Ark Zero electric quadricycle : बढ़ते वाहनों के इस दौर में ब्रिटेन की एक कम्पनी ने अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को भारत में पेश कर दिया है. जी हां आपने बिलकुल सही सुना है. हाल ही के दिनों में आर्क जीरो इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल कार को लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसे काफी सस्ती कीमत और दमदार फीचर्स के साथ उतारा है.
नई इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल (Ark Zero electric quadricycle) को आर्क द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है, जो यूके की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार कंपनी है. कंपनी का कहना है कि इसका उद्देश्य यूके के संक्रमण को स्वच्छ और स्थिरता-केंद्रित परिवहन समाधानों को आगे बढ़ाना है.
Ark Zero electric quadricycle : फीचर्स
आर्क जीरो इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई में 98.4 x 47.3 x 64 इंच के डाइमेंशन वाला एक छोटा वाहन है. कॉम्पैक्ट ईवी में 67.7 इंच का व्हीलबेस है जबकि इसकी बॉडीवर्क और चेसिस को एक यूनिट में इटिग्रेटे किया गया है.इसके अलावा इसमें कई एडवांस फीचर्स का भी इस्तेमाल किया गया है.
ये भी पढ़ें : MG Comet EV Vs Tata Nano EV में किसे खरीदना है फायदेमंद, तुरंत जानें पूरी डिटेल
बैटरी पैक
आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 3hp मोटर और 80Ah लिथियम-आयन बैटरी मौजूद है, जो सिंगल चार्ज में 80km की रेंज देने में सक्षम है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 45km/h की है.
कितनी है इसकी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल को अभी सिर्फ यूके में लॉन्च किया है, जहां इसकी कीमत £5,995 ($7,650) रखी गई है. हालंकि, भारत में इसके कब लॉन्च किया जायेगा उसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें