Business Ideas: मुर्गी पालन (poultry farming) आज के समय में एक लाभकारी बिजनेस के तौर पर देखा जा रहा है. शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र दोनों जगहों पर इसका बिजनेस काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. अच्छी बात यह है कि मुर्गी से दो तरह का बिजनेस किया जाता है. जिसमें एक उसके अंडे से और दूसरा उसके मांस से बाजार में चिकन की बढ़ती मांग को देखते हुए आज मुर्गी फार्म यानी “पोल्ट्री फार्म” खोलने बेहद लाभ का सौदा माना जाता है.
इधर सरकार भी इस बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए 30 लाख रुपए की सब्सिडी ऑफर कर रही है. ऐसे में मुर्गी पालन करने के लिए आप प्लान कर सकते हैं और आपको अच्छा पैसा कमाने का मौका भी मिल सकता है. वहीं सरकार ने मुर्गी फार्म खोलने के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. इच्छुक व्यक्ति जो पोल्ट्री फार्म खोलने की तैयारी कर रहे हैं या प्लान बना रहे हैं. वो 30 लाख रुपए की सब्सिडी का लाभ आसानी से उठा सकते हैं. हालांकि, 15 सितंबर 2023 तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू रहेगी.
यहां से करें आवेदन
पोल्ट्री फार्म की सब्सिडी के लिए आपको सबसे पहले पशुपालन विभाग की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
ये भी पढ़े: Business Ideas: कम पूंजी में घर से ही शुरू करें ये बिजनेस, होगी छप्पर फाड़ कमाई, देखें हिट आइडिया
मांगे जाएंगे ये दस्तावेज
• आधार कार्ड की फोटो कॉपी
• पासपोर्ट साइज फोटो
• पैन कार्ड
• आवासीय प्रमाण पत्र
• भूमि के कागजात
• जाति प्रमाण पत्र
• बैंक खाता डिटेल
• आवेदन करते समय आपको ऑनलाइन पंजीकरण करके इन दस्तावेज को अपलोड करना होगा.
कैसे मिलेगी सब्सिडी?
• सामान्य वर्ग के लोगों के लिए 1000 लेयर मुर्गी की क्षमता पर इस तरह से सब्सिडी मिलेगी जो की अधिकतम 30,000 रुपए तक हो सकती है. इसके अलावा उन्हें बैंक ब्याज के तौर पर 4 साल की लिए 50% सब्सिडी दी जाएगी.
• सामान्य वर्ग के लिए 5000 लिए मुर्गियों की क्षमता के लिए 30% सब्सिडी जिसकी अधिकतम राशि 14.55 लाख रुपए तक हो सकती है और बैंक की ब्याज 4 साल के लिए 50% सब्सिडी दी जाएगी.
• अन्य वर्ग के लिए 5000 लिए मुर्गियों की क्षमता के लिए 40% सब्सिडी जिसकी अधिकतम राशि 19.40 लाख रुपए तक हो सकती है और बैंक की ब्याज 4 साल के लिए 50% सब्सिडी दी जाएगी.
• अन्य वर्ग के लिए 10,000 लिए मुर्गियों की क्षमता के लिए 40% सब्सिडी जिसकी अधिकतम राशि 40 लाख रुपए तक हो सकती है और बैंक की ब्याज 4 साल के लिए 50% सब्सिडी दी जाएगी.
आपकेलिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें