Amitabh Bachchan Fees: रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सालों से चला आ रहा है। यह शो दर्शकों को भी बहुत पसंद है। साल 2000 में केबीसी की शुरुआत हुई थी। इसके सबसे पहले सेवन को खूब ज्यादा सराहा गया था शुरुआत में शो के पहले सीजन की पुरस्कार राशि एक करोड़ थी। कौन बनेगा करोड़पति टीवी पर शुरू होते ही दर्शन समय से पहले ही इस शो का इंतजार करने लग जाते हैं। इस शो में अब तक बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो करोड़ों की पुरस्कार राशि जीत कर गए हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इस एपिसोड के लिए अमिताभ बच्चन कितनी फीस लेते हैं चलिए जानते हैं।
हर एपिसोड के कितने रुपए चार्ज करते हैं अमिताभ
कौन बनेगा करोड़पति फेमस शो है जिसके लिए अमिताभ बच्चन मोटी कमाई करते हैं। साल 2005 में सीजन 2 में पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी गई थी वही सीजन 3 तक यह राशि तय रही। 2013 के बाद पुरस्कार राशि में इजाफा हुआ और राशि बढ़ाकर 7 करोड़ कर दी गई। यह तो बात बोली सोकर प्राइस मनीष जी अब हम बात करेंगे शो के होस्ट अमिताभ बच्चन हर सीजन में कितनी फीस चार्ज करते हैं। 6 से 7 वें सीजन में 1.5 से 2 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
ये भी पढ़ें- Sara Ali Khan Birthday : इतनी कम उम्र में जोरदार अभिनय से किन फिल्मी सितारों को टक्कर देती है सारा,जानें
पहले सीजन की इतनी कमाई
जब केबीसी का पहला एपिसोड आया था तब अमिताभ बच्चन की नौवे सीजन में 2.6 करोड़ रुपए लिए थे उसी क्षण में क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस विद्या बालन बैलेंस हॉट सीट पर बैठे हुए नजर आए थे वही दसवीं सीजन तक पहुंचते-पहुंचते अमिताभ बच्चन ने 3 करोड रुपए चार्ज किए उस साल आयुष्मान खुराना और आमिर खान के रूप में आए थे।
आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें