Business idea: वैसे तो नौकरी कोई खराब चीज नहीं होती.लेकिन कई लोग नौकरी से बेहतर बिजनेस को मानते हैं.दरअसल दोनों में बारीक सा अंतर ये है कि, नौकरी से सीमित इनकम हो सकती है. लेकिन अगर आपका बिजनेस क्लिक कर गया तो आप अपने जैसे कई लोगों को नौकरी दे सकते हैं.लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि, बिजनेस के लिए बड़े अमाउंट की जरूरत होती है.
जिस वजह से कई लोग चाहकर भी अपना कारोबार नहीं शुरू कर पाते.लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि, अगर आपके पास बड़ी रकम नहीं भी है तो भी आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं,जिसे समय के साथ बड़ा बनाया जा सकता है.
17 हजार निवेश, 1 लाख रुपए महीने कमाएं
आज हम ऐसे स्मॉल बिजनेस मॉडल की बात करेंगे जिसमें आप 17 से 20 हजार रुपये की लागत लगाकर हर महीने 1 लाख रुपये तक इनकम कर सकते हैं. हालांकि, शुरू के महीने में आपकी कमाई कम होगी, लेकिन जैसे जैसे समय बीतेगा आप वाकई 80 हजार से एक लाख रुपए तक कमाने लगेंगे.
शुरू करें 3डी प्रिंटर का बिजनेस
इसे आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं. 3डी प्रिंटर (Profitable 3D Printing Business) के जरिए अच्छे-खासे स्ट्रक्चर बनाए जा सकते हैं.मूवेबल मैग्नेटिक बेड 3D प्रिंटर के साथ Creality Ender 3 Pro DIY प्रिंटर के जरिए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. इसकी कीमत सिर्फ 16,999 रुपये है.बाकी जो महंगे 3डी प्रिंटर्स हैं वो 40 हजार से एक लाख रुपए तक के हैं.लेकिन ऑनलाइन चल रहे ऑफर में इन्हें आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है.
चलता फिरता कारोबार
मैग्नेटिक प्लेटफॉर्म के साथ आने वाला ये 3D प्रिंटर आपको हम महीने एक लाख रुपए तक की इनकम करा सकता है. इसकी मदद से कम लागत में कई शानदार प्रोडक्ट और डिजाइन तैयार की जा सकती हैं. छोटा और पोर्टेबल होने की वजह से इस प्रिंटर को कहीं भी आसानी से लाया ले जाया जा सकता है.जब आपका कारोबार बढ़ जाए तो आप इनकी संख्या बढ़ाकर अपनी कमाई भी करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:देश में बढ़ा अमीरी गरीबी का अंतर, ज्यादा टैक्स देने को मजबूर है गरीब,रिपोर्ट में हुआ खुलासा