Guava Farming: खेती करना और खेती से कमाई करना बेहद कम लोगों को ही पता है. वैसे तो लोग अपने खेती में धान गेहूं गाने आलू जैसी फसलों को उगते हैं. यहां से उन्हें उनकी खाने के लिए और बची हुई फसल को मंडी में बेचकर दोबारा से उसकी खेती करने के लिए पैसे इकट्ठे करते हैं. लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि आप इस खेती में उतनी ही समय में धान, गेहूं नहीं बल्कि एक ऐसे फल की खेती करें जहां से आपको एक बार की खेती करने में लाखों रुपए का मुनाफा हो तो आपके लिए कैसा रहेगा.
दरअसल, हम जिस फल की बात कर रहे हैं. वह बेहद पसंद किया जाने वाला फल है जिसका नाम अमरूद है. आप अमरूद की खेती यानी बैग लगाकर अपने इस खेत में अच्छा पैदावार कर मोटी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको ना तो पढ़ाई की जरूरत है और ना ही अधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: साल भर की कमाई केवल इन तीन महीनों में, बस शुरू करें ये बिजनेस, हो जायेंगे मालामाल
केवल देख रेख से मिलेगा पैसा
अगर आपके पास एक एकड़ की भी जमीन है तो आप आसानी से यहां पर अमरूद की बाग Guava Farming लगाकर उसकी देखरेख कर पेड़ को बड़ा कर अच्छी तरीके से कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर अच्छा पैदावार कर मार्केट या फिर बड़ी मंडी में बेचकर कर तगड़ा मुनाफा कमा सकते है.
कितनी होगी कमाई
अगर आप अमरूद की खेती (Guava Farming) करते हैं तो आप यहां से कम से कम 60 से 70% का मुनाफा कमा सकते हैं. क्योंकि इन्हें सिचकर और बड़ा करने में जो समय लगता है. उसके बाद इन पर किसी तरह का कोई खर्च नहीं करना पड़ता है और एक बार पैदावार अच्छा हो गया तो आप एक एकड़ में आसानी से कम से कम 20 से 25 क्विंटल अमरूद का फल पैदा कर सकते हैं और आप इसे अपने नजदीकी मार्केट या फिर बड़ी मंडी में बेचकर तगड़ा सकते हैं.
आपके लिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें