ऑटोमार्केट में धूम मचाने आ रही Yamaha MT-03, जानें...

मार्केट में धूम मचाने आ रही Yamaha MT-03, जानें कीमत और फीचर्स

-

होमऑटोमार्केट में धूम मचाने आ रही Yamaha MT-03, जानें कीमत और फीचर्स

मार्केट में धूम मचाने आ रही Yamaha MT-03, जानें कीमत और फीचर्स

Published Date :

Follow Us On :

यामाहा मोटर्स (Yamaha motors) हाल के दिनों में भारतीय बाजार में एक बार फिर बेहद लोकप्रिय R3 ट्विन सिलेंडर मोटरसाइकिल लाने का फैसला लिया है. यामाहा के साथ-साथ अप्रैलिया भी अपनी एक नई ट्विन सिलेंडर बाइक लॉन्च करने की घोषणा की है. जिन्हें हाल ही में परीक्षण के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है. तो लिए आज आपको आने वाले अगले एक साल में देश में ट्विन सिलेंडर इंजन की टॉप 3 मोटरसाइकिलों के कीमत और उनके फीचर्स के बारे में बताते हैं. जो आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.

Yamaha YZF R3 के बारे में

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा अब भारतीय बाजार में एक बार फिर अपनी Yamaha YZF R3 मोटरसाइकिल लॉन्च करने का फैसला लिया है. जिसमें एलईडी इंडिकेटर और लिक्विड कूल्ड 321 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन नया पर्पल कलर ऑप्शन हो सकता है. इसके अलावा यह 10,750 आरपीएम का पवार और 42 बीएचपी और 9,000 आरपीएम पर 29.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा.

ये भी पढ़े : Used Cars: सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, वर्ना डूब जाएंगे पैसे

Yamaha MT-03 के बारे में

यामाहा मोटर्स सिर्फ R3 ही नहीं बल्कि बाजार में MT-03 नेकेड स्ट्रीटफाइटर भी लॉन्च कर रही है. कंपनी की इस नई मोटरसाइकिल को CBU पर आधारित होने की संभावना है. जिसे 321 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन से जोड़ेगा जो पहले से ही R3 में मौजूद है. इसके अलावा इसमें 6। स्पीड गियरबॉक्स के साथ साथ 42 बीएचपी का पवार और 29.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं फीचर्स के लिहाज से LED DRL और LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स होने की संभावना है.

APRILIA RS440 के बारे में

अप्रिलीयया RS440 की टेस्टिंग के दौरान स्पाई तस्वीर सामने आई है जिसमें पता चला की मोटरसाइकिल में RS660 वाले स्टाइलिंग एलिमेंट देखने को मिल सकते हैं. वहीं अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ी विंडस्क्रीन, स्लिप्ट LED हेड लाइट्स, क्लिप ऑन हैंडल और ग्रैंब रेल्स हो सकते है. इसके अलावा यह 48 बीएचपी की पवार जनरेट करेगा और इसे 440 सीसी इंजन पैक से जोड़ा गया है. जिसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है. और इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you