IRCTC Tour Package: इस वैलेंटाइन डे को आप खास बना सकते हैं. आप अपने पार्टनर के साथ गोवा जा सकते हैं. लेकिन गोवा का नाम सुनते ही लंबा चौड़ा खर्चा आपने मन में आ जाता है. तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. IRCTC आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप अपने पार्टनर के साथ गोवा(IRCTC Tour Goa) का मजा ले सकते हैं, और अपने वैलेंटाइन को खास बना सकते हैं.चलिए जानते हैं पैकेज के बारे में.
IRCTC Tour Package: पैकेज में क्या हैं सुविधा ?
IRCTC आपके लिए 5 दिन और 4 रातों का पैकेज लेकर आई है. ये पैकेज मार्च तक के लिए है, जिसे आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक करा सकते हैं. इस टूर पैकेज के लिए अगर आप अकेले सफर करते हैं तो इसके लिए आपको 51 हजार रुपये देने होंगे. वहीं दो लोगों के सफर करने पर 40,500 और तीन लोगों के सफर करने पर 38,150 प्रति व्यक्ति देने होंगे.
कब से शुरू हो रहा पैकेज
इंडियन रेलवे हमेशा अपने पैसेंजर्स का ख्याल रखता है. और उनके लिए कई बार सस्ते टूर पैकेज लेकर आता है. 11 फरवरी से गोवा के लिए टूर की शुरुआत हो रही है, जो 7 मार्च तक होगी. गोवा में आप बीच के पास रेस्टोरेंट में इंज्वॉय कर सकते हैं. रेस्टोरेंट में खाने और म्यूजिक का भी आनंद ले सकते हैं. इस पैकेज में आपको नॉर्थ और साउथ गोवा दोनों ही घूमने को मिलेगा.इसमें आपको फ्लाइट से भुवनेश्वर, चंडीगढ़, इंदौर और पटना जैसी जगहों से गोवा लेकर जाया जाएगा.
इसमें 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर भी दिए जाएंगे. गोवा भारतीयों की पसंद तो है ही साथ ही विदेशी सैलानी भी गोवा को काफी पसंद करते हैं.इसलिए साल भर यहां पर सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है.अगर आप प्रकृति और समंदर से प्यार करते हैं तो आपके घूमने के लिए ये शानदार जगह है.
ये भी पढ़ें: IRCTC: कम दामों में नेपाल की सैर करने का शानदार मौका दे रहा है रेलवे,तुरंत जानें पूरी डिटेल