Home Blog Page 165

4 घंटे में चार्ज, 75 km की रेंज, यह है धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse Trot

0

Odysse Trot: इलेक्ट्रिक में एक लाख से कम कीमत के स्कूटर हाई डिमांड पर हैं। ऐसा ही एक स्कूटर है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 75 km तक चलता है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 99999 हजार रुपये में आता है। स्कूटर में अलॉय व्हील और हाई स्पीड मिलती है।

सिंगल सीट पर आरामदायक सफर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फिलहाल केवल एक वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह स्कूटर 250 W की पावर मोटर देती है, जिससे इसे सड़क पर हाई टॉर्क मिलता है। स्कूटर में एडिशन सेफ्टी के लिए आगले पहिए पर ड्रम ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक मिलती हैं, यह हाई एंड स्कूटर है, जो सिंगल सीट के साथ आता है।

ये भी पढे़ : Yamaha MT 15 V2 का लुक देख पापा की परियां हुई दीवानी, मिलते हैं एडवांस फीचर्स और पावरफुल इंजन

भारी सामान लेकर चलें

यह स्कूटर डिलीवरी के लिए एकदम मुफीद है। सामान रखने के लिए इसके फ्रंट में एक टोकरी दी गई है। इसमें लंबा फ्लोरबोर्ड है, जिससे उस पर सामान रखकर ले जा सकें। यह हैवी सस्पेंशन के साथ मिलता है, जिससे लंबे रास्तों पर अधिक झटके नहीं लगते। इसमें एक-दो नहीं कुल चार red, yellow, black और maroon कलर ऑफर किए जाते हैं। यह न्यू जनरेशन स्मार्ट स्कूटर है।

1.8kWh की LFP बैटरी

Odysse इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.8kWh की LFP बैटरी मिलती है, जो इसे सड़क पर चलते हुए हाई पावर देती है। इसमें अधिकतम 150 km की ड्राइविंग रेंज मिलती है। यह चार घंटे में ही फुल चार्ज हो जाता है। यह स्कूटर 25kmph की टॉप स्पीड देता है। यह एक साथ 250 किलो तक भार उठाकर ले जा सकता है। इस स्कूटर में आगे टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर फॉर शॉक सस्पेंशन मिलते हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

राजस्थान में कांग्रेस ने अपनी चौथी और पांचवी लिस्ट की जारी,61 प्रत्याशियों के नामों का हुआ ऐलान

0

Rajasthan Assembly Election 2023 Congress Candidat list: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने चौथी और पांचवी लिस्ट को जारी कर दिया है पार्टी ने एक दिन में ही दो लिस्ट को जारी किया है. जहां पार्टी ने चौथी लिस्ट में 56 उम्मीदवारों को नाम का ऐलान किया है वही पांचवी लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. यानी कुल मिलाकर कांग्रेस ने इन दोनों सूचियां में 61 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है.

https://x.com/ANI/status/1719355896793600347?s=20

गौरव वल्लभ और मानवेंद्र सिंह को यहां से मिला टिकट

कांग्रेस पार्टी ने चौथी सूची में जहां अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उदयपुर से प्रत्याशी बनाया है वहीं जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह को सिवाना से अपना प्रत्याशी घोषित किया है.पार्टी ने चौथी और पांचवी सूची में जिन 61 उम्मीदवारों को टिकट दिया है उनमें 6 मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं.

कांग्रेस ने कुंभलगढ़ से जहां योगेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है वहीं उदयपुर ग्रामीण से विवेक कटारा को दोबारा टिकट दिया गया है. जालौर से पार्टी ने रमीना मेघवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है वही भोपालगढ़ से गीता बेरवार को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: पहाड़ से लेकर मैदान तक छाई धुंध,इन राज्यों आज बरसेंगे बाद

पांचवीं लिस्ट में इन 5 प्रत्याशियों के नाम हैं शामिल

पार्टी ने अपनी पांचवी लिस्ट में जैसलमेर से रूपाराम मेघवाल,जहाजपुर से धीरज गुर्जर ,आसींद से हंगामी लाल मेवाड़ा, फुलेरा से विद्याधर चौधरी,पोकरण से शाले मोहम्मद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. अब तक कांग्रेस पूरे राजस्थान में 156 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Yamaha MT 15 V2 का लुक देख पापा की परियां हुई दीवानी, मिलते हैं एडवांस फीचर्स और पावरफुल इंजन

0

Yamaha MT 15 V2 : देश के स्पोर्ट्स साथ स्ट्रीट बाइक्स की भी काफी डिमांड है क्योंकि इसको भी शानदार लुक के साथ उतारा जाता है. इसके साथ ही इसमें जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलता है. बात करें Yamaha MT 15 V2 स्ट्रीट बाइक की तो आपको बता दें, ये बाइक दिखने में काफी खूबसूरत है. इसे देख लड़के ही नहीं पापा की परियां भी दिल हार बैठती है. ऐसे में चलिए इसके बारे में जानते हैं डिटेल से….

यामाहा ने इस बाइक को 3 वेरिएंट और 7 रंगों में पेश किया है. जिसकी कीमत 1.95 लाख से शुरू होता है. वहीं, अन्य वेरिएंट – MT 15 V2 MotoGP और MT 15 V2 डीलक्स की कीमत क्रमशः 1.99 लाख और 2 लाख रुपए है.

ये भी पढे़ : लडकों के दिल की रानी बनी Hero की ये शानदार बाइक, कम कीमत में फीचर्स की हो रही है बरसात

Yamaha MT 15 V2 : इंजन डिटेल

इस बाइक में 115cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कुल्ड, 4-वॉल्व, SOHC, VVA सिस्टम वाला फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 10000 आरपीएम पर 18.1बीएचपी की पावर और 7500आरपीएम पर 14.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके मोटर को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.

फीचर्स

इस बाइक में कॉकपिट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लो फ्यूल इंडिकेटर आदि देखने को मिलता है. इसके अलावा इसमें एक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है जो इनकमिंग कॉल, मैसेज, एसएमएस और ईमेल नोटिफिकेशन, एलसीडी कंसोल आदि को स्क्रीन पर दिखता है. यामाहा MT 15 V2 का मुकाबला अपाचे आरटीआर 200, बजाज पल्सर N250 से होता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

शराब पीने के बाद मौत का कारण बन सकती हैं ये गलतियां, पढ़ें बचाव

Alcohol For Health: शराब पीते समय लोग कई तरह कई गलतियां कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं शराब के साथ गलत चीजों के सेवन से पेट के साथ-साथ हार्ट अटैक जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है. लोग शराब के साथ बिस्कुट, नमकीन, चिप्स या मांस के सेवन बड़े ही चाव से करते हैं जो बेहद ही नुकसानदायक होता है. आइए जानते हैं शराब सेवन के दौरान किन चीजों के सेवन से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों को बढ़ावा मिलता है.

Alcohol

शराब पीने के तुरंत बाद ड्राई फ्रूट्स

दरअसल ड्राई फ्रूट्स में पाए जाने वाले पोषक तत्वों शरीर के कोलेस्ट्रॉल लेवल को तेजी से बढ़ा देते हैं. जब कोई व्यक्ति शराब और ड्राई फ्रूट्स का सेवन एक साथ करता है तो वह उसके सेहत के लिए बेहद ही नुकसानदायक होता है. शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: खाने के बाद भूलकर भी ना करें ये काम वरना पेट सहित कई गंभीर बीमारियों से हो जाएंगे परेशान,जानें

शराब के बाद पेट के लिए खतरनाक है चिप्स

शराब सेवन के दौरान कुरकुरे, चिप्स या मोमोज का सेवन नहीं करना चाहिए. दरअसल इसमें पाए जाने वाले तत्व पेट के लिए बेहद ही हानिकारक होते हैं. शराब के साथ सेवन से पेट से संबंधित कई बीमारियां जन्म लेती हैं.

सोडा या कोल्डड्रिंक से हार्ट अटैक का जोखिम

सोडा या कोल्डड्रिंक सेहत के लिए बेहद ही नुकसानदायक होता है लेकिन लोग स्वाद के लिए इसका सेवन शराब के साथ भी करते हैं. दरअसल इसको तैयार करते समय मिलाया जाने वाला गैस सेहत के लिए बेहद ही नुकसानदायक होता है जो हार्ट अटैक के जोखिम को भी बढ़ा देता है.

शराब के नशे को बढ़ा देती हैं मिठाईयां

शराब सेवन के तुरंत बाद मिठाई का सेवन नहीं करनी चाहिए. मीठे चीजों के सेवन से नशा और बढ़ जाता है जो सेहत के लिए बेहद ही नुकसानदायक होता है. शराब सेवन के बाद मिठाई का सेवन जहर के समान होता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: दिल्ली में बढ़ी ठंड,इन राज्यों में होगी आज बारिश,देखें देश के मौसम का हाल 

0

Weather Update: पहाड़ों से लेकर मैदान तक एक बार फिर मौसम तेजी के साथ करवट ले रहा है.जहां पहाड़ी राज्यों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल रही है वहीं उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है. आइए आपको देश के मौसम के बारे में विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली में ये रहेगा मौसम का हाल 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह की मौसम की शुरुआत हल्की धुंध से हुई है. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने के कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट आ रही है और सुबह और रात को वक्त ठंड भी देखने को मिल रही है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण भी बहुत खराब स्थिति में पहुंच चुका है.

यूपी में बदल रहा है मौसम

उत्तर प्रदेश के पश्चिम इलाके में तापमान में जहां तेजी के साथ गिरावट देखने को मिल रही है वहीं पूर्वी इलाके के मौसम में भी धीरे-धीरे ठंडक आती जा रही है.कुछ इलाकों में तापमान न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश में आज कहीं भी बारिश की संभावना व्यक्त नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: पहाड़ से लेकर मैदान तक छाई धुंध,इन राज्यों आज बरसेंगे बाद

उत्तराखंड-हिमाचल में होगी हल्की बूंदाबांदी 

मौसम विभाग में हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 3 नवंबर तक हल्की बारिश की संभावना जताई है.मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के 4 जिलों में रुद्रप्रयाग,पिथौरागढ़,चमोली और बागेश्वर में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

इन राज्यों में होगी बारिश

आंध्र प्रदेश, मेघालय,असम, मिजोरम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में आज हल्की बूंदबांदी देखी जा सकती है. तमिलनाडु,केरल,पुडुचेरी में 4 नवंबर तक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

50% डिस्काउंट में मिल रहे ये Induction Cooktop,यहां से झटपट कर लें ऑर्डर

0

Induction Cooktop Discount: किचन में खाना बनाने के लिए लोग इंडक्शन (Induction) का इस्तेमाल करने लगे हैं. यह लोगों की समय बचत के साथ-साथ जल्दी खाना बनाने में मदद करता है. ऐसे में हम आपकी जरूरत को देखते हुए आपके लिए कुछ ऐसे इंडक्शन कुकपॉट (Induction Cooktop) लाए हैं जो अमेजॉन पर रहे तगड़े डिस्काउंट में मिल रहे है. इन्हें खरीद कर आप अच्छे पैसे की बचत कर सकते हैं. आइए देखते है..

Lifelong 2000 Watt

कंपनी ने इसे ऑटो शट ऑफ जैसे फीचर्स के साथ-साथ 2000 वॉट की कैपेसिटी के साथ आता है. यह आपके किचन के लिए एक बेस्ट विकल्प है. इतना ही नहीं यह बिजली बिल भी कम खपत करता है. जिसे आप 52% डिस्काउंट के साथ 1860 रुपए में खरीद सकते है.

ये भी पढ़ें: भूल गए हैं रास्ता नहीं है मोबाइल में इंटरनेट तो इस ट्रिक से चलाएं Google Maps, मिनटों में मिलेगा प्रोब्लम का सोल्यूशन

Pigeon By Stovekraft

कंपनी का ये इंडक्शन 1800 वॉट की कैपेसिटी के साथ आता है. इसे खासकर इसके फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है. जो इसके टेंपरेचर और टाइमिंग देखने के लिए LED डिस्प्ले दिया हुआ है. इन सबके अलावा 1 साल की वारंटी भी साथ में मिल जाती है. इसे आप 50% डिस्काउंट के साथ 1799 रुपए में खरीद सकते है.

Prestige IRIS ECO 1200

इसे खासकर कम बिजली खपत के लिए पसंद किया जाता है. जो मार्केट में बेस्ट सेलर इंडक्शन कुकटॉप माना जाता है, कंपनी ने इसे 1200 वाट की पावर से लैस किया है. आप चाहें तो इसे 10 दिन के अंदर बड़ी आसानी से रिप्लेस भी कर सकते है. जिसकी कीमत 2995 रुपए है लेकिन अमेजन पर चल रहे ऑफर में आप 52% डिस्काउंट के 1449 रुपए में खरीद सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

World Cup 2023: बाबर के सपोर्ट में उतरे शाहिद अफरीदी, जाका अशरफ को सुना डाली खरी खोटी

0

World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंदर कुछ भी ठीक नही चल रहा है. हाल ही में नेशनल टीवी पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर का चैट वायरल हुआ. जिसमे वह पाकिस्तान के चेयरमैन जाका अशरफ के बारे में बात करते हुए दिख रहें है. वहीं इससे पहले भी खिलाड़ियों की सैलरी को लेकर कई चर्चा चल रही थी. वहीं अब इस मामले की पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और घातक ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी ने जम कर आलोचना की है.

अफरीदी ने क्या कहा

World Cup 2023, Shahid Afridi
Shahid Afridi

अफरीदी ने एक निजी समाचार चैनल समा टीवी पर बात करते हुए कहा “मैं ये कहूंगा ये घटिया हरकत है. ये बहुत गलत है. हम अपने मुल्क़ को खुद ही बदनाम कर रहे हैं. आप किसी के प्राइवेट मैसेज ऐसे कैसे दिखा सकते हैं. और वो भी जब वो बंदा हमारा कप्तान बाबर आज़म है. मैंने कहीं ख़बर सुनी कि बाबर लगातार PCB चीफ़ से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें जवाब नहीं मिल रहा.” अफरीदी का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब पाकिस्तान की टीम भारत में विश्वकप का मुकाबला खेल रही है.

ये भी पढे़ :World Cup 2023 IND vs SL: आज श्रीलंका से भिड़ेगी रोहित की सेना, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

जाका अशरफ को कही ये बात

वहीं अफरीदी ने इस मामले में आगे कहा “मैं सोचता हूं कि इसके जरिए, उस ख़बर को काउंटर किया जा रहा है. लेकिन ये मेरी समझ से परे है कि ऐसा क्यों हुआ. और ये नेशनल टीवी पर क्यों दिखाया गया? क्या PCB चीफ़ ने ऐसा करने के लिए कहा? कम से कम एंकर तो यही बोल रहा है. ये क्या व्यवहार है. और अगर चेयरमैन ने सच में ऐसा किया, तो मुझे बहुत अफ़सोस है, लेकिन ये घटिया है.” अपको बता दें हाल ही में पाकिस्तान टीम के चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने इस मामले के बाद इस्तीफा दिया है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 PAK vs BAN: लंबे इंतज़ार के बाद मिली जीत पर क्या बोले बाबर, इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

0

World Cup 2023 PAK vs BAN: भारत की मेजबानी में आज विश्वकप का महा मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में हुआ. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने लंबे समय बाद जीत दर्ज की. दरअसल पिछले कुछ मुकाबलों से पाकिस्तान को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था. इस जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म काफी खुश नज़र आए. साथ ही उन्होंने भारतीय फैंस को भी शुक्रिया कहा.

क्या बोले बाबर

बाबर आज़म ने इस जीत के बाद कहा “लड़कों को श्रेय जाता है, जिस तरह से उन्होंने तीनों विभागों में खेला. हम जानते हैं कि फखर जब चल रहा होता है तो कितना अच्छा खेलता है. उसे ऐसा करते हुए देखकर अच्छा लगा. हम अपने बाकी बचे मैच जीतने की कोशिश कर रहे हैं और देखेंगे कि हम कहां खड़े हैं.” आपको बता दें इस विश्वकप पाकिस्तान का सफर शुरुआत में काफी अच्छा रहा था. लेकिन बाद के मुकाबलों में उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढे़ :World Cup 2023 IND vs SL: आज श्रीलंका से भिड़ेगी रोहित की सेना, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

फैंस को कहा शुक्रिया

वहीं इसके साथ ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने भारतीय फैंस का शुक्रिया अदा किया. बाबर ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा “उम्मीद है कि यह जीत आने वाले मैचों में आत्मविश्वास देगी. लेकिन हमारे मुख्य गेंदबाजों ने प्रहार किया. मुख्य बात यह थी कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छी लेंथ पर गेंद डाली और विकेट लिये. मेरा और मेरी टीम का समर्थन करने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद.” आपको बता दें करीब 7 सालों बाद पाकिस्तान की टीम भारत में मुकाबला खेल रही हैं. साथ बाबर आज़म पहली बार भारत की पिच पर बल्लेबाज़ी कर रहे है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

धनतेरस पर खरीदना है सोना, तो जान लें ये ट्रिक, मिनटों में पता लग जायेगा असली और नकली में फर्क

0

Gold Purity Check: अगर आप भी इस धनतेरस अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप उसके वर्जिनलिटी को कैसे चेक करें आपको जरूर पता होना चाहिए. नहीं पता तो कोई बात नहीं आज हम आपको बताते है आप कैसे असली और नकली में फर्क पता कर सकते हैं.

चुंबक से करें चेक

चुंबक की माध्यम से भी आप सोने की वर्जिनलिटी को चेक कर सकते हैं सोना असली है या नकली. इसके लिए आप सोने को किसी लकड़ी के फर्ज पर रखकर धीरे-धीरे चुंबक को सोने के पास ले जाएं. इसके बाद अगर सोना चुंबक से चिपक जाता है तो आप समझ जाए कि सोना असली नहीं है. क्योंकि चुंबक से लोहा हमेशा चिपकता है न कि सोना.

ये भी पढ़ें: Mutual fund में निवेश करने से पहले जहन में बैठा लें बातें, हो जायेंगे मालामाल

नहीं तो कर लें विनेगर टेस्ट

अगर आप चाहे तो विनेगर टेस्ट भी कर सकते हैं. इसके लिए आप खरीदे हुए सोने के ऊपर विनेगर की कुछ बूंद डालें अगर कुछ समय बाद सोने के रंग में किसी तरह का कोई बदलाव होता है. तो समझ जाए कि सोना असली नहीं है और अगर रंग में किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ता है तो यह इस बात का प्रमाण है कि सोना शुद्ध है.

हॉलमार्क जरूर देखें

जब कभी भी आप किसी भी दुकान से सोना खरीदने जाएं तो आप उसके हॉलमार्क को जरुर चेक कर लें और इस बात की सलाह लोगों को पहले से दी जाती है कि, आप इसे चेक करना ना भूले क्योंकि इसके माध्यम से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि सोना असली है या फिर नकली. दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि इसे कैरेट से मापा जाता है और इसमें 24 कैरेट शुद्ध गोल्ड को रखा जाता है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मार्केट में आ गया Jio Phone Prima 4G कीपैड फोन, जानें कीमत और खासियत

0

Jio Phone Prima 4G: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने मार्केट में अपना एक नया फीचर कीपैड 4G फोन लॉन्च कर दिया है. जिसमें कई ऐप्स Facebook, YouTube, एक्स पूर्व (ट्विटर) का सपोर्ट दिया है. दरअसल, हम जिस फोन की बात कर रहे हैं उसका नाम jio Phone Prima 4G है. तो आइए इस कीपैड फोन के फिचर और खासियत के बारे में जानते हैं..

कमाल के फीचर्स से लैस है jio Phone Prima 4G

  • इस कीपैड में ARM Cortex A53 प्रोसेसर और 512MB दिया हुआ है.
  • डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 2.4 इंच का TFT स्क्रीन और 320× 240 Pixel रिजॉल्यूशन है.
  • इसके अलावा बेहतर बैटरी बैकअप के लिए 1800mAh की बैटरी लगी है.
  • इसमें 2MP का रीयर कैमरा और 0.3 MP का फ्रंट सेंसर से लैस किया है.
  • कंपनी ने इस कीपैड फोन को kiaOS पर बेस्ड किया है. इसका मतलब यह एक ओपन ऑपरेटिंग सिस्टम होता है. जिसे हमेशा कीपैड फोन में इस्तेमाल किया जाता है.
  • ये भी पढ़ें: Redmi Note 12 की मची लूट, आप भी खरीदकर बचाएं हजारों रुपए, देखें कहां चल रहा ऑफर

jio Phone Prima 4G क्यों अलग ?

  • कंपनी ने इसे 4G कनेक्टिविटी के साथ जोड़ा है.
  • इसमें कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप, Google Maps और YouTube को आप चला सकेंगे. वहीं इसके अलावा आप jio Chat, jio Cinema और Jio TV समेत कई ऐप का लाभ उठा सकेंगे.

jio Phone Prima 4G Price

कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने इस jio Phone Prima 4G कीपैड फोन को मार्केट में 2,599 रुपए के साथ पेश किया है. जो लुक और अपने शानदार फीचर्स के साथ लोगों को काफी पसंद आने वाला है. इसे खरीदने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट jioMart पर जाकर ऑनलाइन खरीद सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल