Home Blog Page 134

सूखा आंवला के सेवन से सेहत को कई फायदे, गंभीर बीमारियों से दिलाता है छुटकारा, पढ़ें

Benefits of Dry Aamala: हरे आंवले के जैसे ही सुखे आंवले में भी कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर में कई तरह के मिनरल्स की कमी को पूरा करते हैं. सुखे आंवले के सेवन से त्वचा संबंधित बीमारियों से छुटकारा मिलता है. आंवला सर्दी के मौसम में पाया जाने वाला एक मौसमी फल है जिसे लोग गर्मी में भी खाना पसंद करते हैं. गर्मी में आंवला के सेवन के लिए सर्दी के दिनों में धूप में सुखाकर रखने होता है.

Amla

सूखे आंवले से इम्यूनिटी बूस्ट

सूखे आंवले में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. सुखे आंवले के सेवन से त्वचा भी स्वस्थ और तंदुरुस्त रहते हैं. आंवले में पाए जाने वाले मिनरल्स शरीर में खून की कमी को भी पूरा करते हैं.

ये भी पढ़ें: मशरूम से तैयार करें ये शानदार डिश, कोलेस्ट्रॉल भी रहेगा कंट्रोल, पढ़ें रेसिपी

आंखों की रोशनी के लिए बेहतर है सूखा आंवला

आंवले में भरपूर मात्रा में विटामिन ए और विटामिन सी पाया जाता है जो आखों के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. रोजाना सुखे आंवले के सेवन से आंखों की रोशनी बेहतर होती है और रतौंधी का खतरा भी काम होता है.

डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत बनाता है सूखा आंवला

शादी या पार्टियों में जमकर मसालेदार भोजन करने के बाद पेट का डाइजेस्टिव सिस्टम कमजोर हो जाता है. सुख आमला के सेवन से कब्ज और गैस से छुटकारा के साथ-साथ डाइजेस्टिव सिस्टम को भी मजबूत बनाया जाता है.

मुंह की बदबू से छुटकारा दिलाता है सूखा आंवला

मुंह या दातों की अच्छे से सफाई न होने के कारण अक्सर बदबू आने लगती है. मुंह और दांतों की बदबू से राहत पाने के लिए सुखे आंवले को चबाए जा सकता है. सूखा आंवला नेचुरल माउथ फ्रेशनर का काम करता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti की यह कार सेल में नंबर 1, कीमत 6 लाख से कम और माइलेज 34 की, जानें शानदार फीचर्स

0

Maruti Wagon R:  मारुति सुजुकी इंडिया में कई फैमिली कार ऑफर करता है। इनमें से एक कार है वैगन आर। यह पिछले दो माह से कंपनी की हाई सेल कार बनी हुई है। आंकड़ों पर गौर करें तो बीते सितंबर माह में इसके कुल 16250 यूनिट्स की सेल हुई थी। फिर अक्टूबर माह में यह बढ़कर 22080 यूनिट्स तक पहुंच गई। दोनों महीने यह कारें की बिक्री में नंबर 1 पर रही है।

67 PS की पावर

इस कार में पेट्रोल और सीएनजी दो इंजन टाइप आते हैं। यह कार कार 341 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है। इसमें फिलहाल बाजार में LXi, VXi, ZXi और ZXi+ चार मॉडल मिलते हैं। कार सड़क पर 67 PS की पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट देती है। Maruti Wagon R शुरुआती कीमत 5.55 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार में ट्यूबलेस टायर का भी ऑप्शन अवेलेबल है।

ये भी पढे़ : तूफानी अंदाज में मार्केट को हिलाने आ रही Yamaha RX 100, डैशिंग लुक देख Hero भी देगी सलामी

दो ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक

कार में 1-लीटर का जानदार इंजन दिया गया है। वैगन आर का टॉप मॉडल 7.43 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसमें दो ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक दिए गए हैं। इसकी सीट को आरामदायक डिजाइन किया गया है। कार में 5-स्पीड गियरबॉक्स आता है।

8 कलर और चार स्पीकर

पेट्रोल पर यह कार 25.19 kmpl तक की माइलेज देती है। वहीं, सीएनजी वर्जन 34.05 km/kg तक की माइलेज निकालता है।  इसमें किसी लग्जरी कार की तरह 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले  लगाया गया है। कार में पार्किंग सेंसर और 8 कलर आते हैं। इस कार में चार स्पीकर के साथ स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो सिस्टम लगाकर दिया गया है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मशरूम से तैयार करें ये शानदार डिश, कोलेस्ट्रॉल भी रहेगा कंट्रोल, पढ़ें रेसिपी

Mushrooms for Health: मशरूम एक ऐसी सब्जी है जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. इसे किसी भी सब्जी के साथ मिलकर बनने पर शानदार स्वाद आता है. मशरूम में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हृदय के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. मशरूम से कई तरह के डिश तैयार किया जा सकते हैं. पिज़्ज़ा, पस्ता, सलाद और सब्जी जैसे कई तरह के चीजों में मशरूम का इस्तेमाल किया जा सकता है.

मशरूम से तैयार करें ये शानदार डिश

मशरूम से कई तरह के डिश तैयार किया जा सकते हैं. सुबह नाश्ते से लेकर रात के खाने तक मशरूम से तैयार किए जाने वाले कई ऐसे डिश हैं जो बेहद ही स्वादिष्ट लगते हैं. मशरूम से तैयार की जाने वाली मसाला वाली सब्जी बेहद ही स्वादिष्ट होती है. सब्जी के अलावा भी मशरूम से कई तरह के शानदार व्यंजन तैयार किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: डाइट में आज ही इन चीजों को कर लें शामिल, सर्दी के दिनों में ठंड की ठिठुरन से मिलेगी मुक्ति

  • पनीर-मशरूम
  • प्याज-मशरुम
  • मशरूम सूप
  • मटर मशरूम

कोलेस्ट्रॉल के लिए फायदेमंद है मशरूम

मशरूम में पाए जाने वाला पोषक तत्व शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियंत्रित करता है. शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल नियंत्रित रहने से हार्ट और शुगर के मरीजों का जोखिम भी कम होता है. मशरूम को डाइट में कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन के रूप में शामिल किया जा सकता है.

वजन को भी कंट्रोल करता है मशरूम

मशरूम में कम मात्रा में कैलोरी पाई जाती है जो वजन कंट्रोल में सहायता प्रदान करता है. प्रोटीन और सोडियम से भरपूर मशरूम के सेवन से लंबे समय तक भूख नहीं लगती है. मशरूम में अत्यधिक मात्रा में फाइबर के तत्व पाए जाते हैं जो लंबे समय तक पेट को भरे रखने का काम करते हैं.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

डाइट में आज ही इन चीजों को कर लें शामिल, सर्दी के दिनों में ठंड की ठिठुरन से मिलेगी मुक्ति

Diet for Winter: सर्दी के मौसम शुरू होते ही कई तरह की बीमारियां परेशान करने लगती हैं. यदि आप भी खुद को उन बीमारियों से बचाकर रखना चाहते हैं तो पोषक तत्वों से भरपूर आहार को अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं. पोषक तत्वों से भरपूर आहार के सेवन से आपकी इम्यूनिटी भी बूस्ट होगी और साथ ही सर्दी के बीमारियों से छुटकारा भी मिलेगी. आइए जानते हैं सर्दी के दिनों में अपने डाइट में किन चीजों को शामिल करने से बीमारियों के साथ-साथ ठंड की ठिठुरन से भी मुक्ति मिलेगी.

सर्दी के दिनों में लहसुन का सेवन

लहसुन में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जिनके सेवन से शरीर की इम्युनिटी बूस्ट होती है. रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन की एक कली चबाने से शरीर को कई तरह के संक्रमण से छुटकारा मिलता है.

ये भी पढ़ें: विटामिन-C की कमी से सेहत को कई नुकसान, नजरअंदाज करने से बढ़ सकती हैं परेशानियां, पढ़ें बचाव

खट्टे फलों का सेवन बेहद जरूरी

सर्दी के दिनों में खट्टे फलों के सेवन से शरीर में कई तरह के पोषक तत्वों की पूर्ति होती है. कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को खट्टे फलों का सेवन अत्यधिक मात्रा में करना चाहिए. अमरूद, संतरा, सेब और अंगूर जैसे खट्टे फलों के सेवन से शरीर में विटामिन-सी की भी पूर्ति होती है.

ठंड की ठिठुरन से राहत दिलाएगा अदरक

अदरक में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. सर्दी के दिनों में अदरक के सेवन से शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है. सुबह अदरक की चाय के सेवन से सेहत को कई तरह के फायदे होते हैं.

सर्दी के दिनों में अंडा है फायदेमंद

सर्दी के दिनों में रोजाना अंडा के सेवन से ठंड की ठिठुरन से राहत मिलती है. अंडा में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सर्दी के दिनों में सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. रोजाना अंडे के सेवन से हड्डियों के साथ-साथ दिमाग भी मजबूत होता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कहीं आप भी नहीं हो रहे Phone Tapping के शिकार, ये हैं संकेत, देखें

0

Phone Tapping Alert: आज के समय में हैकर्स लोगों को तमाम तरह की हैकिंग ट्रिक को अपनाकर उनके स्मार्टफोन में मौजूद पर्सनल इंफॉर्मेशन से लेकर अकाउंट डिटेल चुराकर कुछ ही मिनटों में पूरा अकाउंट खाली कर दे रहे हैं. लेकिन अब तो हैकर्स लोगों के फोन को हैक कर उनके फोन कॉल को रिकॉर्ड पर रख रहे हैं.

Phone Tapping

इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर उसी जरिए मोटा पैसा ऐठ रहे हैं. इसी तरह की एक और हैकिंग ट्रिक Phone Tapping से अब लोगों को फंसाया जा रहा है. तो आइए जानते है कहीं आपका भी फोन तो नहीं टैप किया जा रहा है.

क्या है ये Phone Tapping?

दरअसल, Phone Tapping को लोग Telephone Tapping या फिर Wiretapping के नाम से जानते है. जिसे सरल भाषा में अर्थ समझे तो किसी भी फोन को इंटरनेट के माध्यम से हो रहे उसमें हर एक एक्टिविटी को ट्रैक किया जाता है. अब आप सोच रहे होंगे यह तो कॉल रिकॉर्ड होता है. लेकिन आपको बता दें कि यह कॉल रिकॉर्डिंग से बिल्कुल अलग होता है. इसके लिए किसी थर्ड पार्टी टूल्स का इस्तेमाल करके कॉल रिकॉर्डिंग कर उसे आगे के लिए फॉरवर्ड कर दिया जाता है.

ये हैं संकेत

  • किसी भी स्मार्टफोन टैपिंग से जुड़े कई संकेत मिलते हैं. जैसे कि फोन से टिक-टिक की आवाज आना, पॉपिंग की आवाज आना है.
  • कुछ समय बाद स्मार्टफोन से बिप और रिमाइंडर जैसा नोटिफिकेशन की आवाज आने लगता है तो आप समझ जाएं कि आपका फोन टैप हो चुका है.
  • आपका फोन की बैटरी जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज होने लगेगी.
  • आपका फोन पर असामान्य तरीके से भर भर के मैसेज आने लगेंगे.

ये भी पढ़ें: Gmail पर एक झटके में डिलीट होंगे फालतू के ई मेल, अपनाएं ये तरीका 

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आपको लगता है कि आपका कॉल फॉरवर्ड किया जा रहा है तो आप उसे तुरंत चेक कर लें. इसके लिए आपको *#67# कोड डायल करना होगा. जिसके बाद आपके स्क्रीन पर साफ साफ दिखाई देगा आपको कॉल कहां कहां फॉरवर्ड की जा रही है.
  • अगर आपको लग रहा है कि स्मार्टफोन टैप किया जा रहा है तो आप बिना देरी के फोन की फैक्ट्री रिसेट कर दें.

क्या है कानूनन सही है ?

  • अगर कोई कंपनी कोर्ट से आर्डर लेकर किसी भी व्यक्ति के फोन को टैप करना चाहती है तो उसे अनुमति होती है. इसके अलावा कोई अनजान व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति का फोन टैप नहीं कर सकता है. क्योंकि ये कानूनन अपराध माना जाता है.
  • वहीं अगर कोई कंपनी बिना किसी आदेश के अपने कस्टमर या फिर कोई अनजान व्यक्ति दूसरे के स्मार्टफोन को टैप करता है तो उसे कानूनी अपराध किस श्रेणी में रखा जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

90 किलोमीटर की रेंज, 3 घंटे में चार्ज, यह है धाकड़ ईवी स्कूटर JMT 1000HS

0

Jitendra JMT 1000HS: इलेक्ट्रिक स्कूटरों का युवाओं में बड़ा क्रेज है। बाजार में एक दमदार ईवी स्कूटर है Jitendra JMT 1000H. यह स्कूटर शुरुआती कीमत 97224 हजार रुपये एक्स शोरूम पर आता है। इसमें फिलहाल एक वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। स्कूटर 3 से 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। यह स्कूटर सड़क पर 52 km/hr की टॉप स्पीड देता है।

स्कूटर में डिस्क ब्रेक की सेफ्टी

Jitendra JMT 1000HS एक बार फुल चार्ज होने पर 90 km तक चलता है। स्कूटर में 80 kg का वजन है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। स्कूटर में 1000 पावर की BLDC मोटर मिलती है। यह मोटर हाई परफॉमेंस देती है। यह जल्दी से हीट नहीं होती है। स्कूटर में अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें डिस्क ब्रेक की सेफ्टी मिलती है।

ये भी पढे़ : तूफानी अंदाज में मार्केट को हिलाने आ रही Yamaha RX 100, डैशिंग लुक देख Hero भी देगी सलामी

एंटी थेफ्टी अलॉर्म और कीलेस एंट्री

स्कूटर की लंबाई 1870 एमएम की है, इसकी चौड़ाई 1100 एमएम और हाइट 690 एमएम की मिलती है। इसमें आरादायक सीट मिलती हैं। इसे कम हाइट वाले लोग भी आसानी से चला सकते हैं। स्कूटर की ग्राउंड क्लीयरेंस 175 एमएम की है, जिससे खराब रास्तों पर यह आसानी से निकल जाता है। इसमें सेंट्रल लॉकिंग, एंटी थेफ्टी अलॉर्म कीलेस एंट्री मिलती है।

मोबाइल चार्ज होगा

स्कूटर में यूएसबी चार्जर है, जिससे आप अपना मोबाइल या अन्य डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। इसमें रिवर्स मोशन का ऑप्शन है। स्कूटर में बड़ा हैंडलबार, गोल लाइट और इंडिकेटर दिए गए हैं। स्कूटर का फ्रंट स्टाइलिश लुक में बनाया गया है। स्कूटर में ट्यूबलेस टायर और साइड स्टैंड दिए गए हैं। यह कंपनी का हाई स्पीड स्कूटर है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

नॉर्थ ईस्ट के इन 5 राज्यों में कम खर्चे में घूमने का मौका दे रहा IRCTC,15 दिन का होगा टूर,देखें डिटेल 

0

IRCTC North East Tour Package: आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए समय-समय पर एक से बढ़कर एक टूर पैकेज लाती रहती है इसी क्रम में आईआरसीटीसी के  5 राज्यों की सैर करने वाला एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर के आई है.इस टूर पैकेज के खर्चे में आने- जाने,रहने घूमने के सारे खर्च शामिल होंगे. आईआरसीटीसी ने देखो अपना देश अभियान के तहत इस टूर पैकेज को लांच किया है.

इस दिन से शुरू होगा टूर 

दिल्ली से 16 नवंबर 2023 से ये टूर पैकेज शुरू होगा .आईआरसीटीसी पर्यटकों को मेघालय,असम, अरुणाचल,त्रिपुरा और नागालैंड के खूबसूरत और प्रसिद्ध जगह की सैर करवाएगी. इस टूर  पैकेज के तहत पर्यटकों को 15 दिन और 14 रात इन राज्यों में घूमने और ठहरने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें:Rajasthan Election: आरएलपी ने पांचवी सूची की जारी,इतनी सीटों पर उतारे प्रत्याशी,भाजपा-कांग्रेस की बढ़ी टेंशन

इतना आएगा खर्चा 

इस टूर  पैकेज के तहत अगर आप अकेले फर्स्ट एसी में जाते हैं तो आपको 142310 दिन होंगे. वहीं अगर फर्स्ट एसी में दो लोगों के साथ शेयरिंग में यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति खर्चा घटकर 1,37,115 रुपए हो जाएगा. वहीं अगर फर्स्ट एसी में 3 लोगों के साथ शेयरिंग में यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति खर्च 1,13,270 होगा. सेकंड एसी में अकेले यात्रा करने पर ये खर्चा 1,35,045 रूपए होगा. सेकंड एसी में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो ये खर्चा 1,15,990 होगा.

थर्ड Ac में होगा इतना कम खर्चा

थर्ड एसी में दो लोग अगर एक साथ यात्रा करते हैं तो यह खर्चा ₹7640 हो जाएगा वहीं अगर थर्ड एसी में अकेले यात्रा की जाती है तो उसका खर्चा 87755 रुपए होगा.5 साल से लेकर 11 साल तक के किराया अलग लगेगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

विटामिन-C की कमी से सेहत को कई नुकसान, नजरअंदाज करने से बढ़ सकती हैं परेशानियां, पढ़ें बचाव

Deficiency of Vitamin-C: शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के लिए अलग-अलग तरह के विटामिन और प्रोटीन की जरूरत होती है. किसी भी एक विटामिन या प्रोटीन की कमी के कारण शरीर में कई तरह की समस्याएं बढ़ने लगती हैं. शरीर में विटामिन सी की कमी से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर हो जाती है जिससे कई तरह के रोग बढ़ जाते हैं. आइए जानते हैं शरीर में विटामिन सी की कमी से होने वाली परेशानियों और उनके बचाव…

विटामिन C की कमी से बढ़ते हैं ये रोग

गलत खानपान के कारण शरीर में कई तरह के विटामिन की कमी होने लगती है. शरीर में विटामिन सी की कमी से कई तरह की समस्याएं बढ़ने लगती हैं. शरीर में विटामिन सी की कमी के कारण हार्ट अटैक का जोखिम भी बढ़ जाता है. लेकिन कुछ ऐसी समस्याएं हैं जो शरीर को एकदम लाचार बना देती हैं. शरीर में विटामिन सी की कमी से होने वाली परेशानियां…

ये भी पढ़ें: मच्छरों के आतंक से हैं परेशान तो आज ही ट्राई करें ये देशी उपाय, मिनटों में हो जाएंगे छू-मंतर

  • मसूड़े से खून आना
  • शरीर में थकावट
  • जोड़ों का दर्द
  • मोटापा
  • घाव का लंबे समय बाद ठीक होना
  • बालों का झड़ना

विटामिन-सी की पूर्ति के लिए खाएं ये चीजें

शरीर में विटामिन सी की पूर्ति के लिए कई तरह के खाद्य पदार्थों का सेवन किया जा सकता है. आमतौर पर खट्टे फलों के सेवन से शरीर में विटामिन सी की पूर्ति तेजी से होती है. हरी साग सब्जियां विटामिन सी की पूर्ति के लिए बेहद ही फायदेमंद होती हैं. किवी के सेवन से शरीर में विटामिन सी की पूर्ति तेजी से होती है. नींबू, संतरा और स्ट्रॉबेरीज जैसे फलों के सेवन से शरीर में विटामिन सी की कमी पूरी होती है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tata की नई 5 सीटर SUV, निकाल देगी MG और Hyundai की हेकड़ी, जानें कीमत

0

Tata Curvv EV: टाटा मोटर्स अपनी कारों में नए प्रयोग के लिए जाना जाता हैँ। कंपनी किफायती दाम में लग्जरी फीचर्स और हाई माइलेज कारें ऑफर करती है। इसी सेगमेंट में कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार तैयार की है। इस कार का नाम है Tata Curvv EV. यह कार 20 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस तक मिलेगी।

अलॉय व्हील और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

यह ईवी कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 500 किलोमीटर तक चलेगी। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की लॉन्च डेट और फीचर्स के बारे में खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार मार्च 2024 तक पेश हो सकती है। कार में अलॉय व्हील और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढे़ : तूफानी अंदाज में मार्केट को हिलाने आ रही Yamaha RX 100, डैशिंग लुक देख Hero भी देगी सलामी

कार Ziptron EV पावरट्रेन

Tata Curvv EV कंपनी की कूपे कार होगी। इस लग्जरी कार में कुल पांच सीट होंगी। यह एसयूवी सेगमेंट की कार होगी, जिसमें कई डैशिंग कलर ऑफर किए जाएंगे। Tata ने इसे नए Gen2 platform पर तैयार किया है। यह कार Ziptron EV पावरट्रेन पर तैयार की गई है, जिससे इसे हाई पावर मिलेगी और चलते हुए यह स्पीड जेनरेअ करेगी। कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो सी और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

50.3kWh का बैटरी पैक

बाजार में इसकी टक्कर MG ZS EV and Hyundai Kona Electric से होगी। MG ZS EV की बात करें तो यह कार शुरुआती कीमत 22.88 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में तीन वेरिएंट आते हैं। इस पांच सीटर कार में 50.3kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसमें 177PS का पावर और 280 Nm का टॉर्क मिलता है। कार सिंगल चार्ज पर 461km की रेंज देता है।  

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

तूफानी अंदाज में मार्केट को हिलाने आ रही Yamaha RX 100, डैशिंग लुक देख Hero भी देगी सलामी

0

Yamaha RX 100 : पिछले कुछ दिनों से यामाहा आरएस 100 (Yamaha RX 100) काफी चर्चा में बनी हुई है. कहा जा रहा है कि आने वाली ये बाइक युवाओं के दिलों पर राज करने वाली है. इस बाइक में शानदार फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. इतना ही नहीं इसकी कीमत 1.5 लाख रुपए के आस पास होगी. ऐसे में चलिए इसके बारे में जानते हैं….

Yamaha RX 100 को काफी पहले पेश किया गया है. इस समय लोगों को इसका लुक इतना अधिक पसंद आया कि ये एक बार फिर से डिमांड में आ गई है. और यही कारण है कि कंपनी इसको लॉन्च करने की योजना बना रही है. कहा जा रहा है कि घरेलू बाजार में इसे वर्ष 2025 तक लाया जाएगा.

ये भी पढे़ : ₹21 हजार के बंपर छूट पर खरीदें हाइटेक फीचर्स वाला ये Electric Scooter, लुक देख मन हो जायेगा गदगद

पुराने मॉडल के समान होगी Yamaha RX 100

बात करें बाइक के डिजाइन के बारे में तो आपको बता दें, इसमें पुराने मॉडल के समान गोल हेडलैंप, घुमावदार फ्यूल टैंक और कई अन्य एलिमेंट्स दिए जाएंगे जो बेशक 80 के दशक वाले RX 100 की याद दिलाएगा. हालांकि इसमें कई आधुनिक फीचर्स जैसे मोनोशॉक, डिजिटल डिसप्ले, एलइडी लाइटिंग आदि मिलेंगे. इसका डिजाइन देख आने वाली Hero 2.5R Xtunt भी सलामी देगी.

इन बाइक्स के समान होगी

वर्तमान में मौजूद Keeway SR 125, Yamaha FZX और Keeway SR 250 बाइक यामाहा आरएक्स 100 के समान है. बता दें, ये बाइक 100cc इंजन के साथ आयेगी जो अपने कातिलाना लुक से युवाओं के दिलों पर राज करेगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें