ऑटोहमेशा ऑन क्यों रहती है बाइक्स की Headlight, समझें...

हमेशा ऑन क्यों रहती है बाइक्स की Headlight, समझें इसके पीछे छिपा कंपनियों का पूरा खेल

-

होमऑटोहमेशा ऑन क्यों रहती है बाइक्स की Headlight, समझें इसके पीछे छिपा कंपनियों का पूरा खेल

हमेशा ऑन क्यों रहती है बाइक्स की Headlight, समझें इसके पीछे छिपा कंपनियों का पूरा खेल

Published Date :

Follow Us On :

Headlight: साल 2017 के बाद से जितनी भी बाइक निर्मित की गई हैं, अधिकतर बाइक्स में ऑटोमेटिक हेडलाइट का फीचर दिया जाता है. इन बाइक्स के हैंडल से इसे बंद करने की बटन भी अब नहीं दी जाती है. ये फीचर कुछ लोगों को तो पसंद आता है वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो टेंशन में रहते हैं कि इससे बाइक के माइलेज और बैटरी पर असर पड़ता है. क्या वाकई में हेडलाइट हमेशा जली रहने की वजह से माइलेज कम होता है या बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. इन सारे सवालों के जवाब आज हम आपको इस लेख में देने वाले हैं.

हमेशा हेडलाइट जलने के पीछे की स्टोरी

Headlight
image – Google

दरअसल, इस फीचर को 2017 के बाद से बाइक और स्कूटरों में प्रदान किया जा रहा है. वहीं पश्चिमी देशों में बहुत सालों से ये चला आ रहा है. साल 2017 में केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की तरफ से दुर्घटनाओं में कमी करने के मकसद से ये प्रस्ताव पेश किया था. इसके पीछे कहा गया था कि, कई बार बिजिलिबिटी कम होने की वजह से छोटे वाहन हादसों का शिकार हो जाते हैं. कई बार दिन में धुंध होने की वजह से एक्सीडेंट हो जाते हैं लेकिन हेडलाइट हमेशा जले रहने से दिन की धुंध में वाहन आता हुआ दूर से ही दिख जाता है. इसीलिए अब सभी दुपहिया वाहनों ये फीचर दिया जाता है.

दुर्घटनाओं में आई है कमी

Headlight
image – Google

2017 के बाद से इस तरह की दुर्घटनाओं के में काफी कमी देखने को मिली है. कंपनियां इस फीचर को खासतौर पर ऐसी ही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखकर हर दुपहिया वाहन में देती है. ऐसे में कुछ लोगों को लगता है कि हमेशा हेडलाइट रहने से माइलेज और बैटरी पर असर पड़ता है लेकिन असल सच्चाई कुछ और ही है. दरअसल, इससे दुपहिया वाहनों के माइलेज और बैटरी पर कोई असर नहीं पड़ता है. एक्सपर्टस मानते हैं इस फीचर को सिर्फ तकनीकी अल्टरनेटिव के तौर पर इस्तेमाल किया गया है.

ये भी पढ़ें : Scooter: गज़ब के माइलेज और जबरदस्त रेंज के इस स्कूटर को फटाफट ले आईए घर, नहीं तो निकल जाएगा मौका, जानें डिटेल

नहीं पड़ता बैटरी और माइलेज पर असर

ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन सिस्टम बहुत कम पॉवर से चलता है, साथ में इसकी रेंज भी आम हेडलाइट के मुकाबले अधिक होती है. इन्हें अधिक रेंज के कारण दूर से ही देखा जा सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you