Home Blog Page 16

Big Bash League में क्यों नही खेलते भारतीय खिलाड़ी, वजह है चौकाने वाली

0

Big Bash League: दुनिया की मशहूर लीगों में मशहूर इंडियन प्रीमियर लीग में दुनिया के हर कोने से खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. लेकिन अपने आज तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी को विदेश जाकर किसी लीग का हिस्सा होते नही देखा होगा. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में चल रहे मशहूर बिग बैश लीग में भी कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नही है. ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल उठते होंगे आखिर ऐसा क्यों?

क्या है नियम

Board of control

दुनिया भर में आईपीएल के तर्ज पर कई तरह के लीग खेले जाते हैं. जैसे भारत में इंडियन प्रीमियर लीग ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग, श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग, वेस्ट इंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग अन्य. लेकिन अपने आईपीएल को छोड़ किसी और लीग में किसी भारतीय खिलाड़ी को नही खेलते देखा होगा. दरअसल इसके पीछे का कारण है बीसीसीआई की मनाही. दरअसल बीसीसीआई द्वारा किसी भी खिलाड़ी को रिटायरमेंट से पहले ऐसे लीग में शरीक होने से मना किया हुआ है.

ये भी पढ़ें: Warner vs Johnson की लड़ाई में आया नया रुख, इस खिलाड़ी ने कहा “कमरे में बंद कर के…”

बीसीसीआई का रुख साफ

वहीं बीसीसीआई की माने तो भारतीय खिलाड़ियों का शेड्यूल वैसे भी काफी पैक रहता है. ऐसे में अगर खिलाड़ी बाहर खेलने जायेंगे तो टीम में काफी नुकसान हो सकता है. वहीं आपको बता दें देश और विदेश दोनो में इसको लेकर आवाज उठती रही है की भारतीय टीम को बाकी के लीग में भी खेलना चाहिए. लेकिन बीसीसीआई का रुख इसपर बिल्कुल साफ है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

WhatsApp पर ऑडियो मैसेज की सेफ्टी के लिए आया View One फीचर,होगा ये फायदा 

0

WhatsApp New Update: व्हाट्सएप पर एक ऐसा ऐप है जिसका उपयोग दुनिया में करोड़ों लोग करते हैं अपने इन यूजर्स के लिए व्हाट्सएप नए-नए फीचर्स को लाता रहता है इन्हीं फीचर्स में से एक है व्यू वन्स फीचर,अब तक व्यू वन्स का जो ऑप्शन फोटो और वीडियो भेजने पर लोगों को मिलता था वह अब ऑडियो मैसेज भेजना पर भी लागू होगा.

एक बार सुनने के बाद हो जाएगा गायब

व्हाट्सएप का व्यू वन्स फीचर का लाभ अब सभी व्हाट्सएप यूजर उठा सकेंगे. इस फीचर का उपयोग करते हुए अगर कोई सामने वाला व्यक्ति आपको ऑडियो में कुछ मैसेज भेजेगा और जैसे ही आप उसको एक बार सुनेंगे तो उसके बाद वह अपने आप गायब हो जाएगा. यूजर्स की प्राइवेसी के लिए भी यह फीचर बेहद काम का साबित होगा.

ये भी पढ़ें:बेहद कम कीमत में मिल रहा है Redmi का 50 MP वाला ये फोन,फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका 

14 दिन बाद हो जाएगा गायब 

व्यू वन्स फीचर में जब आपको मैसेज को भेजेंगे तो उस ऑडियो मैसेज किसी भी जगह पर से सेव नहीं किया जा सकता. व्यू वन्स फीचर के तहत आने वाले ऑडियो को 14 दिनों के अंदर ही सुन सकते हैं अगर आपने 14 दिन तक उसे मैसेज को नहीं देखा तो वह अपने आप गायब हो जाएगा. इसके फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप की सेफ्टी में भी सुधार आएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

कितने टेंपरेचर पर चलाएं गीजर वाटर, ताकि बिजली बिल आए कम, देखें सही जवाब

0

Geyser Temperature Setting: ठंड का महीना शुरू होते ही लोगों को गर्म पानी की जरूरत नहाने, कपड़े धोने, बर्तन साफ करने के लिए पड़ती है. क्योंकि शहरी क्षेत्र में घर के ऊपर रखी टंकी में पानी का इस्तेमाल किया जाता है. वहां पर नल की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है. जिसकी वजह से अधिक ठंड पड़ने के कारण पानी भी बर्फ जैसा ठंडा हो जाता है, अब इस पानी को गर्म करने के लिए लोग हीटर या गीजर का यूज करते हैं.

Geyser

लेकिन परेशानी तब खड़ी हो जाती है जब लोगों को लगता है कि गीजर को कम टेंपरेचर पर चलाने से बिजली बिल काम आएगा और पानी भी गर्म हो जाएगा. वहीं अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं तो आपको बता दे कि आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं क्योंकि गीजर का पानी आपको बीमार भी कर सकता है. आइए जानते है कितने टेंपरेचर पर गीजर चलाना चाहिए…

ये भी पढ़ें:बेहद कम कीमत में मिल रहा है Redmi का 50 MP वाला ये फोन,फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका 

होती है ये खतरनाक बीमारी

दरअसल, ठंड के महीने में गीजर इस्तेमाल करने वाले लोगों को एक्सपर्ट वाला सलाह दिया जाता है कि 70 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर गीजर को नहीं चलना चाहिए. वहीं गीजर का पानी भी 50 डिग्री सेल्सियस से काम नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा कुछ होता है तो आपको कुछ समय बाद ही सांस जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ेगा और आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं इस खतरनाक बीमारी को मेडिकल साइंस में लेगियोनायर्स (Legionnaires) का नाम दिया गया है.

इतने डिग्री पर चलाएं गीजर

रही बात गीजर के तापमान को लेकर तो एक्सपर्ट की सलाह के मुताबिक गीजर निर्माता कंपनियां हमेशा इसी बात की सलाह देती हैं कि, सर्दियों में गीजर का तापमान लगभग 60 से 65 डिग्री तक ही रखें. कोशिश करें किसी भी स्थिति में 50 डिग्री से कम न होने पाए. वहीं अगर गर्मियों में जरूरत है तो आप गीजर 50 से 55 डिग्री पर चला सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Weather Update: इन राज्यों में होगी आज झमाझम बारिश,यहां पड़ेगी कड़ाके की ठंड,पढ़ें

0

Weather Update: पहाड़ों से लेकर मैदान तक देश के मौसम में लगातार बदलाव होता जा रहा है उत्तर भारत में जहां तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है वहीं दक्षिण के तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बारिश देखी जा रही है आइए आपको देश के मौसम का हाल विस्तार से बताते है.

दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम 

सबसे पहले बात करते हैं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की. आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है आज दिल्ली में दिन शुरुआत कुछ इलाकों में हल्के कोहरे से हुई है संभावना व्यक्त की जा रही है कि दिल्ली में बहुत जल्द कड़ाके की ठंड देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:BJP के इन 10 सांसदों ने दिया सांसदी से इस्तीफा, जानें कारण

इन राज्यों में होगी आज बारिश 

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 दिनों  मणिपुर,असम,त्रिपुरा,असम,मेघालय नागालैंड में जहां हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है वहीं पश्चिम बंगाल,झारखंड, बिहार में हल्की बारिश हो सकती है इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश में भी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.

पहाड़ों पर ऐसा रहेगा मौसम 

पहाड़ों पर मौसम की बात करें तो हिमाचल,जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड में छुट्टियां पर बर्फबारी हो रही है जिसके कारण तापमान में गिरावट जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल की राजधानी शिमला में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सर्दियों में संतरे खाने से बढ़ सकती है आपकी परेशानियां, इन गंभीर बीमारियों के हो जाएंगे शिकार, पढ़ें बचाव

Orange for Winter Health: सर्दी के मौसम आते ही बाजार रंग बिरंगे फलों से सज जाता है. बाजार में संतरा,केला,मौसमी,नारंगी और सेब जैसे फल बड़े ही आसानी से मिल जाते हैं. हालांकि पीला रंग में दिखने वाला संतरा सर्दी के दिनों सेहत के लिए खतरनाक हो जाता है. संतरा के अत्यधिक डोज से किड़नी हेल्थ भी प्रभावित होता है. आइए जानते हैं…

सर्दियों में संतरे से किड़नी का खतरा अधिक

सर्दी के दिनों संतरे के अत्यधिक मात्रा में सेवन से किड़नी हेल्थ का खतरा बढ़ जाता है. किड़नी की समस्या से परेशान लोगों को डॉक्टर से सलाह के बाद ही संतरे का सेवन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: शादियों में जानें से पहले चेहरे पर लगाएं ये आयुर्वेदिक चीजें, लड़कियां देखते ही हो जाएंगी दीवानी

एसिडिटी के खतरनाक हो सकता है संतरा

संतरा में विटामिन सी के तत्व पेट की कई बीमारियों के लिए फायदेमंद होते हैं लेकिन सर्दियों में संतरा खाने से पेट में एसिडिटी की समस्या बढ़ जाती है. अत्यधिक मात्रा में संतरे खाने से शरीर में एसिड तेजी से बर्न होती है जो हार्ट बर्न को तेजी से बढ़ा देती है.

दांतों के लिए खतरनाक है संतरा

संतरा में पाए जाने‌ वाले तत्व स्वाद में बेहद ही खट्टे होते हैं. अत्यधिक मात्रा में संतरा खाने से दांत खट्टे हो जाते हैं जिससे छय होने का खतरा बढ़ जाता है. दांतों में झनझनाहट की समस्या से परेशान लोगों को संतरे का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

जोड़ों के दर्द को बढ़ा देता है संतरा

संतरा में कई तरह के तत्व पाए जाते हैं लेकिन तासीर ठंडा होने के कारण जोड़ों के दर्द के लिए संतरा बेहद ही खतरनाक होता है. जोड़ों के दर्द की समस्या से परेशान लोगों को सर्दी के दिनों में संतरा का सेवन नहीं करना चाहिए.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सस्ते बजट में खरीदें टॉप ब्रैंड्स के स्मार्ट टीवी, कीमत केवल 10 हजार रुपए से शुरू, देखें ऑफर

0

Low Budget 32 inch Smart TV: अगर आप अपने घर या ऑफिस के लिए कम बजट में स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन आपके पास कई ऑप्शन होने की वजह से आपको समझ नहीं आ रहा है कि, आप कौन सा स्मार्ट टीवी खरीदे जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो तो आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी लेकर आए हैं उम्मीद है इससे आपको काफी मदद मिलेगी. क्योंकि Flipkart पर हमेशा सेल की भरमार लगी रहती है. तो आइए देखते हैं…

Smart TV

Blaupunkt Cybersound 32 inch

Blaupunkt Cybersound 32 inch स्मार्ट टीवी बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ 40W स्पीकर से लैस है. कंपनी ने इसमें असिस्टेंट और क्रोमकास्ट का ऑप्शन दिया है. वहीं कीमत की बात करें तो आप इसे 9,999 रुपए में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 50% तक की छूट पर खरीदें Havells जैसे ब्रैंड्स के Mixer Grinder, यहां चल रहा खास ऑफर

Thomson 9A Series

Thomson 9A Series को आप फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर में 10 हजार रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं बैंक से पेमेंट करने पर आपको एक्स्ट्रा छूट मिल सकता है. इसमें बेहतरीन साउंड क्वालिटी के 27W साउंड आउटपुट दिया है.

Infinix Y1 Series 

Flipkart पर चल रहे ऑफर में आप Infinix Y1 सीरीज के इस स्मार्ट टीवी को केवल 8,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इसे कंपनी ने Linux Os पर बेस्ड कर 20W साउंड आउटपुट से लैस किया है. जिसमें आप आसानी से यूट्यूब, प्राइम वीडियो जैसे तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म को यूज कर सकते हैं.

नोट:- इस खबर के बारे दी गई कीमत और ऑफर की जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart से लिया गया है. इसीलिए Bloggistan इस कीमत को लेकर कोई दावा नहीं करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

40 की माइलेज, 120 की टॉप स्पीड यह है बजाज की सुपर बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

0

Bajaj Pulsar NS160: बजाज के ट्रिम पल्सर का युवाओं में बड़ा क्रेज है। यह मॉडल स्टाइलिश ग्राफिक्स और फ्रंट लुक में ऑफर होता है। इस खबर में हम आपको Bajaj की Pulsar NS160 के बारे में बताते हैं। इस बाइक में हाई माइलेज पावरट्रेन मिलता है। इसमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील जैसे फीचर्स मिलते हैं।

2 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन

बजाज की इस बाइक में कंपनी ने 160.3 cc का जानदार इंजन दिया है। फिलहाल बाजार में इसके केवल 2 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इस डैशिंग बाइक में सड़क पर 120 km/hr की टॉप स्पीड निकलती है। यह बाइक आरामदायक हैंडलबार और न्यू जनरेशन स्पीडोमीटर के साथ आती है। इसमें ट्यूबलेस टायर ऑफर किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 68 की माइलेज, स्टाइलिश लुक, यह है Yamaha का 85000 रुपये से कम में हाईटेक स्कूटर 

बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

Bajaj Pulsar NS160 का बेस मॉडल 1.46 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह बाइक 40 kmpl की माइलेज देती है। खराब रास्तों में झटके नहीं लगे इसलिए इसके फ्रंट में पारंपरिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। इस न्यू जनरेशन बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक को चलाने में परेशानी न हो इसलिए इसमें 151 kg का वजन दिया गया है। यह बाइक 12 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है।

इस बाइक में 805 mm की सीट हाइट

बजाज की इस बाइक में 805 mm की सीट हाइट है। यह बाइक 17.03 bhp की पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। बाइक का सड़क पर TVS Apache RTR 160 4V और Hero Xtreme 160R से मुकाबला होता है। बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

शोरूम पर लाइन लगकर बिक रही Maruti की यह कार, हर दिन 500 यूनिट की हो रही सेल

0

Maruti suzuki swift: लोग ऐसी गाड़ियों को ज्यादा पसंद करते हैं जो दिखने में बेहद स्टाइलिश हों। जिनमें हाई माइलेज मिलें और जिनकी कीमत कम हो। बाजार में मारुति सुजुकी की ऐसी ही एक कार है swift. खास बात यह है कि इस कार में सीएनजी, पेट्रोल दोनों ऑप्शन हैं। इतना ही नहीं कंपनी इसके ईवी वर्जन पर काम कर रही है, जो जल्द ही मार्केट में होगा।

15311 यूनिट्स की सेल हुई

बीते नवंबर में Maruti suzuki swift की कुल 15311 यूनिट्स की सेल हुई है। यानि औसतन हर दिन करीब 510 लोगों को इसकी डिलीवरी दी जा रही है। यह दिखने में क्यूट कार शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। यहां आपको बता दें कि साल 2024 में इसका फोर्थ जनरेशन नया अपडेट मॉडल भी आने वाला है।

ये भी पढ़ें: 68 की माइलेज, स्टाइलिश लुक, यह है Yamaha का 85000 रुपये से कम में हाईटेक स्कूटर 

Maruti Swift  में 90 PS की पावर

इस कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। पेट्रोल पर इस कार की माइलेज 22.56 kmpl और सीएनजी पर यह कार 30.90 km/kg की माइलेज देती है। Maruti Swift  में 90 PS की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। यह कार 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।

7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

मारुति सुजुकी की यह 5 सीटर हैचबैक कार है। इसमें सामान रखने के लिए 268 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कार का टॉप मॉडल 9.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में 10 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Toyota Innova की बोलती होगी बंद, Hyundai ला रहा अपनी 10 सीटर धांसू कार, जानें कीमत

0

Hyundai Staria: हुंडई अपनी कारों में हमेशा नए प्रयोग करता है। इसी कड़ी में कंपनी अपनी नई धांसू कार लेकर आने वाली है। इस कार का नाम है Hyundai Staria. खास बात यह है कि ये 10 सीटर मल्टी पर्पज कार है, इसमें सामान के साथ अधि लोग एक साथ सफर कर सकते हैं। इसमें एडवांस सेफ्टी फीचसर दिए गए हैं।

20 लाख रुपये कीमत

फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की इंडिया में लॉन्च डेट के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है। अनुमान है कि यह कार साल 2024 के मध्य तक पेश कर दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Hyundai Staria 20 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर की जा सकती है। यह कार बाजार में tata Nexon, S-CAB Z और kia Seltos जैसी कारों से मुकाबला करेगी।

हिल होल्ड असिस्ट

Hyundai Staria में जानदार 1998 cc का इंजन मिलेगा। यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन में ऑफर की जाएगी। कार में क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिल सकता है। यह कार ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील के साथ आएगी।

ये भी पढ़ें: 68 की माइलेज, स्टाइलिश लुक, यह है Yamaha का 85000 रुपये से कम में हाईटेक स्कूटर 

कार में 8-स्पीड गियरबॉक्स है

Hyundai Staria  में 3.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 290 PS की पावर और 338 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। कार में 8-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें टर्बो इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे। बाजार में इनका मुकाबला  Toyota Innova Crysta और Kia Carnival से होगा।

18 इंच के अलॉय व्हील

हुंडई की इस कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट इंजन मिलता है। यह कार डिजिटल इंस्ट्र्मेंट क्लस्टर के साथ आती है। कार में 18 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। यह हाई स्पीड कार आरामदायक सस्पेंशन के साथ आती है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

7 सीटर कारों में यह हैं बेस्ट, जानें लें कीमत और शानदार फीचर्स

0

Maruti Eeco: सात सीटर सस्ती कारें बाजार में हमेशा हाई डिमांड पर रहती हैं। यही वजह है कि इस सेगमेंट की Maruti Eeco पर हमेशा लंबा वेटिंग पीरियड रहता है। इस सेगमेंट की एक और कार है Renault Triber. यह सात सीट के साथ एडवांस फीचर्स और कम्फर्टेबल राइड एक्सपीरियंस के साथ आती हैं।

Maruti Eeco

इस कार का बेस मॉडल 5.27 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जाता है। यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है। इस सात सीटर कार में 1197 cc इंजन मिलता है। यह कार 19.71 kmpl तक की माइलेज देती है। मारुति की इस कार में 540 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

आता है मैनुअल ट्रांसमिशन

Maruti Eeco का टॉप वेरिएंट 6.53 लाख रुपये में मिल रहा है। इसमें 4 वेरिएंट आते हैं। यह कार फैमिली कार है, इसे व्यवसायिक यूज के लिए भी रजिस्टर्ड करवाया जा सकता है। इसमें पांच सीट का भी ऑप्शन मिलता है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन आता है। कार सड़क पर 79.65 bhp की पावर देती है।

ये भी पढ़ें: 68 की माइलेज, स्टाइलिश लुक, यह है Yamaha का 85000 रुपये से कम में हाईटेक स्कूटर 

Renault Triber

कार का बेस मॉडल 6.33 लाख रुपये एक्स शोरुम में मिल रहा है। यह सात सीटर कार है, जिसमें 84 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार में 8 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो इसे हाई क्लास कार बनाता है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है।

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

कार में 71.01 Bhp की पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट होती है। Renault Triber में 999 cc का इंजन दिया गया है। इसमें रीयल-टाइम अलर्ट, एयरबैग जैसे फीचर मिलते हैं। कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें ट्यूबलेस टायर का ऑप्शन है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें