AIIMS INI CET 2023 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली 25 मार्च, 2023 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दिया जायेगा. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम (INI CET) जुलाई 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह एंट्रेंस एग्जाम (AIIMS INI CET 2023) पीजी कोर्सों के लिए आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://mdmsmch.aiimsexams.ac.in/ पर क्लिक करके भी AIIMS INI CET 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दे उम्मीदवारों के लिए 28 मार्च से 31 मार्च, 2023 तक फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो खोल गया है. ऐसे में अगर आपके आवेदन में किसी तरह की गड़बड़ी हो गई है तो आप उसमें सुधार कर सकते हैं.
इस दिन होगा एग्जाम
AIIMS INI CET 2023 परीक्षा के लिए 7 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी. वहीं, एडमिट कार्ड 1 मई, 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. बता दे आईएनआई सीईटी (INI-CET) का आयोजन AIIMS नई दिल्ली, JIPMER पुडुचेरी, NIMHANS बेंगलुरु, PGIMER चंडीगढ़, SCTIMST तिरुवनंतपुरम और अन्य AIIMS (भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, नागपुर, पटना आदि) में PG पाठ्यक्रमों [MD, MS, MCh (6 वर्ष), DM (6 वर्ष), MDS] में एडमिशन के लिए किया जा रहा है.
AIIMS INI CET 2023 : ऐसे करें आवेदन
- AIIMS INI CET 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
- होमपेज ओपन होने के बाद वहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपनी डिटेल व अन्य जानकारी फिल करें.
- अब एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद, अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
- इसके बाद मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
- अब आप आवेदन शुल्क का भुगतान करें और एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करें.
- फॉर्म सबमिट होने के बाद भविष्य के संदर्भ में एक प्रिंट आउट निकल कर रख लें.
ये भी पढ़ें: SSC GD Bharti 2023: कांस्टेबल जीडी के लिए 50 हजार से अधिक पदों होगी भर्ती, यहां करें आवेदन और पढ़ें पूरी डिटेल