Honda Shine 100 Vs Hero HF 100 : देशभर में 100cc सेगमेंट वाले बाइक्स भी खूब डिमांड है. जिस वजह से कंपनियां भी इसपर काफी दिल लगाकर काम करती है. बता दें ग्राहकों में इन बाइक्स को लेकर इसलिए अधिक डिमांड रहती है क्योंकि यह बाइक धूल, बरसात, सर्दी, गर्मी और ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर चलने में सक्षम होती है. ऐसे में अगर आप भी किस किफायती मॉडल के तलाश में हैं, तो आपके लिए यह दो बाइक (Honda Shine 100 Vs Hero HF 100) बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. चलिए जानते हैं इन दोनों बाइक्स में आके लिए कौन सी बाइक सबसे सही है.
हाल ही में Honda ने इस सेगमेंट में अपनी Honda Shine 100 लॉन्च की थी. जो सीधे तौर पर Hero की HF 100 को टक्कर दे रही है.और खास बात यह है कि इस बाइक को कम कीमत में शानदार लुक के साथ तैयार किया गया है. जिसे हर उम्र के व्यक्ति चला सकते हैं.
डिजाइन और रंग
अगर बात करें इस दोनों बाइक के डिजाइन के बारे में तो बता दें Shine 100 की डिजाइन Shine 125 से काफी मिलती जुलती है. वहीं HF Deluxe की डिजाइन एंगुलर है. इस बाइक को कम पैसे में भी चलाया जा सकता है. साथ ही इसकी कीमत भी बहुत कम है. Honda Shine 100 बाइक 5 कलर में उपलब्ध है. जबकि Hero HF Deluxe बाइक 8 कलर में उपलब्ध है.
Honda Shine 100 Vs Hero HF 100 : इंजन
होंडा साइन 100 में सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड 99.7cc मिलता है, जो 7.6 bhp का पावर और 8.05 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं, HF Deluxe 100 बाइक में सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड 97.2cc का इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7.9 bhp का पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जरनेट करने में सक्षम है. इसमें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मौजूद है. इसके अलावा यह बाइक माइलेज में भी शानदार है. बता दें यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 70KM तक चलने में सक्षम है.
Honda Shine 100 Vs Hero HF 100 : फीचर्स
बात करें इनमें मिलने वाली फीचर्स के बारे में तो, बता दें इन बाइक्स में फ्यूल गॉग के साथ एक सामान्य एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. साथ ही बैठने के लिए एक लंबा सा सिंगल पीस सीट भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और पीछे की तरफ शॉक को एब्जार्ब करने के लिए दो रियर स्प्रिंग दिया गया है.
कीमत
अगर बात करें इन दोनों कार के कीमत के बारे में तो, बता दें होंडा 100 की कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं Hero HF Deluxe बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 59,990 रुपये से लेकर 67,138 रुपये के बीच है.
ये भी पढ़ें: TVs और Hero का धज्जिया उड़ाने आ गई Bajaj CT 110X, धांसू फीचर्स के साथ लाखों दिलों पर कर रही है राज
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें