Tata Punch: टाटा की मिड सेगमेंट गाड़ियों में नेक्सन के बाद पंच की काफी डिमांड है। अब कंपनी इसका ईवी वर्जन पेश करने वाली है। कुछ दिन पूर्व इसका कैमॉफ्लाज देखने का मिला था। इस नई कार में स्टाइलिश हेडलाइट के साथ अट्रैक्टिव फ्रंट लुक मिलेगा। कार में चार्जिंग प्वाइंट भी आगे ही दिया हुआ ह।
कार में 72.41 bhp की हाई पावर
फिलहाल बाजार में Tata Punch के पेट्रोल वर्जन में 1199 cc तक का जबरदस्त इंजन मिलता है। यह इंजन सीएनजी के साथ भी आता है। सीएनजी वर्जन शुरुआती कीमत 7.10 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। इस कार में 72.41 bhp की हाई पावर मिलती है। कार में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील फॉग लाइट्स पावर विंडोज दी गई हैं।
ये भी पढे़ : Ola और Ather का रिकॉर्ड ब्रेक करने आ गया Hero का ये सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, लुक भी है जबरदस्त
कार में रियर व्यू मिरर और टच स्क्रीन
कार में यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर Tropical Mist, Tornado Blue और Grassland Beige तीन शानदार कलर ऑप्शन मिलते हैं। पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स कार को एडवांस कार बनाते हैं। कार में रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन जैसे फीचर दिए गए हैं।
मस्कुलर फ्रंट लुक और बड़ी हेडलाइट
कार में मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। यह कार सीएनजी पर 72.41 bhp की पावर पर 6000 rpm जनरेट करती है और 103Nm पर 3250 rpm का टॉर्क देती है, जिससे यह कार पहाड़ों पर भी हाई परफॉमेंस देती है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स दिए गए हैं। यह कार सीएनजी पर 26.99 km/kg की पावर देती है। कार में मस्कुलर फ्रंट लुक और बड़ी हेडलाइट दी गई हैं।
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें