ऑटोइस 7 सीटर कार में बेडरूम जैसा आराम, एक...

इस 7 सीटर कार में बेडरूम जैसा आराम, एक बार बैठ गए तो फिदा हो जाओगे

-

होमऑटोइस 7 सीटर कार में बेडरूम जैसा आराम, एक बार बैठ गए तो फिदा हो जाओगे

इस 7 सीटर कार में बेडरूम जैसा आराम, एक बार बैठ गए तो फिदा हो जाओगे

Published Date :

Follow Us On :

Toyota Fortuner Legender:  बिग साइज एसयूवी कार लेना सबको सपना रहता है। इन कारों में आरामदायक सफर और धांसू लुक मिलता है। इसी सेगमेंट में बाजार में एक पावरफुल कार है Toyota Fortuner Legender. इस कार में सात सीट मिलती है। यह कार शुरुआती कीमत 43.66 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

एलईडी डीआरएल औरहेडलैंप

टोयोटा की इस बिग साइज कार में 14.3 kmpl की माइलेज मिलती है। यह कार जानदार 2755 cc इंजन के साथ आती है। कार को ANCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है। यह डीजल कार है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलती है। यह हाई स्पीड लॉन्ग रूट कार है। कार में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप मिलते हैं।

ये भी पढे़ : 90KM की शानदार माइलेज से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया बवाल, दिखने में भी है कंटाप, जानें प्राइस

18 इंच के अलॉय व्हील

Toyota Fortuner Legender का टॉप मॉडल 47.64 लाख रुपये में आता है। इसमें 4×2 और 4×4 दो ट्रांसमिशन आप्शन मिलते हैं। कार का जबरदस्त इंजन 201 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें स्लीक स्प्लिट ग्रिल दी गई हैं। इस एसयूवी कार में फ्रंट बम्पर पर टर्न इंडिकेटर्स दिए हैं। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। कार में स्मूथ राइड के लिए हैवी सस्पेंशन दिए गए हैं। खराब रास्तों पर यह कार हाई परफॉमेंस देती है।

एलईडी टेल लाइट्स और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

Toyota Fortuner Legender एक ही कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। अपने सेगमेंट में यह कार MG Gloster, Mahindra Alturas G4, Volkswagen Tiguan AllSpace और Isuzu MU-X से कम्पीट करती है। कार में एलईडी टेल लाइट्स, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ब्लैक डायल, रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग और ऑटो-डिमिंग इंटीरियर रियर-व्यू मिरर का फीचर मिलता है।  

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Yamaha की इस बाइक में 145 kmph की टॉप स्पीड, जानें शानदार फीचर्स

Yamaha R15 V4:  यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक्स का काफी...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you