SAIL Recruitment 2023 : हाल ही में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर बंपर वेकेंसी निकाली थी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सेल की ऑफिशियल वेबसाइट sailcareers.com. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, आवेदनकर्ता को सलाह दी जाती है कि वे लास्ट डेट से पहले ही अप्लाई कर दें. वरना आप पीछे भी छूट सकते हैं.
पदों का विवरण
एग्जीक्यूटिव वैकेंसी 27 पद | 27 पद |
कंसल्टेंट | 10 पद |
मेडिकल ऑफिसर | 10 पद |
मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक) | 3 पद |
असिस्टेंट मैनेजर (सेफ्टी) | 4 पद |
नॉन-एग्जीक्यूटिव वैकेंसी | 214 पद |
ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी | 87 पद |
अटेंडेंट कम टेक्निशियन ट्रेनी | 8 पद |
माइनिंग सरदार | 50 पद |
अटेंडेंट कम टेक्निशियन ट्रेनी | 34 पद |
माइनिंग मेट | 20 पद |
सर्वेयर | 6 पद |
माइनिंग फोरमैन | 9 पद |
SAIL Recruitment 2023 :जरूरी पात्रता
वैसे उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता पदों के हिसाब से अलग अलग तय की गई है. जिसकी जानकारी आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन के माध्यम प्राप्त कर सकते हैं.
SAIL Recruitment 2023 :आवेदन शुल्क
इन पदों का आवेदन शुल्क भी पदों के अनुसार तय की गई है. एग्जीक्यूटिव पोस्ट (E-3 और E-1) के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस 700 रुपये देने होंगे ग्रेड S-3 पोस्ट्स के लिए उम्मीदवार को फीस 500 रुपये देने पड़ेंगे. वहीं, ग्रेड S-1 पदों के लिए कैंडिडेट्स को 300 रुपये आवेदन शुल्क देने पड़ेंगे.
आपके लिए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें