Home Blog Page 129

Maruti Suzuki अपनी इस कार पर दे रही बंपर डिस्काउंट, 12 नवंबर से पहले खरीदें वरना बढ़ जायेगी कीमत

0

Maruti Alto K10 : देश में बजट कार की काफी डिमांड है जिस कारण कई कम्पनियां सालों से इस सेगमेंट पर काम कर रही है और ग्राहकों को एक बेहतर विकल्प देने की कोशिश में लगी रहती है. इसी के एक नाम Maruti Alto K10 का भी आता है. बता दें, कम्पनी ने इसे 4.42 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है और अभी इसपर हजारों रुपए का छूट मिल रहा है.

मारुति अल्टो k10 (Maruti Alto K10) को कंपनी ने 7 वेरिएंट और 6 रंगों – सॉलिड व्हाइट, स्काई सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड, एसपीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड में पेश किया है. वही ऑफर की बात करें तो आपको बता दें, इस पर कंपनी ₹30000 रुपए का कैश डिस्काउंट, ₹15000 का एक्सचेंज बोनस और ₹4000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है. यानी कुल मिलाकर कर पर 49000 का छूट मिल रहा है.

ये भी पढे़ : फैमिली को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने का है प्लान, तो आज ही खरीद लाएं ये Sedan कार, मिल रही हजारों की छूट

Maruti Alto K10 : इंजन डिटेल

मारुति सुजुकी ऑल्टो k10 (Maruti Alto K10) में 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 66बीएचपी की पावर और 89एनएम का टॉर्क पैदा करता है. कार के मोटर को फाइव स्पीड मैनुअल यूनिट और एमटी यूनिट के साथ कनेक्ट किया गया है.

12 नवम्बर से पहले करें खरीददारी

यदि आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो मेरे हिसाब से इसे 12 नवंबर से पहले खरीद लेना ही फायदेमंद रहेगा. क्योंकि 13 नवंबर से कंपनी इसकी कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

टॉयलेट की फर्श पर जमे जिद्दी दाग मिनटों में हो जायेंगे छूमंतर, बस सफाई में शामिल कर लें ये 2 चीजें

Toilet Cleaning Tips: भारत में आज लगभग लगभग सभी घरों की बाथरूम में इंडियन टॉयलेट सीट का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन उसे मार्केट में मौजूद तमाम तरह के केमिकल से सफाई करने के बावजूद भी उसमें गंध जमा रहती है. जिसकी वजह से वह हमेशा बदबूदार महकता रहता है.

अगर आपके भी बाथरुम में ऐसा ही कुछ हो रहा है तो आपके लिए यह आर्टिकल बेहद मददगार साबित होने वाला है. क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं. जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनट में आसानी से अच्छी तरीके से सफाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: भूकंप के समय इन बातों का रखें ध्यान, जान-माल की नहीं होगी क्षति, पढ़ें 

सफाई के दौरान बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

अगर आप मार्केट में मौजूद तमाम तरह के केमिकल से बाथरूम सीट की सफाई करते हैं तो आप कुछ दिन उसे यूज न करके कम खर्च में बेकिंग सोडा को खरीद कर उससे सफाई कर सकते हैं. अगर आप बेकिंग सोडा से सफाई करते हैं तो टॉयलेट में मौजूद गंध काफी कम हो जाएगी और 10 से 15 मिनट में आपको पुरानी जैसी चमक वापस मिल जाएगी. लेकिन इसके लिए आप उसे एक बाल्टी में गढ़ा घोलकर बाथरूम के चारों तरफ 10 से 15 मिनट के लिए फैला दें और बाद में उसे पानी डालकर ब्रश से अच्छी तरीके से सफाई कर दें.

बोरिक एसिड का करें इस्तेमाल

बाथरूम की टॉयलेट सीट की सफाई के लिए बोरिक एसिड परफेक्ट ऑप्शन माना जाता है. जो एक ही बार की धुलाई में सालों साल पुरानी जमी हुई गंध को निकाल कर बाहर कर देता है. इसके लिए आपको विनेगर या सादा पानी लेना होगा और उसमे बोरिक एसिड मिलकर सीट के चारों तरफ करीब 10 से 15 मिनट के लिए फैला दें और बाद में उसे पानी डालकर अच्छी तरीके से सफाई कर दें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ब्रिटेन में PM ऋषि सुनक ने हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ मनायी दिवाली, पत्नी अक्षता मूर्ति ने भी जलाए दीये

Britain PM Celebrating Diwali: ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने दीपावली से पहले एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करते हुए हिंदू समुदाय के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हिंदू संस्कृति को शुरुआती दिनों से ही फॉलो करते नजर आ रहे हैं. हिंदू समुदाय के लोगों को दीपावली देते समय अक्षता मूर्ति दीप जलते हुए भी नजर आयीं.

Britain PM

ब्रिटिश PMO ने ट्विटर पर लिखी ये बात

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के दीपावली संदेश को ब्रिटिश पीएमओ के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि आज प्रधानमंत्री ने डाउनिंग स्ट्रीट में हिंदू समुदाय के लोगों के साथ दीपावली मनाया. इस दौरान उन्होंने हिंदू समुदाय के लोगों को दीपावली की शुभकामना भी दी.

दिल्ली के अक्षरधाम में किया था दर्शन

अभी हाल ही में जी-20 सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ भारत आए थे जहां उन्होंने पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर में दर्शन भी किए. अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक में खूब सुर्खियां बटोरी थी.

ये भी पढ़ें: दीपावली की शाम तैयार करें ये शानदार पकवान, पटाखा भूल खाने पर ध्यान देंगे बच्चे

व्यस्त शेड्यूल में हिंदुत्व के लिए निकालते हैं समय

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने बिजी शेड्यूल से हिंदुत्व के लिए समय निकालकर पूजा करते हुए अक्सर नजर आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक साउथेम्पटन के मंदिर में नियमित रूप से पूजा करने जाते हैं.

ऋषि सुनक ने ‘जय श्री राम’ का लगाया था नारा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हाल ही में लंदन में आयोजित मोरारी बापू की कथा में भाग लेने पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने जय श्री राम के नई भी लगाए थे. इस दौरान ब्रिटेन के कई लोग ऋषि सुनक पर हमलावर भी होते हुए दिखाई दिए. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा ”ब्रिटेन की जनता की आवाज सुनकर उसका अपमान कर रहे हैं.”

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Paytm ने यूजर्स को दिया दिवाली का तोहफा,मिलेंगे इतने फ्री मूवी टिकट,ऐसे उठाएं लाभ 

0

Paytm Offer: अगर आप फ्री में मूवी टिकट पाना चाहते हैं तो पेटीएम आपके लिए एक खुशखबरी लेकर के आया है जी हां पेटीएम में ऐलान किया है कि अगर कोई ग्राहक यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड के द्वारा भुगतान करेगा तो उसे पेटीएम की तरफ से दो मूवी वाउचर गिफ्ट किए जाएंगे.

इतनी कीमत के होंगे मूवी वाउचर 

पेटीएम द्वारा जो दो मूवी वाउचर गिफ्ट किए जाएंगे उनकी कीमत ₹500 होगी यानी एक मूवी वाउचर की कीमत ₹250 होगी. पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रवक्ता के मुताबिक यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट करने पर हम अपने यूजर्स को गिफ्ट देकर यूपीआई पेमेंट को बढ़ावा देने का चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले धड़ल्ले से बिक रहे ये 5 Smartphone, बैटरी और कैमरा भी है धांसू, देखें कीमत

ऐसे उठाएं लाभ 

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो उसे पेटीएम के द्वारा यूपीआई से लिंक कर लें और उसके बाद सामान खरीदने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान करें. अगर आप गिफ्ट वाउचर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए पेटीएम के अंदर जाकर मूवी टिकट के विकल्प पर जाना होगा उसके बाद जवाब टिकट ले तो प्रोमो कोड को भरें.ध्यान देने योग्य बात है कि एक यूजर केवल एक ही बार इस सुविधा का लाभ उठा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

दीपावली की शाम तैयार करें ये शानदार पकवान, पटाखा भूल खाने पर ध्यान देंगे बच्चे

Tasty Recipe on Diwali Night: देशभर में दीपावली की धूम अब दिखने लगी है. लोग अपने-अपने घरों और दुकानों की साफ-सफाई के साथ-साथ सजाने में लग गए हैं. हिंदू परंपरा के अनुसार दीपावली के दिन नई चीजों को खरीदने की परंपरा है. नई चीजों को खरीदने की खुशी में घर पर कई तरह के पकवान तैयार किए जाते हैं. वैसे तो घर पर पूड़ी, कचौड़ी और सब्जी तो बनते ही रहती है लेकिन बच्चों को दीपावली के दिन कुछ खास तरह के पकवान बनाकर खिलाना चाहिए.

बच्चों के लिए ट्राई करें छोले-भटूरे

दीपावली के दिन बच्चों को छोले भटूरे बनाकर खिलाया जा सकता है. हालांकि छोले भटूरे का अत्यधिक मात्रा में सेवन से स्वास्थ्य को नुकसान जरूर होता है लेकिन उसके साथ सलाद जरूर परोसना चाहिए. छोले-भटूरे तैयार करने के लिए मैदा, तेल, बेकिंग पाउडर, दही, चना और कई तरह के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें: दिवाली में जलाएं इस तेल के दीये, घर से दूर हो जाएंगी ये परेशानियां

दिवाली के दिन बनाएं इडली सांभर

दीपावली की शाम बच्चों को इडली सांभर भी परोसा जा सकता है. इडली सांभर के साथ नारियल की चटनी बच्चों को खूब पसंद आता है. इडली-सांभर तैयार करने में लगभग 45 मिनट का समय लग सकता है. इडली सांभर तैयार करने के लिए मैदा, तेल, बेकिंग पाउडर, कच्चा नारियल सहित कई तरह के व्यंजनों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

दिवाली की बच्चों को खिलाएं समोसा

बच्चों को समोसा बेहद ही पसंद होता है. दीपावली की शाम नाश्ते में बच्चों को समोसा भी भरोसा जा सकता है. घर पर समोसा तैयार करने के लिए आलू के बने मसाले को मैदा के साथ एक खास तरह का शेप देकर तेल में तल दिया जाता है. अच्छे से तलने के बाद बच्चों को नाश्ते में समोसा परोसा जा सकता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

फैमिली को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने का है प्लान, तो आज ही खरीद लाएं ये Sedan कार, मिल रही हजारों की छूट

0

Honda Amaze : अगर बात फैमिली कार की आएं और होंडा का नाम पीछे छूट जाएं! ऐसा भला हो सकता है क्या? जी हां! आपको बता दें, होंडा ने घरेलू बाजार में अब तक कई बेहतरीन और किफायती फैमिली सेडान कार को पेश किया है. इसी में एक नाम Honda Amaze का भी आता है. बता दें, कंपनी की ये सेडान कार दिखने में खूबसूरत होने के साथ साथ बढ़िया परफार्मेंस भी ऑफर करती है. वहीं, इन दिनों इसपर जबरदस्त ऑफर भी दिया जा रहा है. जिसका लाभ उठाकर आप हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं…

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि दिवाली को ताक पर रखते हुए सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों पर बंपर छूट ऑफर कर रही है. इसी भी होंडा भी अपनी Amaze कार पर 67 हजार रुपए का छूट दे रही है जो कुछ इस तरह से है… Honda Amaze पर ₹25000 का कैश डिस्काउंट, ₹3000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट, ₹4000 का क्वालिटी बोनस, 15000 रुपए का कार एक्सचेंज बोनस और ₹20000 का स्पेशल कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है.

ये भी पढे़ : Honda City पर मिल रही ₹88,651 का बंपर छूट, इस दिन से पहले करें खरीददारी, वरना मलते रह जायेंगे हाथ

कब तक मान्य है ये ऑफर

यदि आप भी अपनी फैमिली के साथ लॉन्ग ड्राइव या पिकनिक पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसे नवंबर महीने में खरीद लेना बेहतर होगा. क्योंकि कंपनी का ये ऑफर 30 नवंबर तक ही चलने वाला है. इसके बाद आप इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

इन फीचर्स से लैस है ये Honda Amaze

होंडा‌ अमेज में 7 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, क्रूज कंट्रोल, एलइडी प्रोजेक्टर हैडलाइट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, रिव्यू कैमरा और 420 लीटर का बूट स्पेस आदि मिलता है. वहीँ इसकी कीमत 7.10 – 9.86 लाख रूपये है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 NZ vs SL: न्यूज़ीलैंड ने जीता मुकाबला, सेमीफाइनल की ओर बढ़ाया कदम

0

World Cup 2023 NZ vs SL: भारत की मेजबानी में आज श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच अहम मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम का दबदबा दिखा. न्यूज़ीलैंड ने चिन्नास्वामी के मैदान पर टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. वहीं श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के सामने कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाई. इस मुकाबले को न्यूज़ीलैंड ने 5 विकेट से अपने नाम कर विश्वकप के सेमीफाइनल के लिए रह मजबूत कर ली.

कैसी रही पहली इनिंग

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को शुरुआत में ही झटके लगते रहे. हालाकि परेरा ने तूफानी पारी खेलने की कोशिश की लेकिन सामने से कोई सपोर्ट नही मिला. 70 रनों का आंकड़ा छूते छुते श्रीलंका ने अपने 5 विकेट गवा दिए थे. कोई भी बल्लेबाज न्यूज़ीलैंड के बॉलिंग अटैक के आगे टिक नही पा रहा था. 128 रनो पर टीम ने 9 विकेट खो दिए थे. तभी दीक्षाना और मधुशंका ने पारी को संभालते हुए टीम का स्कोर 170 रनो के पार पहुंचाया. इस म्यूबल में बोल्ट ने शानदार 3 विकेट चटकाए.

ये भी पढे़ :World Cup 2023 RSA vs AFG: अफ़ग़ानिस्तान ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन

न्यूज़ीलैंड ने जीता मुकाबला

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के ओपनर्स से शुरू से ही अटैकिंग खेलना शुरू कर दिया. न्यूज़ीलैंड के ओपनर कॉनवे और रविंद्र ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. कॉनवे ने 45 तो वहीं रविन्द्र ने 42 रनो की अहम पारी खेली. वहीं कप्तान केन इस मुकाबले में कुछ खास नही कर पाए वह महज 14 रन बना पवेलियन लौट गए. वहीं मिचेल ने 43 रनो का अहम योगदान दिया. श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने 2 विकेट निकाले.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Volkswagen की इस बिग साइज कार में लग्जरी फीचर्स, 19 की माइलेज, कीमत 12 लाख से कम

0

Volkswagen  Taigun: फॉक्सवैगन अपनी कारों में सॉलिड बिल्ड क्वालिटी के लिए जाना जाता है। कंपनी की एसयूवी सेगमेंट की स्मार्ट कार है Taigun. इस सुपर स्टाइलिश कार में 19.87 kmpl की माइलेज मिलती है। कार शुरुआती कीमत 11.62 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। कार में बड़े टायर साइज मिलते हैं।

190 kmph की टॉप स्पीड

यह हाई स्पीड कार है, यह कार सड़क पर 190 kmph की टॉप स्पीड देती है। कार 9.1 सेकंड में 100 kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दो टाइप के ट्रांसमिशन आते हैं। ऑटोमैटिक में मैनुअल के मुकाबले अधिक थकान नहीं होती है। कार में 188 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस है। जिससे यह गड्ढों में स्मूथ राइड देती ।

1498 cc का पेट्रोल इंजन

इस बिग कार की लंबाई 4221 mm, चौड़ाई  1760 mm और व्हीलबेस 2651 का है। बड़े व्हीलबेस से इसे संकरी जगहों से मोड़ना और पहाड़ों पर चलाना आसान है। इस न्यू जनरेशन की कार में कुल पांच वेरिएंट आते हैं। यह कार 999 से लेकर 1498 cc तक पेट्रोल इंजन में ऑफर की जा रही है। कार में अलॉय व्हील मिलते हैं।

ये भी पढे़ : Honda City पर मिल रही ₹88,651 का बंपर छूट, इस दिन से पहले करें खरीददारी, वरना मलते रह जायेंगे हाथ

9 कलर ऑप्शन मिलते हैं

कार में एलईडी हेडलैंप और डीआरएल दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को एन्हांस करते हैं। Volkswagen  Taigun में 5 सीटर कार है इसमें 16 इंच के ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। कार का टॉप मॉडल 21.10 लाख रुपये में मिलता है। कार में 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

यह कार फैमिली के लिए सुपर सेफ है। इसे Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है। कार में 250 Nm का टॉर्क मिलता है। कार को हाई क्लास लुक देने के लिए इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  

दिवाली में जलाएं इस तेल के दीये, घर से दूर हो जाएंगी ये परेशानियां

Oil Lamp in Diwali: दीपावली के दिन घर में दीया जलाने के विशेष महत्व है. दीया जलाने से घर में मौजूद कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं. हालांकि दीया जलाने को लेकर तेल की कई तरह की प्रार्थना लोगों के मन में हमेशा बनी रहती है. अलग-अलग तरह के तेल के दीये जलाने से अलग-अलग फायदे बताए जाते हैं. आईए जानते हैं दीपावली के दिन किस तेल के दीये जलाने से घर से परेशानियां दूर होती है.

Diya

घी के दीये जलाने से दूर होती है परेशानियां

दीपावली के दिन घी के दीये जलाने से घर से कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं. दरअसल घी में कई तरह के तत्व पाए जाते हैं जो घर में अदृश्य परेशानियों का नाश कर देती है. यदि आप भी दीपावली के दिन घी के दीए जलते हैं तो घर से कई तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.

ये भी पढ़ें: दिवाली में प्रेगनेंसी के दौरान भूलकर भी ना जलाएं पटाखे, शिशु की बढ़ सकती है परेशानी

दिवाली में मिट्टी के दीये का है विशेष महत्व

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारा शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है इसलिए दिवाली के दिन मिट्टी का दीया जलाया जाता है. मिट्टी के दीपक जलाने से अष्ट लक्ष्मी की कृपा मिलती है. मिट्टी का दीया शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक होता है.

इस तेल के भी जलाए जा सकते हैं दीये

दीपावली के दिन अलग-अलग तेल से दीया जलाने को लेकर कई मान्यताएं हैं. घर के पूजा घरों या बाहर घी के अलावा, सरसों तेल, तील तेल और चमेली तेल के भी दीये जलाए जा सकते हैं. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सभी तरह के तेल के दीये जलाने से घर में एक साथ कई तरह के दिव्य शक्तियों का वास होता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी सहित गुजरात की इन प्रसिद्ध जगहों पर घुमाएगा IRCTC,कम खर्चे में लॉन्च किया ये टूर पैकेज

0

IRCTC Gujarat Tour Package: आईआरसीटीसी देश के विभिन्न राज्यों में पर्यटकों को किफायती दाम में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक टूर पैकेज को लॉन्च करती रहती है .ऐसे पर्यटक जो कि गुजरात के ऐतिहासिक स्थलों पर जाना चाहते हैं और उसकी खूबसूरती का आनंद उठाना चाहते हैं उनके लिए आईआरसीटीसी ने एक टूर पैकेज लॉन्च किया है.आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से बताते हैं.

इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका

इस टूर पैकेज की शुरुआत अहमदाबाद से 17 नवंबर को होगी. टूर पैकेज के तहत पर्यटकों को गुजरात के स्टैचू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ मंदिर, राजकोट, द्वारका और अहमदाबाद के प्रसिद्ध स्थान पर घुमाया जाएगा. इस टूर पैकेज के तहत पर्यटकों को हैदराबाद से अहमदाबाद फ्लाइट से ले जाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दीपावली की शाम तैयार करें ये शानदार पकवान, पटाखा भूल खाने पर ध्यान देंगे बच्चे

इतने दिन रहने का मिलेगा मौका

टूर के दौरान पर्यटकों को 7 दिन और 6 रात रुकने का मौका मिलेगा.टूर पैकेज के तहत पर्यटकों को जाने के बाद एक रात अहमदाबाद,एक रात सोमनाथ, एक रात बड़ोदरा, एक रात केवड़िया और 2 रात द्वारका में रुकवाया जाएगा. टूर के दौरान पर्यटकों को ब्रेकफास्ट डिनर और एसी बसों से घूमने की सुविधा दी जाएगी.

इतना आएगा खर्चा

इस टूर पैकेज में आने वाले खर्च की बात करें तो अगर आप अकेले जाते हैं तो 49500 आपको देने होंगे.वहीं अगर दो लोगों की शेयरिंग में आप जाते हैं तो यह खर्चा कम होकर 36750 हो जाएगा. वहीं अगर तीन लोगों की शेयरिंग में आप जाते हैं तो आपको मात्र 35300 देने होंगे. 5 साल से लेकर 11 साल का बच्चा अगर आपके साथ जाता है तो आपको उसके लिए बेड लेने पर 31900 देने होंगे. अगर आप बेड नहीं लेते हैं तो आपको 30050 रुपए देने होंगे. आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप ज्यादा जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ ही आप टूर की बुकिंग भी यहीं से कर सकते हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें