Independence Day Songs: स्वतंत्रता दिवस के दिन लोग अपने-अपने अंदाज में 15 अगस्त का दिन मानते हैं। अगर आप एक भारतीय हैं और अपना 75 व स्वाधीनता दिवस मनाने जा रहे हैं, तो देशभक्ति गाने जरूर सुने। 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी। एक बार फिर आजादी के जोश को जिंदा करने के लिए स्वतंत्रता दिवस के ये गाने आपको अपने देश के लिए भावुक कर देंगे। अगर आप 15 अगस्त के दिन घर पर हैं तो इन भक्ति में गीतों के साथ आप आजादी के रंग में रंग सकते हैं। अभी हाल ही में बॉलीवुड में कुछ ऐसी देशभक्ति गीत रिलीज हुए हैं जिसे सुनने के बाद इंसान के अंदर जोश और देशभक्ति की भावना जाग उठती है।
तेरी मिट्टी
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म केसरी का गाना तेरी मिट्टी आजादी के जश्न के लिए बेस्ट है। बी प्राक का यह गाना उन जवानों को समर्पित है जो अपने देश के लिए अपनी जान दे देते हैं। इस गाने को यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
भारत
अगर आप आजादी के मौके पर कुछ मधुर और कर्णप्रिय गाने सुनना चाहते हैं तो भारत गाना आपके लिए परफेक्ट है। मणिकर्णिका फिल्म के इस गाने को शंकर महादेवन ने गाया है और संगीत शंकर एहसान लॉय ने दिया है। इस गाने के बोल मशहूर लेखक प्रसून जोशी ने लिखे हैं.
ए वतन
फिल्म राजी के गाने ऐ वतन ने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है। इस गाने को सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है. देशभक्ति के मौके पर आपको ये गाना जरूर सुनना चाहिए.
जग्गा हिंदुस्तान
15 अगस्त के दिन आप अक्षय कुमार का यह गाना सुन सकते हैं अक्षय कुमार की गोल्ड फिल्म का गाना जब का हिंदुस्तान अमान मलिक और केके ने गाया था देश भक्ति के रंग में रंगने के लिए और देश के प्रति अपनी भावना व्यक्त करने के लिए आप यह गाना सुन सकते हैं।