SBI RBO Recruitment 2023 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रिटायर्ड बैंक ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक है, वे वे एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट फैसिलिटेटर पद के लिए हैं और इसके लिए केवल एसबीआई के रिटायर्ड ऑफिसर ही आवेदन कर सकते हैं
SBI के इतने पदों पर होगी भर्ती
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आरबीओ के कुल 868 पद पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए हैं. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 10 मार्च से शुरू कर दी गई है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है. ये भर्तियां देशभर के विभिन्न शहरों के लिए निकाली गई है. ऐसे में आप भी बिना देर किए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती के लिए जरूरी पात्रता
वैसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें एसबीआई और ई-एबीस से रिटायर्ड होना अनिवार्य है. साथ ही इन पदों के लिए आवेदन केवल वही बैंक कर्मचारी कर सकते हैं, जो 60 साल की उम्र में बैंक की सर्विस पूरी होने पर ही सही तरीके से रिटायर हुए हों. जिन्होंने वॉल्येंट्री रिटायरमेंट लिया, रिजाइन किया या जिन्होंने किसी वजह से बैंक छोड़ा, ऐसे कैंडिडेट्स आवेदन नहीं कर सकते हैं.
SBI RBO Recruitment: शैक्षिक योग्यता और सैलरी
ऐसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और वे बैंक से रिटायर्ड हैं, तो उनके किया किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं की गई है.वही बात करें सैलरी की तो बता दे अगर आपका इन पदों पर भर्ती के लिए सलेक्शन हो जाता है तो आपको हर महीने मोटी सैलरी मिलेगी.
SBI RBO Recruitment: सलेक्शन प्रोसेस
जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया है, उनकी जानकारी के लिए बता दे, सबसे पहले बैंक की शॉर्टिलिस्टिंग कमेटी ये तय करेगी कि किन पैरामीटर पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाना चाहिए. इसके बाद आपके आवेदन को शॉर्टलिस्ट करके इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. बता दे इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होगा, इसके क्वालीफाइंग मार्क्स बैंक द्वारा तय किए जाएंगे. ऐसे में अगर आप इस परीक्षा में सफल होते हैं, तो आपको बैंक की तरफ से जॉब ऑफर की जायेगी.
ये भी पढ़ें : खुशखबरी! युवाओं की आ जाएगी मौज,2023 में 8 लाख से अधिक नौकरियां देगा डिजिटल सेक्टर,पढ़ें पूरी डिटेल