ऑटो71 की माइलेज, डिस्क ब्रेक यह है यामाहा का...

71 की माइलेज, डिस्क ब्रेक यह है यामाहा का हाइब्रिड स्कूटर

-

होमऑटो71 की माइलेज, डिस्क ब्रेक यह है यामाहा का हाइब्रिड स्कूटर

71 की माइलेज, डिस्क ब्रेक यह है यामाहा का हाइब्रिड स्कूटर

Published Date :

Follow Us On :

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid: हाइब्रिड स्कूटर वो होते हैं जिनमें पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी दी जाती है। यह मोटर स्कूटर को चलते हुए एडिशन पावर देती है। बाजार में इसी सेगमेंट का एक स्मार्ट स्कूटर है Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid. इस स्कूटर में अट्रैक्टिव लुक्स के साथ डिस्क ब्रेक की सेफ्टी मिलती है।

10.3 Nm का पीक टॉर्क

स्कूटर में 125 cc का जानदार इंजन मिलता है। यह इंजन सड़क पर 8.2 PS की पावर देता है। स्कूटर के फ्रंट को मस्कुलर लुक दिया गया है। इसमें 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर सड़क पर 71.33 kmpl की माइलेज देता है। यह फैमिली स्कूटर है, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का ध्यान में रखकर चौड़ी और बड़ी सीट दी गई है।

ये भी पढे़ : ₹1 लाख के बंपर डिस्काउंट पर घर ले जाएं चमकती Maruti Jimny, बच्चे देखते ही बोल पड़ेंगे “Love you Papa”

आरामदायक हैंडल बार और सस्पेंशन सिस्टम

स्कूटर का कुल वजन 98 kg का है। Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid Disc शुरुआती कीमत 93600 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जाता है। यह स्कूटर 3 कलर ऑप्शन METALLIC BLACK,CYAN BLUE,MATTE RED में आता है। यह हाई एंड स्कूटर है, जिसमें बॉडी पर ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसमें बड़ी हेडलाइट मिलती है। स्कूटर में आरामदायक हैंडल बार और सस्पेंशन सिस्टम मिलता है।

91 kmph की टॉप स्पीड

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid Disc में अलॉय व्हील मिलते हैं। स्कूटर में बड़े ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। स्कूटर में डुअल कलर टोन का भी ऑप्शन है। इसके फ्रंट का बड़ा और स्पोर्टी लुक देने का प्रयास किया गया है। स्कूटर के एग्जॉस्ट में कवर मिलता है। इसमें इंडिकेटर और सिंगल कम्फर्टेबल सीट दी गई हैं। यह हाई स्पीड स्कूटर है, इसमें 91 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you