Alto K10: बीता महीना ऑटो इंडस्ट्री के लिए कुछ खास सौगात नहीं लेकर आया. साधारण होते हुए भी इस माह में कुछ ऐसे कीर्तिमान स्थापित हुए जो इस इंडस्ट्री के लिए काफी अहम हैं. हर साल के मुकाबले इस साल लोगों ने कम कारों की खरीददारी की. हालांकि, एक कार ऐसी भी है. जिसे लोगों ने तगड़ा रिस्पोंस दिया और गाड़ी की सेल भी इस साल बंपर हुई है. आपको बता दें, इस साल अप्रैल के माह में हर 10 गाड़ियों में से गाड़ी मारुति सुजुकि की रही हैं. इस माह सबसे अधिक बिकने वाली कार की लिस्ट में सबसे ऊपर मारुति की वेगनआर का नाम है.
इस कार की हुई धड़ाधड सेल
इस माह दूसरे नंबर मारुति की ही स्विफ्ट का नाम शुमार है लेकिन आपको जानकर झटका लग सकता है इस माह कंपनी की अल्टो को धूआंधार खरीदा गया है. अपैल से पहले यानि मार्च में ये खिसककर 14 वें पायदान पर चले गई थी हालांकि मारुति अल्टो ने जोरदार वापसी करते हुए अप्रैल में ही 7 वें स्थान प्राप्त कर लिया है. पिछले साल की अपेक्षा कंपनी ने इस साल अल्टो की बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धी हासिल की है. कंपनी ने पिछले साल 10,443 युनिट्स की सेल की थी जबकि इस बार सेल में वृद्धि होकर 11,443 हो गई है.
ये है सबसे अधिक इस कार के बिकने का कारण
जानकारों का मानना है कि इसकी सेल बढ़ने के पीछे कई रीजन हो सकते हैं. जिसमें से पहला तो ये कि कंपनी की ये कार सिर्फ दो मॉडल्स में ही उपलब्ध थी जबकि अल्टो को कंपनी पहले ही निर्मित करना बंद कर चुकी है. इसका दूसरा कारण एमिशन नॉर्म्स का लागू होना भी बताया गया है. बता दें फिलहाल कंपनी का सिर्फ एक ही मॉडल बाजार में मौजूद है जो कि अल्टो K10 है. तो लोगों के पास सिर्फ एक ही विकल्प है तो इसकी सेल धूआंधार हो रही है.
ये भी पढ़ें : Simple One Electric Scooter: इस स्टाइलिश स्कूटर के सामने लड़के बाइक को भूल जाएंगे, देखते ही लुक जीत लेगा दिल, देखें डिटेल
अप्रैल में इन कारों पर लोगों का आया दिल
बता दें अप्रैल के महीने में मारुति सुजुकि वेगनआर की कुल 20,879 युनिट्स सेल हुई हैं. जबकि स्विफ्ट की 18,573 युनिट्स लोगों ने खरीदी हैं. आखिर में मारुति की लोकप्रिय हैचबैक बलेनो की 16,280 युनिट्स सेल हुई हैं.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें