LPG Price: नया साल आ गया है. लोगों को उम्मीद थी की इस साल शायद उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी.लेकिन ऐसा नहीं हुआ.नए साल पर सरकार ने आम आदमी को फिर से झटका दिया है.नए साल में एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने के लिए आपको अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी.इसके लिए आपको 25 रुपये का एक्स्ट्रा भुगतान करना होगा.
फिर से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो गया है.लेकिन राहत की खबर ये है कि सरकार ने घरेलू सिलेंडर खरीदने वालों की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है.इसका मतलब ये है कि जो लोग घरेलू सिलेंडर खरीदते हैं उन्हें पहले की तरह उतने ही रुपये देने होंगे जितने वो पहले दे रहे होंगे.
- कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में आपको कमर्शियल सिलेंडर 1769 रुपये का मिलेगा.
- मुंबई में इसके लिए 1721 रुपये देने होंगे.
- कोलकाता में आपको इसके लिए 1870 रुपये चुकाने होंगे.
- चेन्नई में 1917 रुपये कमर्शियल सिलेंडर खरीदने के लिए करने होंगे.
- 1 जनवरी 2023 से कमर्शियल सिलेंडर यानी 19 किलो वाला गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. अब आपको कमर्शियल सिलेंडर खरीदने के लिए 25 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. यानी 25 रुपये का बोझ अब और आप पर पड़ेगा.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत की बात करें तो ये आपको उसी रेट पर मिलेगा. दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलो वाला सिलेंडर 1053 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052.5 रुपये और चेन्नई में 1068.5 रु.का मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:IMF: सावधान ! 2023 में आने वाली है मंदी, IMF ने दी चेतावनी,पढ़ें