Suzuki Burgman Street 125 : इंडियन मार्केट में Suzuki के टू व्हीलर अपने दमदार इंजन और शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. इसी कड़ी में कंपनी का एक स्कूटर Suzuki Burgman Street 125 है, जो अपनी खासियत की वजह से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रहा है. यह स्कूटर 48.5 kmpl की माइलेज देता है. यह स्कूटर 2 वेरिएंट और 13 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है.
Suzuki Burgman Street 125 : इंजन
अगर बात करें इन स्कूटर के इंजन के बारे में तो जैसा कि नाम से ही मालूम चलता है कि कंपनी ने इसमें 125cc के इंजन का इस्तेमाल किया है. Suzuki Burgman Street 125 कनेक्ट एडिशन और Suzuki Burgman Street 125 स्टैंडर्ड दोनों 8.48 bhp की पावर और 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस स्कूटर में 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक है. स्कूटर का वजन मात्र 111 किलोग्राम है. कंपनी ने इस स्कूटर को maxi-scooter concept पर बनाया है जो कंफर्ट के मामले में शानदार है.
फीचर्स
अगर बात करें इन दोनों स्कूटर के फीचर्स के बारे में तो बता दे इसमें LED हेडलाइट और टेललाइट, LED डीआरएल, साइड स्टैंड इंटरलॉक, ब्लूटूथ वाली डिजिटल मीटर, सिंगल स्टार्ट स्टॉप स्विच, USB SOCKET, विंडस्क्रीन और ड्यूलटोन कलर सीट जैसे फीचर्स मौजूद है. इसके अलावा इसमें सुजुकी राइड कनेक्ट एप्लिकेशन, नेविगेशन, कॉल अलर्ट, कॉलर आईडी, फोन बैटरी अलर्ट आदि फीचर्स भी मौजूद है.
कीमत और मुकाबला
अगर बात करें इस स्कूटर की कीमत के बारे में तो, बता दे इसकी शुरूआती कीमत 1,083,51 से 1,326,04 लाख एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है. वहीं, बाजार में इसका मुकाबला Aprilia SXR 125, Honda Activa 125 और TVS Ntorq 125 से होगा.
ये भी पढ़ें : UPSC Interview Questions: ऐसी क्या चीज है जो लड़कियों की बड़ी और लड़कों की छोटी होती है? जानें रोचक जवाब