UPSC Exam 2023: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज(UPSC ESE Exam) के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा 2023 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम को देने वाले हैं वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर ईएसई मुख्य परीक्षा 2023 का टाइम टेबल चेक कर सकते हैं.
इस तारीख को होंगे एग्जाम
इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की मुख्य परीक्षा 25 जून 2023 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 2 सीटिंग में ली जाएगी. सुबह की पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर की पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. वहीं, उम्मीदवार परीक्षा की टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: JKPSC Recruitment 2023: चिकित्सा विभाग में नौकरी करने का सपना होगा पूरा, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन, तुरंत पढ़ें
UPSC Exam 2023 : ऐसे करें टाइम टेबल चेक
- जिन उम्मीदवार से इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज ओपन होने के बाद यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा 2023 टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई पीडीएफ खुल कर आ जायेगा.
- जिसमें उम्मीदवार परीक्षा संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- अगर आप चाहे तो इस पीडीएफ को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
- भविष्य के संदर्भ में इसका हार्ड कॉपी भी निकलवा सकते हैं.
आपके लिए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें