सीटीईटी की परीक्षा की देने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार अब खत्म हो गया, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 18 अगस्त 2023 को CTET के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऐसे में आवेदक आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) ऑनलाइन चेक कर सकते है. इसके अलावा जिन्होंने 27 अप्रैल 2023 से लेकर 26 मई 2023 तक आवेदन करके फीस भी जमा कर दिया है. वो सभी कैंडिडेट्स ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है.
ऑफलाइन आयोजित हो रही परीक्षा
CTET परीक्षा 20 अगस्त 2023 को ऑफलाइन आयोजित किया जा रहा है. एग्जाम सेंटर का पूरा डिटेल प्रवेश पत्र पर ही दिया गया है. जिसे आप वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकते है. दरअसल, आवेदन के दौरान जब एग्जाम सिटी का ऑप्शन सेलेक्ट करना होता है और इसी चुने हुए सिटी में एग्जाम सेंटर होगा, जहां आपको ऑफलाइन जाकर परीक्षा देना होगा. हालांकि इससे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर E-Admit card डाउनलोड कर लेना चाहिए और अगर उसे दौरान कोई गलती दिखती है तो सीटीईटी यूनिट को उसके बारे में जरूर सूचित करें.
परीक्षा देने से पहले इन खास बातों का रखना होगा ख्याल
• आवेदक शिफ्ट-1 के लिए सुबह 7:30 बजे करीब परीक्षा शुरू होने से 120 मिनट पहले वहीं शिफ्ट-2 के लिए दोपहर 12:30 बजे से करीब 2 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच अनिवार्य है.
• अगर कोई कैंडिडेट्स सुबह के सिफ्ट 9:00 या फिर दोपहर के सिफ्ट 2:00 बजे के आसपास आता है, तो उसे परीक्षा देने के लिए एंट्री नहीं मिलेगी. परीक्षा न दे पाने की जिम्मेदारी उसी कैंडिडेट्स की होगी.
ये भी पढ़े : Government Job: अब हिंदी-अंग्रेजी के साथ इन 13 भाषाओं में भी सरकारी नौकरी की होगी परीक्षा,पढ़ें डिटेल
एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड
• अगर आप अपना E-Admit card डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा.
• बेवसाइट ओपन होते ही होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर लेना होगा.
• जिसके बाद आपको CTET Admit Card for July 2023 Examination ऑप्शन दिखेगा जिसे क्लिक कर लें.
• अब आपको एक नया पेज दिखेगा जिसे आप ओपन करके मांगी गई सारी जानकारी भर दें और सबमिट बटन पर क्लिक करते ही प्रवेश पत्र आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
• जिसे डाउनलोड करके के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर आप अपने पास रखें और परीक्षा केंद्र पर उसे अपने साथ ले जाएं..
आपके लिए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें