EPFO: आपका पीएफ अकाउंट है तो आपको सावधान होने की जरूरत हैं.जी हां आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है.ये खबर PF सब्सक्राइबर्स के लिए बेहद जरूरी है. अगर आपको ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो ये आपके लिए जानना जरूरी है कि आप इससे कैसे बच सकते हैं. जी हां EPFO ने खुद इस बात की चेतावनी दी है.उन्होंने कुछ टिप्स जारी की है.जिनको अपनाकर पीएफ अकाउंट होल्डर अपने साथ होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं. सब्सक्राइबर्स से कहा गया है कि वो फर्जी कॉल और मैसेज से सावधान रहें
EPFO ने क्या कहा?
- ईपीएफओ ने अकाउंट होल्डर से कहा है कि वे किसी भी व्यक्ति के साथ UAN, पासवर्ड, पैन या आधार जैसी किसी संवेदनशील जानकारी को शेयर नहीं करें.
- EPFO ने ये भी कहा है कि अकाउंट होल्डर किसी भी व्यक्ति के साथ फोन या सोशल मीडिया पर अपनी डिटेल्स साझा न करें भलें ही वो शख्स ईपीएफओ का मेंबर होने का दावा ही क्यों न कर रहा हो.
- ईपीएफओ ने कहा कि कभी भी किसी व्यक्ति के साथ यूएन, पासवर्ड, पैन, आधार, बैंक अकाउंट डिटेल्स, ओटीपी साझा न करें.
- EPFO अपने सब्सक्राइबर्स से फोन या सोशल मीडिया पर निजी डिटेल्स जैसे आधार कार्ड नंबर, पैन, यूएन, बैंक अकाउंट या ओटीपी शेयर करने के लिए नहीं कहता है. उसने कहा कि ईपीएफओ या उसका स्टाफ कभी भी मैसेज, कॉल, ईमेल, व्हाट्सऐप या सोशल मीडिया पर इन डिटेल्स को नहीं मांगता है.
- अगर कोई भी पैसों की मांग करता है तो आप टोल फ्री नंबर 1800-118-005 पर फोन इस बारे में जानकारी ले सकते हैं.
- आप https://epfigms.gov.in पर ईपीएफओ से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप इन सब बातों का ध्यान रखते हैं तो आपके साथ इस तरह के फ्रॉड होने की संभावन कम ही है.
ये भी पढ़ें:Business Idea : टोमैटो कैचप के बिजनेस से छापें नोट,कम पैसों में होगा शुरू,जानें कैसे