LIC: अमीर बनना तो हर किसी की चाहत होती है .सरकार आपके लिए एक बढ़िया मौका लाई है.जी हां आप कम निवेश में लखपति बन सकते हैं.अगर आप अपने आने वाले आर्थिक भविष्य को लेकर चिंतित हैं,तो ये स्कीम आपके लिए है.आज हम सरकार की एक ऐसी स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं जिसमें रोजाना 70 रुपये लगाकर लाखों रुपये पाए जा सकते हैं.तो चलिए अमीर बनने की इस सरकारी योजना के बारे में आपको बताते हैं.
LIC ने लॉन्च की ये धांसू स्कीम
एलआईसी नया प्रीमियम इंडाउमेंट प्लान (New Premium Endowment) निवेशकों के लिए लाई है.ये स्कीम आपके भविष्य को देखते हुए बनाई गई है.LIC के ये स्कीम छोटे निवेश में बड़े रिटर्न का वादा करती है. LIC की यह योजना आपके कर्ज का बकाया, बच्चों के शिक्षा की आर्थिक मदद और भविष्य की जरूरतों को पूरा करती है. इसके अलावा, इसमें टैक्स बेनेफिट (Tax Benefits) और बीमा कवर (Bima Cover) की भी सुविधा दी गई है.
किन लोगों के लिए स्कीम
- LIC के मुताबिक जिनकी उम्र 8 से 55 के बीच है वो इस स्कीम में अप्लाई कर सकते हैं
- वहीं पॉलिसी का टर्म 12 से 35 साल के लिए है
- इसमें कम से कम सम एश्योर्ड 1 रुपये है, जबकि अधिकतम की कोई लिमिट नहीं है.
- इस स्कीम को अगर 18 से 35 साल के बीच का कोई शख्स लेता है तो उसे रोजाना करीब 70 रुपये यानी सालाना निवेश 26,534 करना होगा.ऐसा करने पर उसे 10 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलेगा.
- वहीं दूसरे साल में ये प्रीमियम 25962 हो जाएगी. यानी मैच्योरिटी पर आप 48 लाख रुपये हासिल कर सकते हैं.
- ये धांसू स्कीम आप किसी भी नजदीकी LIC ऑफिस जाकर ले सकते हैं. LIC ऑफिस में इस योजना की आपको संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी.इस स्कीम में आप अपने मन मुताबिक निवेश कर सकते हैं
ये भी पढ़ें:SBI Marriage Loan: बैंक कराएगा अब आपकी बेटी की शादी,घर बैठे मिलेगा पैसा,जानें