Sarkari Naukari: आज देश की 30 फीसदी युवा भारत माता की सेवा करना चाहते हैं, जिसके कारण वह दिन रात मेहनत कर आर्मी, सीआरपीएफ (CRPF) बनते हैं हैं. हाल ही में सीआरपीएफ ने उम्मीदवारों के लिए हजारों पदों पर आवेदन जारी किया था. एक बार फिर से उम्मीदवारों को एक और मौका देते हुए एएसआई एवं हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है.
इसमें एएसआई के 143 एवं हेड कांस्टेबल के 1315 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित थी. जिसे सीआरपीएफ ने बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट जल्द ही सीआरपीएफ के ऑफिशियल वेबसाइट crpfindia.com पर जाकर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. वरना अंतिम दिनों में आपको फॉर्म भरने में दिक्कत हो सकती है.
Sarkari Naukari: कौन कर सकता है आवेदन
सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल एवं एएसआई भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास 12 वीं की डिग्री होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है. साथ ही उम्मीदवार की टाइपिंग स्पीड भी निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें: Notice Period Rules: इस्तीफे के बाद नोटिस पीरियड सर्व करने से रिलेटेड नियम जानें, नहीं होगा नुकसान