Yamaha Electric Scooter: ऑटोमोबाइल इंटस्ट्री तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ पैर फैला रही है. चाहे फॉर व्हीलर वाहन हो या दुपहिया सबकी कोशिश कम कीमतों पर इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की है. यही वजह है लगभग सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में खूब वाहन लॉन्च कर रही हैं. इन दिनों Yamaha का एक Electric Scooter खूब चर्चा में चल रहा है. कहने को तो ये एक साल पहले मार्केट में उतारा गया था लेकिन एक साल बाद भी इसका क्रेज लोगों से कम नहीं हुआ है. आज हम आपको इस स्कूटर के बारे में ही बताने वाले हैं.
Yamaha Electric Scooter के फीचर्स
Electric Scooter में ट्विन हेडलाइट दी जाती हैं. सिक्योरिटी के मकसद से बॉडीवर्क्स के किनारों पर मोल्डिंग्स प्रदान की जाती हैं. इस वजह से स्क्रैच लगने का खतरा कम हो जाता है. इसमें Dc मोटर मिलती है जो स्टेंडर्ड मोड में 2.06KW पावर देने की क्षमता के साथ आती है. स्कूटर की टॉप स्पीड़ 40 किमी/घंटा फिक्स की गई है. वहीं ईको मोड की बात करें तो स्पीड घटकर 35 किमी/घंटा हो जाती है और इस वक्त ये 1.58 KW निकालकर दे देता है. इसमें दो मिलती हैं, एक बैटरी के जरिए रेंज को 68 किमी/घंटा तक किया जा सकता है. बता दें कि, स्कूटर लिथियम बैटरी के साथ पेश किया जाता है. बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 8 घंटे का समय लग जाता है.
ये मिलता है खास
स्कूटर में जो बैटरी मिलती है. वह रिमूवेबल है. इसके साथ ही इसमें लिक्विड क्रिस्टल डायोड़ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाता है. जो स्मार्ट कंपैटिबिलिटी फीचर के साथ आता है. इसमें 13 इंच के अलॉय व्हील प्रदान किए गए हैं. इसमें टेलिस्कोप्क फॉर्क जो kyb के साथ और सिंगल रियर अब्जॉर्बर उपलब्ध कराए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: OMG! मात्र 9 हजार में घर लें जाएं चमचमाती Hero Splendor Plus का ब्लैक एडिशन, लुक ऐसा कि देखते ही हो जायेंगे फैन
Yamaha Electric Scooter की कीमत
इस स्कूटर की शुरूआती कीमत 3005 यूरो यानि तकरीबन 2.52 लाख रुपये है. यह स्कूटर इसी सेगमेंट के यामाहा एनमैक्स लगभग 33,200 रुपये की कम कीमत पर सेल किया जाता है. बता दें कि, इसकी सेल बीते साल मई में शुरू हुई थी.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें