Indian Railways: होली का त्यौहार भारत में मनाया जाने वाला वह प्रमुख त्यौहार है जिस पर करोड़ों भारतीय अपने घरों पर जाते हैं और इस घर जाने के सफर में भारतीय रेलवे (Indian Railways) उनका सबसे बड़ा सहारा होता है. लेकिन भारतीय रेलवे ने इन यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए होली से पहले कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने लखनऊ (Lucknow)और गोरखपुर(Gorakhpur) रेल डिवीजन के बीच चल रहे काम के कारण इन ट्रेनों को रद्द किया है. आइए आपको डिटेल में ये बताते हैं कि कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द की गई हैं.
लखनऊ डिवीजन के PRO महेश गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यात्री सुविधाओं में सुधार को ध्यान में रखते हुए ही इन ट्रेनों को रद्द किया गया है.PRO महेश गुप्ता के अनुसार लखनऊ और गोरखपुर रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आने वाले Daliganj- Badshahnagar-Gomtinagar-Malhaur रूट के बीच चल रहे काम के कारण निम्न ट्रेनों को रद्द किया गया है.
डायवर्ट किए जाने वाली ट्रेनें
– 15009: Gorakhpur- Mailani Express (गोरखपुर- मैलानी एक्सप्रेस) – 20 फरवरी से तीन मार्च
– 15010: Mailani- Gorakhpur Express (मैलानी- गोरखपुर एक्सप्रेस) – 21 फरवरी से 4 मार्च
– 05492: Mailani- Sitapur Express (मैलानी-सीतापुर एक्सप्रेस)- 1 मार्च से 3 मार्च
– 05491: Mailani- Sitapur Express (मैलानी-सीतापुर एक्सप्रेस)- 1 मार्च से 3 मार्च
– 22532: Mathura-Chhapra Express (मथुरा-छपरा एक्सप्रेस) – 20 फरवरी, 24 फरवरी, 27 फरवरी और 1 मार्च से 3 मार्च तक
– 22531: Chhapra-Mathura Express (छपरा-मथुरा एक्सप्रेस) – 20 फरवरी, 24 फरवरी, 27 फरवरी और 1 मार्च से 3 मार्च तक
इस जानकारी को आप दूसरों तक जरूर पहुंचाएं जिससे उन्हें किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें : Indian Railways: त्यौहार पर जाना है घर, तो मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें कैसे