ऑटोगाड़ी का टायर हमेशा काले रंग का ही क्यों,...

गाड़ी का टायर हमेशा काले रंग का ही क्यों, जानें रोचक तथ्य

-

होमऑटोगाड़ी का टायर हमेशा काले रंग का ही क्यों, जानें रोचक तथ्य

गाड़ी का टायर हमेशा काले रंग का ही क्यों, जानें रोचक तथ्य

Published Date :

Follow Us On :

TYRE Colour: आपने अपने आसपास से लेकर सड़क हाईवे और एक्सप्रेसवे पर चलने वाली गाड़ियों के टायर को जरूर देखा होगा. कई बार लोग बैठे-बैठे यह सोच जाते हैं कि, गाड़ी का टायर आखिर काले रंग का ही क्यों होता है? क्या आपके मन में कभी सवाल आया कि आखिर ऐसा ही क्यों होता है कंपनियों के पास इतने कलर के विकल्प होते हैं फिर भी कंपनियां काले कलर का टायर क्यों बनाती है?

TYRE Colour (google)

दरअसल, आपने साइकिल, मोटरसाइकिल, स्कूटर, बस, ट्रैक्टर, ट्रक को देखा होगा तो इनके टायर हमेशा काले रंग के ही होते हैं. यहां तक की बड़े-बड़े विमान के टायर भी काले कलर में देखने को मिल जाते हैं. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि टायर बनाते समय इसका रंग दूध की तरह सफेद होता है पर इस बीच कुछ ऐसा होता है कि यह दूध जैसा सफेद रंग काला हो जाता है. आइये आज आपके इस कंफ्यूजन को दूर करते हैं.

ये भी पढ़े: Mahindra की Bolero Neo+ और Bolero Ambulance में कौन बेहतर सुविधाओं से लैस, देखें पूरी डिटेल

सफेद दूध की तरह दिखने वाला रंग काले में बदल जाता है

गाड़ियों के टायर को जिन रबड़ से तैयार किया जाता है. वह दूध की तरह बिल्कुल सफेद होते हैं लेकिन टायर में मजबूती देने के लिए उसने ब्लैक कार्बन का इस्तेमाल किया जाता है. अब ब्लैक कार्बन इसलिए मिलाया जाता है ताकि, टायर मजबूती के साथ लंबे समय तक भारी वजन क्षमता के साथ सड़कों पर चल सके. इसीलिए जब इसे मिलाया जाता है तो टायर अपने आप काले रंग में बदल जाता है.

आखिर सफेद रंग क्यों नहीं?

कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि, अगर टायर को सफेद या फिर अन्य किसी रंग में बनाया जाए तो क्या होगा? इसका जवाब सफेद रंग या सफेद रबर कालें रबर के मुकाबले उतना सहनशील नहीं होता है. अगर गाड़ियों में सफेद रंग का टायर इस्तेमाल किया जाता है तो गाड़ी मालिक भी हर 2 महीने में गाड़ी के टायर को चेंज करवाने के लिए परेशान रहेगा. इसीलिए कंपनियां मजबूती के साथ काले रंग के टायर से जोड़कर गाड़ियों को मार्केट में उतरती हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अगर आपका Instagram हो जाए सस्पेंड,तो ऐसे करें फौरन रिकवर

Instagram: अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you