Cricket World Cup Final 2023: कल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम द्वारा दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम को हराने के बाद के बाद तय हो चुका है कि विश्व कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को देखने के लिए बीसीसीआई द्वारा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित कर दिया गया है.
ये नेता भी होंगे शामिल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज को आमंत्रण भेज दिया गया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मॉल्स भी ऑस्ट्रेलिया और भारत के फाइनल मैच को देखने के लिए आने की संभावना है. हालांकि अभी तक ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा इस आमंत्रण को स्वीकार करने की जानकारी नहीं मिली है.
ये भी पढे़ : World Cup 2023 IND vs NED: भारत से हार के बाद खत्म हुआ नीदरलैंड का सफर, स्कॉट ने भारत को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
पहले भी ऑस्ट्रेलियाई पीएम देख चुके हैं भारत में मैच
बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच को भी देखने के लिए गए थे जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके साथ स्टेडियम में मौजूद रहे थे.बता दें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डेढ़ लाख दर्शकों को बैठने की क्षमता है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें