित लोगों साथ अन्य आम लोगों का सहयोग लिया जाएगा. काशी में दीपोत्सव का यह सिलसिला 15 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक चलेगा यानी 15 दिन में 15 लाख दिए जलाए जाएंगे। इसके हिसाब से प्रतिदिन 1 लाख दिए काशी वासियों द्वारा प्रज्वलित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:BJP के इन 10 सांसदों ने दिया सांसदी से इस्तीफा, जानें कारण
बड़ी संख्या संत बनेंगे कार्यक्रम का हिस्सा
दीपोत्सव 15 दिन चलने वाले दीपोत्सव के इस कार्यक्रम में काशी के संतो को भी बड़ी संख्या में शामिल किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 70 से ज्यादा महामंडलेश्वर सहित अन्य साधु संन्यासियों से भी संपर्क किया है. सामाजिक और हिंदूवादी संगठन भी इस दीप उत्सव का हिस्सा बनेंगे.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें